मॉड्यूल 18 गतिविधि 5ः परावर्तन

 बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं?

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।


Comments

  1. Sanjay Balothiya
    Middle School teacher
    Govt. Residential school Dhar
    Today is a world of IT and globlisation. Our education has also been globlised. We should aware our childrens and students about gender and good touch bed touch. Parents also become very cruel about gender. This is a social weakness.

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक बच्चा विद्यालय में बहुत अधिक समय व्यतीत करता है और वह अपने शिक्षक से भावनात्मक रूप से जुड़ा रहता है ।इसलिए शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि समय समय पर बच्चो को इस टॉपिक पर चर्चा कर जागरूक करना चाहिए ओर कार्यशाला भी आयोजित करना चाहिए।

      Delete
    2. एक बच्चा विद्यालय में बहुत अधिक समय व्यतीत करता है और वह अपने शिक्षक से भावना तो ग्रुप से जुड़ा रहता है पूर्व में ना इसलिए शिक्षक को यौन शोषण अच्छा टच बुरा टच के बारे में समझाना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार का व्यवहार करता है तो वह अपने शिक्षकों को वह अपने बालकों को अवगत कराएं ।

      Delete
    3. बच्चा अधिकांश समय स्कूल में व्यतित करता है इसलिए अध्यापकों को उनके साथ बहुत ज्यादा कढाई नहीं अपनानी चाहिए साथ ही सबसे महत्वपूर्ण है कि बच्चों को यौन संबंधित वीडियो तथा सामान्य जानकारी विद्यालय में अवश्य दी जानी चाहिए |

      Delete
    4. Balak balika sabse jyada samay shala mai bitate hai atah is vishay mai shikshak unse bat karke tatha bal shoshan kaya hai ye vishtar se samjhakar bal shoshan ko rok sakta hai

      Delete
  2. Sanjay Balothiya
    Middle School teacher
    Govt. Residential school Dhar
    Today is a world of IT and globlisation. Our education has also been globlised. We should aware our childrens and students about gender and good touch bed touch. Parents also become very cruel about gender. This is a social weakness.

    ReplyDelete
  3. सभी को शिक्षा दे कर

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bacchon ko yon utpidan aur paristhitiyon ke anusar karya karne ki jankari denge

      Delete
    2. भंवर लाल जाटव पीएस बोर Khadi बच्चे अधिकांश समय स्कूल में ही व्यतीत करते हैं बच्चों को इस बात से अवगत अवगत कराना चाहिए कि यदि आपको बुरी निगाह से कोई टच करें या छुए तो अपने शिक्षक को अवगत कराएं और अपने पलकों को भी अवगत कराएं शालाओं में कार्यशाला भी आयोजित होना चाहिए

      Delete
  4. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    इस विषय पर समय-समय पर विद्‍यालय में कार्यशाला आयोजित करना आवश्यक है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. This post is by Anjana Senani
      High School Teacher
      Prakriya Green Wisdom School, Bangalore

      Delete
    2. बाल लैंगिक समस्या का समाधान हेतु बच्चो को अवगत कराना होगा कि कभी कोई भी आपको अकेले में अनजान व्यक्ति मिले तो उससे सावधान रहना , उससे अकेले में न मिले , क्या ओ आपको किसी अंग को टच कर रहा है या कोई लोभ से रहा है कि ये रुपया रख और अकेले में मेरे साथ चल आदि बातो से अवगत करा देने से बच्चा समस्या से बच सकता है ।

      Delete
    3. बच्चों को विद्यालय में गुड टच व बेड टच के बारे में बताया जा चाहिए। बेड टच की परिस्थिति व अन्य शोषण व रोकथाम पर कार्यशाला रखना चाहिये।

      Delete
  5. Bachchon ko samay samay par uchit margdarshan dena chahiy

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चा घर के अलावा सबसे ज्यादा समय स्कूल में बीतता है और वह अपने टीचर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है तो एक टीचर का दायित्व है कि वह बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताए और कहे की अगर आपके साथ कोई ऐसा करे तो अपने टीचर्स को या माता पिता को इसके बारे में जानकारी दे

      Delete
  6. बाल लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम के लिए बच्चों को गुड टच एवं बैड टच बताना चाहिए इसके अलावा कक्षा में छात्रों को अलग एवं छात्राओं को अलग बैठाना चाहिए तथा उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यदि कोई आपको बैड टच करता है तो उससे दूर रहें तथा अपने शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्कूल से घर एवं घर से स्कूल ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से हमेशा सावधान रहें यह भी बताना चाहिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए यदि कोई व्यक्ति चॉकलेट या अन्य कोई खाने की चीज दे तो उसे नहीं लेना चाहिए

    ReplyDelete
  7. School me bachcho ke sath bal utpeedan se sambandhit chrcha karni chahiye or uhne jagruk karna chahiye

    ReplyDelete
  8. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए स्कूलों में बालिकाओं कोआत्मरक्षा के प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए शासन ने राशि उपलब्ध कराई है अत: बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना प्रथम कार्य है |
    उत्पीणन की जानकारी होने पर सहानुभूति पूर्वक बच्चे से जानकारी लेकर पुलिस में सूचना देना चाहिए, यदि बच्चा घटना साझा नहीं करना चाहता ,तब भी संस्था प्रधान व शिक्षकों को पुलिस को सूचना देकर अपने उत्दातरयित्व का पालन करना चाहिए| परिवार एवं समाज मे घटित होने वाली उत्पीड़न कीघटनाओं के प्रति बच्चों को सचेत एवं जागरुकरहने के लिए कार्यशालओं का आयोजन करना चाहिए|
    शामाशा गुगवारा ,देवरी,सागर

    ReplyDelete
  9. बाल लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम के लिए बच्चों को गुड टच एवं बैड टच बताना चाहिए इसके अलावा कक्षा में छात्रों को अलग एवं छात्राओं को अलग बैठाना चाहिए तथा उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यदि कोई आपको बैड टच करता है तो उससे दूर रहें तथा अपने शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्कूल से घर एवं घर से स्कूल ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से हमेशा सावधान रहें यह भी बताना चाहिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए यदि कोई व्यक्ति चॉकलेट या अन्य कोई खाने की चीज दे तो उसे नहीं लेना चाहिए

    ReplyDelete

  10. नमस्कार..
    स्कूलों में बाल लैंगिक उत्पीड़न को रोकने के लिए जरूरी है कि इस विषय पर प्रधानाध्यापक सभी छात्रों-शिक्षकों के साथ एक वर्कशॉप कराएं जिनमें बच्चों को उनकी निजी सुरक्षा और उससे जुड़े उपायों के बारे में बतलाया जाए। स्कूलों में स्पष्ट दिशानिर्देश होने चाहिए कि ऐसी घटना होने की स्थिति में उससे कैसे निपटा जाएगा....।
    बाल-सभा एवं पीटीए की मीटिंग में बाल यौन शोषण संबंधी कानून की कठोरता को समझाएं, इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना संभव है। छात्रों के बीच गुड टच एंड बेड टच गतिविधि द्वारा समझाएं।
    स्कूल स्तर पर छात्र सुरक्षा समिति व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें जिसमें छात्र,शिक्षक,प्रधानाध्यापक,छात्रों के अभिभावक एवं पुलिस कर्मचारी पूर्ण सक्रियता एवं तत्परता से सम्मिलित हो। शाला की दीवारों पर इन सभी के फोन नंबर अंकित हो।
    लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 जिसे पास्को कहा गया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने बाल यौन शोषण संबंधी कानून को कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित किया है। इसमें किए गए नए संशोधनों के तहत बाल उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।
    बाल पोर्नोग्राफी और स्कूली छात्रों के यौन शोषण का स्वरूप बदल रहा है और यह हम सभी को गहरी चिंता का विषय है। क्योंकि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो सकता है। अतः स्कूली छात्र छात्राओं पर शिक्षकों को आज सीसीटीवी कैमरे से एक कदम आगे बढ़कर अपनी नजर चौकसी बनाए रखनी होगी,ताकि हमारे आसपास रह रहे भूखे भेड़िए के हाथ एक और बचपन शिकार ना होने पाए।

    धन्यवाद....।

    संतोष कुमार अठया
    ( सहायक-शिक्षक )
    शासकीय प्राथमिक शाला,एरोरा
    जिला-दमोह (म. प्र.)

    ReplyDelete
    Replies
    1. बाल लैंगिक शोषण को अच्छी तरह बच्चों को क्लास रूम में समझा कर रोका जा सकता है और स्कूल में सभी को अलग से पैरंट्स को बुलाकर यह भी शिक्षा दी जाए और बच्चों को भी इसका ज्ञान होना आवश्यक है यस गुड खेड़ा ग पिपरियाहोशंगाबाद

      Delete
  11. हमें बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे मे समझाना चाहिए।अगर कोई ऐसी हरकत करता है तो हमे उसका तुरंत विरोध करना है और अपने दोस्त परिचित शिक्षक को बताना है।संकोच की प्रवति को अपने से हटाना है।इसके कारण ही हम सालो तक बुरी हरकत सहन करते रहते है।किसी को कुछ नहीं बताते जोकि बुरी प्रवति को बढ़ावा देती हैं जो कि गलत है।हमें इस प्रकार की हरकत को नजर अंदाज नही करना है।बताना है।।।विद्याथियों को जागरुक बनाना है।

    ReplyDelete
  12. राजेंद्र प्रसाद मिश्र सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर जिला रीवा मध्य प्रदेश बाल लैंगिक उत्पीड़न रोकने में स्कूल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं प्रत्येक शालाओं में एक शिक्षिका का होना आवश्यक है संस्था प्रमुख द्वारा एक शिक्षिका और एक शिक्षक की एक लैंगिक उत्पीड़न कमेटी का गठन किया जाना चाहिए नंबर दो बाल सभा या प्रार्थना सभा में उद्घोषणा की जानी चाहिए कि किसी बच्ची या बच्चे को कोई किसी तरह से परेशान कर रहा हो तो इसकी सूचना कमेटी को दी जाए नंबर चार बच्चों को बताया जाए कि किसी अनजान व्यक्ति के साथ ना आए ना जाए रास्ते या शाला में किए गए किसी के द्वारा अनुचित बातों को अपने माता-पिता से अवश्य बताएं ऐसा समझाया जाए किसी के द्वारा कोई भी दी हुई चीज या रुपए पैसे ना लिए जाएं अकेले में या छिपकर कोई बात कर रहा हो तो उससे बात ना की जाए किसी के पकड़ने छूने पर जोर से आवाज लगाई जाए शाला द्वारा छात्रों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देकर के भी लैंगिक उत्पीड़न से मुक्त दिलाई जा सकती है

    ReplyDelete
  13. नमस्कार
    बाबू राम अहिरवार माध्यमिक शिक्षक जन शिक्षा केंद्र शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
    लैंगिक उत्पीड़न रोकने हेतु बालकों ने छात्राओं को गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी देना चाहिए आई बाप को और शिक्षकों को बच्चों के नजदीक लेने वाले 82 लोगों के पूर्व रिकॉर्ड से भी परिचित होना चाहिए हमारे बच्चे जहां-जहां आते जाते हैं वहां से वहां के सभी जगह के वातावरण एवं लोगों के बारे में जानकारी अभिभावकों को रखना चाहिए यदि उनकी नजर में कोई व्यक्ति गलत समझ है तो उन्हें इस बारे में आगाह करते रहना चाहिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  14. हिमांशु पटेल ,जनशिक्षक औरई ,मण्डला :---लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 जिसे पास्को कहा गया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने बाल यौन शोषण संबंधी कानून को कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित किया है। इसमें किए गए नए संशोधनों के तहत बाल उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।यदि कोई आपको बैड टच करता है तो उससे दूर रहें तथा अपने शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्कूल से घर एवं घर से स्कूल ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से हमेशा सावधान रहें

    ReplyDelete
  15. बच्चे की समस्त गरतिवधि का आकलन कर भयमुक्त वातावरण देकर उचित काऊंस लिंग करना चाहिये।

    ReplyDelete
  16. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमिका ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो सकती है ,क्योंकि बच्चे शिक्षक पर सर्वाधिक भरोसा करते हैं और उन्हें अपना परामर्शदाता ,मित्र ,सहायक और आदर्श मानते हैं ।स्कूल प्रबंधन का यह कर्तव्य है कि वह पाक्सो एक्ट सहित सभी प्रावधानों की जानकारी अद्यतन करते रहे । कुछ बातें प्रत्यक्ष और कुछ अप्रत्यक्ष में विद्यार्थियों को बताते रहे उन्हें भरोसा दिलायें कि वे जानकारी को गोपनीय रखेंगे और हर तरह से मदद करेंगे । शिक्षक स्कूल समय में आधे अवकाश या पढ़ाई के अलावा के समय में विशेष चौकसी बरतें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चे अधिकांश समय स्कूल में ही व्यतीत करते हैं बच्चों को इस बात से अवगत अवगत कराना चाहिए कि यदि आपको बुरी निगाह से कोई टच करें या छुए तो अपने शिक्षक को अवगत कराएं और अपने पलकों को भी अवगत कराएं शालाओं में कार्यशाला भी आयोजित होना चाहिए

      Delete
  17. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं?

    चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।

    उपरोक्त संदर्भ में बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमिका ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो सकती है ,क्योंकि बच्चे शिक्षक पर सर्वाधिक भरोसा करते हैं और उन्हें अपना परामर्शदाता ,मित्र ,सहायक और आदर्श मानते हैं ।स्कूल प्रबंधन का यह कर्तव्य है कि वह पाक्सो एक्ट सहित सभी प्रावधानों की जानकारी अद्यतन करते रहे । कुछ बातें प्रत्यक्ष और कुछ अप्रत्यक्ष में विद्यार्थियों को बताते रहे उन्हें भरोसा दिलायें कि वे जानकारी को गोपनीय रखेंगे और हर तरह से मदद करेंगे ।स्कूलों के द्वारा बाल लैंगिक उत्पीड़न को रोकने के लिए जरूरी है कि इस विषय पर प्रधानाध्यापक सभी छात्रों-शिक्षकों के साथ एक वर्कशॉप कराएं जिनमें बच्चों को उनकी निजी सुरक्षा और उससे जुड़े उपायों के बारे में बतलाया जाए। स्कूलों में स्पष्ट दिशानिर्देश होने चाहिए कि ऐसी घटना होने की स्थिति में उससे कैसे निपटा जाएगा....।
    बाल-सभा एवं पीटीए की मीटिंग में बाल शोषण संबंधी कानून की कठोरता को समझाएं, इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना संभव है। छात्रों को गुड टच एंड बेड टच समझाएं।
    स्कूल स्तर पर छात्र सुरक्षा समिति व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें जिसमें छात्र,शिक्षक,प्रधानाध्यापक,छात्रों के अभिभावक एवं पुलिस कर्मचारी पूर्ण सक्रियता एवं तत्परता से सम्मिलित हो। शाला की दीवारों पर इन सभी के फोन नंबर अंकित हो।
    लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 जिसे पास्को कहा गया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने बाल यौन शोषण संबंधी कानून को कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित किया है। इसमें किए गए नए संशोधनों के तहत बाल उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।
    बाल पोर्नोग्राफी और स्कूली छात्रों के यौन शोषण का स्वरूप बदल रहा है और यह हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। क्योंकि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अतः स्कूली छात्र छात्राओं पर शिक्षकों को आज सीसीटीवी कैमरे से एक कदम आगे बढ़कर अपनी नजर चौकसी बनाए रखनी होगी। छात्रों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना भी से बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम की दिशा में अच्छा कदम हो सकता है।

    ReplyDelete
  18. बाल शोषण की रोकथाम के लिए एक शिक्षक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।वह बच्चों को अप्रत्यक्ष रूप से इस बारे में (शिक्षक/शिक्षिका छात्रों में शोषण के विषय मे जागृत कर उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहारों के बारे में उन्हें सजगता,जागरूकता,तथा बचाव के उपयोग कदम बताने में अपनी महत्त्व पूर्ण
    भूमिका निभा सकता है।

    ReplyDelete
  19. बच्चों को गुङ टच बैड टच बताना होगा। कभी-कभी माता-पिता जिम्मेदार होते हैं

    ReplyDelete
  20. हमें बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे मे समझाना चाहिए।अगर कोई ऐसी हरकत करता है तो हमे उसका तुरंत विरोध करना है और अपने दोस्त परिचित शिक्षक को बताना है।संकोच की प्रवति को अपने से हटाना है।इसके कारण ही हम सालो तक बुरी हरकत सहन करते रहते है।किसी को कुछ नहीं बताते जोकि बुरी प्रवति को बढ़ावा देती हैं जो कि गलत है।हमें इस प्रकार की हरकत को नजर अंदाज नही करना है।बताना है।।।विद्याथियों को जागरुक बनाना है।

    ReplyDelete
  21. बाल लैंगिक उत्पीड़न मे स्कूल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं हमे अपने बच्चो को जागरूक करके हम उन्हें उत्पीड़न से बचा सकते हैं

    ReplyDelete
  22. बच्चों व पालको के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए। तथा उन्हें जागरुक करते हुये बताना चाहिए कि अगर कोई भी आपके साथ अभद्र व्यवहार करता है या आपके किसी भी अंग को छूता है या छूने का प्रयास करता है तो शिक्षक या शाला की महिला शिक्षिका को इसकी सूचना देना चाहिए। साथ ही शाला स्तर पर प्रतेक शनिवार बाल सभा में इस विषय पर बच्चों से जानकारी साझा किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  23. हमें बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे मे समझाना चाहिए।अगर कोई ऐसी हरकत करता है तो हमे उसका तुरंत विरोध करना है और अपने दोस्त परिचित शिक्षक को बताना है।संकोच की प्रवति को अपने से हटाना है।इसके कारण ही हम सालो तक बुरी हरकत सहन करते रहते है।किसी को कुछ नहीं बताते जोकि बुरी प्रवति को बढ़ावा देती हैं जो कि गलत है।हमें इस प्रकार की हरकत को नजर अंदाज नही करना है।बताना है।।।विद्याथियों को जागरुक बनाना है।

    ReplyDelete
  24. शाला में बच्चो को योन शोषण को लेकर विभिन्न माध्यमों से जाग्रत करना , उनमें आत्म विश्वास बनाये रखना , बच्चों की हर गतिविधि का अवलोकन करना , बाहरी व असामाजिक तत्वों की शाला के आस पास की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना ।बच्चों के पारिवारिक वातावरण की जानकारी भी बच्चों से समय समय पर लेना आदि ।

    ReplyDelete
  25. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमिका वहुत ही महत्वपूर्ण है स्कूलों में सुरक्षित और सुरक्षात्मक वातावरण निर्मित करना बहुत ही जरूरी है,क्यो कि बच्चा अधिकांश समय स्कूल में बिताता है और शिक्षकों पर भरोसा करता है।शिक्षकों को संकेतो और लक्षणों की पहचान करना बहुत महत्वपूर्ण है,यदि शिक्षक को लगता है कि बच्चा कुछ साझा करना चाहता है लेकिन वह बता नही पा रहा है तो ऐसी परिस्थिति में बच्चे में साहस और आत्मविश्वास का निर्माण करना होगा जिससे वह अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा कर सके।हम स्कूलों में सुझाव/शिकायत पेटी भी रख सकते है ताकि बच्चा घटना के बारे में बोलने में संकोच करता हो तो उसमें लिखकर डाल सके।

    ReplyDelete
  26. विद्यालय स्टाफ बाल लैंगिक शोषण के संकेतक समझता हो। बाल दुर्व्यवहार के प्रकारों से परिचित हो ।पाक्सो अधिनियम 2012 एवं पाक्सोअधिनियम संशोधन 2019 के संशोधनों को जानता समझता हो। ऐसी संस्थाओं की जानकारी रखता हो जो इस प्रकार के प्रकरणों में शाला स्टाफ की सहायता कर सकती हो। समय-समय पर बच्चों को ऐसी परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए उस पर किसी कहानी के माध्यम से बात की जा सकती है। अमर सिंह सोलंकी शासकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारका नगर फंदा पुराना शहर भोपाल मध्यप्रदेश 462010

    ReplyDelete
  27. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए स्कूलों में बालिकाओं कोआत्मरक्षा के प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए शासन ने राशि उपलब्ध कराई है अत: बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना प्रथम कार्य है |
    उत्पीणन की जानकारी होने पर सहानुभूति पूर्वक बच्चे से जानकारी लेकर पुलिस में सूचना देना चाहिए, यदि बच्चा घटना साझा नहीं करना चाहता ,तब भी संस्था प्रधान व शिक्षकों को पुलिस को सूचना देकर अपने उत्दातरयित्व का पालन करना चाहिए| परिवार एवं समाज मे घटित होने वाली उत्पीड़न कीघटनाओं के प्रति बच्चों को सचेत एवं जागरुकरहने के लिए कार्यशालओं का आयोजन करना चाहिए|

    ReplyDelete
  28. बाल लैंगिक उत्पीड़न से बचाने के लिए स्कूल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है |स्कूल के प्रधानाचार्य को अपने समस्त स्टाफ की एक बैठक लेकर उनको पास्को अधिनियम के बारे में समझाना चाहिए ,तथा बच्चों को भी वीडियो फिल्म के माध्यम से किस -किस तरह के लैंगिक अपराध हो सकते हैं ,और किस प्रकार व शिकायत दर्ज कर सकते हैं, तथा किस प्रकार से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते| इसके लिए वीडियो दिखाया जाना चाहिए तथा शिक्षक व प्रधानाध्यापक बच्चों के व्यवहार में आए हुए परिवर्तनों को देखते रहेंगे तथा उनके में आए हुए पर्वतों परिवर्तनों का अनुमान लगाकर व उनकी मदद कर सकते हैं |इस प्रकार स्कूल बाल लैंगिक उत्पीड़न में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है|
    Raghuveer Gupta
    Government prathmik school Nayagaon block vijaypur district-Sheopur

    ReplyDelete
  29. Schoolon ko Aisa mahaul taiyar karna hoga jisse bacche Sabhi parivesh Mein Khul sakte hain aur apne Man Ki Baat bacche parent ko aur teachers ko Samjha sake jo bhi samajh ja rahi hai unhen theek Tarah Se nipat Sake

    ReplyDelete
  30. बच्चे की समस्त गरतिवधि का आकलन कर भयमुक्त वातावरण देकर उचित काऊंस लिंग करना चाहिये।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बाल लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में यदि शाला स्तर पर बच्चों की काऊंसलिंग की जाय अर्थात बच्चों को लैंगिक अपराधों से परिचित कराया जाय और उन्हें इस पर अपनी बात स्वतंत्र रूप से रखनें का मौका दिया जाय तो शाला में बच्चों के मन में अपराध बोध और उसकी समझ बनेगी तो इसप्रकार के अपराधों में रूकावट होगी।

      Delete
  31. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    विद्यालय स्टाफ बाल लैंगिक शोषण के संकेतक समझता हो। बाल दुर्व्यवहार के प्रकारों से परिचित हो ।पाक्सो अधिनियम 2012 एवं पाक्सोअधिनियम संशोधन 2019 के संशोधनों को जानता समझता हो। ऐसी संस्थाओं की जानकारी रखता हो जो इस प्रकार के प्रकरणों में शाला स्टाफ की सहायता कर सकती हो। समय-समय पर बच्चों को ऐसी परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए उस पर किसी कहानी के माध्यम से बात की जा सकती है। अमर सिंह सोलंकी शासकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारका नगर फंदा पुराना शहर भोपाल मध्यप्रदेश 462010

    ReplyDelete
  32. बाल-सभा एवं पीटीए की मीटिंग में बाल यौन शोषण संबंधी कानून की कठोरता को समझाएं, इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना संभव है। छात्रों के बीच गुड टच एंड बेड टच गतिविधि द्वारा समझाएं।

    ReplyDelete
  33. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    इस विषय पर समय-समय पर विद्‍यालय में कार्यशाला आयोजित करना आवश्यक है।


    उपरोक्त संदर्भ में बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमिका ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो सकती है ,क्योंकि बच्चे शिक्षक पर सर्वाधिक भरोसा करते हैं और उन्हें अपना परामर्शदाता ,मित्र ,सहायक और आदर्श मानते हैं ।स्कूल प्रबंधन का यह कर्तव्य है कि वह पाक्सो एक्ट सहित सभी प्रावधानों की जानकारी अद्यतन करते रहे । कुछ बातें प्रत्यक्ष और कुछ अप्रत्यक्ष में विद्यार्थियों को बताते रहे उन्हें भरोसा दिलायें कि वे जानकारी को गोपनीय रखेंगे और हर तरह से मदद करेंगे ।स्कूलों के द्वारा बाल लैंगिक उत्पीड़न को रोकने के लिए जरूरी है कि इस विषय पर प्रधानाध्यापक सभी छात्रों-शिक्षकों के साथ एक वर्कशॉप कराएं जिनमें बच्चों को उनकी निजी सुरक्षा और उससे जुड़े उपायों के बारे में बतलाया जाए। स्कूलों में स्पष्ट दिशानिर्देश होने चाहिए कि ऐसी घटना होने की स्थिति में उससे कैसे निपटा जाएगा....।
    बाल-सभा एवं पीटीए की मीटिंग में बाल शोषण संबंधी कानून की कठोरता को समझाएं, इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना संभव है। छात्रों को गुड टच एंड बेड टच समझाएं।
    स्कूल स्तर पर छात्र सुरक्षा समिति व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें जिसमें छात्र,शिक्षक,प्रधानाध्यापक,छात्रों के अभिभावक एवं पुलिस कर्मचारी पूर्ण सक्रियता एवं तत्परता से सम्मिलित हो। शाला की दीवारों पर इन सभी के फोन नंबर अंकित हो।
    लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 जिसे पास्को कहा गया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने बाल यौन शोषण संबंधी कानून को कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित किया है। इसमें किए गए नए संशोधनों के तहत बाल उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।
    बाल पोर्नोग्राफी और स्कूली छात्रों के यौन शोषण का स्वरूप बदल रहा है और यह हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। क्योंकि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अतः स्कूली छात्र छात्राओं पर शिक्षकों को आज सीसीटीवी कैमरे से एक कदम आगे बढ़कर अपनी नजर चौकसी बनाए रखनी होगी। छात्रों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना भी से बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम की दिशा में अच्छा कदम हो सकता है।

    ReplyDelete
  34. बाल लैंगिक उत्पीड़न में स्कूल की भूमिका - बच्चों को इस बात से स्कूल शिक्षकों को समय समय पर अवगत कराते रहना चाहिए कि अगर कोई विशेषकर बच्चियों को कोई विशेष सहानुभूति या लालच देता है और धीरे धीरे छूने का प्रयास करता है तो वे सतर्क हो।
    अगर कोई अनजानत व्यक्ति कुछ खाने पीने की चीजें दे और बच्चों से कहीं घूमने फिर ने या कोई कार्य करावे या फिर कहीं छूये तो वे सतर्क रहें।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  35. बाल उत्पीडन की रोकथाम के लिये शाला प्रबंधन की बैठक में यह प्रस्ताव लाया जाय कि सभी पालक अपने बच्चों को बाल उत्पीड़न के बारे में समझाये
    शाला के शिक्षक भी इसके बारे में सभी बच्चों को समझाया जाय
    शाला में इसके संबंध में बाल उत्पीड़न विशेषज्ञ को बुलाकर उनका मार्गदर्शन भी लिया जा सकता है

    ReplyDelete
  36. अल्का बैंस प्राथमिक शाला कुकड़ा जगत छिन्दवाड़ा
    लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम के लिए बच्चों को गुड टच एवं बैड टच बताना चाहिए इसके अलावा कक्षा में छात्रों को अलग एवं छात्राओं को अलग बैठाना चाहिए तथा उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यदि कोई आपको बैड टच करता है तो उससे दूर रहें तथा अपने शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्कूल से घर एवं घर से स्कूल ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से हमेशा सावधान रहें यह भी बताना चाहिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए यदि कोई व्यक्ति चॉकलेट या अन्य कोई खाने की चीज दे तो उसे नहीं लेना चाहिए।
    इसके अलावा स्कूलों में बालिकाओं कोआत्मरक्षा के प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए शासन ने राशि उपलब्ध कराई है अत: बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना प्रथम कार्य है |
    उत्पीणन की जानकारी होने पर सहानुभूति पूर्वक बच्चे से जानकारी लेकर पुलिस में सूचना देना चाहिए, यदि बच्चा घटना साझा नहीं करना चाहता ,तब भी संस्था प्रधान व शिक्षकों को पुलिस को सूचना देकर अपने उत्दातरयित्व का पालन करना चाहिए| परिवार एवं समाज मे घटित होने वाली उत्पीड़न कीघटनाओं के प्रति बच्चों को सचेत एवं जागरुकरहने के लिए कार्यशालओं का आयोजन करना चाहिए|
    प्रत्येक शालाओं में एक शिक्षिका का होना आवश्यक है संस्था प्रमुख द्वारा एक शिक्षिका और एक शिक्षक की एक लैंगिक उत्पीड़न कमेटी का गठन किया जाना चाहिए नंबर दो बाल सभा या प्रार्थना सभा में उद्घोषणा की जानी चाहिए कि किसी बच्ची या बच्चे को कोई किसी तरह से परेशान कर रहा हो तो इसकी सूचना कमेटी को दी जाए।

    ReplyDelete
  37. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।बाल उत्पीडन की रोकथाम के लिये शाला प्रबंधन की बैठक में यह प्रस्ताव लाया जाय कि सभी पालक अपने बच्चों को बाल उत्पीड़न के बारे में समझाये
    शाला के शिक्षक भी इसके बारे में सभी बच्चों को समझाया जाय
    शाला में इसके संबंध में बाल उत्पीड़न विशेषज्ञ को बुलाकर उनका मार्गदर्शन भी लिया जा सकता है

    ReplyDelete
  38. बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे मे समझाना चाहिए।अगर कोई ऐसी हरकत करता है तो हमे उसका तुरंत विरोध करना है और अपने दोस्त परिचित शिक्षक को बताना है।संकोच की प्रवति को अपने से हटाना है।इसके कारण ही हम सालो तक बुरी हरकत सहन करते रहते है।किसी को कुछ नहीं बताते जोकि बुरी प्रवति को बढ़ावा देती हैं जो कि गलत है।हमें इस प्रकार की हरकत को नजर अंदाज नही करना है।बताना है।।।विद्याथियों को जागरुक बनाना है।ओर सभी को लडका हो या लडकी सभी को अनुशासन सिखाना चाहिए। जहाँ डर नही सिर्फ बच्चे अपने मन से अनुशासन मे रहे।

    ReplyDelete
  39. बाल लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे मे बताना चाहिए और उन्हें यह भी बताया जाना चाहिए कि यह कार्य कोई भी करे अपने माता पिता एवं गुरु को बताया जाना चाहिए ।

    ReplyDelete
  40. बाल लैंगिक उत्पीड़न रोकने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों की अहम भूमिका होनी चाहिये जब भी शिक्षक कक्षा कक्ष में जाते है बच्चों को पढाते हैं पढाने के दौरान ऐसी अच्छी शिक्षा प्रदान करें तथा बुरी बातों से भी अवगत कराये कि कोई भी व्यक्ति खाने का कुछ समान या कोई और वस्तु देने का प्रलोभन देने का कार्य करता है तो ऐसी कोई भी वस्तु नहीं लेना चाहिए इसकी जानकारी शिक्षक को तथा माता पिता को बिना संकोच किए देना चाहिए

    ReplyDelete
  41. Bal laingik utpeedan ki roktham ke liye school main usse sambandhit bachchon aur shikshakon ko poorn roop se prashikshan dilwana chahiye. Bachchon ko usse smabandhit pratyek baat ka gyaan aur uske parinam ka gyan dekar bachchon ko is utpeedhan se bachaya ja sakta hai.

    ReplyDelete
  42. शालाओं में बाल लैंगिक उत्पीड़न कि रोकथाम हेतु जरूरी है कि इस विषय पर प्रधानाध्यापक एक छात्र-शिक्षक वर्कशॉप कराएं जिनमें बच्चों को उनकी निजी सुरक्षा और उससे जुड़े उपायों के बारे में बताया जाए। स्कूलों में स्पष्ट दिशा-निर्देश होने चाहिए कि ऐसी घटनाएं सख्त वर्जित एवं अक्षम्य व दंडनीय अपराध है।
    बाल-सभा व पी.टी.ए. की मीटिंग में बाल यौन शोषण संबंधी कानून की सख्ती को समझाएं। इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना चाहिए है। छात्र छात्राओं को गुड टच एंड बेड टच के बारे में बताया जाए।।
    शाला स्तर पर एक छात्र सुरक्षा समिति एवं व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें जिसमें छात्र,शिक्षक,प्रधानाध्यापक, छात्रों के अभिभावक एवं पुलिस कर्मचारी पूर्ण सक्रियता एवं तत्परता से सम्मिलित हो। शाला की दीवारों पर इन सभी के फोन नंबर भी अंकित हो।
    लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 (पास्को एक्ट ) में केंद्र सरकार ने कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित करते हुए उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।
    बाल पोर्नोग्राफी और स्कूली छात्रों के यौन शोषण का स्वरूप बदल रहा है और यह हम सभी को गहरी चिंता का विषय है। क्योंकि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो सकता है। अतः स्कूली छात्र छात्राओं पर शिक्षकों को आज सीसीटीवी कैमरे से एक कदम आगे बढ़कर अपनी नजर चौकसी बनाए रखनी होगी,ताकि हमारे आसपास रह रहे भूखे भेड़िए के हाथ एक और बचपन शिकार ना होने पाए।

    ReplyDelete
  43. शालाओं में बाल लैंगिक उत्पीड़न कि रोकथाम हेतु जरूरी है कि इस विषय पर प्रधानाध्यापक एक छात्र-शिक्षक वर्कशॉप कराएं जिनमें बच्चों को उनकी निजी सुरक्षा और उससे जुड़े उपायों के बारे में बताया जाए। स्कूलों में स्पष्ट दिशा-निर्देश होने चाहिए कि ऐसी घटनाएं सख्त वर्जित एवं अक्षम्य व दंडनीय अपराध है।
    बाल-सभा व पी.टी.ए. की मीटिंग में बाल यौन शोषण संबंधी कानून की सख्ती को समझाएं। इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना चाहिए है। छात्र छात्राओं को गुड टच एंड बेड टच के बारे में बताया जाए।।
    शाला स्तर पर एक छात्र सुरक्षा समिति एवं व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें जिसमें छात्र,शिक्षक,प्रधानाध्यापक, छात्रों के अभिभावक एवं पुलिस कर्मचारी पूर्ण सक्रियता एवं तत्परता से सम्मिलित हो। शाला की दीवारों पर इन सभी के फोन नंबर भी अंकित हो।
    लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 (पास्को एक्ट ) में केंद्र सरकार ने कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित करते हुए उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।
    बाल पोर्नोग्राफी और स्कूली छात्रों के यौन शोषण का स्वरूप बदल रहा है और यह अत्यंत चिंतनीय विषय है क्योंकि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो सकता है। अतः स्कूली छात्र-छात्राओं पर शिक्षकों को आज सीसीटीवी कैमरे से एक कदम आगे बढ़कर अपनी नजर चौकसी बनाए रखनी होगी ताकि हमारे आसपास रह रहे भूखे भेड़िए के हाथ एक और बचपन शिकार ना होने पाए।

    ReplyDelete
  44. इस विषय में गंभीरता के साथ सूचना बहुत आवश्यक है तथा बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताना बहुत जरूरी है उन्हें यह बताना चाहिए कि आपको अगर कोई भी गलत तरीके से छुए या देखे तो आप घर में आकर माता-पिता तथा विद्यालय में शिक्षक के पास जाकर बताएं किन किन अंगो को छूना एक बैड टच होता है यह बच्चों को बहुत अच्छे तरीके से सिखाना बहुत जरूरी है यह भी बताना है कि जैसे उन्हें कोई बैड टच करें वह तुरंत चिल्ला पड़े एवंम शिक्षक को जाकर बताएं. एक ही उपाय है कि शिक्षक को इस बारे में समय-समय पर एक सेमिनार के साथ यह सूचना देना जरूरी है कि वह बच्चों का इस मामले में ध्यान रखें

    ReplyDelete
  45. स्कूल में बच्चों को शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न की शिक्षा देनी चाहिए! ! बच्चों को इस बात के लिए आगाह किया जाना चाहिए की उनक़े प्राइवेट पार्ट्स को कोई भी व्यक्ति यदि हाथ लगाता है तो स्कूल में शिक्षक और घर पर मां-बाप को बताना चाहिए! बच्चों को इन मामलों में अपने दादा चाचा मामा पड़ोसी अंकल,
    दादा से भी सावधान रहना चाहिए उत्पीड़न कर्ता बच्चों के साथ कैसी -कैसी हरकतें करते हैं, इसकी बच्चों को सांकेतिक जानकारी दी जाना चाहिए ! यह कार्य शिक्षक और माता-पिता दोनों के माध्यम से किया जा सकता है ! तभी हम सब के बच्चे सुरक्षित रह सकते हैं !

    ReplyDelete
  46. शालाओं में बाल लैंगिक उत्पीड़न कि रोकथाम हेतु जरूरी है कि इस विषय पर प्रधानाध्यापक एक छात्र-शिक्षक वर्कशॉप कराएं जिनमें बच्चों को उनकी निजी सुरक्षा और उससे जुड़े उपायों के बारे में बताया जाए। स्कूलों में स्पष्ट दिशा-निर्देश होने चाहिए कि ऐसी घटनाएं सख्त वर्जित एवं अक्षम्य व दंडनीय अपराध है।
    बाल-सभा व पी.टी.ए. की मीटिंग में बाल यौन शोषण संबंधी कानून की सख्ती को समझाएं। इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना चाहिए है। छात्र छात्राओं को गुड टच एंड बेड टच के बारे में बताया जाए।।
    शाला स्तर पर एक छात्र सुरक्षा समिति एवं व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें जिसमें छात्र,शिक्षक,प्रधानाध्यापक, छात्रों के अभिभावक एवं पुलिस कर्मचारी पूर्ण सक्रियता एवं तत्परता से सम्मिलित हो। शाला की दीवारों पर इन सभी के फोन नंबर भी अंकित हो।
    लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 (पास्को एक्ट ) में केंद्र सरकार ने कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित करते हुए उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।
    बाल पोर्नोग्राफी और स्कूली छात्रों के यौन शोषण का स्वरूप बदल रहा है और यह अत्यंत चिंतनीय विषय है क्योंकि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो सकता है। अतः स्कूली छात्र-छात्राओं पर शिक्षकों को आज सीसीटीवी कैमरे से एक कदम आगे बढ़कर अपनी नजर चौकसी बनाए रखनी होगी ताकि हमारे आसपास रह रहे भूखे भेड़िए के हाथ एक और बचपन शिकार ना होने पाए।

    ReplyDelete
  47. मॉड्यूल 18 गतिविधि 5ः परावर्तन

    बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं?

    उपरोक्त संदर्भ में बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमिका ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो सकती है ,क्योंकि बच्चे शिक्षक पर सर्वाधिक भरोसा करते हैं और उन्हें अपना परामर्शदाता ,मित्र ,सहायक और आदर्श मानते हैं ।स्कूल प्रबंधन का यह कर्तव्य है कि वह पाक्सो एक्ट सहित सभी प्रावधानों की जानकारी अद्यतन करते रहे । कुछ बातें प्रत्यक्ष और कुछ अप्रत्यक्ष में विद्यार्थियों को बताते रहे उन्हें भरोसा दिलायें कि वे जानकारी को गोपनीय रखेंगे और हर तरह से मदद करेंगे ।स्कूलों के द्वारा बाल लैंगिक उत्पीड़न को रोकने के लिए जरूरी है कि इस विषय पर प्रधानाध्यापक सभी छात्रों-शिक्षकों के साथ एक वर्कशॉप कराएं जिनमें बच्चों को उनकी निजी सुरक्षा और उससे जुड़े उपायों के बारे में बतलाया जाए। स्कूलों में स्पष्ट दिशानिर्देश होने चाहिए कि ऐसी घटना होने की स्थिति में उससे कैसे निपटा जाएगा....।
    बाल-सभा एवं पीटीए की मीटिंग में बाल शोषण संबंधी कानून की कठोरता को समझाएं, इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना संभव है। छात्रों को गुड टच एंड बेड टच समझाएं।
    स्कूल स्तर पर छात्र सुरक्षा समिति व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें जिसमें छात्र,शिक्षक,प्रधानाध्यापक,छात्रों के अभिभावक एवं पुलिस कर्मचारी पूर्ण सक्रियता एवं तत्परता से सम्मिलित हो। शाला की दीवारों पर इन सभी के फोन नंबर अंकित हो।
    लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 जिसे पास्को कहा गया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने बाल यौन शोषण संबंधी कानून को कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित किया है। इसमें किए गए नए संशोधनों के तहत बाल उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।
    बाल पोर्नोग्राफी और स्कूली छात्रों के यौन शोषण का स्वरूप बदल रहा है और यह हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। क्योंकि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अतः स्कूली छात्र छात्राओं पर शिक्षकों को आज सीसीटीवी कैमरे से एक कदम आगे बढ़कर अपनी नजर चौकसी बनाए रखनी होगी। छात्रों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना भी से बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम की दिशा में अच्छा कदम हो सकता है।
    धन्यवाद !!!!!!

    ReplyDelete
  48. बाल यौन – उत्पीड़न है किसी बड़े व्यक्ति अथवा अधिक शक्तिशाली व्यक्ति द्वारा यौन संबंध बनाने के लिए किसी बच्चे का उत्पीड़न करना। इसका अपराधी सामान्यता: कोई वयस्क ही होता है परंतु यह बच्चे से बड़ा अथवा उससे अधिक शक्तिशाली कोई अन्य बच्चा भी हो सकता है। लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, 2012 यौन हमलों, यौन उत्पीड़न तथा अश्लील साहित्य संबंधी अपराधों से 18 वर्ष की आयु से कम के सभी बच्चों को संरक्षण प्रदान करता हैं।

    पोक्सो अधिनियम के अनुसार, किसी बच्चे के विरूद्ध हुए यौन – उत्पीड़न के मामलों की पुलिस को सूचना दिया जाना अनिवार्य है। इस कानून के तहत यदि किसी व्यवस्था या संस्था को यह जानकारी है कि किसी बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है यह होने की संभावना है तो उनकी यह जिम्मेदारी है कि वे तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। यही प्रावधान सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों पर भी लागू होता है।

    बाल यौन – उत्पीड़न के कुप्रभाव क्या हैं?
    यौन – उत्पीड़न के शिकार बच्चे जीवन भर उस सदमे को भूल पाने में सर्मथ नहीं हो पाते। उत्पीड़न की गंभीरता, अवधि और प्रकार पर निर्भर करते हुए उस घटना के प्रभाव भी अलग –अलग हो सकते हैं। परंतु सभी पीड़ितों को निश्चित रूप से कुछ न कुछ मनोवैज्ञानिक, सामाजिक यौन-संबंधी अथवा शारीरिक समस्याएँ तो झेलनी ही पड़ती हैं। उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचती है तथा उनका स्वयं पर विश्वास भी कम हो जाता है। यौन – उत्पीड़न के शिकार बच्चों में अवसाद, भय, अनिद्रा, बुरे सपने, चिडचिडापन, अचानक गुस्सा होना तथा सदमे की प्रतिक्रियाएं दिखाई पड़ती हैं। वे अन्य लोगों पर विश्वास करना छोड़ देते हैं। परिवार के ही किसी सदस्य द्वारा किए गए यौन-उत्पीड़न अथवा कौटुम्बिक व्यभिचार के परिणामस्वरूप बच्चे को और भी अधिक गंभीर तथा दीर्धकालिक मनोवैज्ञानिक आघात लग सकता है।

    बच्चे के यौन – उत्पीड़न का बाल- पीड़ित पर न केवल हानिकारक एवं दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता है बल्कि यह परिवारों, समुदायों तथा बड़े पैमाने पर समाज को भी प्रभावित करता है। किसी अन्य अनियंत्रित अपराध की ही भांति, घर के भीतर अथवा बाहर, बच्चों का यौन – उत्पीड़न एक गहन चिंता का विषय है तथा यह समग्र रूप से समाज के ताने – बाने को प्रभावित कता है।

    छतीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक गाँव में, अनुसूचित जनजाति परिवार की एक दस वर्षीय बालिका रीता (नाम परिवर्तित) के साथ उसके गाँव के किसी गैर – अनुसूचित जनजाति के पुरूष ने बलात्कार किया। इस घटना के उपरांत, पाँचवी कक्षा में पढ़ने वाली रीता, जो अपने विद्यालय की एक मेधावी छात्रा थी, को उसके परिवार द्वारा विद्यालय से निकाल दिया गया। वह अपने ही परिवार द्वारा तथा गाँव के अन्य लोगों के उपहास का पात्र बन गई तथा उसे ताने दिए जाने लगे। उसके परिवार जनों ने यह कहते हुए उसके त्याग कर दिया कि रीता ने अपने लिए पुरूष ढूंढ लिया है, अत: उनकी उसके प्रति अब कोई जिम्मेदारी नहीं। समुदाय के अन्य बच्चों और लोगों ने उसका नाम उस अभियुक्त के साथ जोड़ते हुए उसे चिढ़ाना शुरू कर दिया। रीता अपनी पढाई को आगे जारी रखना चाहती थी परंतु उसके पास उसके परिवार अथवा समुदाय की ओर से कोई सहारा नहीं था।
    शालाओं में बाल लैंगिक उत्पीड़न कि रोकथाम हेतु जरूरी है कि इस विषय पर प्रधानाध्यापक एक छात्र-शिक्षक वर्कशॉप कराएं जिनमें बच्चों को उनकी निजी सुरक्षा और उससे जुड़े उपायों के बारे में बताया जाए। स्कूलों में स्पष्ट दिशा-निर्देश होने चाहिए कि ऐसी घटनाएं सख्त वर्जित एवं अक्षम्य व दंडनीय अपराध है।
    बाल-सभा व पी.टी.ए. की मीटिंग में बाल यौन शोषण संबंधी कानून की सख्ती को समझाएं। इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना चाहिए है। छात्र छात्राओं को गुड टच एंड बेड टच के बारे में बताया जाए।।
    शाला स्तर पर एक छात्र सुरक्षा समिति एवं व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें जिसमें छात्र,शिक्षक,प्रधानाध्यापक, छात्रों के अभिभावक एवं पुलिस कर्मचारी पूर्ण सक्रियता एवं तत्परता से सम्मिलित हो। शाला की दीवारों पर इन सभी के फोन नंबर भी अंकित हो।
    लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 (पास्को एक्ट ) में केंद्र सरकार ने कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित करते हुए उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।
    बाल पोर्नोग्राफी और स्कूली छात्रों के यौन शोषण का स्वरूप बदल रहा है और यह हम सभी को गहरी चिंता का विषय है। क्योंकि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो सकता है। अतः स्कूली छात्र छात्राओं पर शिक्षकों को आज सीसीटीवी कैमरे से एक कदम आगे बढ़कर अपनी नजर चौकसी बनाए रखनी होगी,ताकि हमारे आसपास रह रहे भूखे भेड़िए के हाथ एक और बचपन शिकार ना होने पाए।

    ReplyDelete
  49. विद्यालयों में छात्रों को आत्मरक्षा के बारे में भी सचेत करते रहना चाहिए। प्रारमबिक कक्षाओं में ही उन्हें अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में समझाया जाना चाहिए। समय समय पर कांउसलर के दवारा बच्चों के साथ भेंटवार्ता करते रहना चाहिए। बाल शोषण के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए व विद्यालयों में पोकसो अधिनियम के तहत बाल सुरक्षा का प्रबंध सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अभभावकों में भी जागरूकता फैलानी चाहिए। अध्यापकों को अपनी कक्षाओं में बच्चों के बदलते व्यवहार को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बस चालकों, परिचालकों व अन्य सहायक कर्मियों को भी दिशा निर्देश देते रहना चाहिए।

    ReplyDelete
  50. बाल लेंगिक शोषण में पॉस्को एक्ट 2012 की छात्र छात्राओं को जानकारी देकर और भयमुक्त वातावरण बनाकर छात्र छात्राओं की निगरानी करके तथा सुचना पेटी लगाकर जो बात छात्र छात्रा सीधे नही कह सकते वह सुचना पेटी में शिकायत डाल कर कह सकते है।

    ReplyDelete
  51. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमका बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्कूलों में सुरक्षित और सुरक्षात्मक वातावरण निर्मित करना बहुत ही जरूरी हैं।क्योंकि बच्चा अधिकांश समय स्कूल में विताता हैं। और शिक्षको पर भरोसा करता है।शिक्षको को संकेतो और लक्षणों कि पहचान करना बहुत महत्वपूर्ण हैं। यदि शिक्षक को लगता हैं । कि बच्चा कुछ बात साझा करना चाहता हैं। लेकिन वह बता नहीं पा रहा हैं। तो ऐसी परिस्थिति में बच्चे में साहस और आत्मविश्वास का निर्माण करना होगा। जिससे वह अपने साथ हुए दुरवेहार का खुलासा कर सके। हम स्कूलों मै सुझाव/शिकायत पेटी भी रख सकते हैं। ताकि बच्चा घटना के बारे में बोलने में संकोच करता हो। तो उसमे लिखकर डाल सके।

    ReplyDelete
  52. बाल लैंगिक उत्पीड़न में स्कूल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।हमे अपने बच्चो को जागरूक करके हम उन्हे उत्पीड़न से बचा सकते हैं।

    ReplyDelete
  53. स्कूल में बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार होना चाहिए साथ ही आसपास के परिवेश में उसकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए एवं स्कूल प्रबंधन को इस जवाबदारी को पूर्णता निभाना होगा

    ReplyDelete
  54. बाल लैंगिक समस्या का समाधान हेतु बच्चो को अवगत कराना होगा कि कभी कोई भी आपको अकेले में अनजान व्यक्ति मिले तो उससे सावधान रहना , उससे अकेले में न मिले , क्या ओ आपको किसी अंग को टच कर रहा है या कोई लोभ से रहा है कि ये रुपया रख और अकेले में मेरे साथ चल आदि बातो से अवगत करा देने से बच्चा समस्या से बच सकता है।

    ReplyDelete
  55. बाल लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम के लिए बच्चों को गुड टच एवं बैड टच बताना चाहिए इसके अलावा कक्षा में छात्रों को अलग एवं छात्राओं को अलग बैठाना चाहिए तथा उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यदि कोई आपको बैड टच करता है तो उससे दूर रहें तथा अपने शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्कूल से घर एवं घर से स्कूल ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से हमेशा सावधान रहें यह भी बताना चाहिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए यदि कोई व्यक्ति चॉकलेट या अन्य कोई खाने की चीज दे तो उसे नहीं लेना चाहिए |

    ReplyDelete
  56. GMS CHAKGUNDHARA MORARRURAL Gwalior
    स्कूलों में बाल लैंगिक उत्पीड़न को रोकने के लिए जरूरी है कि इस विषय पर प्रधानाध्यापक सभी छात्रों-शिक्षकों के साथ एक वर्कशॉप कराएं जिनमें बच्चों को उनकी निजी सुरक्षा और उससे जुड़े उपायों के बारे में बतलाया जाए। स्कूलों में स्पष्ट दिशानिर्देश होने चाहिए कि ऐसी घटना होने की स्थिति में उससे कैसे निपटा जाएगा....।
    बाल-सभा एवं पीटीए की मीटिंग में बाल यौन शोषण संबंधी कानून की कठोरता को समझाएं, इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना संभव है। छात्रों के बीच गुड टच एंड बेड टच गतिविधि द्वारा समझाएं।
    स्कूल स्तर पर छात्र सुरक्षा समिति व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें जिसमें छात्र,शिक्षक,प्रधानाध्यापक,छात्रों के अभिभावक एवं पुलिस कर्मचारी पूर्ण सक्रियता एवं तत्परता से सम्मिलित हो। शाला की दीवारों पर इन सभी के फोन नंबर अंकित हो।
    लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 जिसे पास्को कहा गया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने बाल यौन शोषण संबंधी कानून को कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित किया है। इसमें किए गए नए संशोधनों के तहत बाल उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।
    बाल पोर्नोग्राफी और स्कूली छात्रों के यौन शोषण का स्वरूप बदल रहा है और यह हम सभी को गहरी चिंता का विषय है। क्योंकि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो सकता है। अतः स्कूली छात्र छात्राओं पर शिक्षकों को आज सीसीटीवी कैमरे से एक कदम आगे बढ़कर अपनी नजर चौकसी बनाए रखनी होगी,ताकि हमारे आसपास रह रहे भूखे भेड़िए के हाथ एक और बचपन शिकार ना होने पाए।

    ReplyDelete
  57. School mein main bal utpidan rokane ke liye sabhi bacchon ko good touch and bad touch ki class Di je jismein sabhi chhatra chhatra AVN shikshak purn roop se sewagatha Karen chhatron ko Bosco act ke bare mein bhi samay samay per jankari de jaani chahie jisse vah Apne adhikaron ke prati jagran hun school ki deewar per II 10 98 likha Jana chahie taki bacche apni shikayat number unka darj kar sakte hain AVN bacchon se a is Tarah vishwas hasil karna chahie ki vah apni samasyaen bheja Apne shikshak se kaise karen.

    ReplyDelete
  58. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    इस विषय पर समय-समय पर विद्‍यालय में कार्यशाला आयोजित करना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  59. बाल लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम के लिए बच्चों को गुड टच एवं बैड टच बताना चाहिए इसके अलावा कक्षा में छात्रों को अलग एवं छात्राओं को अलग बैठाना चाहिए तथा उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यदि कोई आपको बैड टच करता है तो उससे दूर रहें तथा अपने शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं

    ReplyDelete
  60. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं:-
    सुरक्षित वातावरण निर्माण करना ताकि बच्चा अपने साथ अगर किसी प्रकार का दूर दुर्व्यवहार हो तो बेझिझक बता सकें बनाना|
    विद्यालय में शिकायत या सुझाव पेटी भी रख सकते हैं इससे अगर बच्चा घटना के बारे में बताने में हिचकिचाहट महसूस करता है तो वह अपनी शिकायत लिखकर पेटी में डाल सकता है|
    हम विद्यालय में बाल लैंगिक शोषण के मुद्दों पर खुली चर्चा कर सकते हैं इससे बच्चे में जागरुकता आएगी|
    विद्यालय में बाल संरक्षण नीति होना चाहिए और बाल संरक्षण नीति को कड़ाई से लागू भी करना चाहिए जैसे- कराटे ,आत्मरक्षा -प्रशिक्षण देना चाहिए| जिससे दुर्व्यवहार कि घटना के समय वह अपना बचाव कर सके |
    बाल यौन शोषण पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर- प्रतियोगिता ,जागरूकता रैली आदि का आयोजन करते रहना चाहिए|
    साथ ही शिक्षक न केवल बच्चों को अपनी सुरक्षा के उपाय बताएं बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए जो कानून ,पुलिस ,रिपोर्ट आदि है उनके बारे में भी मैं जागरूक करें है |
    रानी पटेल प्राथमिक शिक्षक

    ReplyDelete
  61. बाल लैंगिक उत्पीड़न में स्कूल बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है, बच्चों को जागरूक करके हम उन्हें उत्पीड़न से बचा सकते है।

    ReplyDelete
  62. बच्चो को यौन शोषण अपराध को रोकने के लिए जागरूकता संबंधी विडियो देखाई जाएंगे
    और पास्को एक्ट की चर्चा भी की जायगे।

    ReplyDelete
  63. बाल लैंगिक उत्पीडन में स्कूल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं हमें अपने बच्चों को जागरूक करके हम उन्हें उत्पीडन से बचा सकते हैं बच्चों को गुड़ की बैंड की बताना चाहिए तथा माता और पिता दोनों को भी जिम्मेदार होते हैं

    ReplyDelete
  64. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    इस विषय पर समय-समय पर विद्‍यालय में कार्यशाला आयोजित करना आवश्यक है

    ReplyDelete
  65. बाल लैंगिक समस्या का समाधान हेतु बच्चो को अवगत कराना होगा कि कभी कोई भी आपको अकेले में अनजान व्यक्ति मिले तो उससे सावधान रहना , उससे अकेले में न मिले , क्या ओ आपको किसी अंग को टच कर रहा है या कोई लोभ से रहा है कि ये रुपया रख और अकेले में मेरे साथ चल आदि बातो से अवगत करा देने से बच्चा समस्या से बच सकता है।

    ReplyDelete
  66. बाल लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम के लिए बच्चों को गुड टच एवं बैड टच बताना चाहिए इसके अलावा कक्षा में छात्रों को अलग एवं छात्राओं को अलग बैठाना चाहिए तथा उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यदि कोई आपको बैड टच करता है तो उससे दूर रहें तथा अपने शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं

    ReplyDelete
  67. छात्र छात्राओं को जानकारी देकर और भयमुक्त वातावरण बनाकर छात्र छात्राओं की निगरानी करके तथा सुचना पेटी लगाकर जो बात छात्र छात्रा सीधे नही कह सकते वह सुचना पेटी में शिकायत डाल कर कह सकते है।

    ReplyDelete
  68. Tulsha Barsaiya MS bagh farhat afza ,bhopal.
    शालाओं में बाल लैंगिक उत्पीड़न कि रोकथाम हेतु जरूरी है कि छात्र छात्राओं को जानकारी देकर और भयमुक्त वातावरण बनाकर छात्र छात्राओं की निगरानी करके तथा सुचना पेटी लगाकर जो बात छात्र छात्रा सीधे नही कह सकते वह सुचना पेटी में शिकायत डाल कर कह सकते है। छात्र छात्राओ को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना भी से बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम की दिशा में अच्छा कदम हो सकता है।

    ReplyDelete
  69. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।बाल उत्पीडन की रोकथाम के लिये शाला प्रबंधन की बैठक में यह प्रस्ताव लाया जाय कि सभी पालक अपने बच्चों को बाल उत्पीड़न के बारे में समझाये
    शाला के शिक्षक भी इसके बारे में सभी बच्चों को समझाया जाय
    शाला में इसके संबंध में बाल उत्पीड़न विशेषज्ञ को बुलाकर उनका मार्गदर्शन भी लिया जा सकता है

    ReplyDelete
  70. बच्चों से इस विषय पर बातचीत करनी चाहिए उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से बताना चाहिए उनके माता-पिता को भी इस बारे में शिक्षित करना चाहिए एवं वह भी बच्चों को इस बारे में बताएं शाला के आसपास असामाजिक तत्व इकट्ठे ना हो साला समय के बाद भी शाला प्रभारी इस ओर निरंतर ध्यान दे शाला का वातावरण सुरक्षित है ध्यान दें

    ReplyDelete
  71. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम हेतु स्कूल मैं बच्चों को बाल लैंगिक अपराध के बारे में जागरूक करें बच्चों को विश्वास में ले जिससे बच्चे आपके पास आकर बताने का साहस करें बच्चे की भावना को स्वीकार करें जैसे क्रोध लज्जा भाई उदासी आदि बच्चे को बताएं कि उसकी कोई गलती नहीं है सभी उसके साथ हैं बच्चे से कोई अनर्गल सवाल ना पूछना चाहिए उन्हें दोष नहीं देना चाहिए बच्चों को माफ करने या भूलने समायोजित करने के लिए नहीं कहना चाहिए यदि उनके साथ कोई बाल लैंगिक उत्पीड़न हुआ है तो रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है पूछने के लिए उन्हें सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराना चाहिए शिकायत पेटी स्कूल में लगी होनी चाहिए बच्चों को चाइल्डलाइन नंबर 1098 की जानकारी होनी चाहिए ऑनलाइन सुरक्षा और असुरक्षित स्पर्श गुड टच बैड टच की जानकारी से बच्चों को जागरूक करना चाहिए स्कूल के स्टाफ सहित आसपास की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए इन सब बातों से स्कूल में बाल लैंगिक अपराध को रोका जा सकता है

    ReplyDelete
  72. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    इस विषय पर समय-समय पर विद्‍यालय में कार्यशाला आयोजित करना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  73. Bal lengik smasya ke samadha hetu bachcho ko avagat krana hoga ki kabhi koi bhi apko akele me anjaan ya parchit person mile to usse savdhan rahe or kisi prakar ki lalach de to Svikar na kare

    ReplyDelete
  74. छात्रों को इस संबंध में जागरूक कर के,भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण देकर।

    ReplyDelete
  75. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    इस विषय पर समय-समय पर विद्‍यालय में कार्यशाला आयोजित करना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  76. बाल लैंगिक अपराध को रोकने में शिक्षक और विद्यालय की अहम भूमिका होती है बच्चों को शिक्षक के द्वारा good touch and bad touch के बारे में बताया जाए और उन्हें पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी जाए

    ReplyDelete
  77. बाल लैंगिक अपराध रोकने मे स्कूल अहम योगदान कर सकता है।बालक घर के बाद शिछक पर विश्वास करता है।शिक्षक बच्चो को जागरूक कर गुड टच ,बेड टच के बारे मे कर सकता है।

    ReplyDelete
  78. बाल लैंगिक अपराध रोकने मे स्कूल अहम योगदान कर सकता है।बालक घर के बाद शिछक पर विश्वास करता है।शिक्षक बच्चो को जागरूक कर गुड टच ,बेड टच के बारे मे कर सकता है।

    ReplyDelete
  79. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमिका ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो सकती है ,क्योंकि बच्चे शिक्षक पर सर्वाधिक भरोसा करते हैं और उन्हें अपना परामर्शदाता ,मित्र ,सहायक और आदर्श मानते हैं ।स्कूल प्रबंधन का यह कर्तव्य है कि वह पाक्सो एक्ट सहित सभी प्रावधानों की जानकारी अद्यतन करते रहे । कुछ बातें प्रत्यक्ष और कुछ अप्रत्यक्ष में विद्यार्थियों को बताते रहे उन्हें भरोसा दिलायें कि वे जानकारी को गोपनीय रखेंगे और हर तरह से मदद करेंगे । शिक्षक स्कूल समय में आधे अवकाश या पढ़ाई के अलावा के समय में विशेष चौकसी बरतें।

    ReplyDelete
  80. बाल लैंगिक अपराध को रोकने में शिक्षक और विद्यालय की अहम भूमिका होती है ।बच्चों को शिक्षक द्वारा गुड टच तथा बैड टच के बारे में बताया जाए तथा उन्हें पाक्सो अधिनियम की जानकारी भी देना चाहिए।

    ReplyDelete
  81. Bal apradh rokne me shikshako ka vishesh yodan rahat hai. Isliye is mudde par gambhirta se chhatron se chrcha karni chahiye. Unhe batana chahiye ki koi anjan bykti aapka koi bhi gupt ang tuch karta, ya chhuta hai ya chhed chhad karta, ya kanhi akele me bulata hai to apne shikshko ya apne palkon ko batany.
    K.c.kushwaha
    P/a BamhanGaon khurd
    Hoshngabad m.p

    ReplyDelete
  82. बच्चे के हाव भाव को जानकर तथा उसके स्वभाव को जानकर उसके साथ होने वाले बाल लैंगिक शोषण का पता लगा सकते हैं जैसे नियमित आने वाला बच्चा आज अधिकांश अनुपस्थित रहता है वह डरा हुआ रहता है वह चिड़चिड़ा रहता है वह एकांत में रहना पसंद करता है वह विषम लिंग के साथ रहना पसंद करता है उसका स्वभाव आक्रामक हो जाता है उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता आदि बातों की पहचान करके बच्चे के साथ इन विषयों पर बात करके उसके साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करके उसके साथ होने वाले दूर व्यवहार का पता लगाया जा सकता है तथा साथ ही इसकी रिपोर्टिंग पुलिस को चाइल्डलाइन टीम को तथा सक्षम प्राधिकारी को रिपोर्टिंग की जा सकती है साथ ही बच्चे की गोपनीयता को बनाए रखते हुए और उसकी हर संभव मदद की जानी चाहिए उसके साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करना चाहिए ताकि बच्चा बिना डरे सब कुछ बता सके तथा साथ ही शिक्षक को भी इस मामले में सतर्कता रखनी चाहिए ताकि इस तरह के प्रकरण स्कूल में ना हो सके।। राजेश कुमार जांगिड़, ढोटी स्कूल , जिला -श्योपुर,मध्य प्रदेश।।

    ReplyDelete
  83. हमें बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे मे समझाना चाहिए।अगर कोई ऐसी हरकत करता है तो हमे उसका तुरंत विरोध करना है और अपने दोस्त परिचित शिक्षक को बताना है।संकोच की प्रवति को अपने से हटाना है।इसके कारण ही हम सालो तक बुरी हरकत सहन करते रहते है।किसी को कुछ नहीं बताते जोकि बुरी प्रवति को बढ़ावा देती हैं जो कि गलत है।हमें इस प्रकार की हरकत को नजर अंदाज नही करना है।बताना है।।।विद्याथियों को जागरुक बनाना है।

    ReplyDelete
  84. बाल लैंगिक अपराधों की रोकथाम हेतु स्कूलों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि विद्यार्थियों का दिनभर का एक बड़ा हिस्सा स्कूल में व्यतीत होता हैं और ऐसे में शिक्षकों को बच्चों को बेड टच और गुड टच के बारे में और समय-समय पर बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग करना चाहिए और बच्चों से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए ताकि बच्चा आपसे खुल कर अपनी भावनाएं बता सकें

    ReplyDelete
  85. अगर कोई बच्चे के साथ कोई ग़लत बात हुई है और शिक्षक को बता रहा है तो उसको ध्यान से सुनना एवं उस पर कार्यवाही करना ।बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में जानकारी बताना । आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षण आयजित करना, विद्यालय, की भूमिका हो सकती है ।

    ReplyDelete
  86. बच्चों को जीवन सुरक्षा एवं समग्रः विकास
    के लिए सशकत् एवं अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना।
    शाला में बच्चो को योन शोषण को लेकर विभिन्न माध्यमों से जाग्रत करना , उनमें आत्म विश्वास बनाये रखना , बच्चों की हर गतिविधि का अवलोकन करना , बाहरी व असामाजिक तत्वों की शाला के आस पास की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना ।बच्चों के पारिवारिक वातावरण की जानकारी भी बच्चों से समय समय पर लेना आदि ।

    ReplyDelete
  87. बच्चों के साथ इस विषय पर गम्भीरता पूर्वक बात करें।उन्हें इस संबंध मे जागरूक करते हुए बताए ।कि यदि कोई भी आपको स्पर्श करता है,अंगों को हाथ लगाता है,तो उसका विरोध करें। अपने शिक्षक,माता पिता को तुरंत इस संबंध मे बताए।शिक्षकों को समय समय पर बच्चों को ये बातें बताना आवश्यक है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं न जाए कोई प्रलोभन मे न आए।कोई वस्तुएं उपहार उनसें न ले।विद्यालय मे कार्यशाला आयोजित कर यौन शोषण से संबंधित जानकारी बच्चों को दी जानी चाहिए।

    ReplyDelete
  88. Bal laingik apradh ko rokne me school and Teachers ki aham bhumika hoti hai. School me bachchon ko bal laingik apradh ke bare me aur good tuch and bad tuch ke bare me jankari dene chahiye.(DBSINGH)

    ReplyDelete
  89. School me good touch ,bad touch ki karya shala ka aayojan karke .

    ReplyDelete
  90. School dwara Bal laingik utpidan ki Rock than hetu bacchon mein jagrukta utpann kar unhen is vishay per par day batayen samjhaye.

    ReplyDelete
  91. बाल लैंगिक अपराधों की रोकथाम हेतु स्कूलों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि विद्यार्थियों का दिनभर का एक बड़ा हिस्सा स्कूल में व्यतीत होता हैं और ऐसे में शिक्षकों को बच्चों को बेड टच और गुड टच के बारे में और समय-समय पर बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग करना चाहिए और बच्चों से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए ताकि बच्चा आपसे खुल कर अपनी भावनाएं बता सकें|

    ReplyDelete
  92. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमिका वहुत ही महत्वपूर्ण है स्कूलों में सुरक्षित और सुरक्षात्मक वातावरण निर्मित करना बहुत ही जरूरी है,क्यो कि बच्चा अधिकांश समय स्कूल में बिताता है और शिक्षकों पर भरोसा करता है।शिक्षकों को संकेतो और लक्षणों की पहचान करना बहुत महत्वपूर्ण है,यदि शिक्षक को लगता है कि बच्चा कुछ साझा करना चाहता है लेकिन वह बता नही पा रहा है तो ऐसी परिस्थिति में बच्चे में साहस और आत्मविश्वास का निर्माण करना होगा जिससे वह अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा कर सके।हम स्कूलों में सुझाव/शिकायत पेटी भी रख सकते है ताकि बच्चा घटना के बारे में बोलने में संकोच करता हो तो उसमें लिखकर डाल सके।

    ReplyDelete
  93. शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्कूल से घर एवं घर से स्कूल ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से हमेशा सावधान रहें यह भी बताना चाहिए किसी भी प्रकार के शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्कूल से घर एवं घर से स्कूल ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से हमेशा सावधान रहें यह भी बताना चाहिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं

    ReplyDelete
  94. बच्चे अपने शिक्षक पर अपने अविभावकों से भी ज्यादा भरोसा करते हैं। उनका अपने शिक्षकों से भावनात्मक लगाव होता है, अतः शिक्षकों की स्वाभाविक जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने छात्रों और उनके अविभावकों को समय समय पर जागरूक करते रहें, छात्रों को उदास या अन्य कोइ विशेष परिवर्तन देखें तो उससे प्रेम पूर्वक बात करें।इस प्रकार हम छात्रों का लैंगिक एवं अन्य शोषण रोक सकते हैं।

    ReplyDelete
  95. पाक्सो 2012नियम sala main sabhi chhatron ko Samjha Niyam ke bare mein Sabhi staff AVN chhatron ko Jankari Den tabhi Bal Yon shoshan ko roka Ja sakta hai

    ReplyDelete
  96. नबालक बालिका पूर्ण मनोयोग से अपने आप को सुरक्षित मानते हुए स्कूल में जाता है मगर कभी-कभी वह स्कूल में भी और जगहों में वह शरारती लोगों या अपरिचित लोगों के संपर्क में आ जाता है और वह छोटे-मोटे लालच से बाहर शोषण रूपी दरवाजे में फस जाता है वह उनके द्वारा किए गए गुड टच और बैड टच के अपराध से शोषण सूचित हो जाता है चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन 1098 बच्चों को देखभाल और सुरक्षित के लिए 24 घंटा सेवा करती रहती है इससे पूरे भारतवर्ष के 30 लाख बच्चे संपर्क में हैं चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नोडल एजेंसी है बच्चा अधिकांश स्कूल में जाता है इसलिए स्कूल में हिंसा का सामना करने के लिए विशेष रूप से लैंगिक दुर्वाह्वर किसी भी रूप में पता लगाने बच्चों द्वारा कही गई बातों को गंभीरता से सुनने और उन्हें गंभीरता से कार्य रूप में करना होता है बच्चा खाने संबंधित खाने संबंधित वस्तु देखकर विश्वास लेकर बच्चे का शोषण होता है या प्रकृति 1 दिन में नहीं होती है रहती है समझ नहीं पाता है और वह इस शोषण में फंस जाता है

    ReplyDelete
  97. यदि संस्था प्रमुख , शिक्षक और माता पिता ,अभिभावक स्वयं अपने छात्रों/ छात्राओं से good और bad touch के बारे में तथा लैंगिक उत्पीड़न के act के विषय मे जाने और समय समय पर बच्चों से वीडियो दिखा चर्चा करे तो बहुत हद तक लैंगिक उत्पीड़न से बचाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  98. Ratnesh sahu
    बच्चा घर के अलावा सबसे ज्यादा समय स्कूल में बीतता है और वह अपने टीचर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है तो एक टीचर का दायित्व है कि वह बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताए और कहे की अगर आपके साथ कोई ऐसा करे तो अपने टीचर्स को या माता पिता को इसके बारे में जानकारी देयदि संस्था प्रमुख , शिक्षक और माता पिता ,अभिभावक स्वयं अपने छात्रों/ छात्राओं से good और bad touch के बारे में तथा लैंगिक उत्पीड़न के act के विषय मे जाने और समय समय पर बच्चों से वीडियो दिखा चर्चा करे तो बहुत हद तक लैंगिक उत्पीड़न से बचाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  99. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं?

    उपरोक्त संदर्भ में बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमिका ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो सकती है ,क्योंकि बच्चे शिक्षक पर सर्वाधिक भरोसा करते हैं और उन्हें अपना परामर्शदाता ,मित्र ,सहायक और आदर्श मानते हैं ।स्कूल प्रबंधन का यह कर्तव्य है कि वह पाक्सो एक्ट सहित सभी प्रावधानों की जानकारी अद्यतन करते रहे । कुछ बातें प्रत्यक्ष और कुछ अप्रत्यक्ष में विद्यार्थियों को बताते रहे उन्हें भरोसा दिलायें कि वे जानकारी को गोपनीय रखेंगे और हर तरह से मदद करेंगे ।स्कूलों के द्वारा बाल लैंगिक उत्पीड़न को रोकने के लिए जरूरी है कि इस विषय पर प्रधानाध्यापक सभी छात्रों-शिक्षकों के साथ एक वर्कशॉप कराएं जिनमें बच्चों को उनकी निजी सुरक्षा और उससे जुड़े उपायों के बारे में बतलाया जाए। स्कूलों में स्पष्ट दिशानिर्देश होने चाहिए कि ऐसी घटना होने की स्थिति में उससे कैसे निपटा जाएगा....।
    बाल-सभा एवं पीटीए की मीटिंग में बाल शोषण संबंधी कानून की कठोरता को समझाएं, इस विषय पर सभी के विचार आमंत्रित कर जागरूकता लाना संभव है। छात्रों को गुड टच एंड बेड टच समझाएं।
    स्कूल स्तर पर छात्र सुरक्षा समिति व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें जिसमें छात्र,शिक्षक,प्रधानाध्यापक,छात्रों के अभिभावक एवं पुलिस कर्मचारी पूर्ण सक्रियता एवं तत्परता से सम्मिलित हो। शाला की दीवारों पर इन सभी के फोन नंबर अंकित हो।
    लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम-2012 जिसे पास्को कहा गया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने बाल यौन शोषण संबंधी कानून को कठोर बनाते हुए बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 को अधिसूचित किया है। इसमें किए गए नए संशोधनों के तहत बाल उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों को अधिक कठोर बनाया गया है।
    बाल पोर्नोग्राफी और स्कूली छात्रों के यौन शोषण का स्वरूप बदल रहा है और यह हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। क्योंकि तकनीक का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अतः स्कूली छात्र छात्राओं पर शिक्षकों को आज सीसीटीवी कैमरे से एक कदम आगे बढ़कर अपनी नजर चौकसी बनाए रखनी होगी। छात्रों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना भी से बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम की दिशा में अच्छा कदम हो सकता है।
    धन्यवाद !!!!!!

    ReplyDelete
  100. दिलीप सिंह ठाकुर, शिक्षक, शासकीय एकीकृत शाला, घाना, घुन्सौर, जबलपुर के अनुसार शिक्षकों के साथ बच्चों का अधिक समय स्कूल में व्यतीत होता है। बच्चे की हर गतिविधि पर शिक्षक की नजर होती है।बच्चे की बदली हुई हरकतें शिक्षक की नजर भांप लेती हैँ इसलिये बच्चों के भविष्य और उनकी गतिविधियों पर माता पिता के साथ साथ शिक्षकों की नजर भी बहुत महत्पूर्ण होती है.... दिलीप सिंह ठाकुर, जबलपुर

    ReplyDelete
  101. शालाओं में बाल लैंगिक उत्पीड़न कि रोकथाम हेतु जरूरी है कि छात्र छात्राओं को जानकारी देकर और भयमुक्त वातावरण बनाकर छात्र छात्राओं की निगरानी करके तथा सुचना पेटी लगाकर जो बात छात्र छात्रा सीधे नही कह सकते वह सुचना पेटी में शिकायत डाल कर कह सकते है। छात्र छात्राओ को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना भी से बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम की दिशा में अच्छा कदम हो सकता है।

    ReplyDelete
  102. लोकेश विश्वकर्मा, भूमका टोला, हर्रई छिंदवाड़ा
    बच्चे के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करना चाहिए तथा विद्यालय स्तर पर इस विषय पर कार्यशाला आयोजित करना चाहिए । जिससे उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी हो पाएगी।

    ReplyDelete
  103. बाल उत्पीडन की रोकथाम के लिये शाला प्रबंधन की बैठक में यह प्रस्ताव लाया जाय कि सभी पालक अपने बच्चों को बाल उत्पीड़न के बारे में समझाये
    शाला के शिक्षक भी इसके बारे में सभी बच्चों को समझाया जाय
    शाला में इसके संबंध में बाल उत्पीड़न विशेषज्ञ को बुलाकर उनका मार्गदर्शन भी लिया जा सकता है

    ReplyDelete
  104. बाल शोषण की रोकथाम के लिए एक शिक्षक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।वह बच्चों को अप्रत्यक्ष रूप से इस बारे में (शिक्षक/शिक्षिका छात्रों में शोषण के विषय मे जागृत कर उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहारों के बारे में उन्हें सजगता,जागरूकता,तथा बचाव के उपयोग कदम बताने में अपनी महत्त्व पूर्ण
    भूमिका निभा सकता है।

    मुकेश कुमार सक्सेना

    उ,प्रा,शाला मण्डावर नरसिंहगढ
    जिला राजगढ़,म,प्र,

    ReplyDelete
  105. मोहम्मद अजीम सहायक अध्यापक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैगांव जिला सतना
    बाल लैंगिक शोषण रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बहुत अच्छी तरीके से समझाया जाए।
    इसके लिए उन्हें आमिर खान द्वारा प्रसारित सत्यमेव जयते का एपिसोड दिखाया जा सकता है जिसमें बहुत अच्छी तरीके से इसके बारे में बताया गया था इसके अलावा बच्चों को स्कूल में किसी एक शिक्षक से बात करने में अपनापन लगना चाहिए जिससे वह अपनी समस्याएं उसे आसानी से बता सकें।

    ReplyDelete
  106. Janki thakur
    बाल शोषण की रोकथाम के लिए एक शिक्षक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।वह बच्चों को अप्रत्यक्ष रूप से इस बारे में (शिक्षक/शिक्षिका छात्रों में शोषण के विषय मे जागृत कर उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहारों के बारे में उन्हें सजगता,जागरूकता,तथा बचाव के उपयोग कदम बताने में अपनी महत्त्व पूर्ण
    भूमिका निभा सकता है।

    ReplyDelete
  107. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम मैं स्कूल प्रबंधन की जागरूकता नीति नियम एवं कठोर कानून के प्रति प्रतिदिन 1 period संदेश देना रोजाना सफलतापूर्वक प्रार्थना करवाना आदि एवं नियमों का पालन करना कहावत के तौर पर जैसे आपके सामने अगर घी का बर्तन रखेंगे तो पिघल लेगा ही जिस प्रकार कोविड-19 के नियम में देखा गया कि उत्पीड़न के मामले 0% तक रह गए थे शिक्षा नीति में परिवर्तन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए क्योंकि यह भी एक संक्रमित बीमारी की तरह है थैंक यू जय प्रकाश पवार प्राथमिक शिक्षक डांडिया डाइस कोड 2333 040 9301 तहसील नसरुल्लागंज जिला सीहोर मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  108. स्कूल में बच्चों को अच्छे और बुरे टेस्ट के बारे में जानकारी देना उनके साथ मैत्रीपूर्ण वातावरण का माहौल निर्मित कर अपनी भावनाओं जिज्ञासाओं भय किसी परिचित या परिचित व्यक्ति से अपेक्षित व्यवहार का ना होना और मूल्यों पर बातचीत करके एवं स्वस्थ वातावरण में बच्चों के शारीरिक बदलाव एवं यूं संबंधित सामान्य जानकारियों से अवगत करा कर व्यस्त व्यस्त होते हुए बच्चों को समझाएं देते हुए स्वस्थ वातावरण का निर्माण कर सकते हैं

    ReplyDelete
  109. Giving information about good and bad tests to children in school by creating an environment of friendly atmosphere with them, their feelings, curiosities, fear of non-expected behavior from an acquaintance or acquaintance and by negotiating values ​​and physical changes of children in a healthy environment and You can create a healthy environment by explaining to the children while busy, by making them aware of the general information related to it.

    ReplyDelete
  110. सर्वप्रथम शिक्षकों को सदाचारी बनना पडेगा ।क्योंकि कुछ मामले इस प्रकार के आ चुके हैं जहाँ यौन शोषण में शिक्षक ही
    शामिल रहे हैं ।शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को गुड और बेड टच के बारे में जागरूक करें ।

    ReplyDelete
  111. एक बच्चा विद्यालय में बहुत अधिक समय व्यतीत करता है और वह अपने शिक्षक से भावना तो ग्रुप से जुड़ा रहता है पूर्व में ना इसलिए शिक्षक को यौन शोषण अच्छा टच बुरा टच के बारे में समझाना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार का व्यवहार करता है तो वह अपने शिक्षकों को वह अपने बालकों को अवगत कराएं ।

    ReplyDelete
  112. एक बच्चा विद्यालय में बहुत अधिक समय व्यतीत करता है और वह अपने शिक्षक से भावनात्मक रूप से जुड़ा रहता है ।इसलिए शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि समय समय पर बच्चो को इस टॉपिक पर चर्चा कर जागरूक करना चाहिए ओर कार्यशाला भी आयोजित करना चाहिए।

    ReplyDelete
  113. बच्चो को अच्छे बुरे बर्ताव के बारे में समझाईस देना उनसे समय समय और दोस्त की तरह व्यवहार करना

    ReplyDelete
  114. तोकराम धुर्वे प्राथमिक शाला लखनपुरा / बाल लैन्गीक समस्या समाधान हेतु बच्चों को अवगत कराना होगा । कि कोई भी आपको अकेले में अंजान व्यक्ति मिले तो उससे सावधान रहना उससे अकेले न मिले । माता-पिता को इसके बारे मे जानकारी दे ।

    ReplyDelete
  115. बच्चो को गुड और बेड टच के बारे में समझाइश दी जानी चाहिए जिससे छात्र ऐ सा होने पर अपना विरोध दर्ज कर सके

    ReplyDelete
  116. सुनिल सिसोदिया प्राथमिक शिक्षक
    मुण्डला जेतकरण
    विधालय में बच्चेंअधिक समय व्यतीत
    करता है।वह अपने शिक्षक से भावनात्मक रुप से जुडा रहताहै
    इसलिए शिक्षक की यह जिम्मेदारी है कि
    समय समय पर बच्चों को इस टापिक पर बातचीत कर जागरुक करना चाहिए
    और कार्यशाला भी आयोजित करना चाहिए ।बच्चों को किसी भी परिचित व अनजान व्यक्ति के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए।

    ReplyDelete
  117. Bal lengik smasya ke samaDhan hetu bachcho ko avagat karana hoga ki kabhi koi bhi apko akele me anjaan ya parchit person mile to usse savdhan rahne or kisi prakar ka lalch de to svikar na kare.

    ReplyDelete
  118. Bal lengik smasya ke samaDhan hetu bachcho ko avagat karana hoga ki kabhi koi bhi apko akele me anjaan ya parchit person mile to usse savdhan rahne or kisi prakar ka lalch de to svikar na kare.

    ReplyDelete
  119. विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों का जागरुक होना आवश्यक है साथ ही पाक्सो अधिनियम की जानकारी सभी विद्यालयीन सदस्यों को होना चाहिए। विद्यालय में बाल संरक्षण समिति का क्रियाशील रूप में होना आवश्यक है। इसके अलावा बच्चों को भी बाल शोषण एवं दुर्व्यवहार के प्रति जागरूक करना चाहिए।

    ReplyDelete
  120. Bachchon ko istopik par charcha Kar jankari dekar jagruk karna

    ReplyDelete
  121. बच्चा स्कूल में 6-7 घंटे का समय गुजरता हैं और बच्चो से शिक्षक रू बू रु रहता हैं शिक्षक को चाहिए की बच्चो की गतिविधि पर नजर रखे तथा एक दोस्तों के समान व्यौहार करे जिससे बच्चें शिक्षक के साथ अपनी हर समस्या बता सके यदि बच्चें के किसी भी प्रकार की यौन शौषण सम्बन्धी
    दिक्कत हो या कोई आपके शरीर को छूता हैं तो तुरंत शिक्षक या माता पिता से बताये जिससे पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही हो सके और ये भी बच्चो तथा अभिभावकों को मीटिंग एवं कक्षा में जानकारी की पॉक्सो अधिनियम क्या हैं इसके क्या
    फायदे और कितनी सुरक्षा हैं फिर भी शिक्षकों स्वंम आत्मरक्षा की की प्रेरित करना चाहिए जिससे स्यंम की आत्मरक्षा कर सके |साथ ही पॉक्सो एक्ट की प्रक्रिया के एफ आर आई करके उस दुराचारी को कम से कम 20 साल या फांसी की सजा का प्रावधान हैं आपका कोई लैंगिक यौन शौषण करता हैं तो तुरंत शिक्षक बताये जिससे आपको न्याय मिल सके और दुबारा भविष्य यौन शौषण न हो ||
    राधेश्याम लोधी प्राथमिक शिक्षक
    प्राथमिक शाला बंडोल
    विकास खंड गोटेगांव
    जिला नरसिंहपुर
    मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  122. एक बच्चा विद्यालय में बहुत अधिक समय व्यतीत करता है और वह अपने शिक्षक से भावनात्मक रूप से जुड़ा रहता है ।इसलिए शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि समय समय पर बच्चो को इस टॉपिक पर चर्चा कर जागरूक करना चाहिए ओर कार्यशाला भी आयोजित करना चाहिए।

    ReplyDelete
  123. बच्चों को समय समय पर इस विषय में बात करके उसे जागरूक करके स्कूल स्तर पर जूडो karte प्रशिक्षण देकर सीसीटीवी केमरे से लगवाकर इसे रोका जा सकता है

    ReplyDelete
  124. विद्यालय में बाल लैंगिक उत्पीड़न को रोकने के लिए विद्यालय को इस विषय में बिल्कुल सतर्कता और सावधानी अपनाना चाहिए तथा बालको को यौन उत्पीड़न के समस्त प्रकार के नियमों एवं सावधानियों का प्रचार प्रसार करना चाहिए गुड टच एवं बैड टच का विस्तृत आशय छात्रों को समझाना चाहिए लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित सभी इन सूचनाओं को साला के प्रांगण में चस्पा कर सूचनाओं का प्रचार प्रसार करना चाहिए इस विषय पर साला में कार्यशाला आयोजित कर विस्तार से छात्रों को समझाइश प्रदान करना चाहिए तथा छात्र-छात्राओं को इस बारे में जागरूक कर उचित ज्ञान निर्धारित समय अनुसार प्रदाय करना चाहिए तथा इस बारे में विस्तृत युद्ध स्तर पर शाला एवं समुदाय में प्रचार प्रसार कर जागरूकता उत्पन्न करना चाहिए तथा सरकार द्वारा बनाए गए नियम पांचो एक्ट सन- 2012 का के लैंगिक उत्पीड़न के लिए निर्धारित नियमों कानूनों एवं सजाओ का विस्तृत परचार प्रसार करना चाहिए जैसे कि संबंधित व्यक्ति को इन कार्यों के प्रति भय उत्पन्न होकर लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम हो सके तथा छात्रों का स्कूल में ठहराव अधिक समय तक होने के कारण लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित समस्त प्रकार के आवश्यक कदम स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों को उठाना चाहिए जिससे कि छात्रों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके और छात्र निर्भय होकर अपने समय में शालाओं में विद्या अध्ययन कर सके एवं अपने जीवन को भविष्य को उज्जवल बना सके धन्यवाद

    ReplyDelete
  125. Bal lengik utpidan roktham ke liye bacchon Ko Kisi Anjan vyakti se Sampark na Rakhe bacchon ko bed touch AVN good touch ki jankari Dena Chhatra chhatraon ko alag pankti mein baithana Mata Pita bachchon Ke School Jaane aane ke Samay ka Vishesh Dhyan Rakha Jaaye Samay Samay per Shikshak Palak meeting Ka aayojan Kar palakon ko Jankari den AVN bacchon ke Prati sajag Rahane ko kaha Jaaye

    ReplyDelete
  126. बच्चे स्कूल में अपने घर के जैसे ही समय व्यतीत करते हैं हम शिक्षक उनके लिए माता पिता के समान होते हैं हमें उनको जागरूक करना चाहिए ताकि वह गुड टच और बैड टच के विषय में जानकारी रख सके उन्हें बताना चाहिए की कोई भी व्यक्ति आपको यदि गलत तरीके से स्पर्श करता है तो आप उसकी जानकारी माता-पिता को देंउन्हें आत्मरक्षा के विषय में भी जानकारी देना चाहिए हमें समय-समय पर कार्यशाला आयोजित करनी चाहिए उनके माता-पिता को भी बुलाना चाहिए हमें बच्चों को अनजान व्यक्ति से सावधान रहने के लिए बताना चाहिए यदि घर में भी चाचा मामा भाई या अपने दोस्तों से यदि उसको ऐसा लगे कि वह हमारे साथ कुछ गलत करने की कोशिश करना चाहिए तो तुरंत इसकी जानकारी दे ना डरे अपने माता पिता को देनी चाहिए माता पिता से नहीं तो कम से कम अपने गुरु से कह सके हमें बच्चों को इतने विश्वास दिलाना चाहिए कि हम उसकी हर हाल में रक्षा करेंगे कई जगह बहुत से शिक्षक भी गलत होते हैं इसलिए हमारे विद्यालय में यदि कोई शिक्षक इस प्रकार के कार्य में शामिल है हमें इस की भनक भी है तो हमें उनकी भी शिकायत बाहर करनी चाहिए
    श्रीमती चंद्रिका गौरव एमएस स्टेशन गंज गाडरवारा जिला नरसिंहपुर एमपी

    ReplyDelete
  127. बच्चो को गुड और बेड टच के बारे में समझाइश दी जानी चाहिए जिससे छात्र ऐ सा होने पर अपना विरोध दर्ज कर सके

    ReplyDelete
  128. बच्चों को स्कूल में भयमुक्त वातावरण प्रदान करना, उन्हें good touch और bad touch की जानकारी देना,समय-समय पर बाल अधिकारों से बच्चों एवं उनके माता-पिता को अवगत कराना और किसी भी प्रकार के अपराध होने की स्थिति में बच्चों को नजरअंदाज ना करना बल्कि सहानुभूति के साथ उनसे संवाद करना चाहिए।और विरोध दर्ज करने में उनकी सहायता करनी चाहिए।

    ReplyDelete
  129. Bacho ko gud or bad touch ke bare me jabkari deba chahite

    ReplyDelete
  130. माधुरी ठाकुर सहायक शिक्षक शासकीय आदर्श चित्र माध्यमिक कन्या शाला परासिया जिला छिंदवाड़ा स्कूल एक ऐसी जगह है का बच्चा कई घंटे और कई साल बाद आता है शिक्षकों के साथ बच्चा परिवार की बात सबसे अधिक समय व्यतीत करता है और हमारी भूमिका को देखते हुए हमें बच्चों को विभिन्न प्रकार के दुर्व्यवहार शोषण को समझने की कोशिश करना चाहिए इसे कैसे पहचाने samajh wish karna chahie हमें सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त रखना चाहिए स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना चाहिए बच्चों को आत्मरक्षा कि प्रशिक्षण की व्यवस्था स्कूलों में होनी चाहिए बच्चों को समझाना चाहिए कि वह अनजान व्यक्तियों से किसी लालच में कि बिना किसी प्रलोभन की उनकी बातों में नहीं आना चाहिए साला में एक महिला शिक्षिका का होना आवश्यक है संस्था प्रमुख द्वारा एक शिक्षिका और एक शिक्षक की लैंगिक उत्पीड़न कमेटी का गठन किया जाना चाहिए प्रार्थना सभा और बाल सभा में युद्ध घोषणा होनी चाहिए कि किसी बच्चे को कोई परेशान कर रहा है तो इसकी सूचना तुरंत कमेटी को दी जाए बच्चों को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करना चाहिए स्कूल स्तर पर एक सुरक्षा समिति का गठन होना चाहिए समय-समय पर स्कूलों में लैंगिक शोषण से संबंधित जानकारी प्रदान की जानी चाहिए फिल्मों से बच्चों को जागरुक किया जा सकता है

    ReplyDelete
  131. नमस्कार...
    स्कूलों में बाल उत्पीड़न के मामले इसलिए देखने में आते हैं, क्योंकि प्रत्येक बच्चे और प्रत्येक शिक्षक को व्यक्तिगत सुरक्षा,मानसिक स्वास्थ्य और लैंगिक अपराधों आदि के बारे में समय-समय पर प्रशिक्षण या शिविरों के माध्यम से जागरूक नहीं कराया जाता है,और यदि कराया भी जाता है तो महज औपचारिक रूप से मात्र।कक्षा तीन से दस तक की पुस्तकों में लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के कठोर प्रावधान,गुड टच एंड बैड टच के रूप में रंगीन चित्रों के द्वारा प्रदर्शन सम्मिलित नहीं किया जाता है।किन्तु यह आधुनिक समय की विशेष माँग है।
    प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चे मानसिक तौर पर यौन उत्पीड़न,यौन शोषण,पोर्नोग्राफी के खिलाफ अपनी बात कह पाने में सक्षम नहीं होते और उन्हें बड़ों के द्वारा यह जघन्य अपराध उजागर करने पर डराया धमकाया भी जाता है। इसलिए वह इस प्रकार के कुकृत्य का थोड़ी सी लालच या बहलावा से शिकार हो जाते हैं।जमीनी शिक्षा के रूप में बच्चों के लिए "लालच" और "बहलावा" पर प्राचीन रूढ़िवादी लैंगिक असमानता की कहानियां नहीं सामाजिक विकृतियों को भी उदाहरण उदाहरण स्वरूप पहचान कराना होगी ।स्कूलों के बच्चों मैं यह डर समाप्त करने की आवश्यकता है। आज इस प्रकार के अपराध की रोकथाम से संबंधित उपायों(Preventive Measures)पर भीअधिक ध्यान दिया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  132. बच्चे शिक्षक के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं , शिक्षक को समय समय पर विभिन्न चर्चाओं के माध्यम से इस सम्बंध में बच्चों को जागरूक करते रहना चाहिए ।

    ReplyDelete
  133. Lakhanlal vishwakarma GMSUncha-----बच्चा सबसे अधिक अपना समय स्कूल मैंबिताता हैस्कूल के शिक्षकों को चाहिए कि बच्चे को लैंगिक अपराधों के बारे में जागरूक करें और उन्हें अपराध करने वालों के प्रति सजगता हेतु प्रशिक्षित करें

    ReplyDelete
  134. Bal langik Apradh ko Rokne Mein Shikshak aur Vidyalay ki Aham Bhumika Hoti Hai bacchon Ko Shikshak dwara good touch aur bad touch ke bare mein bataya Jaaye tatha unhen PACSO adhiniyam ki jankari bhi Dena chahie

    ReplyDelete
  135. बच्चे शिक्षक के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं , शिक्षक को समय समय पर विभिन्न चर्चाओं के माध्यम से इस सम्बंध में बच्चों को जागरूक करते रहना चाहिए ।

    ReplyDelete
  136. बच्चा अपना अधिकांश समय शाला में शिक्षकों के साथ व्यतित करता है। ऐसे में हमे बच्चों की भावनाओं को समझते हुए उन्हें अच्छे टच बुरे टच साथ ही उन्हें शालाओं में कराटे सिखाकर स्वयं रक्षा एवं वादविवाद जैसी प्रतियोगिता के माध्यम से इसके परिणामों से परिचित कराया जा सकता है।

    ReplyDelete
  137. बाल लैंगिक उत्पिडन विषय पर समय समय पर विद्यालय में कार्य शाला आयोजित करना चाहिए और बच्चों को गुड टच बैड टच बताना चाहिए शाला स्तर पर विभिन्न पोस्टर लगाना चाहिए

    ReplyDelete
  138. बाल लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम के लिए प्रत्येक शाला मे पाक्सो पेटी हो।गुड टच,बैड टच के बारे मे जागरूक करना।

    ReplyDelete
  139. एक बच्चा विद्यालय में बहुत अधिक समय व्यतीत करता है और वह अपने शिक्षक से भावनात्मक रूप से जुड़ा रहता है ।इसलिए शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि समय समय पर बच्चो को इस टॉपिक पर चर्चा कर जागरूक करना चाहिए ओर कार्यशाला भी आयोजित करना चाहिए।

    ReplyDelete
  140. स्कूल में बच्चों को जानकारी देकर कुछ वीडियोस दिखा कर उनको समझा कर ताकि बच्चे समझ सकेंगे क्या गलत है क्या सही है और उनको यह भी विश्वास दिलाना कि जो भी उनके साथ कभी कुछ ऐसा हो तो वह सीधे आकर अपने माता-पिता को शिक्षकों को बताएं

    ReplyDelete
  141. School mein bacchon ko Jankari dekar Kuchh videos dikha kar unko Samjha kar Taki bacche samajh sake kya galat hai ya sahi hain aur unko yah bhi Vishwas dilana ki jo bhi unke Sath Kuchh aisa hota vah Sidhe Aakar Apne Mata Pita ya FIR Shikshak ko bataen

    ReplyDelete
  142. स्कूल में बच्चों को जानकारी देकर कुछ वीडियोस दिखा कर उनको समझा कर कि ताकि बच्चे समझ सके गलत क्या है सही क्या है उनको यह विश्वास दिलाकर कि जो भी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है वह सीधे अपने माता-पिता का शिक्षक को बताएं

    ReplyDelete
  143. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमिका वहुत ही महत्वपूर्ण है स्कूलों में सुरक्षित और सुरक्षात्मक वातावरण निर्मित करना बहुत ही जरूरी है,क्यो कि बच्चा अधिकांश समय स्कूल में बिताता है और शिक्षकों पर भरोसा करता है।शिक्षकों को संकेतो और लक्षणों की पहचान करना बहुत महत्वपूर्ण है,यदि शिक्षक को लगता है कि बच्चा कुछ साझा करना चाहता है लेकिन वह बता नही पा रहा है तो ऐसी परिस्थिति में बच्चे में साहस और आत्मविश्वास का निर्माण करना होगा जिससे वह अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा कर सके।हम स्कूलों में सुझाव/शिकायत पेटी भी रख सकते है ताकि बच्चा घटना के बारे में बोलने में संकोच करता हो तो उसमें लिखकर डाल सके।

    ReplyDelete
  144. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  145. बच्चों को अपने अधिकारों के जानकारी नहीं होती बच्चों को क्लास रूम में बच्चों को समझाइश देकर बाल लेने शोषण को रोका जा सकता है

    ReplyDelete
  146. बाल लैंगिक समस्या का समाधान करने हेतु बच्चों को good touch, bad touchके बारे में बताना चाहिए ।यदि उसे अनैतिक कार्य करने के लिए दंड या प्रलोभन दिया जा रहा है तो उसके विषय मे जानकारी देना चाहिए। साथ ही ऐसी इस्थिति से कैसे बचा जाए यह बताना चाहिए।

    ReplyDelete
  147. बाल लैंगिक समस्या का समाधान के लिए स्कूलों में समय-समय पर पोक्सो अधिनियम के तहत जागरूकता कार्यक्रम करना चाहिए और बच्चों को इन सभी चीजों की जानकारी देना चाहिए और ऐसी समस्या होने पर वह विश्वास ने व्यक्ति को इसकी सूचना दें

    ReplyDelete
  148. बाल लैंगिक शोषण को अच्छी तरह बच्चों को क्लास रूम में समझा कर रोका जा सकता है और स्कूल में सभी को अलग से पैरंट्स को बुलाकर यह भी शिक्षा दी जाए और बच्चों को भी इसका ज्ञान होना आवश्यक है

    ReplyDelete
  149. Pushpa singh MS bagh farhat afza phanda old city jsk-girls station bhopal
    Bachho ko samay-samay par councling karna chahiye.unhe good touch and bad touch ki jankari di Jani chahiye .school ka campus safe hona chahiye.Asamajik tatvo se safety hetu upay kiye jane chahiye.

    ReplyDelete
  150. एक बच्चा विद्यालय में बहुत अधिक समय व्यतीत करता है और वह अपने शिक्षक से भावनात्मक रूप से जुड़ा रहता है ।इसलिए शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि समय समय पर बच्चो को इस टॉपिक पर चर्चा कर जागरूक करना चाहिए ओर कार्यशाला भी आयोजित करना चाहिए।

    ReplyDelete
  151. बच्चा घर के बाद यदि सबसे ज्यादा समय स्कूल में ही रहता यदि बच्चे के व्यवहार में कुछ भी परिवर्तन होता दिखाई देता है डरना स्कूल न आना अकेले रहना बात कम करना आदि तो शिक्षक या प्रधानाचार्य उसकी मदद कर सकते हैं या अभिभावक से भी संपर्क कर सकते हैं उसकी ओर अधिक ध्यान देना उसका डर कम करना आदि

    ReplyDelete
  152. बच्चों के साथ शिक्षक का दोस्त की तरह व्यवहार होना चाहिए, बच्चों को अच्छा और बुरा छूने के बारे में बताना चाहिए, शिकायत पेटी की बातों का प्रचार किये बिना समाधान होना चाहिए।

    ReplyDelete
  153. बाल लैंगिक उत्पीडन की रोकथाम के लिए स्कूल स्तर पर निम्न उपाय किए जा सकते हैं। स्कूल स्तर पर बाल यौन अपराधों की रोकथाम हेतु नीति निर्धारण करना। ऐसा कोई प्रकरण अगर स्कूल स्तर पर उजागर होता है, तो उसे न्यायिक जांच आयोग तक पहुंचाना। बच्चों को गुड़ टच और बैंड टच के बारे में जानकारी देना। पोक्सो एक्ट की जानकारी देना।

    ReplyDelete
  154. बाल लैंगिक उत्पीडन की रोकथाम के लिए स्कूल स्तर पर निम्न उपाय किए जा सकते हैं। स्कूल स्तर पर बाल यौन अपराधों की रोकथाम हेतु नीति निर्धारण करना। ऐसा कोई प्रकरण अगर स्कूल स्तर पर उजागर होता है, तो उसे न्यायिक जांच आयोग तक पहुंचाना। बच्चों को गुड़ टच और बैंड टच के बारे में जानकारी देना। पोक्सो एक्ट की जानकारी देना।

    ReplyDelete
  155. यदि संस्था प्रमुख शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं माता पिता स्वयं अपने छात्र छात्राओं एवं बच्चों कोgood tach and bad tach के बारे में बताएंगे तो अपराध कम होंगे। एवं बच्चों के साथ कुछ ग़लत हो तो वे खुलकर अपने माता-पिता व शिक्षक शिक्षिकाओं को बताएंगे।

    ReplyDelete
  156. बच्चे से बात कर गुड टच और वेड टच के विषय मै बताना चाहिए बच्चे को भयमुक्त वातावरण देना हमारा कर्तव्य है

    ReplyDelete
  157. बच्चों से इस विषय पर बातचीत करनी चाहिए उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से बताना चाहिए उनके माता-पिता को भी इस बारे में शिक्षित करना चाहिए एवं वह भी बच्चों को इस बारे में बताएं शाला के आसपास असामाजिक तत्व इकट्ठे ना हो साला समय के बाद भी शाला प्रभारी इस ओर निरंतर ध्यान दे शाला का वातावरण सुरक्षित है ध्यान दें

    ReplyDelete
  158. स्कूल में बच्चो के साथ होने वाले अपराध रोकने के लिए समय-समय पर गतिविधियां सामूहिक मीटिंग एसएम सीकी बैठक और अब अफसरों की बैठक कराकर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए और किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर बच्चों से साक्षात्कार करके उनके समस्याओं से संबंधित किसी भी प्रकार के रोगों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए जिससे कोई आगे भविष्य में कोई घटना घटित न होने पाए

    ReplyDelete
  159. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    इस विषय पर समय-समय पर विद्‍यालय में कार्यशाला आयोजित करना आवश्यक है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे मे समझाना चाहिए।अगर कोई ऐसी हरकत करता है तो हमे उसका तुरंत विरोध करना है और अपने दोस्त परिचित शिक्षक को बताना है।संकोच की प्रवति को अपने से हटाना है।इसके कारण ही हम सालो तक बुरी हरकत सहन करते रहते है।किसी को कुछ नहीं बताते जोकि बुरी प्रवति को बढ़ावा देती हैं जो कि गलत है।हमें इस प्रकार की हरकत को नजर अंदाज नही करना है।बताना है।।।विद्याथियों को जागरुक बनाना है।ओर सभी को लडका हो या लडकी सभी को अनुशासन सिखाना चाहिए। जहाँ डर नही सिर्फ बच्चे अपने मन से अनुशासन मे रहे।

      Delete
  160. शिक्षक का छात्रों से मित्र तुल्य व्यवहार होना चाहिए। उनको गुड टच और बेड टच की जानकारी देना चाहिए।

    ReplyDelete
  161. स्कूल मे बच्चों के साथ माता-पिता को भी जागरुकता मे शामिल कर बैढक के दौरान समझाया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  162. Ombati Raghuwanshi. PS.Pali. हमें बच्चे के साथ इस तरह जुड़ना होगा की बच्चा अपनी हर बात हमसे शेयर करे ताकि वो इस तरह की कोई भी बात हमें बेझिजक हमें वता सके

    ReplyDelete
  163. बच्चें ज्यादातर समय स्कूल में रहते हैं। शिक्षक को उनसे बातचीत करके अच्छा व गलत हरकत के बारे में विस्तार से समझा सकते हैं। जिससे बच्चों के साथ कोई दुर्व्यवहार न हो सके। और वह अपने माता-पिता व‌ शिक्षक को बता सके।

    ReplyDelete
  164. बाल लैंगिक अपराधों को रोकने के लिए बच्चों को जागरूक करना बहुत जरूरी है एवं उन्हें गुड टच और bad touch ke bare mein batana chahie

    ReplyDelete
  165. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    इस विषय पर समय-समय पर विद्‍यालय में कार्यशाला आयोजित करना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  166. दिनेश तमखाने जिला हरदा
    स्कूलों मे शिक्षक बच्चों को अनुशासन मे रखे बाहरी व्यक्ति को वगेर अनुमति प्रवेश न करने दे, तथा बच्चों से खुलकर बात करें, समस्या का समाधान करें

    ReplyDelete
  167. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं:-
    सुरक्षित वातावरण निर्माण करना ताकि बच्चा अपने साथ अगर किसी प्रकार का दूर दुर्व्यवहार हो तो बेझिझक बता सकें बनाना|
    विद्यालय में शिकायत या सुझाव पेटी भी रख सकते हैं इससे अगर बच्चा घटना के बारे में बताने में हिचकिचाहट महसूस करता है तो वह अपनी शिकायत लिखकर पेटी में डाल सकता है|
    हम विद्यालय में बाल लैंगिक शोषण के मुद्दों पर खुली चर्चा कर सकते हैं इससे बच्चे में जागरुकता आएगी|
    विद्यालय में बाल संरक्षण नीति होना चाहिए और बाल संरक्षण नीति को कड़ाई से लागू भी करना चाहिए जैसे- कराटे ,आत्मरक्षा -प्रशिक्षण देना चाहिए| जिससे दुर्व्यवहार कि घटना के समय वह अपना बचाव कर सके |
    बाल यौन शोषण पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर- प्रतियोगिता ,जागरूकता रैली आदि का आयोजन करते रहना चाहिए|
    साथ ही शिक्षक न केवल बच्चों को अपनी सुरक्षा के उपाय बताएं बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए जो कानून ,पुलिस ,रिपोर्ट आदि है उनके बारे में भी मैं जागरूक करें है |

    ReplyDelete
  168. स्कूलों में होने वाले अपराधों को रोकने के लिए सही माहौल बच्चों को प्रदान किया जाना चाहिए ताकि वह अपनी समस्या को शिक्षकों से साझा कर सकें और शिक्षकों को उस पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लेना चाहिए

    ReplyDelete
  169. आज के समय में
    बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम करने के लिए विद्यालय कई मोर्चों पर अपनी
    महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं?

    आज विद्यालयों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के समुचित मार्गदर्शन एवं सहयोग से बच्चों को लैंगिक अपराधों के प्रति जागरूक एवं सावधान किया जा रहा है....

    बच्चों को बहुत ही दक्षता एवं सूझबूझ के साथ लैंगिक अपराधों के बारे में बताया जा रहा है साथ ही उनसे बचने के लिए विभिन्न उपायों पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है
    उन्हें हर उस व्यक्ति और परिस्थिति के प्रति जागरूक , सतर्क एवं तैयार किया जा रहा है जो उनके साथ गलत कर सकता है

    उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त किया जा रहा है कि
    अगर उन्हें अपने साथ ज़रा-सा भी कुछ ग़लत महसूस हो तो वो बेहिचक, बिना डरें बिना शर्माएं
    अपने शिक्षक/शिक्षिका/माता/पिता/मित्र/सहेली से इस बारे में बात करें..
    और ऐसा भी न कर पाएं तो शिकायत पेटिका में लिखकर डाल दें....

    और भी अन्य कई तरीकों से आज़ हमारे विद्यालय बाल लैंगिक शोषण रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं...

    धन्यवाद..



    ReplyDelete
  170. Bacche ke Achanak vayavar me parivartan ho to mata pita ke saath milkar bat karni chahiye

    ReplyDelete
  171. बच्चों का अधिकांश समय विद्यालय में व्यतीत होता है इसलिए बच्चे अपने माता-पिता के अलावा शिक्षकों के सबसे ज्यादा नजदीक होते हैं इसलिए विद्यालय में समय-समय पर काउंसलर ओं को बुलाकर बच्चों के काउंसलिंग की जानी चाहिए एवं उन्हें गुड टच तक तथा बैड टच के बारे में मत लाना चाहिए बच्चों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए उनकी बातें ध्यान से सुनना चाहिए

    ReplyDelete
  172. बच्चों का अधिकांश समय विद्यालय में व्यतीत होता है इसलिए बच्चे अपने माता-पिता के अलावा शिक्षकों के सबसे ज्यादा नजदीक होते हैं इसलिए विद्यालय में समय-समय पर काउंसलर ओं को बुलाकर बच्चों के काउंसलिंग की जानी चाहिए एवं उन्हें गुड टच तक तथा बैड टच के बारे में मत लाना चाहिए बच्चों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए उनकी बातें ध्यान से सुनना चाहिए

    ReplyDelete
  173. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    इस विषय पर समय-समय पर विद्‍यालय में कार्यशाला आयोजित करना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  174. बच्चों के साथ इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए तथा उन्हें जागरूक करते हुए बताना चाहिए कि अगर कोई भीआपके किसी भी अंग को छूता है तो अपने शिक्षक और अपने माता-पिता को सूचित करें।
    इस विषय पर समय-समय पर विद्‍यालय में कार्यशाला आयोजित करना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  175. बाल लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम में स्कूल की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है स्कूल में बच्चों को लैंगिक शोषण के बारे में ज्ञान कराया जाना चाहिए इस हेतु प्रशिक्षण एवंशिविरों का आयोजन करके बच्चों को जागरूक करना चाहिए तथा उनसे बचाव की जानकारी एवं तरीके बताना चाहिए ताकि बच्चे सतर्क रहें

    ReplyDelete
  176. स्कूल में बच्चों को बाल लैंगिक उत्पीडन के बारे में समझाकर उन्हें सावधान रहने हेतु प्रेरित किया जा सकता है । बच्चों को किसी भी व्यक्ति द्वारा उनके साथ अप्रिय व्यवहार करने पर सख्ती से विरोध करने हेतु उनका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए ।
    साथ ही बच्चों को बाल यौन अपराध संरक्षण नियम पास्को 2020 के बारे में भी समझाया जाना चाहिए । जिससे उनमें आत्मविश्वास बढे और वे गलत व्यवहार का विरोध करने की हिम्मत कर सकें ।

    ReplyDelete
  177. Bacchon ko acchi Shiksha Naitik Shiksha Di Jaani chahie tatha bacchon ko good touch AVN bad touch se bhi avgat Karana chahie

    ReplyDelete
  178. एक बच्चा विद्यालय में बहुत अधिक समय व्यतीत करता है और वह अपने शिक्षक से भावनात्मक रूप से जुड़ा रहता है इसलिए शिक्षको की यह जिम्मेदारी है कि समय समय पर बच्चो को इस विषय पर चर्चा कर जागरूक करना चाहिए और कार्यशाला भी आयोजित करना चाहिए

    ReplyDelete
  179. कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013. ये अधिनियम, 9 दिसम्बर, 2013, में प्रभाव में आया था। जैसा कि इसका नाम ही इसके उद्देश्य रोकथाम, निषेध और निवारण को स्पष्ट करता है और उल्लंघन के मामले में, पीड़ित को निवारण प्रदान करने के लिये भी ये कार्य करता है।

    ReplyDelete
  180. नाम- लक्ष्मीनारायण छीपा
    स्कूल - शा.मा.वि.बरकीसरांय भांडेर
    बाल लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम के लिए बच्चों को गुड टच एवं बैड टच बताना चाहिए इसके अलावा कक्षा में छात्रों को अलग एवं छात्राओं को अलग बैठाना चाहिए तथा उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यदि कोई आपको बैड टच करता है तो उससे दूर रहें तथा अपने शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्कूल से घर एवं घर से स्कूल ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से हमेशा सावधान रहें यह भी बताना चाहिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए यदि कोई व्यक्ति चॉकलेट या अन्य कोई खाने की चीज दे तो उसे नहीं लेना चाहिए

    ReplyDelete
  181. स्कूल में बाल लैंगिक शिक्षा के बारे में बताना क्योंकि छात्र शिक्षक से भावनात्मक रूप से जुड़ा रहता है और शिक्षक के बातों को बहुत ही ध्यान से सुनता है इसलिए समय-समय पर बच्चों को पाल लेंगे और शोषण के बारे में बताते रहना चाहिए और उन्हें जागरूक बनाना चाहिए शिक्षक बच्चों की बात को ध्यान से सुने उनकी बात को अहमियत दी और उनकी बात को सार्वजनिक ना करें अपने तक ही सीमित रखें जिससे बच्चा खुलकर अपने शिक्षक से बात कर सके

    ReplyDelete
  182. बाल लैंगिक उत्पीडन को रोकने में विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हम बच्चों को जागरूक कर उन्हें उत्पीड़न से बचा सकते हैं।

    ReplyDelete
  183. स्कूल में बच्चों को बाल लैंगिक उत्पीडन के बारे में जानकारी देकर उन्हें उत्पीड़न से सावधान रहने हेतु प्रेरित किया जा सकता है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मॉड्यूल 13 गतिविधि 3: विद्यालय नेतृत्व एवं छात्र अधिगम

मॉड्यूल 13 गतिविधि 1 : प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के गुण

मॉड्यूल 15 गतिविधि 1: अपने बचपन की यादों को साझा करें