मॉड्यूल 6 - गतिविधि 6: प्रतिबिंब

 बताएँ कि कैसे कला समेकित शिक्षा का अनुभव छात्रों को आपके विषयों के सार्थक सीखने में लाभान्वित कर सकता है


चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।

Comments

  1. कला शिक्षण का उद्देश्य कलाकार का निर्माण नहीं हर विषय के शिक्षण में साला की साज-सज्जा में और दैनिक वार्षिक गतिविधियों में कलात्मकता का पुट समाहित करना अधिक उपयोगी है

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं रवि बेन शासकीय कन्या हाई स्कूल विजयराघवगढ़ जिला कटनी
      सभी विषयों में कला समेकित शिक्षा का उपयोग कर हम अपने विषयवस्तु को रोचक व सही ढंग से समझा सकते हैं।

      Delete
  2. Ice is so cold. We saw it First in pictures.after it saw & feel of ice-cream seller.

    ReplyDelete
  3. विनोदकुमार द्विवेदी
    GMS Ambedkar Kripalpur Satna MP
    कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कला समेकित शिक्षा किसी भी विषय के शिक्षण के लिए आवश्यक होती है। कला किसी भी विषयवस्तु को रोचक बना सकता है जिससे बच्चों की याद्दास्त स्थायी हो जाती है।

      Delete
    2. Me saritatiwari ms kothibazar Hoshagabad se hu kla smekit shiksha ak bhut achchha vichar h pratyek mnushya chahe bda ho ya bachcha use kisi na kisi kla se lgav hota h esliye jb hm kisi bhi vishya ko kla se smekit krke bachcho ko smjhate h to vh unke avchetan me ghre se smahit ho jati h

      Delete
  4. Kala shikshan adhigam mein hi shamil hai ye students ke Kaushal me vriddhi karne mein saksham hai.

    ReplyDelete
  5. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  6. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।

    ReplyDelete
  7. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  8. वास्तव में कला की विभिन्न विधाओं को अपना कर छात्रों के मस्तिष्क विकास के साथ साथ उनमें शिक्षा के प्रति आकर्षण बढाया जा सकता है

    ReplyDelete
  9. I am shailendra singh gaur and I am really wanted to say that tis course is too much good and it is also very good for students

    ReplyDelete
  10. मैं ममता सिंह गौर हूँ मैं बताना चाहती हूं कि यह कोर्स हमारे और बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है

    ReplyDelete
  11. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कला समेकित शिक्षा द्वारा बच्चो को आकर्षित करके रुचि उत्तपन कराकर सभी विषय का ज्ञान दिया जा सकता है।

      Delete
    2. Kala samekit shiksha me anubhav karke seekhate hai,isliye adhik upyogi hai

      Delete
  12. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  13. मैं चंदूलाल चौहान शा.मा.शाला अमेडा भरवेली बालाघाट से आज की सभी विषयों को कला से जोड़कर शिक्षा देना कितना लाभप्रद होगा। हम देखते है कि कक्षा में बच्चे विभिन्न कलाओं से परिपूर्ण होते है बस हमे बच्चे की उस कला को खोज निकलना है इस मे बच्चे की रुचि देखती है , यदि उसी में उसे प्रोत्साहन मिलता जाएगा तो बच्चे स्कूल प्रतिदिन आएंगे। उसकी इस कला को जोड़ते हुए अन्य विषयों की ओर उसकी रुचि बढाई जा सकती है। जैसे चित्रकला, विभिन्न खेलो में कड़ाई बुनाई आदि । अच्छे गाने की कला इसमें उन्हें अवसर मिलने चाहिए। इस सब बातों पर शिक्षक को ध्यान देना होगा। यदि हम इस पर ध्यान देते रहे तो निश्चय ही बच्चा प्रतिदिन स्कूल आएगा। जब स्कूल आएगा तो कुछ न कुछ वह सीखता है इस समय उसकी रुचियों को पहचान कर उसकेलिए उसे प्रोत्साहन की आवश्यकता है। कला को विभिन्न विषयों से जोड़कर उसमे रुचि जाग्रत की जा सकती है , स्कूल में अच्छे गायक , अच्छे नृत्य क , अच्छे पेंटर को पहचाना जा सकता है।

    ReplyDelete
  14. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम बच्चों को स्थाई शिक्षा प्रदान कर सकते हैं किसी झरने से पानी किस प्रकार गिरता है और कैसी आवाज करता है

    ReplyDelete
  15. वर्तमान समय में जेंडर से संबंधित बहुत सारी समस्या उत्पन्न हो रही हैं जिसे mpमॉड्यूलनं 4 में अच्छा सा समझाया गया है ,और आज के समय में इसकी जरूरत भी है ।
    हम सब को मिलकर इस हेतु प्रयास करना बहुत जरूरी है।

    ReplyDelete
  16. जेंडर पर मीडिया के चित्रण का विशलेषण हम विज्ञापन मे किसी उत्पाद को महिलाओ के इस्तेमाल की क्रीम पुरूषों को इस्तेमाल करनें पर गलत दिखाया जाता है पर ऐसा नहीं हो सकता है कोई भी उस उत्पाद का उपयोग किया जा सकता है विज्ञापन में जेंडर भेदभाव नहीं होना चाहिए दिनेश कुमार साहू ( प्राथमिक शिक्षक) शासकीय प्राथमिक विद्यालय लमायचा दतिया म प्र

    ReplyDelete
  17. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।

    ReplyDelete
  18. parasram uikey NPS khuddatola Nainpur कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  19. समेकीत कला से विद्यार्थियों में सीखने के नए अवसर किसृजनात्मकता होती है ,समस्त विषयो से जुड़कर कला रुचि का

    ReplyDelete
  20. Kala samekit shiksha ke madhyam se chhatron mein jo Gyan hoga vah sthai Roop se hoga.

    ReplyDelete
  21. कला समेकित शिक्षा, जिसमे हम बच्‍चों के भीतर के कलाकार को बाहर लाने में उसकी मदद करते हुए खेल खेल में बालक उन विषयों को आसानी से जिन्‍हे हम परंपरागत पध्‍दति से पढाते है तब बच्‍चा उन में रूचि नही लेता है, बच्‍चा अनजाने में ही सीख जाता है, खेलते खेलते कठिन अवधारणाए भी वह आत्‍मसात कर सकेगा । यहा यह कहना भी उचित है क‍ि अभी तक यह कहा जाता था क‍ि मैने पढा कला समेकित शिक्षा के उपयोग से वह कहेगा मैने सीखा।

    ReplyDelete
  22. हर किसी के पास अलग.अलग मुख्य गुण ध् कोर स्‍ट्रेंथ होते हैंए चाहे यह मूल्यए विलक्षणताएँए स्वभावए विशेषताए दृष्टिकोणए विश्‍वास या संसाधन ही क्यों न हों । मुख्य गुणों ध् कोर स्‍ट्रेंथ में से कुछ माफ़ीए दयालुताए सामूहिक कार्यए शारीरिक व्‍यायाम क्षमताए संगीत प्रतिभाए विनम्रताए रचनात्मकताए जिज्ञासाए साहसए दयाए हास्य और भी कई अन्‍य हो सकते हैं। इन्ही सब गुणों की पहचान कर हम बच्चों में उसी प्रतिभा को बढावा देने का कार्य कर सकते है।

    इन्दल कुमार यादव हाई स्कूल देवरी विकासखण्ड अमरपुर जिला डिण्डौरी

    ReplyDelete
  23. समेकित कला से छात्रों में स्थायी कौशल का सृजन किया जा सकता है ।

    ReplyDelete
  24. हम बच्चों को माचिस की तीलीयो से विभिन्न प्रकार की आकृतियों को बनाने का बोलते हैं और किसी प्रेरणादायक कहानी को नाटक के रुप में प्रस्

    ReplyDelete
  25. Samekit kala k madhyam se vidhyarthiyo ko seekhne k naye avar prapt hote hai. Kala vidhyarthio me kuch naya seekhne ki ruchi jagrit kar sakti hai.

    ReplyDelete
  26. मैं श्रीमती करुणा ठाकरे आदिवासी कन्या आश्रम भंडारकुंड विकासखंड मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा कला के माध्यम से बच्चों को आसानी से किसी भी बात को समझाया जा सकता है और वहां आसानी से समझ में भी जल्दी आ जाता है हमें किसी भी बात को समझाने के लिए कला के माध्यम से बच्चों को समझाएं तो बच्चे जल्दी एवं आसानी से सीख जाते हैं कला का हमारे समाज में अपितु विश्व मैं अपनी अपनी पहचान को दर्शाती है कला से ही समाज में कलाकार और विश्व में पहुंचता है

    ReplyDelete
  27. मैं श्रीमती करुणा ठाकरे आदिवासी कन्या आश्रम भंडारकुंड विकासखंड मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा कला के माध्यम से बच्चों को आसानी से किसी भी बात को समझाया जा सकता है और वहां आसानी से समझ में भी जल्दी आ जाता है हमें किसी भी बात को समझाने के लिए कला के माध्यम से बच्चों को समझाएं तो बच्चे जल्दी एवं आसानी से सीख जाते हैं कला का हमारे समाज में अपितु विश्व मैं अपनी अपनी पहचान को दर्शाती है कला से ही समाज में कलाकार और विश्व में पहुंचता है

    ReplyDelete
  28. parasram uikey NPS khuddatola Nainpur कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  29. ‘कला समेकित अधिगम’ की परिकल्पना ऐसे शिक्षण-शास्त्र के रूप में की गई है जो विद्यालयी-शिक्षा
    के सभी स्तरों पर लागू होता है।
    जिसका उद्श्दे‍य विद्यार्थी के संज्ञानात्मक, सामाजिक-भावनात्मक और
    मनोगत्यात्मक ज्ञानक्षेत्रों (साइकोमोटर डोमेन) को विकास करना है। ‘कला समेकित अधिगम’ ने
    विषयों के आपसी जडु़ाव और सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को कई स्‍तरों पर समग्रता प्रदान की है।

    ReplyDelete
  30. कला एकीकरण का अर्थ है। विभिन्न पाठ्यक्रम क्षेत्रों के सीखने-सिखाने के साथ ‘कला का संयोजन’ करना।

    ReplyDelete
  31. कला समेकित शिक्षा जिसमें बच्चे खेल खेल में कठिन अबधारणाओ को आत्मसात कर सकेगा बच्चो में सीखने के नए अवसर कीसृजनात्मकता होती है

    ReplyDelete
  32. बच्चों को किसी भी विषय के पाठ को कला के माध्यम से स्थाई ज्ञान प्राप्त करा सकते हैं ।
    छात्रों में शिक्षा के प्रति आकर्षण भी इस विधा से बढ़ाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  33. कला के माध्यम से बच्चों को आसानी से किसी भी बात को समझाया जा सकता है और वहां आसानी से समझ में भी जल्दी आ जाता है हमें किसी भी बात को समझाने के लिए कला के माध्यम से बच्चों को समझाएं तो बच्चे जल्दी एवं आसानी से सीख जाते हैं

    ReplyDelete
  34. Kala samekit hmare hr subject ko mjboot bnata h ...iske madhyam,se,hm apne,bchchon k mansik patal,pr ek,systematic,kwonledge,aur concept ko pahunchaane,me madad krta h kyunki jitna aasan,sikhna hota h utna hi jyada hm usko easily upyog kr paate hain..subject science,me bhi,vibhinn gtividhi ho ya,maths ki kitni,bhi prblms
    Byaaj,hi le,lo

    Byaaj ki concept ko hm iska,upyog krke aasani se,smjha,skte hain

    %percenatge,wale sawal,bhi asan
    Anupaat,samanupaat ko bhi easily smjha,skte hain..

    Teachers,jitna asaan apne subject me,kala,samekan,ko,jodenge bchhcon ko adhigm,me,utna,hi,aasan,hoga

    ReplyDelete
  35. कला समेकित शिक्षा बच्चों को स्वयं से या स्वानुभूति से जोड़ती है ।जो बात स्वयं अनुभव की जाती है उससे जल्दी सीखा जा सकता है ।

    ReplyDelete
  36. Kala samekit shiksha ke madham se chhatro ko sthayi gyan prapt hota hai.isme chhatra swayam ki anubhuti se sikhta hai,swayam karke sikhta hai.bachcho ko path (subject )akarshak lagta hai.unhe ko bhi bat asani se avam jaldi samajh me aa jati hai

    ReplyDelete
  37. कला समेकित शिक्षा बच्चों हो स्वयं से या सहानुभूति से जोड़ती है जो बात स्वयं अनुभव की जाती है उससे जल्दी सीखा जा सकता है।

    ReplyDelete
  38. कला के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा सकती हैं साथ ही साथ कला समेकित शिक्षा बच्चों के सीखने में मदद करता है। बच्चों को स्वयं से या स्वयं की अनुभूति से जोड़ती है। बच्चे कठिन से कठिन अवधारणाओं को आसानी से आत्मसात कर सकते हैं। कला के माध्यम से बच्चे किसी बात को आसानी से सीख सकते हैं हर किसी के पास अलग-अलग गुण वह विलक्षणता ए होती हैं। कला शिक्षण का मुख्य उद्देश्य कलाकार के अनुभवों रचनात्मक गतिविधियों आदि को आसानी से कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  39. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  40. नाथूराम अहिरवार सहायक शिक्षक मा० शा ० लोधाखेड़ी विकासखंड लटेरी जिला विदिशा

    कला को बिभिन्न विषय से जोड़ कर उसमे रुचि जाग्रत की जा सकती है । कक्षा मे कला नाटक गायन वाद विवाद प्रतियोगता गीत संगीत के आयोजन कर अचछे वक्ता पेंटर गायक कलाकार अभिनय कर्ता की पहचान की जा सकरी है । जो शिक्षा के समाकलन से संभव है । यह दायित्व शिक्षको का होता है कि बच्चों की दबी हुयी प्रतिभा को बाहर कैसे लाया जाए इसमे मेहनत व आर्थिक मानसिक परिश्रम की आवश्यकता है । बच्चों मे बहुत सारी प्रतिभा निहित होती है लेकिन हम उसको निखारने का प्रयास नहीं कर पाते हैं । या इस ओर हमारा ध्यान नहीं जा पाता है ।

    ReplyDelete
  41. फरज़ाना खान
    कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  42. कला के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा सकती हैं साथ ही साथ कला समेकित शिक्षा बच्चों के सीखने में मदद करता है। बच्चों को स्वयं से या स्वयं की अनुभूति से जोड़ती है। बच्चे कठिन से कठिन अवधारणाओं को आसानी से आत्मसात कर सकते हैं। कला के माध्यम से बच्चे किसी बात को आसानी से सीख सकते हैं हर किसी के पास अलग-अलग गुण वह विलक्षणता ए होती हैं। कला शिक्षण का मुख्य उद्देश्य कलाकार के अनुभवों रचनात्मक गतिविधियों आदि को आसानी से कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  43. बच्चों मे बहुत सारी प्रतिभाएं निहित होती हैं लेकिन हम उनको निखारने या उनके माध्यम से बच्चों को सीखने के अवसर प्रदान नहीं कर पाते हैं । या इस ओर हमारा ध्यान नहीं जा पाता है ।
    कला समेकित शिक्षा के द्वारा यही रिक्तता भरी जा सकती है।
    कला समेकित शिक्षा बच्चों के सीखने में मदद करती है। बच्चों को स्वयं से या स्वयं की अनुभूति से जोड़ती है। बच्चे कठिन से कठिन अवधारणाओं को आसानी से आत्मसात कर सकते हैं। कला के माध्यम से बच्चे किसी बात को जहां आसानी से सीख सकते हैं वहीं उनके भीतर के कलाकार को भी बाहर आने का मौका मिलता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं राजेंद्र प्रसाद मिश्रा सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण पुर जिला रीवा विकासखंड रीवा मध्य प्रदेश कला समेकित शिक्षा के द्वारा छात्रों द्वारा की गई गतिविधियों व खेल खेल में आनंद आई वातावरण में जो कुछ सीखने को मिलेगा वह उनके जीवन में स्थाई के साथ-साथ जीवन उपयोगी भी होगा व्यवहारिक ज्ञान जीवन जीने की कला भी सीखेंगे कठिन और उबाऊ विषय भी सरस और सरल ढंग से सीख सकेंगे

      Delete
  44. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम बच्चों को कला के आधार से शिक्षा प्रदान कर सकते हैं एवं उनकी अनेक गतिविधियां कराई जा सकती है छात्रों को कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान दे सकते हैं।

    ReplyDelete
  45. लड़का लड़की एक समान हैं

    ReplyDelete
  46. कला शिक्षण के माध्यम से छात्रों में सृजनात्मकता का विकाश होता है

    ReplyDelete
  47. कला शिक्षण किसी भी विषय को संपूर्ण तरीके से समझने के लिए एक स्तंभ है कला के माध्यम से बच्चों की मस्तिष्क पटल पर विषय से संबंधित चित्र बन जाता है इसीलिए प्राथमिक स्तर में बच्चों की किताबें चित्रात्मक होती है जिससे उनके मस्तिष्क में अपने विषय से संबंधित जानकारी का इमेज बन जाता है जो वह अनजाने में ही सीख जाते हैं

    ReplyDelete
  48. कला का उद्देश्य कलाकार बनाना नहीं बच्चों कासर्वागीन विकास तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कौशल बड़ाना है यही कुशल शिक्षक के गुण हैं ऊधम लाल चौपरिया पृधानाध्यापक मा.वि.गिन्दौरा जिलाशिवपुरी म.पृ. डाइस कोड23060306602

    ReplyDelete
  49. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के किसी भी पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।

    ReplyDelete
  50. कला समेकित शिक्षा से बच्चों को सिखाई गई थी स्थाई रूप से उनके स्मृति पटल पर अंकित हो सकती है अतः बच्चों को हम किसी भी विषय के पाठ को लेकर हम एक स्थाई ज्ञान प्रदान कर सकते हैं अतः कला समेकित शिक्षा विभिन्न विषयों सार्थक सीखने में लाभान्वित कर सकता है

    ReplyDelete
  51. Teacher can present his subject make easy to the class.....Diwakar Rashmi Singh

    ReplyDelete
  52. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  53. Kala samekit shikchha dwara ham students ko kisi v subject k kisi v lesson ko lekar use kala se jodkar anand purbak activity kr us samjh ko sthayatiw pradan kr sakte h jisse students anandpurwak gyan prapt krne k sath sath apne pahle k anubhav v sanjha karege aur prashann rahege

    ReplyDelete
  54. Kala samekit shikshan students ke sarvangin Vikas ke liye aavashyak hai
    Divyasaxena

    ReplyDelete
  55. Kala shikcha k madhyam se baccho ka sarvangeed Vikas hota h.

    ReplyDelete
  56. teachercanpresenthissubjectmakeeasytotheclass.sumanlatakhare

    ReplyDelete
  57. कला के माध्यम से बच्चे किसी बात को आसानी से सीख सकते हैं कला समेकित शिक्षा बच्चों के सीखने में मदद करती है।

    ReplyDelete
  58. Teacher can present his subject make easy to the class krishna bundela

    ReplyDelete
  59. कला समेकित शिक्षा बच्चों के सीखने में मदद करती है।

    ReplyDelete
  60. कला समेकित शिक्षा बच्चों के सीखने में मदद करती है। कला के माध्यम से बच्चे किसी बात को आसानी से सीख सकते हैं

    ReplyDelete
  61. कला के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा सकती हैं साथ ही साथ कला समेकित शिक्षा बच्चों के सीखने में मदद करता है। बच्चों को स्वयं से या स्वयं की अनुभूति से जोड़ती है। बच्चे कठिन से कठिन अवधारणाओं को आसानी से आत्मसात कर सकते हैं। कला के माध्यम से बच्चे किसी बात को आसानी से सीख सकते हैं हर किसी के पास अलग-अलग गुण वह विलक्षणता ए होती हैं। कला शिक्षण का मुख्य उद्देश्य कलाकार के अनुभवों रचनात्मक गतिविधियों आदि को आसानी से कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  62. कला समेकित शिक्षा से हम बच्चो की शिक्षा में सुधार कर सकते है।

    ReplyDelete

  63. कला समेकित शिक्षा, जिसमे हम बच्‍चों के भीतर के कलाकार को बाहर लाने में उसकी मदद करते हुए खेल खेल में बालक उन विषयों को आसानी से जिन्‍हे हम परंपरागत पध्‍दति से पढाते है तब बच्‍चा उन में रूचि नही लेता है, बच्‍चा अनजाने में ही सीख जाता है, खेलते खेलते कठिन अवधारणाए भी वह आत्‍मसात कर सकेगा । यहा यह कहना भी उचित है क‍ि अभी तक यह कहा जाता था क‍ि मैने पढा कला समेकित शिक्षा के उपयोग से वह कहेगा मैने सीखा।

    ReplyDelete
  64. Kala samekit shikchha dwara ham students ko kisi v subject k kisi v lesson ko lekar use kala se jodkar anand purbak activity kr us samjh ko sthayatiw pradan kr sakte h jisse students anandpurwak gyan prapt krne k sath sath apne pahle k anubhav v sanjha karege aur prashann rahege

    ReplyDelete
  65. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  66. Rama Khare MS dhonda majholi Jabalpur Kala samekit shiksha ke dwara vishay ki avdharna ko murti roop dene mein sahayata milati hai kavitaon ko acche gayan vadan ke dwara ekanki natak ko class mein abhinay dwara vigyan vishay ko acche Chitra aur model dwara kuchh avdharna ko mukhota banakar kathputliyan dikhakar essay anek anubhav ko dekar ham unhen vishay vishesh ka gyan de sakte hain. Yah Kala samay ki shiksha ke dwara atyant saral sabit hoga

    ReplyDelete
  67. कला समेकित शिक्षा का अनुभव विषयों को सिखाने में सार्थक सिद्ध हो सकता हैं

    ReplyDelete
  68. Kalasam make it shiksha ke dwara Ham chhatron ko kisi vishay ko Kala ke madhyam se jodkar saral tarike se sikhane se vah sthai Roop se use vishay ko samajh sakte hain

    ReplyDelete
  69. प्रतिबिंब।
    इस अवधारणा के लिए बच्चों को सामान्य दर्पण के द्वारा एक दूसरे का चेहरा देखने के लिए कह सकते हैं जिससे वे एक दूसरे का चेहरा देखेंगे और स्वयं का भी देखेंगे तो वह प्रतिबिंब के बारे में जल्दी समझ जाएंगे यह कल गतिविधि अवधारणा को स्पष्ट करने के लिए सही है ठीक है

    ReplyDelete
  70. कला समेकित शिक्षा के द्वारा हम छात्रों को विषय से आसानी से जोड सकते हैं और उनकी सीखने की गति को बढा सकते हैं

    ReplyDelete
  71. ब्राजिल के दिन आनंद दायी ,कविता पानी बाबा जल्दी आ किसी भट्टा लाआ

    ReplyDelete
  72. Kala समेकित शिक्षा द्वारा बच्चो को बहुत आसानी से सभी विषयों से जोड़ा जा सकता है इस माध्यम से बच्चो को सरल तरीके से प्रकृति के माध्यम से विषय को आसानी से समझाया जा सकता है

    ReplyDelete
  73. Through the integrated education of art, the child's interest can be linked to the subject teaching him. If the child is interested in drawing, then he will explain the lesson through various types of pictures so that he can understand it with great interest.

    ReplyDelete
  74. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।
    कला के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा सकती हैं साथ ही साथ कला समेकित शिक्षा बच्चों के सीखने में मदद करता है। बच्चों को स्वयं से या स्वयं की अनुभूति से जोड़ती है। बच्चे कठिन से कठिन अवधारणाओं को आसानी से आत्मसात कर सकते हैं। कला के माध्यम से बच्चे किसी बात को आसानी से सीख सकते हैं हर किसी के पास अलग-अलग गुण व विलक्षणताएं होती हैं। कला शिक्षण के माध्यम से जलीय जीव जंतु एलगी, फंगाई, मछली मेंढक एवं अन्य जीव जंतुओं के बारे में भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर जिज्ञासाओं को शांत किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  75. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  76. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  77. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  78. कला शिक्षण का उद्देश्य कलाकार का निर्माण नहीं हर विषय के शिक्षण में साला की साज-सज्जा में और दैनिक वार्षिक गतिविधियों में कलात्मकता का पुट समाहित करना अधिक उपयोगी है

    ReplyDelete
  79. वास्तव में कला की विभिन्न विधाओं को अपना कर छात्रों के मस्तिष्क विकास के साथ साथ उनमें शिक्षा के प्रति आकर्षण बढाया जा सकता है कला शिक्षण का उद्देश्य कलाकार का निर्माण नहीं हर विषय के शिक्षण में साला की साज-सज्जा में और दैनिक वार्षिक गतिविधियों में कलात्मकता का पुट समाहित करना अधिक उपयोगी है

    ReplyDelete
  80. Kala ke madhyam se ham chhatron Ko jyada se jyada vishay vastu ko samjha sakte hain

    ReplyDelete
  81. कला में समेकित शिक्षा के द्वारा छात्र सक्रिय होते हैं गतिविधियों के द्वारा अनुभव आत्मक सीखने से ज्ञान स्थाई गहरा होता है

    ReplyDelete
  82. कला समेकित शिक्षा अनुभवात्मक अधिगमन का एक शेषणिक तरीका है
    कला समेकित शिक्षा का तात्पर्य अन्य विषयो के साथ एकीकरण से है विभिन्न प्रकार की कलाए सीखने सिखाने की प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग बनकर शिक्षण को रोचक एवं मजेदार बना देती है

    ReplyDelete
  83. Suresh Sharma
    कला समेकित शिक्षा द्वारा हम बच्चों को कला के आधार से शिक्षा प्रदान कर सकते हैं कला को बिभिन्न विषय से जोड़ कर उसमे रुचि जाग्रत की जा सकती है

    ReplyDelete
  84. कला समेकित शिक्षा में प्रत्येक विषय के अंतर्गत रुचिकर गतिविधियों के द्वारा विषयवस्तु के यथार्थ ज्ञान का अनुभव आसपास के वातावरण और परिस्थितियों से जोड़ कर किया जाता है|

    ReplyDelete
  85. नमस्कार,
    कला समेकित शिक्षण से सीखने वाले का मन, हृदय और शरीर उससे जुड़ जाता है। इससे शिक्षण कलाएँ बच्चों को कई तरह के कौशल और क्षमताओं का उपयोग करने में बेहतर बनाती हैं।कक्षा में पढ़ाएँ जाने वाले विषयों में बेहतर ढंग से शिक्षण किया जा सकता है। इसमें एक तरह से आधार का काम करती है। कई बार छात्र-छात्राएं अपने विचारों को व्यक्त नहीं कर पाते, कला शिक्षण से वे अपने मनोविचारों को बेहतर ढंग से व्यक्त कर सकते हैं। कला शिक्षण के माध्यम से विद्यार्थी निर्भीक, निडर, सहज, आनंदमय वातावरण में शिक्षा ग्रहण करता है। कला समर्थित शिक्षण से सीखने सिखाने को सहज और सरल बनाया जा सकता है।
    मेरे अपने विचार....
    पूनाराम राजपूत
    GMS- पायलीखुर्द
    छपारा, सिवनी म.प्र.

    ReplyDelete
  86. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है|
    कला समेकित शिक्षा में प्रत्येक विषय के अंतर्गत रुचिकर गतिविधियों के द्वारा विषयवस्तु के यथार्थ ज्ञान का अनुभव आसपास के वातावरण और परिस्थितियों से जोड़ कर किया जाता है|
    कला समेकित शिक्षा द्वारा हम बच्चों को कला के आधार से शिक्षा प्रदान कर सकते हैं कला को बिभिन्न विषय से जोड़ कर उसमे रुचि जाग्रत की जा सकती है


    ReplyDelete
  87. कृपया इस पेज की लिंक डाइरेक्ट साझा‌ करें ।Browser ‌पर लिंक टाइप करने की बजाय यह एक आसान तरीका होगा।

    ReplyDelete
  88. वास्तव में कला की विभिन्न विधाओं के द्वारा बच्चों के ज्ञान में वृद्धि की जा सकती है कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते हैं कला माध्यम से सभी विषय जैसे हिंदी विज्ञान सामाजिक विज्ञान गणित आदि की अमूर्त अवधारणाओं को मूर्त करने और उन्हें एक दूसरे से जोड़ने में सहायक सिद्ध होती है

    ReplyDelete
  89. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  90. समाज में सदियों से महिलाओं को पुरुषों की तुलना में कमजोर, अशक्त , अधिक संवेदनशील , भावुक , निर्णय लेने में असमर्थ और हमेशा पुरुषों पर आश्रित माना गया है जो सत्य नही है महिलाएं भी पुरुषों की भाँति सक्षम हैं इस जेंडर असमानता को दूर करते हुए महिलाओं में आत्मविश्वास जाग्रत करने एवं उनमें भरोसा जताने की आवश्यकता है, इसके अलावा ट्रांसजेंडरों को भी मुख्य धारा में लाने की जरूरत है।

    ReplyDelete
  91. कला समेकन मुख्य रूप से कर के सीखने की प्रेरणा है। इसमें छात्र या शिक्षकों को अपने अनुभव के आधार पर विषयों को कला से जोड़कर उस ज्ञान को व्यापक व स्थाई करना होता है। जब विषय को कला से जोड़ते है अनुभव के आधार पर अभिव्यक्ति का मौका देते है और स्वतंत्रता के साथ सीखने का आनन्द प्रदान करते है तो बच्चों में अधिगम की समझ स्थाई हो जाती है।

    ReplyDelete
  92. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  93. Jab bacche use abhinay ke drara thekte hetosajiv chitran lagta hai orpadai rochak hojati hai

    ReplyDelete
  94. कला समेकित शिक्षा के माध्यम से हम बच्चों को विषय ज्ञान स्थाई रूप से प्रदान कर सकते हैं । कला समेकित शिक्षा द्वारा वच्चों को सभी विषय से जोड़ा जाता हैं ।वच्चों को स्वत्रंत अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान होता हैं ,जिससे प्रत्येक छात्र को अपनी कला को प्रर्दशित करने का अवसर मिलता हैं ।

    ReplyDelete
  95. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम वच्चों का संपूर्ण विकास कर सकते हैं, वच्चों के अंदर की कला को हम बाहर ला सकते हैं ।कला समेकित शिक्षा द्वारा हम प्रत्येक विषय से वच्चों को जोड़ कर स्थाई ज्ञान दें सकते हैं ।एवं वच्चों को स्वत्रत अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान कर सकते हैं ।

    ReplyDelete
  96. कला समेकित शिक्षा के द्वारा छात्रों को प्रत्येक विषय को पढ़ाते एवं समझाते समय कला के माध्यम से समुचित शिक्षण दिया जा सकता है ! जैसे वाटर हार्वेस्टिंग पानी कैसे गिरता है ! वास्तव में विभिन्न कलाओं के साथ छात्रों को सिखाने से उनके मन मस्तिष्क को पूर्ण रूप से विकसित किया जा सकता है ! शासकीय माध्यमिक विद्यालय रूपाबेड़ी ! धन्यवाद!

    ReplyDelete
  97. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।

    ReplyDelete
  98. कला के प्रति सभी का झुकाव स्वाभाविक रूप से होता है ।अतः जब विद्यार्थी किसी दिलचस्प घटनाक्रम की गहराई में जाने लगता है तब उसे अपने विषय से संबंधित ज्ञान को भी आसानी से जोड़ सकते हैं ।कला द्वारा सीखने में बहुत लाभ है। हां, समय थोड़ा ज्यादा लगता है इसका ध्यान रखना चाहिए।

    ReplyDelete
  99. Kala samekit shiksha bhachchon k gyan k vikas me bahut sahayak h..kala ko subjects se jod kar gyan me vriddhi kar sakte h.

    ReplyDelete
  100. Kala samekit shiksha bhachchon k gyan vikas k liye bahut sahayak h..

    ReplyDelete
  101. कला समेकित शिक्षा से छात्रों में अभिव्यक्ति की क्षमता बढती है। इससे उनकी समझ को मजबूती मिलती है। सामाजिक रूढ़ियो को समझते हुए समाज सुधार हेतु काम करते हुए अपना विकास करते हैं।

    ReplyDelete
  102. कला समेकित शिक्षा के द्वारा सभी विषयों और अवधारणाओं को सहज और सरल रूप में विद्यार्थियों तक प्रेषित किया जा सकता है।
    अमर सिंह सोलंकी
    शासकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारका नगर फंदा पुराना शहर भोपाल मध्यप्रदेश

    ReplyDelete
  103. My self dr Kamlakant Dubey MS boys mangawn
    Arts integration is an approach to teaching that integrates the fine and performing arts as primary pathways to learning. Arts integration differs from traditional education by its inclusion of both the arts discipline and a traditional subject as part of learning (e.g. using improvisational drama skills to learn about conflict in writing.) The goal of arts integration is to increase knowledge of a general subject area while concurrently fostering a greater understanding and appreciation of the fine and performing arts.

    ReplyDelete
  104. कला समेकित शिक्षा द्वारा बच्चे सरल व रुचिकर ढंग से सीखेगे।बच्चों को शिक्षित करना आसान होगा।बच्चे विद्यालय से दूर नहीं होगे।

    ReplyDelete
  105. Ham chhatron ko Kala ke madhyam se sthai gyan kara sakte hain students ke Kaushal mein vriddhi kar sakte hain

    ReplyDelete
  106. कला समेकित शिक्षा में विषयों को कला से जोड़कर शिक्षा दी जाती है जब हम विषयों को कला से जोड़ते हैं तब बच्चों की विषयों में , शिक्षण सामग्री में रुचि बढ़ जाती है जिससे बच्चा सार्थक रूप से सीखता है |इसमें बच्चों को स्वयं करने की आदत विकसित होती है जिससे कठिन अवधारणा भी बच्चा सरलता पूर्वक सीख जाता है और अवधारणाओं के प्रति बच्चों की समझ अच्छी तरह विकसित हो जाती है|

    ReplyDelete
  107. समेकित शिक्षा में बच्चे बिना किसी भेदभाव के सीखते हैं उनके अंदर यह भावना समाप्त हो जाती है कि हम किसी चीज में विशेष है कि हमें स्त्री है या करो से या दिव्यांगजन है इसलिए समेकित शिक्षा आवश्यक भी है वह इससे बच्चों में बचपन से ही अच्छे समाज का अंकुरण होता है

    ReplyDelete
  108. वास्तव में कला की विभिन्न विधाओं को अपना कर छात्रों के मस्तिष्क विकास के साथ साथ उनमें शिक्षा के प्रति आकर्षण बढाया जा सकता है

    ReplyDelete
  109. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  110. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  111. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  112. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है

    ReplyDelete
  113. Colours make it Shiksha Dhara ham chhatron Ko Kisi bhi Vishay ke paath ko Lekar water Mein Pani kaise girta hai bata sakte hain

    ReplyDelete
  114. कला समेकित शिक्षा के द्वारा छात्रों के ज्ञान और कौशल में विकास किया जा सकता है

    ReplyDelete
  115. Myself Sukhchain Singh Pendro prathmik shikshak GMS RAJARWARA No1मेरा प्रतिबिंब-कला समेकित शिक्षा योजना बच्चों को, विषयों के सार्थक सीखने में सहायक होते ही हैं। उदाहरण स्वरूप बच्चों द्वारा मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मूर्ति निर्माण कार्य से मिट्टी का बनना,नमी क्षमता, आकार परिवर्तन, स्वरूप परिवर्तन,महत्त्व, अवस्था, घुलनशीलता आदिLO विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तथा गणित आदि विषयों को सहज,सरल एवं रोचक तरीके से प्रतिबिंबित करता है। जो कला समेकित शिक्षा को बढ़ावा देता है।

    ReplyDelete
  116. कला समेकित शिक्षा, जिसमे हम बच्‍चों के भीतर के कलाकार को बाहर लाने में उसकी मदद करते हुए खेल खेल में बालक उन विषयों को आसानी से जिन्‍हे हम परंपरागत पध्‍दति से पढाते है तब बच्‍चा उन में रूचि नही लेता है, बच्‍चा अनजाने में ही सीख जाता है, खेलते खेलते कठिन अवधारणाए भी वह आत्‍मसात कर सकेगा । यहा यह कहना भी उचित है क‍ि अभी तक यह कहा जाता था क‍ि मैने पढा कला समेकित शिक्षा के उपयोग से वह कहेगा मैने सीखा।

    ReplyDelete
  117. कला समेकित शिक्षा, जिसमे हम बच्‍चों के भीतर के कलाकार को बाहर लाने में उसकी मदद करते हुए खेल खेल में बालक उन विषयों को आसानी से जिन्‍हे हम परंपरागत पध्‍दति से पढाते है तब बच्‍चा उन में रूचि नही लेता है, बच्‍चा अनजाने में ही सीख जाता है, खेलते खेलते कठिन अवधारणाए भी वह आत्‍मसात कर सकेगा । यहा यह कहना भी उचित है क‍ि अभी तक यह कहा जाता था क‍ि मैने पढा कला समेकित शिक्षा के उपयोग से वह कहेगा मैने सीखा।

    ReplyDelete
  118. Sadhna pandey
    Ps makronia
    Vikas khand sagar
    कला के माध्यम से बच्चे जल्दी सीख सकते हैं यह उनके लिए अति उपयोगी है
    और कला के माध्यम से बच्चों के भीतर के कलाकार को बाहर लाने में मदद मिलती है इससे बच्चे कई विषयों में पारंगत हो सकते हैं

    ReplyDelete
  119. Yes......It's very easy to teach the students on the basis of their art.It helps to develop the knowledge about any subject.
    Govt.MS Guradiyadeda
    Mandsaur

    ReplyDelete
  120. मैं दीप्ति जैन , दतिया ।
    मैं गणित विषय की शिक्षिका हूँ , पर मेरा जुड़ाव विज्ञान संस्कृत हिन्दी जैसे विषयों से भी रहा है । ये बहुत अच्छा मॉड्यूल है मेरा भी मानना है .कि बच्चों को खेल खेल मे ...कोई गतिविधि कराकर ....कला जैसे विषयों से जोड़कर उनका ज्ञान को स्थायित्व दिया जा सकता है ..
    मैं अपने विद्यालय मे छोटी छोटी activities कराकर और दैनिक जीवन से जुड़े हुए ...अपने आसपास से और बच्चों के घर से जुड़े हुए उदाहरण देकर अपने विषय को समझाती हूँ ....
    जैसे द्विवीमीय और त्रिविमीय आकृतियों को कक्षा कक्ष मे ही उपलब्ध वस्तुओं को दिखाकर उनसे स्वयं फलक शीर्ष आदि count कराती हूँ ...क्षेत्रफल आदि के सवाल अपने आसपास और कक्षा से ही लेकर समझाती हूँ ...विज्ञान मे सौरमंडल मे ग्रहों की परिक्रमण और परिभ्रमण गति को activity कराकर समझाया .आदि आदि ...ऐसे कई क्रियाकलाप है जिनसे हम बच्चों का ज्ञान स्थायी कर सकते और वो भी पूर्णतः आनंददायी वातावरण मे

    ReplyDelete
  121. जीवन जीना एक कला है गिर जाना कमाल नही है गिर कर उठ जाना कमाल है करके सीखना ही कला हैं।

    ReplyDelete
  122. Latika jaiswalG.P.S.Panjra, chhindwara
    Jo vidhyarthi jis kary chetra ya kla m sabhi protsahit kr usichetr m aage badhne ka ka avasar prdan kiya jata h.....

    ReplyDelete
  123. I always think that learning is always possible by heart if you are trying to learn something by mind then definitely it would be only an information not your wisdom so long with heart we need to integrate art with learning because it is a tool which connect your whole body whole mind your whole heart with learning so actual learning take place otherwise just only a part of your body that is your memory mechanization is connected with learning which is partial.

    ReplyDelete
  124. कला समेकित शिक्षा से हम बच्चे की भीतर की काबिलियत को बाहर लाते है,खेल-खेल में बालक उन विषयों को आसानी से समझ जाता है और स्थाई ज्ञान अर्जित करता है जिसे हम परम्परागत पद्द्ति से पढ़ाने के बाबजूद उनमे रुचि उतपन्न नही हो पाती है।कला समेकित शिक्षा के उपयोग से वह कहेगा "मेने सीखा"

    ReplyDelete
  125. क ला शब्द सुनते ही एक सुन्दर चित्र मन मे आता है जहां सुन्दरता का बोध हो आज के परिपेक्ष में कला समेकित शिक्षा बहुत आवश्यक हो गई है हम कक्षा कक्ष में कला के माध्यम से ज्ञान दे सकते हैं कला हमारे जीवन का अभिन्न अंग है विज्ञान हो या सामाजिक विज्ञान कोईभ विषय हम कला से जोड सकते है ' पृथ्वी की गति सौर मंडल का प्ले करवाया जा समताही भाषा में व्यामरण आदि समझाए जा सकते ह . धन्यवाद निष्ठा

    ReplyDelete
  126. बच्चा अपने पूर्व ज्ञान व कला के माध्यम से बहुतसे कौशल विकसित करके स्कूल में प्रवेश करता है अतः कला समावेश के माध्यम से उसके ज्ञान को आगे बढ़ना आसान है

    ReplyDelete
  127. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  128. मैं पवनेश साहू (प्राथमिक शिक्षक) शा. उ. मा. विद्यालय बरखेड़ा स्टेशन जिला रायसेन मध्य प्रदेश
    निःसंदेह कला समेकित शिक्षा का अनुभव छात्रों को विषय के सार्थक सीखने में लाभान्वित करता है।

    ReplyDelete
  129. मॉड्यूल 6 - गतिविधि 6: प्रतिबिंब
    October 22, 2020

    बताएँ कि कैसे कला समेकित शिक्षा का अनुभव छात्रों को आपके विषयों के सार्थक सीखने में लाभान्वित कर सकता है।

    कला के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा सकती हैं साथ ही साथ कला समेकित शिक्षा बच्चों के सीखने में मदद करता है। बच्चों को स्वयं से या स्वयं की अनुभूति से जोड़ती है। बच्चे कठिन से कठिन अवधारणाओं को आसानी से आत्मसात कर सकते हैं। कला के माध्यम से बच्चे किसी बात को आसानी से सीख सकते हैं हर किसी के पास अलग-अलग गुण वह विलक्षणताए होती हैं। कला शिक्षण का मुख्य उद्देश्य कलाकार के अनुभवों रचनात्मक गतिविधियों आदि को आसानी से कर सकते हैं।

    इस प्रकार से कला समेकित शिक्षा का अनुभव छात्रों को विभिन्न विषयों के सार्थक सीखने में लाभान्वित कर सकता है।
    श्रीमती संध्या पटेल
    मा. वि. बलवाड़ी, खरगोन।
    धन्यवाद !!! 🙏🙏

    ReplyDelete
  130. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम विद्यार्थियों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से उन्हें एक स्थाई ज्ञान प्रदान कर सकते है।अतः कला शिक्षा का मुख्य उद्देश्य अनुभव के द्वारा गतिविधियों को सरलता से पूरा कराया जा सकता है।

    ReplyDelete
  131. यह कोर्स हमारे और हमारे बच्चों के भविष्य के लिए बहुत लाभकारी है।

    ReplyDelete
  132. मैं सुनीत कुमार पांडे शासकीय प्राथमिक शाला चकरा घाट हीरापुर कौड़िया जिला कटनी
    ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
    मेरा यह मानना है कि आर्ट समेकित अधिगम या कला समेकित अधिगम परंपरागत अधिगम से ज्यादा श्रेयस्कर है
    कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।
    कला समेकित अधिगम के द्वारा हम कला के विभिन्न पहलुओं को ले करके उसको विज्ञान से जोड़ सकते हैं तथा गणित से भी जोड़ कर के किसी भी पाठ्यवस्तु को बहुत अच्छे तरीके से हम बच्चों को सिखा सकते हैं और यह एक कारगर तरीका होगा सादर धन्यवाद।

    ReplyDelete
  133. Kala samekit Shiksha dwara Ham chhatron Ko Kisi bhi Vishay ke paath ko Lekar Kala ke Madhyam se ek Sthan Gyan kara sakte hain

    ReplyDelete
  134. Kala samekit Shiksha dwara Ham chhatron Ko Kisi bhi Vishay ki paath ko Lekar Kala ke Madhyam se ek sthai Gyan kara sakte hain

    ReplyDelete
  135. Kala Samay ke Shiksha dwara Ham chhatron Ko Kisi bhi Vishay ki paath ko Lekar Kala ke Madhyam se ek is gyan kara sakte hain

    ReplyDelete
  136. Kala samekit adhigam ke dwara Hum kala ki vibhinnan Pahluo ko sbhi vishyo se jod skte he taki bacche or saralta se gyan prapt kr ske.

    ReplyDelete
  137. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।

    ReplyDelete
  138. कला के प्रति सभी का झुकाव स्वाभाविक रूप से होता है ।अतः जब विद्यार्थी किसी दिलचस्प घटनाक्रम की गहराई में जाने लगता है तब उसे अपने विषय से संबंधित ज्ञान को भी आसानी से जोड़ सकते हैं।कला समेकित शिक्षा बच्चों के सीखने में मदद करती है। बच्चों को स्वयं से या स्वयं की अनुभूति से जोड़ती है। बच्चे कठिन से कठिन अवधारणाओं को आसानी से आत्मसात कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  139. chandulalchauhan1963@gmail.com
    मैं चंदूलाल चौहान शा.मा.शाला अमेडा भरवेली बालाघाट से कला समेकित शिक्षा द्वारा अन्य विषय जैसे गणित , विज्ञान , भाषा , सामाजिक अध्ययन , अग्रेजी , और पर्यायवरण जैसे विषयों को कला से जोड़कर पढ़ाने से कक्षा का वातावरण आनंद दायक हो जाता है जिसे बच्चो की विभिन्न कलाओं के साथ उसपर अन्य गतिविधियों करते हुए। बहुत सी अवधरणाओ को रुचि पूर्वक प्रस्तुत किया जा सकता है। बच्चो उनकी पसंद की कहानी सुनकर उसमे आये शब्दों का अर्थ , सरल शब्दों को मोहवरे में बदलकर उसे समझना, कहानी सुनते समय कहा-कहा अल्प विराम ,पूर्ण विराम का , प्रश्न वाचक का प्रयोग किया जा सकता है उसे समझया जा सकता है , कहानी से प्राप्त बिंदु में सामाजिक , नैतिक , स्वस्थ , सहयोग आदि बिंदु पर चर्चा की जा सकती है। कहानी में आये स्वाद की अलग -अलग तरह से अभिनय द्वारा की प्रस्तुति को समझा जा सकता है। बच्चो की कला को समझ जा सकता है। विभिन्न नाटकों द्वारा सामाजिक संदेश दिए जा सकते है।कहीं संदेशो को अच्छे चित्रों द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है।चित्रों द्वारा बच्चो को इस पर चर्चा कर उसकी सर्जनात्मक ता की जानकारी होती है।

    ReplyDelete
  140. chandulalchauhan1963@gmail.com
    मैं चंदूलाल चौहान शा.मा.शाला अमेडा भरवेली बालाघाट से कला समेकित शिक्षा द्वारा अन्य विषय जैसे गणित , विज्ञान , भाषा , सामाजिक अध्ययन , अग्रेजी , और पर्यायवरण जैसे विषयों को कला से जोड़कर पढ़ाने से कक्षा का वातावरण आनंद दायक हो जाता है जिसे बच्चो की विभिन्न कलाओं के साथ उसपर अन्य गतिविधियों करते हुए। बहुत सी अवधरणाओ को रुचि पूर्वक प्रस्तुत किया जा सकता है। बच्चो उनकी पसंद की कहानी सुनकर उसमे आये शब्दों का अर्थ , सरल शब्दों को मोहवरे में बदलकर उसे समझना, कहानी सुनते समय कहा-कहा अल्प विराम ,पूर्ण विराम का , प्रश्न वाचक का प्रयोग किया जा सकता है उसे समझया जा सकता है , कहानी से प्राप्त बिंदु में सामाजिक , नैतिक , स्वस्थ , सहयोग आदि बिंदु पर चर्चा की जा सकती है। कहानी में आये स्वाद की अलग -अलग तरह से अभिनय द्वारा की प्रस्तुति को समझा जा सकता है। बच्चो की कला को समझ जा सकता है। विभिन्न नाटकों द्वारा सामाजिक संदेश दिए जा सकते है।कहीं संदेशो को अच्छे चित्रों द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है।चित्रों द्वारा बच्चो को इस पर चर्चा कर उसकी सर्जनात्मक ता की जानकारी होती है।

    ReplyDelete
  141. chandulalchauhan1963@gmail.com
    मैं चंदूलाल चौहान शा.मा.शाला अमेडा भरवेली बालाघाट से कला समेकित शिक्षा द्वारा अन्य विषय जैसे गणित , विज्ञान , भाषा , सामाजिक अध्ययन , अग्रेजी , और पर्यायवरण जैसे विषयों को कला से जोड़कर पढ़ाने से कक्षा का वातावरण आनंद दायक हो जाता है जिसे बच्चो की विभिन्न कलाओं के साथ उसपर अन्य गतिविधियों करते हुए। बहुत सी अवधरणाओ को रुचि पूर्वक प्रस्तुत किया जा सकता है। बच्चो उनकी पसंद की कहानी सुनकर उसमे आये शब्दों का अर्थ , सरल शब्दों को मोहवरे में बदलकर उसे समझना, कहानी सुनते समय कहा-कहा अल्प विराम ,पूर्ण विराम का , प्रश्न वाचक का प्रयोग किया जा सकता है उसे समझया जा सकता है , कहानी से प्राप्त बिंदु में सामाजिक , नैतिक , स्वस्थ , सहयोग आदि बिंदु पर चर्चा की जा सकती है। कहानी में आये स्वाद की अलग -अलग तरह से अभिनय द्वारा की प्रस्तुति को समझा जा सकता है। बच्चो की कला को समझ जा सकता है। विभिन्न नाटकों द्वारा सामाजिक संदेश दिए जा सकते है।कहीं संदेशो को अच्छे चित्रों द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है।चित्रों द्वारा बच्चो को इस पर चर्चा कर उसकी सर्जनात्मक ता की जानकारी होती है।

    ReplyDelete
  142. कला शिक्षण का उद्देश्य कलाकार का निर्माण नहीं हर विषय के शिक्षण में साला की साज-सज्जा में और दैनिक वार्षिक गतिविधियों में कलात्मकता का पुट समाहित करना अधिक उपयोगी है।

    ReplyDelete
  143. Through art consolidated education of the children any part can be easily undrestood and the children can study with intrest

    ReplyDelete
  144. कला समेकित शिक्षा के उपयोग से विद्यार्थी बिना किसी बाधा के अवलोकन करने, अन्वेषण करने, सोचने और सीखने में सक्षम बन जाते हैं। सीखने की इस प्रक्रिया के दौरान बच्चे जटिल अनुभवों को समेकित और सरल करते हैं और संज्ञानात्मक और भावनात्मक समेकन से सृजन करते हैं। इस तरीके से, विद्यार्थी कला के उपयोग से सीखने की प्रक्रियाओं को समृद्ध करता है।
    राकेश पंथी प्राथमिक शिक्षक खैरोदा ब्लॉक गंज बसोदा जिला विदिशा

    ReplyDelete
  145. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  146. Kala Samekit shiksha duvera Ham chhatron Ko Kisi Vishay ke paath ko Lekar Kala ke Madhyam se ek Sthan Gyan kara sakte hain

    ReplyDelete
  147. Kala Samekit shiksha duvera hum chhatron ko kisi vishay ke paath ko lekar ke madhyam se ek sath gyan kara sakte h

    ReplyDelete
  148. Ranjna raut p .s ghanadhana, chandangaon
    Bachhoo khel khel m gathividhi shikh the h....
    .

    ReplyDelete
  149. Msno 01 kasrawad khargon e
    Paper boat butter fly frog
    red veer bahutia and subu
    is very useful in my teaching learning effectively .

    ReplyDelete
  150. Kala samiti sikhsah dwara ham baccho ko kisi Bhi vishay ke padh ko le kr gyaan de skte h

    ReplyDelete
  151. कला समेकित शिक्षा जिसमें बच्चे खेल खेल में कठिन अबधारणाओ को आत्मसात कर सकेगा बच्चो में सीखने के नए अवसर कीसृजनात्मकता होती है

    ReplyDelete
  152. Rita sharma
    MS Satnoor
    Block prasiya
    Dist Chhindwara
    कला समेकित शिक्षा किसी भी बात को समझाने के लिए कला के माध्यम से बच्चों को समझाएं तो बच्चे जल्दी एवं आसानी से सीख जाते हैं कला का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण है।

    ReplyDelete
  153. मैं रत्नेश कुमार मिश्रा जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्र तेवर जबलपुर ग्रामीण जिला जबलपुर म प्र
    कला समेकित शिक्षा से किसी भी विषय वस्तु या पाठ का चिरस्थाई ज्ञान दिया जा सकता है। वर्तमान परिवेश में इस तरह के शिक्षण की नितांत आवश्यकता है। यह विद्यार्थियों में रूचि के साथ सीखने की आदत का विकास करता हैं। कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों को कठिन से कठिन विषय वस्तु को आसानी से उसके परिवेश और आसपास के वातावरण से जोड़कर सिखाया जा सकता हैं। विद्यार्थियों को सीखने में सहजता होती है और वह जल्दी सीखते हैं।

    ReplyDelete
  154. कला समेकित शिक्षा के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई और आसानी से सीख जाते हैं

    ReplyDelete
  155. Kala shikshan adhigam mein hi shamil hai ye students ke Kaushal me vriddhi karne mein saksham hai.

    ReplyDelete
  156. कला समेकित शिक्षा अधिगम किसी भी विषय से जोड़कर किसी सामान्य गतिविधि लेकर बच्चो को रूचिपूर्ण तरीके से शिक्षा दी जा सकती है छात्रों को कठिन से कठिन विषय को सरल गतिविधियों के माध्यम से परिवेश से जोड़कर कला समेकित शिक्षा दी जा सकती है

    ReplyDelete
  157. by the help of kala samakit siksha we can explain the concepts more wisely to our student.

    ReplyDelete
  158. संगीता जोशी प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भमाडा, जन शिक्षा केंद्र मारई ,संकुल केंद्र कुंडालीकला
    , विकासखंड परासिया, सभी विषयों में हम कला, समेकित शिक्षा का उपयोग करके उससे स्थाई ज्ञान प्राप्त करा सकतें हैं,आकर्षक व मनोरंजन रुचि जागृत करके सिखाया जा सकता है हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा अवश्य होती है उसे पहचानना है व निखारना है।

    ReplyDelete
  159. Lesson me kala ka samawesh karke bachche aasani se koshal vikshit kar sakte hai

    ReplyDelete
  160. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  161. Ham sabhi subjects me Kala samekit shiksha ke madhyam se apni vishey vastu Ko sahi Tariqe se samjha sakte h

    ReplyDelete
  162. कला समेकित शिक्षा, जिसमे हम बच्‍चों के भीतर के कलाकार को बाहर लाने में उसकी मदद करते हुए खेल खेल में बालक उन विषयों को आसानी से जिन्‍हे हम परंपरागत पध्‍दति से पढाते है तब बच्‍चा उन में रूचि नही लेता है, बच्‍चा अनजाने में ही सीख जाता है, खेलते खेलते कठिन अवधारणाए भी वह आत्‍मसात कर सकेगा । यहा यह कहना भी उचित है क‍ि अभी तक यह कहा जाता था क‍ि मैने पढा कला समेकित शिक्षा के उपयोग से वह कहेगा मैने सीखा।

    ReplyDelete
  163. मानकुंवर दांगी
    वास्तव में कला की विभिन्न विधाओं को अपना कर छात्रों के मस्तिष्क विकास के साथ साथ उनमें शिक्षा के प्रति आकर्षण बढाया जा सकता है

    ReplyDelete
  164. Lesson me kala ka samawesh karke bachche aasani se koshal vikshit kar sakte hai

    ReplyDelete
  165. कला समेकित शिक्षा बच्चों को खेल -खेल में कठिन कार्यो को भी सरल बना देता है बच्चो के कौशल और क्षमताओ का उपयोग करने में सक्षम बनाता है और उन्हें सीखने में प्रोत्साहित करता है!





    ReplyDelete
  166. सभी विषयों में कला समेकित शिक्षा का उपयोग कर हम अपने विषयवस्तु को रोचक व सही ढंग से समझा सकते हैं।

    ReplyDelete
  167. बच्चो के मस्तिष्क शरीर और आत्मा में जो कुछ भी सर्वोत्कृष्ट है उसका विकास करने में कला समेकित शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है यदि हम गीत के माध्यम से नए शब्दों को सिखाए या अन्य किसी कला के माध्यम से तो बच्चे का ज्ञान स्थाई तो होगा उसकी झिजक मिटेगी वह उत्साहित होगा सोचेगा आज कोन सी गतिविधि karyengi mam कल की गतिविधि तो बहुत अच्छी थी घर पर भी उस कराई गतिविधि को सोचेगा और अनजाने में ही होमवर्क हो जाएगा जैसे नवीन शब्दों को सिखाने के लिए एक गीत आधारित गतिविधि कराती हू उसमें हर बच्चे को एक नाम देती हूं जैसे किसी बच्चे का नाम गुहा, अंबर मेखला आदि इन नामों को गीत में शामिल करती हूं
    गीत अभिनय गतिविधि
    मामाजी के राकेट से हम चांद की सैर को जाएंगे
    अंबर किसको ले जाओगे
    ये शिक्षक पूछेगा
    छात्र गाकर बोलेगा
    नभ को लेकर जाऊंगा
    नाचते हुए
    जल्दी अपना नाम लिखाओ और जोर से ताली बजाओ
    छात्र डांस करते हुए बोर्ड तक आएगा और अपना नाम अंबर और अपने दोस्त का नाम नभ लिखेगा
    इस प्रकार हर बच्चे से करवाना तथा बाद में बोर्ड पर लिखे शब्दों का संकलन और चर्चा

    ReplyDelete
  168. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  169. कला समेकित शिक्षा के द्वारा हम विद्यार्थियों को खेल-खेल में स्थायी शिक्षण उनके मानस पटल पर अंकित कर सकते हैं,इससे विद्यार्थियों कोअधिगम स्थायी और चिरकाल तक स्मृति में रह सकता हैं।

    ReplyDelete
  170. कला समेकित शिक्षा के द्वारा विद्यार्थी के ज्ञान में आसानी से वृद्धि की जा सकती है |

    ReplyDelete
  171. कला समेकित शिक्षा को विषयों से जोड़ने से विषय रुचि कर हो जाता है। छात्रों को समझने में आसानी होती है।

    ReplyDelete
  172. कला समेकित शिक्षा का अनुभव छात्रों को सभी विषयों को सीखने में सहायक होता है। इसमें छात्र को गतिविधियों के माध्यम से अपनी विषय वस्तु को सरल बनाकर अभिव्यक्ति के अवसर प्राप्त होते हैं।छात्र स्वतंत्र सोचकर,कल्पना कर, प्रयोग ,अवलोकन ,निष्कर्ष आदि अभ्यासके द्वारा विषयवस्तु को अच्छी तरह से समझ कर अपनी क्षमताओं को उपयोग करते हुए सक्षम हो सकते हैं ,

    ReplyDelete
  173. मैं चंदूलाल चौहान शा.मा.शाला अमेडा भरवेली बालाघाट से कला समेकित शिक्षा से विभिन्न विषयों को जोड़कर विषय को आनंद मय बनाया जा सकता है। गणित , भाषा , विज्ञान , अग्रेजी samajik अध्ययन पर्यावरण आदि। कहानी , कविता , नाटक , वार्तालाप , आदि गतिविधियों द्वारा बच्चो को भाषा , गणित , विज्ञान , सामाजिक अध्ययन आदि से संबंधित लर्निग आउटकम प्राप्त किया जा सकता है। कक्ष में विभिन प्रकार की गतिविधि कर अन्य विषयों से जोड़ा जा सकता है। बच्चो को कहानी सुनकर या उससे कहानी सुनकर उसमे आये नवीन शब्दो का अर्थ बताना कहानी बताते समय कहा - कहा अलप विराम का उपयोग करना पूर्ण विराम , प्रश्नवाचक चिन्ह का उपयोग करना आदि। विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित कर संगीत , नृत्य.,पेंटिग आदि द्वारा बच्चो में रुचि जाग्रत करना। पेंटिंग पर चर्चा कर विषय से जोड़ना।

    ReplyDelete
  174. वास्तव में कला की विभिन्न विधाओं को अपना कर छात्रों के मस्तिष्क विकास के साथ साथ उनमें शिक्षा के प्रति आकर्षण बढाया जा सकता है

    ReplyDelete
  175. कला मनुष्य की स्वाभाविक प्रवृत्ति है जब भी कुछ करने की बारी आती है कुछ नया करना होता है तो हम जरूर करते हैं उसी का परिणाम है कि आज हम इतने विकसित परिस्थितियों में पहुंच चुके हैं बच्चा जब भी कुछ नया करता है तो प्रत्येक विषय के साथ में उसको सीखने में मदद मिलती है कला एक समेकित शिक्षण का एक भाग है।

    ReplyDelete
  176. अनुभव से सीखी हुई शिक्षा स्थायी और सच्ची होती है।शिक्षार्थी इससे लाभान्वित होते हैं।

    ReplyDelete
  177. NEERAJ KUMAR SINGH PS MAIDHI SADAR CHANDAULI.
    this module is involves natural art of study material with creative learning in both of the teacher and students.

    ReplyDelete
  178. में सारस्वत शुक्ला प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा गढ़ाकोटा सागर कला से सभी विषयों की पढ़ाई की जरूरत है इससे बच्चो में बहुत ही जल्दी सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है।हमारे मन पर नाटकों का प्रभाव बहुत जल्दी पड़ता है।

    ReplyDelete
  179. में सारस्वत शुक्ला प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा कला से बच्चो के दिमाग में ज्यादा सोचने की शक्ति का विकास होता है।और कला के द्वारा को भी सिखाया जाता हैं वह अमित छाप छोड़ जाता हैं।

    ReplyDelete
  180. Art integrated learning is Very special way to get stability in the concepts.

    ReplyDelete
  181. समेकीत कला से विद्यार्थियों में सीखने के नए अवसर किसृजनात्मकता होती है ,समस्त विषयो से जुड़कर कला रुचि

    ReplyDelete
  182. Kala shikshan ke dwara bacchon ko vigyan ganit paryavaran vishayon mein Devi darshan gyan ko bada sakte hain Kala abhiyan ke dwara acche se samjha sakte hain

    ReplyDelete
  183. कला समेकित शिक्षा छात्रों के लिए लाभकारी है इसमें बच्चा गतिविधि के माध्यम से सीखता है जिससे बच्चे को सीखने में रुचि बढ़ती है और उस गतिविधि के माध्यम से वह विषय वस्तु समझ जाता है |

    ReplyDelete
  184. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
  185. दिलीप सिंह ठाकुर,शिक्षक, शासकीय एकीकृत शाला, घाना, घुन्सौर, जबलपुर के विचार के अनुसार कला समेकित शिक्षा को सभी विषयों से जोड़ने पर विषय वस्तु को आकर्षक और सम्मोहक बनाता है... दिलीप सिंह ठाकुर, जबलपुर

    ReplyDelete
  186. यह कोर्स हमारे और हमारे बच्चों के भविष्य के लिए बहुत लाभकारी है।

    मेरा यह मानना है कि आर्ट समेकित अधिगम या कला समेकित अधिगम परंपरागत अधिगम से ज्यादा श्रेयस्कर है
    कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।
    कला समेकित शिक्षा द्वारा हम विद्यार्थियों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से उन्हें एक स्थाई ज्ञान प्रदान कर सकते है।अतः कला शिक्षा का मुख्य उद्देश्य अनुभव के द्वारा गतिविधियों को सरलता से पूरा कराया जा सकता है।

    ReplyDelete
  187. Kala samekit shiksha ke duara baccho ko badi hi asani se samjhya ja sakta hai or bacche bhi ruchi ke sath sikhege.

    ReplyDelete
  188. कला समेकित शिक्षा के उपयोग से शिक्षक बच्चों को भाषा विज्ञान सामाजिक विज्ञान और गणित विषय को इतनी अच्छी तरह से शिक्षण करा सकते हैं की बच्चों में उपरोक्त विषयों को अधिक रोचक ढंग से पढ़ने के लिए प्रेरित होगें और सरल तरीके से सीख सकेंगे विषय सामग्री उनके बुद्धि पटल पर अधिक समय तक अंकित रहेगी और उसके अनुभवों का लाभ वे आगे चलकर अपने जीवन में प्राप्त कर सकेंगे।

    ReplyDelete
  189. कला समेकित शिक्षा द्वारा बच्चों में स्थाई ज्ञान को समाहित किया जासकता है। जिसे बच्चा कभी भूलेगा नहीं। यह एक स्थाई ज्ञान है। साथ ही बच्चों में मनो विज्ञान भी बढ़ेगा।

    ReplyDelete
  190. स्वामी के शिक्षा व शिक्षा है जिसमें बालकों के विकास के लिए सभी आयामों को मिलाया जाता है द्वारा सभी विषय गणित अंग्रेजी हिंदी सामाजिक विज्ञान विज्ञान और संस्कृत समय समय होता है जिससे बच्चों की समाज बढ़ती है

    ReplyDelete
  191. Damini Damak shyam Ghata ki chama,ghan ghor at I dhor te.Kokila kalapi kal kujat hai jit-tit,shikar me sheetal samir ki jhakor te.
    Barsat ka mausam bada suhana mausam hota hai,Iska Aanand abhutpurve hota hai.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मॉड्यूल 13 गतिविधि 3: विद्यालय नेतृत्व एवं छात्र अधिगम

मॉड्यूल 13 गतिविधि 1 : प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के गुण