मॉड्यूल 16 गतिविधि 6: अपने विचार साझा करें

 सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है। किये गये चरणों का पालन करके सहयोगी दीवार पर लगभग 50 शब्दों का एक परिच्छेद लिखकर अपने विचारों को साझा करें

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।

Comments

  1. Education is power. It makes us strong. Gandhiji always says that every student must take commercial education with normal education. Student should not be a burdon on parents. They can arrang there educational expenses. Japan and America are two world where commercial education is a part of everybody life.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जीवन में स्वावलंबन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन हेतु धन आवश्यक है।हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदत किये जानेवाले ज्ञान में कार्य व्यवहार की कमी है।अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अतिआवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप कोभी समझेंगे। इसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।
      धन्यवाद।
      भागीरथ अहिरवार विदिशा MP

      Delete
    2. Jeevan me aatmanirnhar, salamaan, swabhiman, atmavisvasa banne ke liye vartmaan shiksha pranaali ke sath-sath vyavsayik shiksha ati aavashyak hai. Isaliye ham kah sakte hai school and uchcha shiksha pranaali me vyavasayik shiksha ko atrim kiya jana chahiye. Taki students rojgar unmukh shiksha prapta kar aatmanirbhar van sake. ---Basudev Paul, Betul, M. P.

      Delete
  2. सामान्य शिक्षा और वयवसाइक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए ताकि हर बचच ा आगे बड़ सके

    ReplyDelete
    Replies
    1. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है। व्यावसायिक का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा में सहायक होगी। इसलिए हम कह सकते हैं की स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है। कैलाश दास बैरागी सहायक शिक्षक शा प्रा वि बाढ़कुम्मेद उज्जैन (म.प्र.)

      Delete
    2. Schooli shiksha ke sath sath byabharik abm byabharik shiksha jaruri hai.

      Delete
    3. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा वर्तमान समय मे बहुत ही आवश्यक और अनिवार्य घटक है। इससे बच्चो मे स्वावलंबी बनने का गुण विकसित होगा ओर आत्म विश्वास भी जागृत होगा

      Delete
  3. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है | व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा मे सहायक होगी |इसलिए हम कह सकते है कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है|
    मा शा गुगवारा ,देवरी,सागर |

    ReplyDelete
  4. जब हमारी बाल्यवस्था थी उस समय पूर्व प्राथमिक कक्षाएं नहीं होती थी बच्चों का नाम 7 साल की उम्र में लिखा जाता था शिक्षक द्वारा उम्र का अनुमान लगाने के लिए हाथ कान में पुराया जाता था जिस बच्चे का हाथ कान में पहुंच जाता था उसका एडमिशन हो जाता था शिक्षक द्वारा मेरा भी हाथ पुराया गया और कक्षा पहली में नाम दर्ज किया गया मैने सर्वप्रथम चल रे मटके टम्मक टू कविता याद किया जो इस प्रकार है- चल रे मटके टम्मक टूं
    हुए बहुत दिन बुढ़िया एक
    चलती थी लाठी को टेक
    उसके पास बहुत था माल
    जाना था उसको ससुराल
    मगर राह में चीते शेर
    लेते थे राही को घेर
    बुढ़िया ने सोची तदबीर
    जिससे चमक उठीं तकदीर
    मटका एक मंगाया मोल
    लंबा-लंबा गोल मटोल
    गुड़िया उस में बैठी आप
    वह ससुराल चली चुप चाप
    गुड़िया गाती जाती यूं
    चल रे मटके टम्मक टूं

    जब हमारी बाल्यवस्था थी उस समय पूर्व प्राथमिक कक्षाएं नहीं होती थी बच्चों का नाम 7 साल की उम्र में लिखा जाता था शिक्षक द्वारा उम्र का अनुमान लगाने के लिए हाथ कान में पुराया जाता था जिस बच्चे का हाथ कान में पहुंच जाता था उसका एडमिशन हो जाता था शिक्षक द्वारा मेरा भी हाथ पुराया गया और कक्षा पहली में नाम दर्ज किया गया मैने सर्वप्रथम चल रे मटके टम्मक टू कविता याद किया जो इस प्रकार है- चल रे मटके टम्मक टूं
    हुए बहुत दिन बुढ़िया एक
    चलती थी लाठी को टेक
    उसके पास बहुत था माल
    जाना था उसको ससुराल
    मगर राह में चीते शेर
    लेते थे राही को घेर
    बुढ़िया ने सोची तदबीर
    जिससे चमक उठीं तकदीर
    मटका एक मंगाया मोल
    लंबा-लंबा गोल मटोल
    गुड़िया उस में बैठी आप
    वह ससुराल चली चुप चाप
    गुड़िया गाती जाती यूं
    चल रे मटके टम्मक टूं





    ReplyDelete
  5. जब हमारी बाल्यवस्था थी उस समय पूर्व प्राथमिक कक्षाएं नहीं होती थी बच्चों का नाम 7 साल की उम्र में लिखा जाता था शिक्षक द्वारा उम्र का अनुमान लगाने के लिए हाथ कान में पुराया जाता था जिस बच्चे का हाथ कान में पहुंच जाता था उसका एडमिशन हो जाता था शिक्षक द्वारा मेरा भी हाथ पुराया गया और कक्षा पहली में नाम दर्ज किया गया मैने सर्वप्रथम चल रे मटके टम्मक टू कविता याद किया जो इस प्रकार है- चल रे मटके टम्मक टूं
    हुए बहुत दिन बुढ़िया एक
    चलती थी लाठी को टेक
    उसके पास बहुत था माल
    जाना था उसको ससुराल
    मगर राह में चीते शेर
    लेते थे राही को घेर
    बुढ़िया ने सोची तदबीर
    जिससे चमक उठीं तकदीर
    मटका एक मंगाया मोल
    लंबा-लंबा गोल मटोल
    गुड़िया उस में बैठी आप
    वह ससुराल चली चुप चाप
    गुड़िया गाती जाती यूं
    चल रे मटके टम्मक टूं




    ReplyDelete
  6. नमस्कार,
    सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए, जिसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।

    धन्यवाद ...

    संतोष कुमार अठया
    ( सहायक- शिक्षक )
    शासकीय प्राथमिक शाला,एरोरा
    जिला - दमोह ( म. प्र. )

    ReplyDelete
  7. संजय जासूजा,
    माध्यमिक शिक्षक,
    शासकीय माद्यमिक शाला कसही,
    पनागर, जबलपुर (म.प्र.)

    सादर नमस्कार

    जीवन में स्वावलंबन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन हेतु धन आवश्यक है।हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदत किये जानेवाले ज्ञान में कार्य व्यवहार की कमी है।अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अतिआवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप कोभी समझेंगे। इसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  8. प्रीति सोनी , धमना , नरसिंहपुर
    सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा वर्तमान समय में एक बेहतर विकल्प है। इससे बच्चे के अंदर की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है जो उसको उसकी पहचान दिलाती है। विद्यार्थी का आत्मविश्वास भी बढ़ता है ।
    जब लोगों के पास अपना हुनर होगा , तो बेरोजगारी भी कम होगी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का समन्वय छात्रों के लिए बहुत बहुत ही लाभदायक होगा । क्योंकि जब वे स्वयं व्यावहारिक रूप में कार्य करते हैं तो वह उसे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी तरह से उपयोग में लायेंगे।

      Delete
  9. सामान्य शिक्षा और वयवसाइक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए ताकि हर बचच ा आगे बड़ सकेl

    ReplyDelete
  10. राजेंद्र प्रसाद मिश्र सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण पुर जिला रीवा मध्यप्रदेश मेरे समझ से सामान शिक्षा अक्षर ज्ञान से आगे कुछ नहीं है सामान्य शिक्षा से हम रोड पर लिखे किलोमीटर की दूरी जान सकते हैं बसें कौन कहां जाती हैं यदि वास्तव में सामान्य शिक्षा के साथ प्राथमिक कक्षाओं से माध्यमिक कक्षाओं तक कई व्यवसायों की जानकारी दी जाए तब तक बच्चे के व्यवसायिक रुझान का भी पता लग जाएगा कि वह किस व्यवसाय में अधिक रुचि रखता है तब उस कौशल पर बालक को अधिक दक्ष किया जाए तो वह पूरे मनोयोग से कुशलता पूर्वक उत्तम किस्म का उत्पाद दे सकेगा

    ReplyDelete
  11. सावन शिक्षा मेरे समझ से अक्षर ज्ञान से आगे कुछ भी नहीं है सामान्य शिक्षा पर रोड में लिखें किलोमीटर की दूरी पढ़ी जा सकती है बसें कौन कहां जाती है रास्ता कहां सकरा है कहां पुल है आगे स्कूल है आदि यदि वास्तव में सामान्य शिक्षा के साथ प्राथमिक कक्षा से माध्यमिक कक्षाओं तक कई व्यवसायियों की जानकारी बच्चों को दी जाए तब तक बच्चे के रुझान का भी पता लग जाएगा कि वह किस व्यवसाय में अधिक रुचि रखता है तब उस कौशल पर अधिक बल देकर बच्चों को दक्ष किया जाए तो वह पूरे मनोयोग से कुशलता पूर्वक उत्तम किस्म का उत्पाद दे सकेगा

    ReplyDelete
  12. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए,

    ReplyDelete
    Replies
    1. सावन शिक्षा मेरे समझ से अक्षर ज्ञान से आगे कुछ भी नहीं है सामान्य शिक्षा पर रोड में लिखें किलोमीटर की दूरी पढ़ी जा सकती है बसें कौन कहां जाती है रास्ता कहां सकरा है कहां पुल है आगे स्कूल है आदि यदि वास्तव में सामान्य शिक्षा के साथ प्राथमिक कक्षा से माध्यमिक कक्षाओं तक कई व्यवसायियों की जानकारी बच्चों को दी जाए तब तक बच्चे के रुझान का भी पता लग जाएगा कि वह किस व्यवसाय में अधिक रुचि रखता है तब उस कौशल पर अधिक बल देकर बच्चों को दक्ष किया जाए तो वह पूरे मनोयोग से कुशलता पूर्वक उत्तम किस्म का उत्पाद दे सकेगा

      Delete
    2. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए,

      Delete
  13. का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए, जिसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।

    ReplyDelete
  14. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है | व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा मे सहायक होगी |इसलिए हम कह सकते है कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प

    ReplyDelete
  15. सामान्य शिक्षा और वयवसाइक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए ताकि हर बचच ा आगे बड़ सके

    ReplyDelete
  16. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए, जिसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।

    धन्यवाद ...

    ReplyDelete
  17. नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक स्तर से ही बच्चो को उनके भावी विकास के लिए पूर्व व्यवसाय के लिए चिंतन से संबंधित ,भविष्य के लिए जीवन निर्माण के विषय मे सोच पैदा करना,उनमें छिपी कौशल को उभारने के लिए सोच पैदा करना ही मुख्य उद्देश्य है।
    ताकि उनका भावी जीवन सुखद और निरंतर चलने के लिए तैयार हो सके।प्राथमिक स्तर से ही अपने हुनर ,कलाकौशल के प्रति जागरूकता आ सके और वे एक भावी अच्छे नागरिक बन सके।माध्यमिक स्तर से ही उनमें वह सोच पैदा हो सके कि उन्हें आगामी जीवन मे किस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभानी है।
    उनकी रुचि के क्षेत्र जागृत करने में प्राथमिक प्रयास से ही संभव हो सके।
    शिक्षा के क्षेत्र हो या तकनीकी, उनके रुचि के अनुसार चयन का मार्ग निर्धारित हो सके।

    ReplyDelete
  18. एक सफल जीवन यापन के लिए यह जरूरी है कि उनमें जीवन कौसल की नींव शुरुवाती दौर से ही डाली जाय, एवं एक रुचिकर मार्ग तैयार हो सके।

    ReplyDelete
  19. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा वर्तमान समय में एक बेहतर विकल्प हैं। इससे बच्चे के अंदर कि छुपी हुई प्रतिभा सामने आती हैं। जो उसके उसकी पहचान दिलाती हैं।विद्यार्थी का आत्म विश्वास भी बढ़ता है।
    जब लोगों के पास अपना हुनर होगा तो बेरोजगारी भी कम होगी।

    ReplyDelete
  20. समान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा का शिक्षण भी बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है

    ReplyDelete
  21. सामान्य शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए। ताकि हर बच्चा आगे बढ़ सके।

    ReplyDelete
  22. में योगेन्द्र सिंह रघुवंशी श मा शाला बेरुआ सिलवानी जिला रायसेन एमपी मेरे विचार सेव्यावसायिक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए जब लोगों के पास अपना हुनर होगा तो बेरोजगारी भी कम होगी। और जब प्रत्यक व्यक्ति की आय में वृद्धि होगी तो हमारा देश और दुनिया में विकाश करेगा

    ReplyDelete
  23. एक सफल जीवन यापन के लिए यह जरूरी है कि उनमें जीवन कौशल की नींव शुरुआती दौर से ही डाली जाए यह एक रुचिकर मार्ग तैयार हो सके समान शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए ताकि हर बच्चा आगे बढ़ सके।

    ReplyDelete
  24. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है | व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा मे सहायक होगी |इसलिए हम कह सकते है कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है|
    सामान्य शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए। ताकि हर बच्चा आगे बढ़ सके।

    ReplyDelete
  25. मोबाइल ५ पर गतिचीधि ५र्ण लिखना संभव नहीं।

    ReplyDelete
  26. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा अतयंत आवश्यक है बच्चों का सर्वागीण विकास के लिए अतयंत आवश्यक है बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए अतयंत आवश्यक है बच्चे जब ऐसा करते हैं तब बहुत ख़ुश रहते हैं

    ReplyDelete
  27. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है | व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा मे सहायक होगी |इसलिए हम कह सकते है कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है|
    मा शा गुगवारा ,देवरी,सागर |

    ReplyDelete
  28. Alka singh (GPS hati)
    Vocational education is necessary along with general education .it is necessary for the all round development of children.
    Thanku

    ReplyDelete
  29. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा अतयंत आवश्यक है बच्चों का सर्वागीण विकास के लिए अतयंत आवश्यक है बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए अतयंत आवश्यक है बच्चे जब ऐसा करते हैं तब बहुत ख़ुश रहते हैं

    ReplyDelete
  30. Teacher and student ara both good vue for it

    ReplyDelete
  31. प्रश्न की भाषा ज्यादा समझ में नहीं आई परंतु मैं कह सकता हूं साक्षर होने के बाद सामान्य शिक्षा को ही व्यावसायिक बना देना चाहिए जो पॉलिटेक्निक किया है 10वीं या 12वीं के बाद देते हैं उसे आठवीं के बाद दिया जाना चाहिए उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थी शौक से अपने-अपने क्षेत्र कोर्स कर सकते हैं

    ReplyDelete
  32. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण करना बहुत ही जरूरी है| सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण हो जाने से जो हमारा विद्यार्थी है, वह शिक्षा ग्रहण करने के बाद बेरोजगार नहीं घूमेगा |हम देखते हैं कि हमारा विद्यार्थी बी.ए. और एम.ए .पढ़ने के बाद भी बेरोजगार घूमता रहता है उसके पास रोजगार के अवसर नहीं होते हैं| लेकिन सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण हो जाने से उसके अंदर जो प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, उनका समुचित प्रयोग हो सकेगा और वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर ,अपना जीवन बेहतर तरीके से जी सकेगा ,तथा अपना जीवन निर्वाह भी कुशलतापूर्वक कर सकेगा| अतः सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा का एकीकरण आज की आवश्यकता है ,जरूरत है |वस्तुतः हम कह सकते हैं कि, सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण बहुत जरूरी है |यह सोने पर सुहागा लगने का कार्य करेगा |मैं रघुवीर गुप्ता -शासकीय प्राथमिक विद्यालय- नयागांव जन शिक्षा केंद्र -शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहसराम विकासखंड -विजयपुर जिला -श्योपुर (मध्य प्रदेश)

    ReplyDelete
  33. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ कार्य व्यवहार एवं व्यावसायिक शिक्षा बच्चों को देना नितांत आवश्यक है आज के परिदृश्य में बच्चों को शिक्षा ज्ञान के साथ-साथ होनर सिखाना बहुत आवश्यक है जिससे कि भविष्य में रोजगार के संकट से लड़ा जा सके एवं युवा बेरोजगारी में कमी आए व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए विद्यालयों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान के लिए उपकरण की व्यवस्था विद्यालयों में होना चाहिए

    ReplyDelete
  34. नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक स्तर से ही बच्चो को उनके भावी विकास के लिए पूर्व व्यवसाय के लिए चिंतन से संबंधित ,भविष्य के लिए जीवन निर्माण के विषय मे सोच पैदा करना,उनमें छिपी कौशल को उभारने के लिए सोच पैदा करना ही मुख्य उद्देश्य है।
    ताकि उनका भावी जीवन सुखद और निरंतर चलने के लिए तैयार हो सके।प्राथमिक स्तर से ही अपने हुनर ,कलाकौशल के प्रति जागरूकता आ सके और वे एक भावी अच्छे नागरिक बन सके।माध्यमिक स्तर से ही उनमें वह सोच पैदा हो सके कि उन्हें आगामी जीवन मे किस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभानी है।
    उनकी रुचि के क्षेत्र जागृत करने में प्राथमिक प्रयास से ही संभव हो सके।
    शिक्षा के क्षेत्र हो या तकनीकी, उनके रुचि के अनुसार चयन का मार्ग निर्धारित हो सके।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Samany shiksha ke sath vyavasayik shiksha ke ekikaran se bacchon ko rojgar chayan karne aur ruchi anusar karya karne men aasani hogi.

      Delete
  35. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का समन्वय छात्र के लिए बहुत बहुत ही लाभदायक होगा व्यावसायिक शिक्षा से बच्चों का स्वागत विकास होगा

    ReplyDelete
  36. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए ताकि बच्चों की छमता का विकास हो सके

    ReplyDelete
  37. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए। ताकि बच्चो की छमता का विकास हो सके।

    ReplyDelete
  38. Saman Shiksha vayavsayik Shiksha uchch Shiksha teenon ke ekikaran se bacchon mein skill ka vikash hota h jivan bacchon ke future ka Nirman karne mein sahayak siddh hi sabhi bacchon ke Vikas mein sahayak Sid hoti hai

    ReplyDelete
  39. प्राचीन भारतीय शिक्षा केवल सैध्दांतिक नही थी,बल्कि जीवन और कार्य की वास्तविकताओं से सम्बंधित थी।गुरुकुल शिक्षा व्यबस्था में विद्यार्थी, विषयों से सम्बंधित ज्ञान और व्यावसायिक कौशल तथा जीवन कौशल की शिक्षा ग्रहण की जाती थी।सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा में किताबी ज्ञान और ज्ञान के अनुप्रयोग के बीच की सीमाओं को कम करेगा,बल्कि विद्यार्थियों को कार्यक्षेत्रो में कौशलपूर्ण आवश्यकताओ को भी उजागर करेगा।स्कूल एवं उच्च शिक्षा में युवा की पहल से उधमता की भावना विकसित होगी तथा श्रम बाजार में प्रवेश के अवसर प्राप्त किये जा सकेंगे।श्रम बाजार प्रासंगिक योग्यता की ओर नही ले जाते है,लेकिन विद्यार्थियों में ज्ञान कौशल एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण प्राप्त करने में मदद करेगा।

    ReplyDelete
  40. जब हम बालक होते है तो पूर्व व्यवसायिक शिक्षा दी जाती ये केवल कक्षा 6 से 8 तक के लिए होती है जब हम कक्षा 8 पास करलेते है तो हमें व्यावसायिक शिक्षा दी जाती है तथा हमें विषय चुनने का अधिकार भी होता है जिस विषय में रूचि होती है वह विषय हम चुनते है विषय अनुसार ही हम व्यवसाय के लिए तैयार होते है।

    ReplyDelete
  41. प्राथमिक ,माध्यमिक व उच्च शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा के साथ एकीकरण छात्रों को व्यवहारिक समझ तो प्रदान करेगा ही साथ ही जीविकोपार्जन की भी व्यवस्था करेगा ।

    ReplyDelete
  42. Seema khalil Bps Chandbarh Bhopal
    6to8tk hi agar professional education bhi di jaye toy students ke liye uski practical life ke liyebahit beneficial hogi than alag se higher education ke baad professional streem ke

    ReplyDelete
  43. जीवन में आत्मविश्वास, आत्मसम्मान ,स्वावलंबन और जीवन यापन कौशल प्राप्त करने हेतु सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है, ताकि मानवीय गुणों का समग्र विकास हो सके तथा हम स्वयं ,परिवार ,समाज एवं देश की उन्नति व प्रगति में योगदान कर सकें।
    अमर सिंह सोलंकी शासकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारका नगर फंदा पुराना शहर भोपाल मध्यप्रदेश 462010

    ReplyDelete
  44. Pushpa singh MS bagh farhat afza phanda old city jsk-girls station.
    Vayvsaik education students ko unke jeevan me economically support karte hai.
    Education complete hone ke bad apni pasand la job Chun ne me madam karti hai.schools me students ko pathyakram k sath vayvsaik shiksha unke career ko aage bdhane me bhi sahayak hai.

    ReplyDelete
  45. Aaj ke Badalte Daur Mein Vyavsayik Shiksha ka Apna alag mahatva Vyavsayik Shiksha ke Madhyam se ekikaran Shiksha par Jor padega Jiske Karan chhatron ko Apna Bhavishya Banane Mein Aage madad Milegi Isko Laga stream banane ke Bajaye Bachpan se chhatron ko Aadat Deni padegi

    ReplyDelete
  46. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ कार्य व्यवहार एवं व्यावसायिक शिक्षा बच्चों को देना नितांत आवश्यक है आज के परिदृश्य में बच्चों को शिक्षा ज्ञान के साथ-साथ होनर सिखाना बहुत आवश्यक है जिससे कि भविष्य में रोजगार के संकट से लड़ा जा सके एवं युवा बेरोजगारी में कमी आए व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए विद्यालयों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान के लिए उपकरण की व्यवस्था विद्यालयों में होना चाहिए

    ReplyDelete
  47. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है। किये गये चरणों का पालन करके सहयोगी दीवार पर लगभग 50 शब्दों का एक परिच्छेद लिखकर अपने विचारों को साझा करें

    चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।

    उपरोक्त संदर्भ में सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करना एक बेहतर विकल्प है।
    जीवन में स्वावलंबन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन हेतु धन आवश्यक है।हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदत्त किये जानेवाले ज्ञान में दैनिक जीवन कौशल या कार्य व्यवहार की कमी है।अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिप्रेक्ष्य में अतिआवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र पारिवारिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह करने में भी सक्षम होंगे।
    जब लोगों के पास अपना हुनर होगा , तो बेरोजगारी भी कम होगी।वास्तव में सामान्य शिक्षा के साथ प्राथमिक कक्षाओं से माध्यमिक कक्षाओं तक कई व्यवसायों की जानकारी दी जाए तब तक बच्चों के व्यवसायिक रुझान का भी पता लग जाएगा कि वह किस व्यवसाय में अधिक रुचि रखता है तब उस कौशल पर बालकों को अधिक दक्ष किया जाए तो वे पूरे मनोयोग से कुशलता पूर्वक कार्य करते हुए स्वयं का, अपने परिवार का, और मानव समाज का आर्थिक विकास करने में सहायक होंगे।

    ReplyDelete
  48. सामान्य शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा के समावेश से बच्चों को अनूठी सीख मिलती है

    ReplyDelete
  49. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का समन्वय छात्रों के लिए बहुत बहुत ही लाभदायक होगा । क्योंकि जब वे स्वयं व्यावहारिक रूप में कार्य करते हैं तो वह उसे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी तरह से उपयोग में लायेंगे।

    ReplyDelete
  50. नई शिक्षा प्रणाली में व्यवसायिक शिक्षा का उल्लेख काफी महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय है आने वाली पीढ़ी इसका लाभ ले करके अपने भविष्य निर्माण में काफी सहयोग देश के लिए करेगी जिससे उनकी आने वाली पीढ़ी स्वावलंबी बन सके और नए-नए कौशलों का विकास कर अपनी आने वाली पीढ़ी को मजबूत एवं व्यावसायिक कौशल में दक्ष कर देश को ऊंचाइयों पर ले जा सके

    ReplyDelete
  51. Vyavsayik Shiksha Yuva Bharat ki buniyad hai purv prathmik vyavsayik Shiksha mein vyavsay shikshak adhyayan karne ke chhatron ko vyavsay chune ki samajh ko majbut Karega dhanyvad.

    ReplyDelete
  52. व्यवसायिक शिक्षा पर जोर दिया जाना अति आवश्यक है

    ReplyDelete
  53. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का समन्वय छात्रों के लिए बहुत बहुत ही लाभदायक होगा । क्योंकि जब वे स्वयं व्यावहारिक रूप में कार्य करते हैं तो वह उसे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी तरह से उपयोग में लायेंगे।

    ReplyDelete
  54. ‌gms chakgundhara GWALIOR
    प्राचीन भारतीय शिक्षा केवल सैध्दांतिक नही थी,बल्कि जीवन और कार्य की वास्तविकताओं से सम्बंधित थी।गुरुकुल शिक्षा व्यबस्था में विद्यार्थी, विषयों से सम्बंधित ज्ञान और व्यावसायिक कौशल तथा जीवन कौशल की शिक्षा ग्रहण की जाती थी।सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा में किताबी ज्ञान और ज्ञान के अनुप्रयोग के बीच की सीमाओं को कम करेगा,बल्कि विद्यार्थियों को कार्यक्षेत्रो में कौशलपूर्ण आवश्यकताओ को भी उजागर करेगा।स्कूल एवं उच्च शिक्षा में युवा की पहल से उधमता की भावना विकसित होगी तथा श्रम बाजार में प्रवेश के अवसर प्राप्त किये जा सकेंगे।श्रम बाजार प्रासंगिक योग्यता की ओर नही ले जाते है,लेकिन विद्यार्थियों में ज्ञान कौशल एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण प्राप्त करने में मदद करेगा।

    ReplyDelete
  55. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा भी बहुत आवश्यक है क्योंकि व्यवसायिक शिक्षा का ज्ञान होने पर बालक अपने जीवन कि रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है तथा अपनी आजीविका को भी आसानी से चला सकता है जिससे उसके जीवन में शिक्षा प्राप्त करने का पूरा उद्देश्य प्राप्त हो जाता है राजेश कुमार जांगिड़, ढोटी स्कूल जिला श्योपुर, मध्य प्रदेश।।

    ReplyDelete
  56. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा वर्तमान समय में एक बेहतर विकल्प है। इससे बच्चे के अंदर की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है जो उसको उसकी पहचान दिलाती है। विद्यार्थी का आत्मविश्वास भी बढ़ता है ।बच्चे अपने भविष्य को सही दिशा में ले जा सकते है।जब लोगों के पास अपना हुनर होगा , तो बेरोजगारी भी कम होगी।

    ReplyDelete
  57. सामान्य शिक्षा के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा आवश्यक है।व्यावहारिक रूप मे कार्य करते हुए भविष्य मे जीवन यापन के लिए धन की जरूरत होती है,केवल किताबी ज्ञान न देकर व्यावहारिक कौशल मे अधिक दक्ष किया जाए तो विद्यार्थी पूरे मनोयोग से कुशलतापूर्वक उत्तम किस्म के उत्पादन कर देश की उन्नति मे चार चाँद लगाऐउंगे

    ReplyDelete
  58. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए, जिसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।

    ReplyDelete
  59. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। बच्चे अपनी दैनिक जीवन की परिस्थितियों से बहुत कुछ सीखते हैं। नई वस्तुएं है और घटनाएं उन्हें सर्वाधिक आकर्षित करती है। इसी कारण अपने परिवेश को देखकर उनमें बहुत सारी जिज्ञासाएं उत्पन्न होती हैं।
    इस परिपेक्ष में वह घर विद्यालय परिवार एवं आस-पड़ोस के अनेक उत्पादक कार्यों में शामिल होता है जिससे ना केवल उनकी जिज्ञासा शांत होती है बल्कि परस्पर सहयोग और दूसरों की सहायता करने की प्रवृत्ति का विकास होता है।
    राकेश पंथी प्राथमिक शिक्षक खैरोदा बागरोद ब्लॉक गंजबासौदा जिला विदिशा मध्य प्रदेश
    By7721

    ReplyDelete
  60. प्रीति सोनी , धमना , नरसिंहपुर
    सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा वर्तमान समय में एक बेहतर विकल्प है। इससे बच्चे के अंदर की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है जो उसको उसकी पहचान दिलाती है। विद्यार्थी का आत्मविश्वास भी बढ़ता है ।
    जब लोगों के पास अपना हुन

    ReplyDelete
  61. सामान्य शिक्षा के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा आवश्यक है।व्यावहारिक रूप मे कार्य करते हुए भविष्य मे जीवन यापन के लिए धन की जरूरत होती है,केवल किताबी ज्ञान न देकर व्यावहारिक कौशल मे अधिक दक्ष किया जाए तो विद्यार्थी पूरे मनोयोग से कुशलतापूर्वक उत्तम किस्म के उत्पादन कर देश की उन्नति मे चार चाँद लगाऐउंगे

    ReplyDelete
  62. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। बच्चे अपनी दैनिक जीवन की परिस्थितियों से बहुत कुछ सीखते हैं। नई वस्तुएं है और घटनाएं उन्हें सर्वाधिक आकर्षित करती है। इसी कारण अपने परिवेश को देखकर उनमें बहुत सारी जिज्ञासाएं उत्पन्न होती हैं।
    इस परिपेक्ष में वह घर विद्यालय परिवार एवं आस-पड़ोस के अनेक उत्पादक कार्यों में शामिल होता है जिससे ना केवल उनकी जिज्ञासा शांत होती है बल्कि परस्पर सहयोग और दूसरों की सहायता करने की प्रवृत्ति का विकास होता है।

    ReplyDelete
  63. नई शिक्षा प्रणाली में व्यवसायिक शिक्षा का उल्लेख काफी महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय है आने वाली पीढ़ी इसका लाभ ले करके अपने भविष्य निर्माण में काफी सहयोग देश के लिए करेगी जिससे उनकी आने वाली पीढ़ी स्वावलंबी बन सके और नए-नए कौशलों का विकास कर अपनी आने वाली पीढ़ी को मजबूत एवं व्यावसायिक कौशल में दक्ष कर देश को ऊंचाइयों पर ले जा सके

    ReplyDelete
  64. सामान्य शिक्षा व व्यवसायिक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए जिससे सभी बच्चा आगे बड़ सके।

    ReplyDelete
  65. DHARMENDRA SINGH PARIHAR
    M.s.baari
    बच्चों का नाम 7 साल की उम्र में लिखा जाता था शिक्षक द्वारा उम्र का अनुमान लगाने के लिए हाथ कान में पुराया जाता था जिस बच्चे का हाथ कान में पहुंच जाता था उसका एडमिशन हो जाता था शिक्षक द्वारा मेरा भी हाथ पुराया गया और कक्षा पहली में नाम दर्ज किया गया मैने सर्वप्रथम चल रे मटके टम्मक टू कविता याद किया जो इस प्रकार है- चल रे मटके टम्मक टूं
    हुए बहुत दिन बुढ़िया एक
    चलती थी लाठी को टेक
    उसके पास बहुत था माल
    जाना था उसको ससुराल
    मगर राह में चीते शेर
    लेते थे राही को घेर
    बुढ़िया ने सोची तदबीर
    जिससे चमक उठीं तकदीर
    मटका एक मंगाया मोल
    लंबा-लंबा गोल मटोल
    गुड़िया उस में बैठी आप
    वह ससुराल चली चुप चाप
    गुड़िया गाती जाती यूं
    चल रे मटके टम्मक टूं

    ReplyDelete
  66. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा वर्तमान समय में एक बेहतर विकल्प हैं।
    काम की दुनिया रोजगार कैरियर के लिए वयशाये कौशल उधमशील आत्म निर्भर आई. सी. टी शिक्षण / प्रशिक्षण कौशल विकास करना। जिससे भावी जीवन मे छात्र समाज व राष्ट् के लिए उपयोगी नागरिक वन सके।

    ReplyDelete

  67. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का समन्वय छात्रों के लिए बहुत बहुत ही लाभदायक होगा । क्योंकि जब वे स्वयं व्यावहारिक रूप में कार्य करते हैं तो वह उसे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी तरह से उपयोग में लायेंगे।

    ReplyDelete
  68. सामान्यत शिक्षा के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष्य में अति आवश्यक हैं। यह बुनियादी शिक्षा के साथ में व्याबसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम आधारित हो। ताकि बच्चें में बर्तमान के परिवेश अधिगम की समझ हो सके।व्यावसायिक शिक्षा के ग्राह के लिये गतिविधि हों, ताकि बच्चें उस बर्तमान के मूलभूत आधारित अबधारणाओं के प्रति समझ विकसित हो।सोहवत लाल पटेल प्राथमिक शिक्षक पी॰ यस॰ भरतपुर तहसील मानपुर जिला उमरिया म॰प्र॰।

    ReplyDelete
  69. जीवन को सफल और सबल बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका हैं। और अपना मनोबल बढ़ाने में भी।

    ReplyDelete
  70. वर्तमान में विद्यालय में सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक है जिससे कि बच्चे रोजगार हासिल कर सकें एवं आत्मनिर्भर भारत की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाया जा सके इसके लिए शिक्षकों को भी व्यावसायिक शिक्षा का पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे कि वे बुनियादी कार्य शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा का ज्ञान बच्चों को उपलब्ध करा सके

    ReplyDelete
  71. सामान्य शिक्षा के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक के परिवेक्ष में अति आवश्यक यह बुनियादी शिक्षा पाठ्यक्रम आधारित हो ताकि बच्चों में वर्तमान के परिवेश अधिगम की समझ हो सके । उग्रसेन सिंह ps Bharatpur Manpur ditt.Umaria M.P.

    ReplyDelete
  72. Vyavsayik.parsiksan.se.bache.rojaga.prapt.kar.aatm.nirbhar.ban.sakte.hai.

    ReplyDelete
  73. व्यवसायिक शिक्षा को समान शिक्षा से जोड़ने का जो देश है वह तो बहुत ही अच्छा है परंतु उसका क्रियान्वयन भी विद्यालयों में होना चाहिए ताकि बच्चों को उसका लाभ मिल सके तब भी इसका उद्देश्य पूर्ण माना जाएगा

    ReplyDelete
  74. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए,

    ReplyDelete
  75. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है | व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान हो जो सामान्य शिक्षा मे सहायक होगा | इसलिए यह कहा जा सकता है कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है | इससे छात्रों में आत्मनिर्भरता भी विकसित होगी।

    ReplyDelete
  76. व्यवसायिक शिक्षा एक ऐसी शिक्षा है जो विद्यार्थी जीवन से ही आरंभ की जानी चाहिए ।बच्ची की मानसिक बौद्धिक विकास होने पर बच्चे स्कूली शिक्षा के लिए तैयार हो जाते हैं। इस समय हमें उनकी व्यवसायिक शिक्षा की तैयारी कर देना चाहिए |क्योंकि जब बच्चे प्रारंभ से व्यवसायिक शिक्षा का प्रयोग करेंगे तो अधिक सक्षम बन पाएंगे इसलिए छोटी-छोटी कोर्सेज स्कूलों में भी व्यवसायिक शिक्षा के पर होना चाहिए जिससे कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके ।धन्यवाद।

    ReplyDelete
  77. सामान्य शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जानी चाहिए! यह बुनियादी शिक्षा के साथ एक प्रकार की समझ व चिंतन की सामग्री है! इससे छात्रों में व्यक्तिगत गुणों का विकास होता है सामूहिक उत्तरदायित्व व स्वयं के कर्तव्य समझ पाएंगे !इसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी प्रतिभा को की पहचान करना!

    ReplyDelete
  78. Samanya Shiksha ke sath Karya vyavhar Ki Shiksha bhi avashyak hai vyavasayik Shiksha ka ekikaran gatividhi aadharit Anubhav ke Saman Hogi Jo Samanya Shiksha Mein Sahayak Hogi isliye Ham kha sakte hain ki School AVN Uchch Shiksha Pranali Mein Vyavsayik Shiksha ko stream karne se behtar Vikalp hai

    ReplyDelete
  79. नई शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा का उल्लेख काफी महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय है ।आने वाली पीढ़ी इसका लाभ ले करके अपने भविष्य निर्माण में काफी सहयोग देश के लिए करेगी। जिससे उनकी आने वाली पीढ़ी स्वावलंबी बन सके और नए-नए कौशलों का विकास कर अपनी आने वाली पीढ़ी को मजबूत एवं व्यवसाय कौशल में दक्ष कर देश को ऊंचाइयों पर ले जा सके।

    ReplyDelete
  80. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है | व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा मे सहायक होगी |इसलिए हम कह सकते है कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है|

    ReplyDelete
  81. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का समन्वय छात्रों के लिए बहुत लाभदायक होगा व्यावहारिक रूप में कार्य करने से स्थायी ज्ञान की प्राप्ति होगी जोउन्हे व्यावसायिक रूप से शिक्षित करेगा जिसे वे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी तरह से उपयोग में लायेंगे।

    ReplyDelete
  82. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का समन्वय छात्रों के लिए बहुत बहुत ही लाभदायक होगा । क्योंकि जब वे स्वयं व्यावहारिक रूप में कार्य करते हैं तो वह उसे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी तरह से उपयोग में लायेंगे।

    ReplyDelete
  83. शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा बहुत आवश्यक है ।इससे आत्म विश्वास के साथ हमारी छिपी प्रतिभा सामने आती हैं । वे आत्म निर्भर बनेंगे ।

    ReplyDelete
  84. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सामान्य शिक्षा के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

    ReplyDelete
  85. सामान्य शिक्षा के साथ साथ व्यवसाहिक शिक्षा भी देना जरूरी है ।ताकि बच्चा पढ़ाई छोडने के बाद बेरोजगार नहीं रहता।

    ReplyDelete
  86. सामान्य शिक्षा के साथ पूर्व व्यावसायिक शिक्षा का एकत्रीकरण व्यावसायिक शिक्षा के स्ट्रीम का प्रुमुख विकल्प है।सामान्य शिक्षा के साथ ही हम व्यवसायिक जागरूकता के साथसाथ कुछ करके सीखने का कार्य कौशल हासिल कर लेते है जो आगे चलकर हमे व्यावसायिक शिक्षा मे मददगार होता है और हम आत्मनिर्भरता की ओर बढते है सभी प्रकार की शिक्षा को भी हम अंगीकृत कर पाते है।हम स्थायी व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर पाते है।अनिल केचे,स.शि.,शा.प्रा.शा.भरियाढाना, तामियाँ, पातालकोट,म.प्र.

    ReplyDelete
  87. Samanya wikha ke sath byavsayik siksha dena b zaruri hai...taki bacha padayi chorne k bad berozgar nhi rehta

    ReplyDelete
  88. एक सफल जीवन यापन के लिए यह जरूरी है कि उनमें जीवन कौसल की नींव शुरुवाती दौर से ही डाली जाय, एवं एक रुचिकर मार्ग तैयार हो सके।

    ReplyDelete
  89. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा आज के युग में अति आवश्यक है। इससे व्यक्तिगत गुणों के साथ-साथ मानसिक गुणों का विकास होता है ।करके सीखने की प्रणाली विकसित होती है। व्यवसाय स्थापित करने की क्षमता का विकास होता है एवं जीवन सफल होता है।

    ReplyDelete
  90. अल्का बैंस शासकीय प्राथमिक शाला कूकड़ा जगत छिन्दवाड़ा
    सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए।
    नई शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा का उल्लेख काफी महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय है ।आने वाली पीढ़ी इसका लाभ ले करके अपने भविष्य निर्माण में काफी सहयोग देश के लिए करेगी। जिससे उनकी आने वाली पीढ़ी स्वावलंबी बन सके और नए-नए कौशलों का विकास कर अपनी आने वाली पीढ़ी को मजबूत एवं व्यवसाय कौशल में दक्ष कर देश को ऊंचाइयों पर ले जा सके।

    ReplyDelete
  91. स्कूलों में बच्चों को सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा दिया जाना एक अत्यंत आवश्यक कदम है जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार उन्मुख ई कौशलों में विकसित हो सके और बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर सके

    ReplyDelete
  92. नई शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा का उल्लेख काफी जिससे आने वाली पीढ़ी को बहुत लाभ होगा । छात्र देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे ।

    ReplyDelete
  93. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है | व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा मे सहायक होगी |इसलिए हम कह सकते है कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है| पवन कुमार शर्मा माध्यमिक विद्यालय उतावली विकासखंड धरमपुरी जिला धार

    ReplyDelete
  94. आज का युग तकनीकी का है इसलिये सामान्य शिक्षा के साथ साथ बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देना भी आवश्यक है जिससे युवा पीढ़ी को रोजगार के लिये परेशान न होना पड़े वह आत्मनिर्भर बने।

    ReplyDelete
  95. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है | व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा मे सहायक होगी |इसलिए हम कह सकते है कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है|

    ReplyDelete
  96. जीवन में स्वावलंबन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन हेतु धन आवश्यक है।हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदत किये जानेवाले ज्ञान में कार्य व्यवहार की कमी है।अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अतिआवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप कोभी समझेंगे। इसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।

    ReplyDelete
  97. स्कूली शिक्षा के साथ साथ दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली शिक्षा भी बच्चों को देना चाहिए क्योंकि प्राचीन काल में आश्रमों में यह शिक्षा दी जाती थी ।इसी तरह अब नवीन शिक्षा नीति में इस का समावेश किया जा रहा है ।

    ReplyDelete
  98. Samanya shiksha ke sath sath vayavasik shiksha vhtar hai kyoki bhavis me bache atyanirvar bante hai

    ReplyDelete
  99. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक दृष्टिकोण को जोड़ना एक बेहतर विकल्प हैं ।कयोकि इससे बच्चोंको अपने सरवागीन विकास मे सहायक हो।

    ReplyDelete
  100. समान्य शिक्षा के साथ ब्यावसायिक शिक्षा एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से वेहतर विकल्प है क्योँकि भारत की स्थिति जैसे बहुत जनसंख्या,बहुत वेरोजगारी में मददगार साबित हो सकता है ।सबको रोजगार मिल सकता है ।

    ReplyDelete
  101. मैं इस अवधारणा से पूरी तरह सहमत हूं कि
    सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है।

    सामान्य शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा को एकीकृत कर देने से न सिर्फ बच्चों/अभिभावकों के समय एवं पैसे की बचत होगी बल्कि पढ़ाई में उनकी रुचि भी बढ़ेगी और व्यावसायिक कौशल के विकास से उनका आत्मविश्वास भी पल्लवित होगा..
    साथ ही स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में भी बेहतर सामंजस्य स्थापित होगा...
    और मुख्य रूप से यह अवधारणा बेरोजगारी की समस्या का रामबाण समाधान सिद्ध होगी...

    धन्यवाद..

    ReplyDelete
  102. Samanya shiksha ke sath karya vyavahar ki shiksha bhi aabashaav hai vaybshyak ekikaran gatividhi aadharit anubhav ke sman hogi jo samanya shiksha me shayak hogi isliye hum keh sakte hai ki school or uchch shiksha pranali me vaybshyak shiksha ko streem karne me behtar vikalp hai

    ReplyDelete
  103. Visam parieasthitio me vyavsaek shiksha kam aati hai

    ReplyDelete
  104. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है। व्यावसायिक का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा में सहायक होगी। इसलिए हम कह सकते हैं की स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है।

    ReplyDelete
  105. वोकेशनल एजुकेशन नॉर्मल एजुकेशन का समाहित हो ना छोटे-छोटे रोजगार और टेक्निकल कला एवं आर्ट से संबंधित व्यवस्थाओं का बहना और सोए रोजगार के अवसरों के लिए सबसे अधिक लाभान्वित

    ReplyDelete
  106. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा भी आवश्यक है इससे उनको आगे बढने में मदद मिलेगी स्कूल एवं उच्च शिक्षा मैं व्यवसायिक शिक्षा बेहतर विकल्प है

    ReplyDelete
  107. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है व्यावसायिक का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी इसलिए हम कह सकते हैं कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को streem करने से बेहतर विकल्प है

    ReplyDelete
  108. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है। व्यवसायिक का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा में सहायक होगी इसलिए हम कह सकते हैं कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यवसायिक शिक्षा को स्टीम करने से बेहतर विकल्प है।

    ReplyDelete
  109. Tulsha Barsaiya MS bagh farhat afza ,bhopal.
    सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है।
    स्कूलों में बच्चों को सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा दिया जाना एक अत्यंत आवश्यक कदम है ।

    ReplyDelete
  110. जब हमारी बाल्यवस्था थी उस समय पूर्व प्राथमिक कक्षाएं नहीं होती थी बच्चों का नाम 7 साल की उम्र में लिखा जाता था शिक्षक द्वारा उम्र का अनुमान लगाने के लिए हाथ कान में पुराया जाता था जिस बच्चे का हाथ कान में पहुंच जाता था उसका एडमिशन हो जाता था शिक्षक द्वारा मेरा भी हाथ पुराया गया और कक्षा पहली में नाम दर्ज किया गया मैने सर्वप्रथम चल रे मटके टम्मक

    ReplyDelete
  111. Along with general education, it is absolutely necessary to provide work behavior and vocational education to children . In today's scenario, it is very important to teach children with education as well as honors so as to fight future employment crisis and decrease youth unemployment .for imparting vocational education, the schools should have the provision of theoretical knowledge as well as equipment for practical knowledge in schools.

    ReplyDelete
  112. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा का समागम करना बहुत पूर्ण है क्योंकि व्यवसायिक शिक्षा को हम प्रशिक्षण या करके सीखते हैं उससे सामान्य शिक्षा भी बेहतर होती हैं और बच्चे बहुत अच्छी तरह से और अच्छा सीख सकते हैं और उसको अपने व्यवहार में भी उपयोग ला सकते हैं सुरेंद्र कुमार गुप्ता माध्यमिक विद्यालय देवरी

    ReplyDelete
  113. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का समन्वय छात्रों के लिए बहुत बहुत ही लाभदायक होगा । क्योंकि जब वे स्वयं व्यावहारिक रूप में कार्य करते हैं तो वह उसे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी तरह से उपयोग में लायेंगे।

    ReplyDelete
  114. सामान्य शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा के समावेश से बच्चों को अनूठीसीख मिलती है। आधुनिक समय केपरिपेक्ष मैं सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का पृवाह अति आवश्यक है।इससे छात्रों मैं व्यक्ति गत अधिगम पृतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा। छात्र सामूहिक उत्तर दायित्व को समझ पाएँगे। व्यावसायिक पारस्परिक निर्भरता को पृकृति आधारित गुणों के रूप मैं समझाया जाना चाहिए। जिसका मूल उद्देश्य छात्रों मैं छिपी हुई पृतिभा की पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।

    ReplyDelete
  115. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा एक अच्छा विकल्प है । इससे बच्चों में ज्ञान के साथ साथ हुनर भी सीखेंगे तथा समाज मे अन्य कर्य कर सकते है कोई भी रोजगार कर सकते है। तथा बेरोजगारी की समस्या भी कम होगी ।

    ReplyDelete
  116. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का समन्वय छात्रों के लिए बहुत ही लाभदायक है। क्योंकि जब वे स्वयं व्यावहारिक रुप में कार्य करते हैं, तो वह उसे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी तरह से उपयोग में लाएंगे। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए व्यावसायिक शिक्षा आवश्यक है।

    ReplyDelete
  117. 1, 2021 at 4:39 AM
    जीवन में स्वावलंबन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन हेतु धन आवश्यक है।हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदत किये जानेवाले ज्ञान में कार्य व्यवहार की कमी है।अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अतिआवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप कोभी समझेंगे। इसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।
    धन्यवाद।
    भागीरथ अहिरवार विदिशा MP

    ReplyDelete
  118. Samanya shiksha ke sath vyavsayik shiksha ka samanvya students ke liye bahut labhdayak hoga, jisse har bachcha aage badh sakega.

    ReplyDelete
  119. बच्चों में कुछ नया सीखने की लालसा रहती है वे हमेशा नया सीखने के लिए तैयार रहते है शाला में अपना पाठ्यक्रम के साथ व्यावसायिक अध्ययन भी कराया जाना आवश्यक होता है जिससे वे उस क्षेत्र को जान सके तथा आने वाले समय में उसका उपयोग कर सके
    उनके जीवन में व्यावसायिक पढ़ाई से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी तथा वे अपने जीवन को जीने में इस पढ़ाई का उपयोग कर सकेंगे

    ReplyDelete
  120. समान्य शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा भी अनिवार्य है जिससे बच्चों में समग्र विकास होगा ।

    ReplyDelete
  121. मोहम्मद अजीम सहायक अध्यापक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैगांव जिला सतना
    सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का साथ होने से कई लाभ हैं कुछ बच्चे आर्थिक और दूसरे कई कारणों से पढ़ाई आगे जारी नहीं रख पाते अगर उनको व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी है तो वह पढ़ाई छोड़ने के बाद भी कोई तकनीकी कार्य करके अपना जीवन यापन कर पाएंगे या उन्हें व्यवसायिक शिक्षा से काफी सहायता मिलेगी।

    ReplyDelete
  122. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा भी आवश्यक है इससे उनको आगे बढने में मदद मिलेगी स्कूल एवं उच्च शिक्षा मैं व्यवसायिक शिक्षा बेहतर विकल्प है

    ReplyDelete
  123. दयाराम सेनानी सहायक शिक्षक मां वि रामपुरा बरसलाय कसरावद खरगोन जिले से निष्ठा प्रशिक्षण के माड्यूल 16 के अन्तर्गत सामान्य शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा के ऊपर ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि बच्चों के भविष्य का व्यवसायिक शिक्षा से उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि वर्तमान समय सूचना प्रौद्योगिकी एव तकनीकी शिक्षा डीजीटल आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर और बुनियादी शिक्षा का स्तर बढ़ा कर अपने भविष्य की नींव रख कर आगे बढ़ सकतें हैं। सामान्य शिक्षा और व्यावासिक शिक्षा का एकीकरण गतिविध आधारित अनुभव के समान होगी। छात्र छात्राओं को कोदोनों शिक्षा के ‌‌‌‌‌‌‌‌‌एकीकरण गुणों से पढ़ाई करने से उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकास हो सके गा। जिसे से उनमें आत्मविश्वास आत्मनिर्भरता और प्रकृति आधारित गुणों के रूप में समझाया जाना चाहिए।2020 की नई शिक्षा नीति बच्चे स्वयं व्यवहारिक रूप से कार्य करे और अपने जीवन में आगे बढ़ ने के लिए अच्छी तरह से उपयोग में लायेगा। सामान्य शिक्षा का तात्पर्य साक्षरता तक ही सीमित रोड़ पर लिखें k m.को पढ़ने में मदद मिलती है।

    ReplyDelete
  124. जीवन में स्वावलम्बन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन के लिए धन की आवश्यकता होती है। हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदान किये जाने वाले ज्ञान में कार्य व्यवहार की कमी है। अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय में अति आवश्यक हैं। व्यवसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी,जो सामान्य शिक्षा में सहायक होगी। इसलिए स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यवसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प और कोई नहीं है।

    ReplyDelete
  125. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा का एकीकरण बहुत आवश्यक है ।क्योंकि इससे छात्र अपनी पसंद का व्यवसाय चुन सकते है। मैने ऐसे कई लोगों को देखा है।जो स्कूली शिक्षा कम हो नेपर भी व्यवसायिक योग्यता के कारण बहुत ही सफल हुए हैं।


    ReplyDelete
  126. समान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण करने से बच्चो का सर्वांगीण विकास होगा

    ReplyDelete
  127. ओमप्रकाश पाटीदार प्रा.शा.नाँदखेड़ा रैय्यत विकासखंड पुनासा जिला खण्डवा
    सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा भी आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में पाठ्य सहगामी गतिविधि भी हो सकती है व्यवसायिक शिक्षा छात्रों को आत्मनिर्भर बनातीं है। व्यवहारिक शिक्षा छात्र के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।

    ReplyDelete
  128. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा समय की जरूरत भी है और आवश्यकता भी , समग्र शिक्षा के परिवेश में ज्ञान,कौशल, और अभिवृति की जरूरत है । प्राचीन काल मे गुरुकुलों में शिक्षा के साथ छात्रों को पारंपरिक अनुभव के आधार पर जीवन जीने के आवश्यक संसाधनो के उपयोग की भी शिक्षा दी जाती थी । आज उसी शिक्षा की जरूरत है जिससे छात्र बुनियादी कार्य भी सीख सके ।
    आज प्रत्येक शाला में अनुकूलन, पूर्व व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है, जिससे शिक्षा कौशल के साथ जीवन जीने के कौशलों का विकास सम्भव हो सके ।

    ReplyDelete
  129. Samany shiksha ke saath vyavsayik shiksha vartman samay me ek behtar vikalp hai.isse bachchon ke andar chhupi huyi pratibha samne aati hai jo unko unki pahchan dilati hai aur aatmvishwas bhi badati hai.bachchon ke pass hunar hoga toh berojgari bhi kam hogi.

    ReplyDelete
  130. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य
    व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है | व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा मे सहायक होगी |इसलिए हम कह सकते है कि स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है |
    नई शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा का उल्लेख काफी महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय है ।आने वाली पीढ़ी इसका लाभ ले करके अपने भविष्य निर्माण में काफी सहयोग देश के लिए करेगी। जिससे उनकी आने वाली पीढ़ी स्वावलंबी बन सके और नए-नए कौशलों का विकास कर अपनी आने वाली पीढ़ी को मजबूत एवं व्यवसाय कौशल में दक्ष कर देश को ऊंचाइयों पर ले जा सके।

    ReplyDelete
  131. Samanya shiksha ke sath vyavsayik shiksha ka ekikaran school shiksha evam ucch shiksha pranali ko stream karne ka behtar vikalp hai kyunki esse baccho ko padhai ke sath sath vyavsay ke gun sikhne me madad milegi aur aage chalkar we rojgar prapt karenge aur uske prati wafadar rahkar apni,samaj ki evam desh ki unnati karenge.

    ReplyDelete
  132. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षाको भी जोड़ना चाहिए क्योंकि हर बालक के लिए सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसाय शिक्षा जुड़ी होना जरूरी नहीं होती है क्योंकि कुछ बालक अपने पारिवारिक वातावरण एवं आसपास के माहौल से व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं परंतु अधिकांश इससे वंचित ही रहते हैं क्योंकि छात्र अपने-अपने परवल स्थिति के अनुसार उनकी अलग-अलग समस्याएं भी होती है जिसके कारण उन्हें व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त होना जरूरी है ताकि भविष्य में उसको शासकीय सेवा के अलावा अपना स्वयं का व्यवसाय करने में सक्षम हो सके

    ReplyDelete
  133. Samanya shiksha ke sath vyawsayik shiksha ka vartmaan samay mein bhi ati aawsyak hai buniyadi shiksha ke rup mein ek phatya sahgami aawsyak gatividhiyon kar sakte hai primary kaksha se madhyamik kaksha tak bhi technical shiksha dene se bacchon ko daksh kiya ja sakta hai.

    ReplyDelete
  134. व्यवसायिक शिक्षा का एकीकरण गतिविधि आधारित हो सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा विभाग जरूरी है जीवन में स्वावलंबी आत्मविश्वास बहुत जरूरी है।

    ReplyDelete
  135. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा आज वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक हो गई है क्योंकि बच्चों को स्वावलंबी बनाना अत्यंत आवश्यक है ताकि वह जीवन में किसी पर निर्भर ना रहे और समाज में अपने आप को स्थापित करने में किसी भी प्रकार की कमी को महसूस ना कर पाए ।

    ReplyDelete
  136. नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक स्तर से ही बच्चो को उनके भावी विकास के लिए पूर्व व्यवसाय के लिए चिंतन से संबंधित ,भविष्य के लिए जीवन निर्माण के विषय मे सोच पैदा करना,उनमें छिपी कौशल को उभारने के लिए सोच पैदा करना ही मुख्य उद्देश्य है।
    ताकि उनका भावी जीवन सुखद और निरंतर चलने के लिए तैयार हो सके।प्राथमिक स्तर से ही अपने हुनर ,कलाकौशल के प्रति जागरूकता आ सके और वे एक भावी अच्छे नागरिक बन सके।माध्यमिक स्तर से ही उनमें वह सोच पैदा हो सके कि उन्हें आगामी जीवन मे किस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभानी है।
    उनकी रुचि के क्षेत्र जागृत करने में प्राथमिक प्रयास से ही संभव हो सके।
    शिक्षा के क्षेत्र हो या तकनीकी, उनके रुचि के अनुसार चयन का मार्ग निर्धारित हो सके|
    मुकेश कुमार सक्सेना मण्डावर जिला राजगढ़, म,प्र, 465-685

    ReplyDelete
  137. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए|
    आरती सेन, शासकीय प्राथमिक विद्यालय हाटी सतना (मध्य प्रदेश)

    ReplyDelete
  138. Education is power.gandhi always says that every student must take commercial education with normal education,so that students should not be burden on parents.

    ReplyDelete
  139. प्रीति सोनी , धमना , नरसिंहपुर
    सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा वर्तमान समय में एक बेहतर विकल्प है। इससे बच्चे के अंदर की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है जो उसको उसकी पहचान दिलाती है। विद्यार्थी का आत्मविश्वास भी बढ़ता है ।
    जब लोगों के पास अपना हुनर होगा , तो बेरोजगारी भी कम होगी।

    ReplyDelete
  140. नई शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा का उल्लेख काफी महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय है ।आने वाली पीढ़ी इसका लाभ ले करके अपने भविष्य निर्माण में काफी सहयोग देश के लिए करेगी। जिससे उनकी आने वाली पीढ़ी स्वावलंबी बन सके और नए-नए कौशलों का विकास कर अपनी आने वाली पीढ़ी को मजबूत एवं व्यवसाय कौशल में दक्ष कर देश को ऊंचाइयों पर ले जा सके।

    ReplyDelete
  141. सुरेश लोखंडे पट्टन बेतुल से ------------==जीवन में स्वावलंबन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन हेतु धन आवश्यक है।हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदत किये जानेवाले ज्ञान में कार्य व्यवहार की कमी है।अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अतिआवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप कोभी समझेंगे। इसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  142. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए, जिसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।

    ReplyDelete
  143. जीवन में स्वावलंबन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन हेतु धन आवश्यक है।हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदत किये जानेवाले ज्ञान में कार्य व्यवहार की कमी है।अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अतिआवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप कोभी समझेंगे। इसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।

    ReplyDelete
  144. C R Maravi ms pali सामान्य शिक्षा के साथ - साथ व्यावसायिक शिक्षा वर्तमान समय में एक बेहतरीन विकल्प है इसमें विद्यार्थियों को सामान्य शिक्षा या विषय आधारित शिक्षा के अलावा व्यवहारिक ज्ञान या व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त होता है और छात्रों में नैतिकता, व्यक्तिगत सामाजिक विकास और सामूहिक कार्य करने की क्षमता का विकास होता है।

    ReplyDelete
  145. सामान्य शिक्षा के साथ- साथ व्यावसायिक शिक्षा का होना आवश्यक है जिनका एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान है जिसका जीवन में स्वावलंबन एवं आत्मविश्वास के साथ जीवन यापन के लिए धन की आवश्यकता होती है जो स्कूल एवं उच्च शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने में बेहतर विकल्प है।

    ReplyDelete
  146. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  147. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  148. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  149. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है। व्यावसायिक का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा में सहायक होगी। इसलिए हम कह सकते हैं की स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है

    ReplyDelete
  150. वर्तमान परिदृश्य में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एवं आत्मनिर्भरता का कौशल विकसित करने के लिए सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा अति आवश्यक है। ताकि बच्चे अपनी रुचि अनुसार अपना कार्य चुनकर कुशल कारीगर बन सकते हैं। इससे छात्र की अपनी छिपी हुई प्रतिभा भी निखरेगी और उसमें आत्मनिर्भरता का कौशल भी विकसित होगा। वह अपनी क्षमता अनुरूप कार्य करने में सक्षम होगा। साथ ही स्वावलंबन का गुण विकसित होगा और वह आगे जाकर हीन भावना से भी ग्रसित नहीं होगा। आजकल बच्चे जो आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा लेते हैं इन सभी अपराधों पर भी रोक लगेगी।
    इसलिए सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा का एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यवसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है।

    ReplyDelete
  151. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ कार्य व्यवहार एवं व्यावसायिक शिक्षा बच्चों को देना नितांत आवश्यक है आज के परिदृश्य में बच्चों को शिक्षा ज्ञान के साथ-साथ होनर सिखाना बहुत आवश्यक है जिससे कि भविष्य में रोजगार के संकट से लड़ा जा सके एवं युवा बेरोजगारी में कमी आए व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए विद्यालयों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान के लिए उपकरण की व्यवस्था विद्यालयों में होना चाहिए|

    ReplyDelete
  152. सुनिल सिसोदिया मुण्डला जेतकरण
    सामान्य शिक्षा के साथ आज के समय व्यवसायिकशिक्षा वर्तमान समय में एक बेहतर विकल्प है'! छात्रों में छुपी योग्यता को निखार ने में सहायक है यह शिक्षा विधार्थी का मनोबल आत्मविश्वास एवं विश्वास पैदा करती है इसमे विधार्थी अपना हुनर दिखाता है जिससे बेरोजगारी कि समस्या का समाधान निहित है।

    ReplyDelete
  153. व्यावसायिक शिक्षा का स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करना एक सराहनीय कार्य है ऐसे कोर्स जो बालक को उसके जीवन मे धन। अर्जित कर आसानी से एक कुशल कारीगर बना दे या हुनर दे शामिल करना चाहिए।

    ReplyDelete
  154. सामान्य शिक्षा के साथ बच्चो को व्यावहारिक शिक्षा का भी ज्ञान देना चाहिए जिससे वे भविष्य में अपने पैरो पर खड़े हो सके

    ReplyDelete
  155. सामान्य शिक्षा के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा जरूरी हैं क्योंकि आज का युग एसा ही है कुछ हुनर है तो उसकी पोछ है व्यावसायिक शिक्षा इसी प्रकार की है जब विद्यार्थीकाल में व्यावसायिक शिक्षा से परिपूर्ण हो जाता है तो बह नोकरी की तलाश न करके अपना व्यवसाय सुरू कर लेगा ।किसी पर आश्रित न रहकर स्वयं सक्षम बनजाता है ।

    ReplyDelete
  156. सामान्य शिक्षा के साथ ब्यवसायिक शिक्षा वर्तमान समय में एक बेहतर विकल्प है। इससे बच्चों के अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है जो उसको उसकी पहचान दिलाती है। विद्यार्थियों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। जब लोगों के पास अपना हुनर होगा तो बेरोजगारी भी कम होगी।

    ReplyDelete
  157. गुलाब हलवाई प्रधानाध्यापक पन्या खुर्द सोहागपुर जिला शहडोल मान्यवर बंधुवर व्यवसायिक शिक्षा के संबंध में विचार व्यक्त करना एक महत्वपूर्ण बात है बच्चा जब व्यवसायिक शिक्षा के तहत कार्यानुभव सीखता है तू वह आप निर्भर स्वावलंबी आत्मविश्वास से परिपूर्ण एक कुशल नागरिक बनता है एवं उसे शासकीय नौकरी आज की इतनी आवश्यकता नहीं होती वह अपने व्यवसाय में कुशल होता है पुरातन भारतीय संस्कृति में इसी व्यवसायिक शिक्षा के तहत सामान्य शिक्षा कार्यानुभव शिक्षा जातिगत दी जाती थी किंतु बाद में वह परिस्थिति के अनुसार बदलती गई और अब तो व्यवसाय की स्वतंत्रता प्राप्त हो गई है कोई भी व्यक्ति कोई भी व्यवसाय कर सकता है इसमें कोई रोक-टोक नहीं है और वह निपुण हो जाता है यही कार्य दी स्कूल स्तर से कराया जाए तो अति उत्तम होगा इसी संबंध में कक्षा 6 से ही कार्यानुभव शिक्षा दी जानी अति उत्तम है धन्यवाद

    ReplyDelete
  158. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए, जिसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो। Jalal Mohammad Ansari GPS DEORI MULLA seoni Madhya Pradesh

    ReplyDelete
  159. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा देना अति आवश्यक है जिससे छात्रो में जीविकोपार्जन करने की दक्षता का विकास हो ताकि वे अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों का भली -भांति निर्वहन कर सके। साथही राष्ट्र का विकास और राष्ट्रीय आर्थिक संरचना को मजबूती प्रदान करते हुए।प्रति व्यक्ति आय में व्रद्धि हो सके।

    ReplyDelete
  160. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा देना अति आवश्यक है जिससे छात्रो में जीविकोपार्जन करने की दक्षता का विकास हो ताकि वे अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों का भली -भांति निर्वहन कर सके। साथही राष्ट्र का विकास और राष्ट्रीय आर्थिक संरचना को मजबूती प्रदान करते हुए।प्रति व्यक्ति आय में व्रद्धि हो सके।

    ReplyDelete
  161. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा देना अति आवश्यक है जिससे छात्रो में जीविकोपार्जन करने की दक्षता का विकास हो ताकि वे अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों का भली -भांति निर्वहन कर सके। साथही राष्ट्र का विकास और राष्ट्रीय आर्थिक संरचना को मजबूती प्रदान करते हुए।प्रति व्यक्ति आय में व्रद्धि हो सके।

    ReplyDelete
  162. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है।
    हां इससे बच्चों में आत्मविश्वास की भावना तथा स्वालंबन की भावना का विकास होगा तथा इस एकीकरण का बच्चों को लाभ प्राप्त होगा
    साथ ही बच्चों के कौशल का विकास होगा तथा उन्हें अपने कार्यों के प्रति रुचि जागृत होंगी तथा आत्मनिर्भर होने से उनकी पारिवारिक स्थिति भी सुदृढ़ होंगी
    रानी पटेल प्राथमिक शिक्षक

    ReplyDelete
  163. यह एक अतिआवश्यक शिक्षा होगी जो देर से शुरू की जा रही हैं। व्यवसायिक शिक्षा न केवल रोजमर्रा के जीवन मे उपयोगी होती है बल्कि जीवन मे अपने पैरों पर खड़े होने के लिए आधार प्रदान करती है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे

    ReplyDelete
  164. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है। व्यावसायिक का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा में सहायक होगी। इसलिए हम कह सकते हैं की स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है।

    ReplyDelete
  165. शिक्षा ज्ञान और बुद्धि को बढाती है। व्यवसायिक शिक्षा रोजगार उन्मुखी होती है दोनों को मिल जाने से बच्चे का विकास होता है।

    ReplyDelete
  166. Samanya shiksha ke saath vyavasayik shiksha ati aavashyak hai. Isse chhaatron main aatmvishvaas aur swavlamban, karya vyavahar, vyaktigat adhigam pratyogita aadi sambandhit gudon ka vikas hoga jisse chhaatron ko aane wale samay main jivika yaapan main adhik kathinai nahin hogi.

    ReplyDelete
  167. विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा देना अति आवश्यक है क्योंकि बच्चो में अलग -अलग हुनर होता है । कुछ बच्चो को पेन्टिंग कुछ को चित्रकारी कुछ को कुछ को इलेक्ट्रॉनिक का सीखने का उत्साह होता है । यदि बच्चो को एक से अधिक हुनर होते है तों उन्हें भविष्य में को ई कठिनाई नहींहोगी ।

    ReplyDelete
  168. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा छात्रों मानसिक विकास के साथ-साथ व्यवसाय,रोजगारोन्मुखी बनाने एव आत्मनिर्भर होने की दिशा मे पूर्व तैयारी का कम करेगा जो भविष्य मे उनको एक आदर्श नागरिक बनने तथा एक सम्पन्न और सुखी जीवन जीने मे सहायक सिध्द होगि।

    ReplyDelete
  169. जीवन में स्वावलंबन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन हेतु धन आवश्यक है।हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदत किये जानेवाले ज्ञान में कार्य व्यवहार की कमी है।अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अतिआवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप कोभी समझेंगे। इसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  170. भाषा शिक्षा के साथ व्यसायिक शिक्षा भी दी जाती है जिससे छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है

    ReplyDelete
  171. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है। किये गये चरणों का पालन करके सहयोगी दीवार पर लगभग 50 शब्दों का एक परिच्छेद लिखकर अपने विचारों को साझा करें

    चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।

    उपरोक्त संदर्भ में सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करना एक बेहतर विकल्प है।
    जीवन में स्वावलंबन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन हेतु धन आवश्यक है।हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदत्त किये जानेवाले ज्ञान में दैनिक जीवन कौशल या कार्य व्यवहार की कमी है।अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिप्रेक्ष्य में अतिआवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र पारिवारिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह करने में भी सक्षम होंगे।
    जब लोगों के पास अपना हुनर होगा , तो बेरोजगारी भी कम होगी।वास्तव में सामान्य शिक्षा के साथ प्राथमिक कक्षाओं से माध्यमिक कक्षाओं तक कई व्यवसायों की जानकारी दी जाए तब तक बच्चों के व्यवसायिक रुझान का भी पता लग जाएगा कि वह किस व्यवसाय में अधिक रुचि रखता है तब उस कौशल पर बालकों को अधिक दक्ष किया जाए तो वे पूरे मनोयोग से कुशलता पूर्वक कार्य करते हुए स्वयं का, अपने परिवार का, और मानव समाज का आर्थिक विकास करने में सहायक होंगे।

    ReplyDelete

  172. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए, जिसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो। Vinod Bharti PS karaiya lakhroni Patharia

    ReplyDelete
  173. सामान्य शिक्षा के साथ जीवन मे रोज़गार की शिक्षा भी आवश्यक है स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यवसाय शिक्षा को स्ट्रीम करने में बेहतर विकल्प है अतः शिक्षा के साथ साथ वयवसाय शिक्षा का प्रवाह वर्तमान समय मे ज़रूरी है ।

    ReplyDelete
  174. सामान्य शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण एक बेहतर विकल्प है ।ऐसा करने से शिक्षा के साथ साथ जीवकोपारजन के लिए आवश्यक कौशलों की जानकारी व प्रशिक्षण प्राप्त हो जाता है और शिक्षा का मुख्य उद्देश्य सर्वागीण विकास की प्राप्ति भी सम्भव हो सकेगी । यह कार्य कक्षा 6-8 से ही प्रारम्भ होना चाहिए ।

    ReplyDelete
  175. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा देना उचित है क्योंकि यह उनके कैरियर को आगे बढ़ाने में सहायक होती है

    ReplyDelete
  176. बच्चो में स्वयं का खर्च पूरा करने एवं परिवार को मदद करने में व्यासायिक शिक्षा कारगर साबित हो सकती है

    ReplyDelete
  177. सामान्य शिक्षा के साथ कार्य व्यवहार की शिक्षा भी आवश्यक है। व्यावसायिक का एकीकरण गतिविधि आधारित अनुभव के समान होगी जो सामान्य शिक्षा में सहायक होगी। इसलिए हम कह सकते हैं की स्कूल एवं उच्च शिक्षा प्रणाली में व्यावसायिक शिक्षा को स्ट्रीम करने से बेहतर विकल्प है।

    ReplyDelete
  178. सामान्य शिक्षा के साथ पूर्वव्यवसायिक शिक्षा से बच्चों के भविष्य का निर्माण उनके कौशल को उनकी रुचि के साथ न ई सोच,हुनर भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर ना व्यवसाय के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना, इच्छा अनुसार जीवन सुखमय बनाने में अच्छे नागरिकों का निर्माण करने में, बेरोजगारी दूर करने में, राष्ट्र का विकास होगा

    ReplyDelete
  179. जीवन में स्वावलंबन, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और जीवन यापन हेतु धन आवश्यक है।हमारी निवर्तमान शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को प्रदत किये जानेवाले ज्ञान में कार्य व्यवहार की कमी है।अतः शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अतिआवश्यक है।

    ReplyDelete
  180. सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा वर्तमान में बहुत ही आवश्यक और अनिवार्य है।इससे छात्रों मे स्वावलंबन का गुण विकसित होगा और उनमें आत्मविश्वास जागृत होगा । तथा वह अपनी रूचि अनुसार आगे बढ सके।

    ReplyDelete
  181. Samanya Shiksha ke sath sath Vyavsayik Shiksha ka Pravah aadhunik Samay se Pari Pariksha Mein Ati avashyak Hai Ya buniyadi Shiksha ke roop Mein Ek Gaon Mein avashyakta gatividhi bhi ho sakti hai isase chhatron mein vyaktigat adhigam Pratiyogita sambandhi gunon ka Vikas Hoga aur Chhatra samuhik Uttar De Tu ko samajh Payenge vyavsay parasparik nirbharta ko Prakriti aadharit ko unke Roop samjhaya Jana chahie Jiska uddeshya Chhatra ke bhitar chhapi Hue dusron se prathak sarvashreshta ko pahchan kar uska sarvangeen Vikas karna Na Hai
    Seema baghel
    M.S.KASRWAD
    Barwani (m.p.)

    ReplyDelete
  182. सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा का प्रवाह आधुनिक समय के परिपेक्ष में अति आवश्यक है। यह बुनियादी शिक्षा के रूप में एक पाठ्य सहगामी आवश्यक गतिविधि भी हो सकती है। इससे छात्रों में व्यक्तिगत अधिगम प्रतियोगिता संबंधी गुणों का विकास होगा और छात्र सामूहिक उत्तरदायित्व को समझ पाएंगे । व्यवसायिक पारस्परिक निर्भरता को प्रकृति आधारित गुणों के रूप समझाया जाना चाहिए, जिसका उद्देश्य छात्र के भीतर छिपी हुई दूसरों से पृथक सर्वश्रेष्ठता को पहचान कर उसका सर्वांगीण विकास करना हो।

    ReplyDelete
  183. व्यावसायिक शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पाठ्यक्रम के साथ अति आवश्यक है जिससे उनका सम्पूर्ण विकास एवम् कला को बढ़ावा मिल सके

    ReplyDelete
  184. सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा बहुत आवश्यक हैं इसलिए भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020मे पूर्व व्यवसायिक शिक्षा कक्षा 6, 7,8मे शूरू कर दि गई हैं । इसके कारण बच्चों को व्यवसाय कोशलो का सामान्य ज्ञान मिल जाता हैं बाद मे उच्च शिक्षा मे फिर उन्हें कठिनाई नहीं होती हैं तथा उन्हें रूची भी हो जा ती हैं ।

    ReplyDelete
  185. वर्तमान में सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा विभाग जरूरी है इससे बच्चे आत्मनिर्भर बनेंगे । खुद अपना काम कर लेंगे बार-बार मिस्त्री की जरूरत नहीं पड़ेगी

    ReplyDelete
  186. वर्तमान शिक्षा के साथ आज व्यवसायिक शिक्षा अति आवश्यक है इसके बिना विद्यार्थी के पास शिक्षा हैं पर इसके बाद रोजगार के लिए रास्ते न ही सूझते है। समय के साथ समझते करने पड़ते है और कीमती समय गवाना पड़ता हैं

    ReplyDelete
  187. Namaskar sathiyon main Vipin Kumar Gila madhyamik shikshak madhyamik Shala bhajiya Dana nai Shiksha niti ke ke sath sath vyavsayik Shiksha ka Vikas bhi atyant jaroori hai yadi is prakar se naya course banta hai to isase chhatron ki andar ki Pratibha ko jana ja sakta hai ki unke man mein kis karya ke kis karya ko karne ki lagan jyada hai bacchon ko usi se sambandhit prashikshan diya jo Diya jaaye jisse ki ki usko karya mein Ruchi hogi vah ek uchch safalta prapt kar sakega dhanyvad

    ReplyDelete
  188. Bartman me samajik siksha ke sath. Byavharik ba byavsayk siksha ka dena ati absyak hai.jisse ki aage chalkar noukari nahi mile to student apna rojgar scthapit kar apna our apne pariwar ka bharn roshan kar sakta.our berojgari ki samsya paida nahi hogi

    ReplyDelete
  189. समान्य शिक्षा में व्यवसायी शिक्षा का समावेश बहुत अवश्यक है जिसके द्वारा हम शिक्षार्थी में हम जीवन कौशलों का विकास कर सकते हैं जिससे शिक्षार्थी में स्वालंम्बन, स्वाभिमान आत्मविश्वास, क्रियाशीलता, जैसे गुणों के विकास के साथ सर्वांगीण विकास हो सके और वह एक अच्छा नागरिक तथा अपने कोशल एवं अपने अनुभव आधारित ज्ञान के साथ अच्छा जीवन व्यतीत कर सके |

    ReplyDelete
  190. श्रीकान्त पाण्डेय शासकीय प्राथमिक शाला सेमरा ।सामान्य शिक्षा के साथ बच्चों के समग्र विकास के लिए व्यावसायिक शिक्षा को शामिल करना आवश्यक है ।प्रेत्यक बिसय के व्यावसायिक पहलुओं का अध्ययन करने से बच्चों की रुचि के अनुसार अपने जीवन यापन के लिए व्यवसाय चुनने की पूर्ण स्वतंत्रता होती है।

    ReplyDelete
  191. सामान शिक्षा के साथ ही साथ व्यवसायिक शिक्षा भी आज के युग में अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है रोजगार की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसी परिस्थितियों में बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने की जो पहल है वह एक सराहनीय कार्य बच्चे अपनी शिक्षा पूर्ण करते करते कई ऐसी गतिविधियों में दक्ष हो जाएंगे जिससे वह जो है अपने जीवन यापन के लिए उस व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं एक दक्षता एक हुनर जो उनके पास रहेगा उससे अपना भविष्य बनाने में बच्चों को निश्चित ही सरलता मिलेगी

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मॉड्यूल 13 गतिविधि 3: विद्यालय नेतृत्व एवं छात्र अधिगम

मॉड्यूल 13 गतिविधि 1 : प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के गुण

मॉड्यूल 6 - गतिविधि 6: प्रतिबिंब