मॉड्यूल 16 गतिविधि 2: प्रतिबिंबित

 आज के परिदृश्य के बारे में विचार करें- कु. लक्ष्मी कक्षा 11वीं की छात्रा है। कोविड-19 के अन्तर्गत लॉकडाउन के पश्चात् अचानक एक दिन उसके अध्ययन कक्ष की ट्यूबलाइट ने काम करना बंद कर दिया। उसने कुछ समय पहले फिल्ड टेक्नीशियन का व्यावसायिक प्रशिक्षण लिया था। उसने अपने इस प्रशिक्षण को आजमाया और अपने कक्ष की ट्यूबलाइट बदल दी। आप अपने शब्दों में अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में अपने अनुभव को साझा करें जब आपने अपने पेशेवर जीवन कौशल का प्रयोग भलीभाँति कर अपनी दिनचर्या को सुलभ बनाया।

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।


Comments

  1. Iam a science teacher. I have a good knowledge of IT also. I use this knowledge at my home. I make plantation of different plant. I make so many experiment like pressure temperature etc.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Basudev Paul, Betul, M. P. Se---Mai ek kisanon ka beta hu. Maine krishi karya and krishi aujar ko dekh kar, krishi se sambandhit sabhi karya seekh liya. Kisi karya ko bar- bar dekhne se hame prashikshan jaisa anubhav ho jata hai.

      Delete
    2. अनेक कार्य ऐसे हैं जो हम बार-बार देखते हैं और उसे जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उस कार्य को कर भी लेते हैं जैसा कि लक्ष्मी ने किया।

      Delete
  2. हा हम जो शिखते है वो कही न कही काम आता है लुक्मी का हु नर काम आया

    ReplyDelete
  3. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं|
    माशा गुगवारा ,देवऱी सागर |

    ReplyDelete
  4. संजय जासूजा,
    माध्यमिक शिक्षक,
    शासकीय माद्यमिक शाला कसही,
    पनागर, जबलपुर (म.प्र.)

    सादर नमस्कार

    मेरे बड़े बूढे कहा करते थे कि जिस व्यक्ति के पास ज्ञान व हुनर है।वह जीवन मे कभी भूखा नही मर सकता है।

    बचपन में स्कूल के दिनों में मेरी रुचि विशेष रूप से गणित में थी और कालांतर में इस एक विषय के कारण अन्य विषयों से भी जुड़ाव बड़ा.. विशेषरुप से विज्ञान व अंग्रेजी और कॉलेज के दिनों में कम्प्यूटर व ज्योतिष विद्या से, जिन्हें मैंने सीखा और बेरोजगारी के दिनों में सेल्स लाईन का अनुभव भी लिया फिर कुछ समय के पश्चात एक धार्मिक स्थल से जुड़ा व वहां विभिन्न प्रकार के कौशलों जैसे बागवानी, पुताई, प्लंबिंग आदि का आधारभूत ज्ञान लिया।
    ये सभी के ज्ञान/अनुभव और कौशल कही न कही... न केवल रोजमर्रा के व्यक्तिगत जीवन में वरन कार्यस्थल पे भी काम आते हैं जिससे न केवल बहुत से कार्य सहज ही जाते है और धन, समय व ऊर्जा/शक्ति की बचत के साथ लाभ भी देते हैं।
    अतः विद्यार्जन के साथ साथ बच्चों को भी कम से कम कौशलों का आधारभूत ज्ञान शालास्तर से मिलना चाहिए।

    धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. पुरानी विधा रटन्त थी
      । आज की विधा सीखने के प्रतिफल पर आधारित है।जब हम सीखे हुए ज्ञान को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करते हैं,यही तो सीखने का प्रतिफल है।यह गतिविधि इसी का उदाहरण है

      Delete
    2. Ghar men fuze wire badla tha.

      Delete
  5. नमस्कार...
    मेरे लिए पहली बार ऑनलाइन ब्लॉग लिखना अभूतपूर्व अनुभव रहा है।कोविडनाईटीन के लाकडाउन के बाद यह शुभ अवसर पहले-पहल घुड़सवारी करने जैसा था। जिसके प्रथम चरण में ही लगभग एक-दो झटकों की संभावना तो बनती ही है। 16 अक्टूबर 2020 को प्रातः 07:16 पर माड्यूल एक की गतिविधि चार -"कोविडनाईटीन के दौरान आपका कक्षा संम्पर्क" दो बार पब्लिश हो गया। पता ही नहीं था कि पब्लिकेशन के बाद प्रॉपर पब्लिकेशन के लिए 15 से 20 सेकंड इंतजार करना पडता है।अब हमारा विचार 'ब्लाग' के रूप मैं दो बार पब्लिक हो चुका था। देख कर बहुत खुशी है, पर खुशी में लाग आउट हुए बगैर मॉडल दो की गतिविधि एक- एक दृष्टिकोण- "बर्फ की परिकल्पना" पब्लिश कर दिया जिसे डिलीट कर पाना संभव नहीं था।
    इन सभी ग़लतियों का परिणाम यह हुआ कि हमने अपना ब्लॉग मोबाइल फोन के व्ही.नोट पेड़ में मॉडल क्रमांक और गतिविधि नंबर डालकर,प्रश्नसह- उत्तर के रूप में, हिंदी में बोलकर लिखना शुरू कर दिया। जहां से हम इसे सिलेक्ट ऑल कर,कॉपी कर, वास्तविक ऑनलाइन गतिविधि के रूप में-
    Enter your comment.....पेस्ट करने लगे। पर अभी भी पब्लिश करने के पहले एक कार्य बाकी था। वह यह कि ऊपर लिखे मॉड्यूल क्रमांक और गतिविधि नंबर कोऔर प्रश्न को बैकस्पेस से मिटाना था। ताकि हमारे द्वारा लिखे हुए सार्थक शब्द ही ब्लॉक के रूप में पब्लिश हो ।
    अब मेरे पास, प्रत्येक माड्यूल की ऑनलाइन गतिविधि के रूप में लिखे गए मेरे विचार, मेरे फोन के व्ही नोट पेड़ में,पब्लिशिंग टाइम के साथ हमेशा मौजूद रहते हैं। जिसे मैं चाहे गए प्रश्न के उत्तर के रूप में दिखाकर पढ़कर किसी को भी, किसी भी समय समझा सकता हूं।
    अपने पाँच मित्र शिक्षक साथियों से चर्चा के दौरान ज्ञात हुआ कि वह ब्लॉक लिखने की प्रोसेस को जटिल मानकर उस में रुचि नहीं ले रहे हैं। तब उन्हें एक फैसिलिटेटर के रूप में, उनके ही फोन पर यह संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न करा कर समझाई। और उन्हें आधुनिक शैक्षिक तकनीक आईसीटी से वास्तविक रूप में जोड़ने मैं सफलता प्राप्त की।
    आधुनिक समय के परिपेक्ष में,मैं अपनी समस्या का हल सर्वहित में निकाल पाऊंगा ऐसा मैंने सोचा भी ना था।

    धन्यवाद.....

    संतोष कुमार अठया
    ( सहायक शिक्षक )
    शासकीय प्राथमिक शाला,एरोरा
    जिला -दमोह (म. प्र.)

    ReplyDelete
  6. पूर्व प्राथमिक के 3 से 4 वर्ष के बच्चों को बहुत ही अच्छी तरीके से गतिविधि कराकर t.l.m. के साथ ऐसे जैसा मैडम ने वीडियो में बताएं कुछ खिलौने कुछ कार्ड्स लेकर उनको बता सकते हैं 4 से 5 साल तक के बच्चे भी इनके साथ कर देंगे तब एक दूसरों को से देखकर सीखते हैं बच्चे

    ReplyDelete
  7. प्रीति सोनी , धमना , नरसिंहपुर
    पेशेवर जीवन कौशल का प्रयोग भली-भांति कर , मैंने अपनी दिनचर्या को इस सुलभ प्रकार बनाया -
    कोविड-19 के अंतर्गत लॉकडाउन के पश्चात सीएम राइस प्रशिक्षण के अंतर्गत हमने नई नई गतिविधियों और जानकारियों को समझा तथा बच्चों , पालकों और समुदाय की भागीदारी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए लगातार उनसे संपर्क बनाए रखा ।और बचे हुए समय में टी एल एम का निर्माण किया ।

    ReplyDelete
  8. राजेंद्र प्रसाद मिश्र सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर जिला रीवा बच्चों के समग्र विकास का शिक्षा ही एकमात्र साधन है प्राथमिक स्तर तक जो विषय पढ़ाए जाते हैं उनमें जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें

    ReplyDelete
  9. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं

      Delete
  10. Umesh Joshi Govt.Girls Hr Sec. School (E.S.E.P.) Rau, Dist.Indore ,
    (Block:-Indore Rural) M.P.
    दैनिक जीवन मे बहुत से कार्य करते कुछ कार्य लगातार करते रहने से हम अपने आप ही प्रशिक्षित हो जाते है। जैसे बच्चे के साईकिल चलाना वह शौकिया तौर पर सीखता है। परन्तु कुछ कार्य पर जाने हेतु वह तत्पर हो जाता है क्योंकि उसने साइकिल चलाना सीख लिया है। अब वह अपने दैनिक जीवन के वे सभी कार्य जहाँ साईकिल से जाने की आवश्यकता हो आनंद पूर्वक करता है। शौक से करता है। व इन कार्यों से अन्य कार्य भी सीखता।जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं

      Delete
  11. प्राथमिक स्तर तक जो विषय पढ़ाए जाते हैं उनमें जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें।पूर्व प्राथमिक के 3 से 4 वर्ष के बच्चों को बहुत ही अच्छी तरीके से गतिविधि कराकर t.l.m. के साथ ऐसे जैसा मैडम ने वीडियो में बताएं कुछ खिलौने कुछ कार्ड्स लेकर उनको बता सकते हैं

    ReplyDelete
  12. में एक विज्ञान शिक्षक हु मेने प्रशिक्षण प्राप्त किया है जिसका उपयोग में अपने काम मे बखूबी करता हु ,जैसे खेती में वाष्पीकरण ,सांद्रण प्रथकरण की विधियों का उपयोग ,साथ ही घर मे उपयोग होने वाले छोटे कार्य विद्ययुत ,प्लंबिंग,आदि को में आसानी से कर लेता हूं ।

    ReplyDelete
  13. हमारे जीवन में ऐसे बहुत से अनुभव और समय है जिसमें हम अपने सीखे हुए कौशलों को साक्षात रूप देते हैं कुछ वक्त पहले ही मेरे घर में वॉशिंग मशीन खराब हुई लॉक डाउन की वजह से हम टेक्नीशियन को भुला नहीं सकते थे पर उसको पिछली बार काम करते हुए देखा था उसी को ध्यान में रखते हुए तब को खोला और उसकी पूरी क्लीनिंग स्वयं की कोविड-19 की परिस्थितियों में ऐसे बहुत से अनुभव है जो हम पहले खुद नहीं करते थे लेकिन ऐसे समय में सारे काम स्वयं करें हमारे अनुभव ऐसे वक्त में हमें 1 सीट भी देते हैं कि अपना काम आप करो यह सीख हमने अपने बच्चों में अपनी शाला के विद्यार्थियों में बार-बार दोहराई और उन्हें बहुत से काम करने एवं अपने बड़ों को कॉर्पोरेट करने के तथ्य पर बार-बार समझाएं

    ReplyDelete
  14. Dainik jivan me ham anek kary var var karte hain jisse hame us kary ka visheh prashikshan ho jata hai aur ham samay aur paryavarn tatha apne rupaye paison ki bachat kar sakte hai atah yeh kah sakte hai ki hamari dakshtay jivan me hamr rojgar pradan karti hai.

    ReplyDelete
  15. दैनिक जीवन मे बहुत से कार्य करते कुछ कार्य लगातार करते रहने से हम अपने आप ही प्रशिक्षित हो जाते है। जैसे बच्चे के साईकिल चलाना वह शौकिया तौर पर सीखता है। परन्तु कुछ कार्य पर जाने हेतु वह तत्पर हो जाता है क्योंकि उसने साइकिल चलाना सीख लिया है। अब वह अपने दैनिक जीवन के वे सभी कार्य जहाँ साईकिल से जाने की आवश्यकता हो आनंद पूर्वक करता है। शौक से करता है। व इन कार्यों से अन्य कार्य भी सीखता।जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें

    ReplyDelete
  16. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं

    ReplyDelete
  17. परिवार के बच्चे बाहर रहकर पढते थे, लाकडाउन में घर आ गये,मैंने अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग करते हुये उनकी पढाई रूकने नहीं दी।

    ReplyDelete
  18. kahate Hain ham Jo sikhate Hain vah kabhi Na kabhi Kam aata hai Aksar kar Jo ham Apne vyavsay hunar ko banate hain bhavishya mein kabhi Na kabhi Kam aata hai Jaise Lakshmi ko uska hona kam aaya tha hamen khoon koi vyavsay dakshita Das prapt karne chahie

    ReplyDelete
  19. जो हम सीखते है वो जीवन में कही ना कही काम आता है।

    ReplyDelete
  20. ये सही है की हम जो व्यवसायिक प्रशिक्षण लेते है या हम कुछ ऐसा सीखते है जो हमारे जीवन मे काम आने वाला हो वो जरुर ही फायदा देकर जता है।और कुछ कांम ऐसे होते है जिनसे हमे नई पहचान भी मिलती है।जैसे मझे पढाई के दोरान ही नीटिंग का काम सीखने से मिली है।

    ReplyDelete
  21. मैने अध्ययन काल मे आई. टी. आई. से ईलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण लिया है, उसका फायदा यह है, कि अपने स्कूल के साथ -साथ अपने घर मे बिजली संबंधित सभी कार्य मै ही करता हूँ, तथा अपनी स्कूल के बच्चो को भी सिखाता हूँ! इस प्रकार अपने जीवन कौशल का प्रयोग कर अपनी दिनचर्या को सुलभ बनाता हूँ!

    ReplyDelete
  22. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं|
    हमारे जीवन में ऐसे बहुत से अनुभव और समय है जिसमें हम अपने सीखे हुए कौशलों को साक्षात रूप देते हैं कुछ वक्त पहले ही मेरे घर में वॉशिंग मशीन खराब हुई लॉक डाउन की वजह से हम टेक्नीशियन को भुला नहीं सकते थे पर उसको पिछली बार काम करते हुए देखा था उसी को ध्यान में रखते हुए तब को खोला और उसकी पूरी क्लीनिंग स्वयं की कोविड-19 की परिस्थितियों में ऐसे बहुत से अनुभव है जो हम पहले खुद नहीं करते थे लेकिन ऐसे समय में सारे काम स्वयं करें हमारे अनुभव ऐसे वक्त में हमें 1 सीट भी देते हैं कि अपना काम आप करो यह सीख हमने अपने बच्चों में अपनी शाला के विद्यार्थियों में बार-बार दोहराई और उन्हें बहुत से काम करने एवं अपने बड़ों को कॉर्पोरेट करने के तथ्य पर बार-बार समझाएं

    ReplyDelete
  23. नव वर्ष सब के लिए मंगलमय हो ।🙏💐
    मैं अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग समय समय पर करता रहता हूँ । मेरे मित्रों निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने में जब भी कोई कठिनाई आती है मै सरलता से सुलझा देता हूँ ।कई बार नेटवर्क की समस्या के कारण मेमोरी अधिक भर जाने के उनके मोबाइल पर लागइन करने में या वीडियो नहीं चल पाने में कठिनाई आती है तो मुझ से मदद ले लेते हैं ।
    तकनीकी जानकारी होने से मित्र सम्मान देते हैं ।खुश रहते हैं ।

    ReplyDelete
  24. यह माड्यूल छात्रों शिक्षकों और अन्य हितकारकों मैं कोविड 19वायरस के कारण संक्रमण केबारे मैं जागरूकता पैदा करने और विद्यालयी शिक्षा मैं मुद्दों तथा चिंताऔं को दूर करनेकेलिएहै।

    ReplyDelete
  25. बच्चों को समझ विकसित करने का अच्छा तरीका है सभी काम के लिए आदर की भावना रखे।हर प्रकार का हुनर सीखेगे आगे उत्साहित रहेगे।

    ReplyDelete
  26. परिवार के बच्चे बाहर रहकर पढ़ते थे।लोक डॉउन में घर आ गए। मैने अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई रुकने नहीं दी।

    ReplyDelete
  27. हम जो भी कुछ सीखते हैं वो जीवन में कभी न कभी काम आता है

    ReplyDelete
  28. पढ़ाई के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा बहुत ही जरूरी है |मेरा अनुभव यह है ,मैं पहले lock-down से पहले, मोबाइल में किस तरह से अपनी बात को टाइप करके हम दूसरों को भी भेज सकते हैं, मुझे पहले हिंदी टाइपिंग करना मोबाइल में नहीं आता था लेकिन मैंने अपने सीनियर से मार्गदर्शन लेकर टाइपिंग करना सीखा| आज मैं ब्लॉग स्पॉट पर भी अपने विचार टाइप करके साझा कर पा रहा हूं ,और अपने अन्य शिक्षक साथियों को भी सुझाव देकर उनकी मदद कर पा रहा हूं |इस प्रकार पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरूरी है| इसके साथ ही ऐसे कई काम है, जो पढ़ाई के साथ-साथ चलते हैं जैसे घर की बिजली खराब हो गई हो तो, उसको ठीक करना| अपनी मोटरसाइकिल में प्लग को बदलना |आज कई ऐसे कार्य है, जो पढ़ाई के साथ-साथ मैंने सीखे जिसको मैं कर सकता हूं |मैं रघुवीर गुप्ता शासकीय प्राथमिक विद्यालय -नयागांव ,जन शिक्षा केंद्र -शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहसराम विकास खंड -विजयपुर जिला- श्योपुर ,मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  29. अनेक कार्य ऐसे हैं। जो बार बार देखने से हमे प्रशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता हैं। समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते हैं।जैसे बल्ब बदलना, फ्युज डालना, वाहन का प्लग से का रवन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं।

    ReplyDelete
  30. मैने अध्ययन काल मे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान मे कार्य किया जिससे मे घर मे शाला रेडियो, टेलीविजन विधुत बोर्ड आदि मे आसानी से सुधार कार्य करता हूँ।

    ReplyDelete
  31. पूर्व प्राथमिक के 3 से 4 वर्ष के बच्चों को बहुत ही अच्छी तरीके से गतिविधि कराकर t.l.m. के साथ ऐसे जैसा मैडम ने वीडियो में बताएं कुछ खिलौने कुछ कार्ड्स लेकर उनको बता सकते हैं 4 से 5 साल तक के बच्चे भी इनके साथ कर देंगे तब एक दूसरों को से देखकर सीखते हैंl

    ReplyDelete
  32. में योगेन्द्र सिंह रघुवंशी श मा शाला बेरुआ सिलवानी जिला रायसेन एमपी मेरे विचार से प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना एक हुनर होना आवश्यक है इस प्रकार से प्राप्त नई शिक्षा नीति का उद्देश्य पूर्व व्यवशैक शिक्षा से हो सकता है हम जो भी कुछ सीखते हैं वो जीवन में कभी न कभी काम आता है

    ReplyDelete
  33. UnknownDecember 31, 2020 at 11:28 AM
    हमारे जीवन में ऐसे बहुत से अनुभव और समय है जिसमें हम अपने सीखे हुए कौशलों को साक्षात रूप देते हैं कुछ वक्त पहले ही मेरे घर में वॉशिंग मशीन खराब हुई लॉक डाउन की वजह से हम टेक्नीशियन को भुला नहीं सकते थे पर उसको पिछली बार काम करते हुए देखा था उसी को ध्यान में रखते हुए तब को खोला और उसकी पूरी क्लीनिंग स्वयं की कोविड-19 की परिस्थितियों में ऐसे बहुत से अनुभव है जो हम पहले खुद नहीं करते थे लेकिन ऐसे समय में सारे काम स्वयं करें हमारे अनुभव ऐसे वक्त में हमें 1 सीट भी देते हैं कि अपना काम आप करो यह सीख हमने अपने बच्चों में अपनी शाला के विद्यार्थियों में बार-बार दोहराई और उन्हें बहुत से काम करने एवं अपने बड़ों को कॉर्पोरेट करने के तथ्य पर बार-बार समझाएं

    ReplyDelete
  34. हमारे विद्यार्थी जीवन में हम कुछ ना कुछ सीखते रहते है ।वो हमारे भविष्य में कहीं ना कहीं काम आता है ।

    ReplyDelete
  35. हमारे विद्यार्थी जीवन में हम कुछ ना कुछ सीखते रहते हैं। वह हमारे भविष्य में कहीं ना कहीं काम आता है और उन्हें बहुत से काम करने एवं अपने बड़ों को कॉर्पोरेट करने में तथ्य पर बार-बार समझाया जाता है।

    ReplyDelete
  36. Vyavsayik Shiksha ke madhyam se baccho mein unke nai hunar ki Khoj ki ja sakti hai jiska upyog Apne jivan mein kar sakte hain .

    ReplyDelete
  37. जब मैंने 8वी पास की , तब गर्मी की छुट्टी में कक्षा आठवीं में पूरक वाले विद्यार्थियों को पढ़ाया ।मेरे पढ़ाने के अनुभव ने ही मुझे शिक्षक बनाया । मैं सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था । प्राथमिक में रहते हुए ही मैंने लगभग 10 वर्ष तक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में अपनी सेवाएं दी ।तब मैं सहायक शिक्षक था ।
    कोई भी व्यावसायिक हमेशा उपयोगी होती है।

    ReplyDelete
  38. Pushpa singh MS bagh farhat afza phanda old city jsk-girls station.
    Vocational education jeevan k har kshetra ka important part hai.jaise electrical work,stitching cloths,painting,cooking food.weaving sweaters,for the poor people.mai padhai ke sath stitching bhi karti thi to earn money.

    ReplyDelete
  39. आओं करके सीखें।बहुत आयोगी ह।

    ReplyDelete
  40. Alka singh (GPS Hati)
    Vyavsayik Shiksha ke madhyam se hamare Vidyarthi kuchh Na kuchh sikhenge uska upyog kabhi bhavishya me kar sakte hain

    ReplyDelete
  41. व्यवसायिक शिक्षा व शिक्षा है जिसके जरिए हम कोई भी कार्य जो देखते हैं ,अनुभव करते हैं ,वक्त आने पर उसे करने का प्रयास करते हैंI कभी-कभी सफल होते हैं कभी असफल भी हो जाते हैंl लेकिन असफलता से डरना नहीं चाहिए ,असफलता में ही सफलता छुपी रहती है। कार्य करने से अनुभव बढ़ता है जिससे हम कार्य करना सीख जाते हैं ।वही हाल लक्ष्मी जो कक्षा 11 में पढ़ती थी उसने भी अपने अनुभव का प्रयोग कर ट्यूबलाइट बदलना सीख लिया इसी प्रकार हम अन्य कार्य सीख सकते हैं ।धन्यवाद
    अनिल कुमार कुशवाहा
    माध्यमिक शिक्षक
    शासकीय माध्यमिक शाला नगवाड़ा विकासखंड =बनखेड़ी
    जिला होशंगाबाद (म० प्र०)
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  42. रमेश चंद मेघवाल।शासकीय प्राथमिक विद्यालय दूधली (गोवर्धनपुरा) डाइस कोड 23190104603 तहसील भानपुरा जिला मंदसौर(म.प्र.)

    एक बार जब मैंने मेरे घर के छत के पंखे की सर्विस की तब मुझसे अनजाने में कंडेनसर का तार गलत लग जाने से पंखा उल्टा चलने लगा तब मैंने मेरे अनुभव से कंडेनसर का तार बदला और चेक किया तब वह वापस सीधा चलने लगा यह मैंने सर्विस की दुकान पर देखा था इसलिए ऐसा कर पाया।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  43. Avashyakta padhne vyavsayikprashikshan ke madhyam se samasya HAL kar sakte hain. Kisi bhi kshetra ki samasya Ho

    ReplyDelete
  44. व्यवसायिक प्रशिक्षण या कौशल विकास कार्यक्रम बच्चों के लिए उनकी कक्षा और आयु के अनुसार आज के समय में बहुत आवश्यक है ।इससे बच्चे बुनियादी शिक्षा के साथ साथ अपनी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने दैनिक जीवन के कार्यों के करने में समक्ष होते हैं साथ ही अपने रोजगार के अवसर भी प्राप्त करते हैं ।मैं स्वयं अपने घर पर बिना कोई प्रशिक्षण लिए कई कार्य कार्यानुभव से करलेता हूँ ।

    ReplyDelete
  45. व्यवसायिक प्रशिक्षण या कौशल विकास कार्यक्रम बच्चों के लिए उनकी कक्षा और आयु के अनुसार आज के समय में बहुत आवश्यक है ।इससे बच्चे बुनियादी शिक्षा के साथ साथ अपनी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने दैनिक जीवन के कार्यों के करने में समक्ष होते हैं साथ ही अपने रोजगार के अवसर भी प्राप्त करते हैं ।मैं स्वयं अपने घर पर बिना कोई प्रशिक्षण लिए कई कार्य कार्यानुभव से करलेता हूँ ।

    ReplyDelete
  46. पढ़ाई के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा बहुत ही जरूरी है |मेरा अनुभव यह है ,मैं पहले lock-down से पहले, मोबाइल में किस तरह से अपनी बात को टाइप करके हम दूसरों को भी भेज सकते हैं, मुझे पहले हिंदी टाइपिंग करना मोबाइल में नहीं आता था लेकिन मैंने अपने सीनियर से मार्गदर्शन लेकर टाइपिंग करना सीखा| आज मैं ब्लॉग स्पॉट पर भी अपने विचार टाइप करके साझा कर पा रहा हूं ,और अपने अन्य शिक्षक साथियों को भी सुझाव देकर उनकी मदद कर पा रहा हूं |इस प्रकार पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरूरी है| इसके साथ ही ऐसे कई काम है, जो पढ़ाई के साथ-साथ चलते हैं जैसे घर की बिजली खराब हो गई हो तो, उसको ठीक करना| अपनी मोटरसाइकिल में प्लग को बदलना |आज कई ऐसे कार्य है, जो पढ़ाई के साथ-साथ मैंने सीखे जिसको मैं कर सकता हूं

    ReplyDelete
  47. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें प्रशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे बल्ब बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं ।

    ReplyDelete
  48. निश्चित ही जो ज्ञान और कौशल हम प्राप्त करते हैं वह जीवन में कहीं ना कहीं हमें काम में आता है अभी निष्ठा प्रशिक्षण चल रहे हैं मैंने पूरे प्रशिक्षण बहुत अच्छे तरीके से एक-एक बिंदु पर विचार कर के लिए और मुझे कंप्यूटर का बहुत अच्छा ज्ञान इन प्रशिक्षण के माध्यम से हुआ इसका नतीजा यह हुआ कि मेरे कई शिक्षक साथियों को निष्ठा प्रशिक्षण करने में कई प्रकार की परेशानियां आ रही थी मैंने उनकी परेशानियों को दूर किया जैसे कई लोगों का हंड्रेड परसेंट प्रशिक्षण नहीं हो रहा था कई लोगों के प्रमाण पत्र नहीं आ रहे थे कई लोगों को मिसिंग पीडीएफ की समस्या आ रही थी तो कई लोग लॉगिन ही नहीं हो पा रहे थे

    ReplyDelete
  49. हम हमारे दैनिक जीवन में बिना प्रशिक्षण के कार्य अनुभव के आधार पर कई चीजों को ठीक कर लेते हैं ।जैसे-बोर्ड से स्विच बदलना, फ्यूज डालना,सिग्नल मिलाना।सभी कार्यों में लगे व्यवसायी अपनें अनुभव के आधार पर सब कुछ सुधार सकते हैं ।

    ReplyDelete
  50. प्राथमिक स्तर तक जो विषय पढ़ाए जाते हैं उनमें जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरणसभी के सहयोग से करें

    ReplyDelete
  51. Ha mene apne school ke time gardning sikhi thi aur apne ghar me ek sundr gardn ka nirmad kr paya iske alawa me apne sikhe gyan ka ghar me upyog kiya hai.
    Student bhi krte hai mene bachcho ko school me panting sikhai ek bachche ne apne ghar me chatigrth diwaro pr panting bnakr use sundr bnaya.

    ReplyDelete
  52. 86 से शिक्षा विभाग में सेवा दे रहा हूं शिक्षा मनोविज्ञान विषय में मेरी रुचि है अतः मैंने अपने पुत्रों की शिक्षा दीक्षा में शिक्षा मनोविज्ञान के सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप से लागू किया जिससे उनका संज्ञानात्मक विकास अच्छा हुआ उनका शैक्षिक स्तर भी अच्छा रहा और मेरे बड़े पुत्र का चयन नवोदय विद्यालय में हो गया जो कि एक अच्छी उपलब्धि मान जा सकती।

    ReplyDelete
  53. Mene bed. Ki training me gardening sikhi thi uski madad se mene apne ghr pr ek sundar bagiche ka nirman kia.

    ReplyDelete
  54. प्राथमिक स्तर तक जो विषय पढ़ाए जाते हैं उनमें जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें।पूर्व प्राथमिक के 3 से 4 वर्ष के बच्चों को बहुत ही अच्छी तरीके से गतिविधि कराकर t.l.m. के साथ ऐसे जैसा मैडम ने वीडियो में बताएं कुछ खिलौने कुछ कार्ड्स लेकर उनको बता सकते हैं

    ReplyDelete
  55. नौशाद जहां
    पीएस उर्दू मोघट शालl खंडवा
    हमारे समाज में मान्यता है हुनर हबीब अल्लाह अर्थात जिसके पास होना है वह जिंदगी में कभी तकलीफ नहीं उठा सकता।बच्चों को सामान्य विषय के साथ-साथ यदि व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाए तो यह ज्ञान अनुभव कौशल कहीं ना कहीं कभी ना कभी रोजमर्रा के जीवन में तथा कार्यस्थल पर भी काम में आते हैं।इससे अचानक आज आने वाली समस्या का निराकरण ही नहीं बल्कि समय ऊर्जा शक्ति और धन की बचत का भी लाभ होता है।

    ReplyDelete
  56. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं

    ReplyDelete
  57. बचपन में मेरी साईकिल पंचर हो गई थी। पंचर बनाने वाला कहीं बाहर गया था। मेरा 11वी बोर्ड का एग्जाम था। उसकी पत्नी ने कहा कि सामान रखा है बनता हो तो बना लीजिये। मैं पंचर बनाते हुए देखा करता था। उस दिन मैंने स्वयं पंचर बनाया और एग्जाम देने समय पर पहुंच सका।

    ReplyDelete
  58. बड़े बुजुर्ग कहा करते थे कि जिस व्यक्ति में ज्ञान एवं हुनर है वह जीवन में कभी भूखा नहीं मर सकता इसलिए हम शिक्षकों का कर्तव्य है कि बच्चों को प्राथमिक स्तर पर कार्यानुभव की शिक्षा एवं माध्यमिक स्तर पर भी व्यावसायिक शिक्षा का ज्ञान अनिवार्य रूप से दिया जाए अर्थात बच्चों को हुनरमंद बनाना यह शिक्षकों का एक लक्ष्य होना चाहिए

    ReplyDelete
  59. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं|. Jalal Mohammad Ansari GPS DEORI MULLA

    ReplyDelete
  60. हमारे दैनिक जीवन में बहुत से कार्य हैं जिन्हें हम देख कर या स्वयं करके सीख जाते हैं । बच्चे जिस परिवेश में रहते हैं उस परिवेश के कार्य आसानी से सीख सकते हैं ।लकड़ी के समान बनाते हुए देखकर बच्चे लकड़ी के समान बनाने मे दक्ष हो जाते हैं ।

    ReplyDelete
  61. बचपन में मेरी साईकिल पंचर हो गई थी। पंचर बनाने वाला कहीं बाहर गया था। मेरा 11वी बोर्ड का एग्जाम था। उसकी पत्नी ने कहा कि सामान रखा है बनता हो तो बना लीजिये। मैं पंचर बनाते हुए देखा करता था। उस दिन मैंने स्वयं पंचर बनाया और एग्जाम देने समय पर पहुंच सका।

    ReplyDelete
  62. पूर्व प्राथमिक के 3 से 4 वर्ष के बच्चों को बहुत ही अच्छी तरीके से गतिविधि कराकर t.l.m. के साथ ऐसे जैसा मैडम ने वीडियो में बताएं कुछ खिलौने कुछ कार्ड्स लेकर उनको बता सकते हैं 4 से 5 साल तक के बच्चे भी इनके साथ कर देंगे तब एक दूसरों को से देखकर सीखते हैं बच्चे

    ReplyDelete
  63. Hamare Jeevan Mein Aise bahut se Anubhav aur Samay Hain jismein Ham Apne sikhe Hue Kaushal Logon Ko sakshat Roop Dete Hain Kuchh Waqt pahle hi mere ghar per washing machine kharab hui thi lockdown ki vajah se Ham technician Ko Bhula Nahin Sakte the per usko pichhali bar kam karte hue dekha tha Usi ke Dhyan Mein rakhte Hue machine ko khola aur uski Puri cleaning Swayam ki covid-19 ki paristhiti Mein Aise bahut se Anubhav hai jo Ham pahle Khud Nahin Karte The lekin Samay Mein Sare kam Swayam Karen Hamare andar Aise Waqt Mein Hamen Sikh bhi bhi Dete Hain.

    ReplyDelete
  64. हिमांशु पटेल ,जनशिक्षक औरई ,मण्डला :----व्यवसायिक प्रशिक्षण या कौशल विकास कार्यक्रम बच्चों के लिए उनकी कक्षा और आयु के अनुसार आज के समय में बहुत आवश्यक है ।निश्चित ही जो ज्ञान और कौशल हम प्राप्त करते हैं वह जीवन में कहीं ना कहीं हमें काम में आता हैअपने दैनिक जीवन के कार्यों के करने में समक्ष होते हैं साथ ही अपने रोजगार के अवसर भी प्राप्त करते हैं

    ReplyDelete
  65. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं|

    ReplyDelete
  66. मैं राधा यादव ब्लॉक ईसागढ़ माध्यमिक विद्यालय सेमर खेड़ी की शिक्षिका हूं।
    बच्चों के समग्र विकास का शिक्षा ही एकमात्र साधन है प्राथमिक स्तर तक जो विषय पढ़ाए जाते हैं उनमें जीवन उपयोगी कौशल बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपनी कठिनाइयों के कारण में कर सकें।

    ReplyDelete
  67. विद्यार्थी जीवन से आज तक हमने जो कुछ भी सीखा है।भविष्य मे वह हमारे लिए बहुत उपयोगी है।जिसका उपयोग हम आवश्यकता पड़ने पर कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  68. बच्चों का अपना अपना अलग अलग सीखने का स्तर होता हैं, कोई बच्चा जल्दी तो कोई देर से सीख पाता है।शिक्षक को चाहिए कि वह प्रत्येक बच्चे का मानसिक स्तर,उसके सीखने का कौशल ध्यान में रखते हुए उन्हें शिक्षा दे।लेकिन उन्हें असमय होने वाली असाधारण घटनाओं जैसे कोरोना वायरस या और भी चेलेंज अगर कोई आते हैं, उनसे निपटने हेतु प्रेरित करना चाहिए।महेन्द्र

    ReplyDelete
  69. हमने विद्यार्थि जीवन में शिक्षा प्राप्त की अब प्रदान कर रहे है और आज तक जो भी सीखा है वह कहीं न कहीं काम आता है।

    ReplyDelete
  70. विद्यार्थी जीवन में आज तक हमने जो भी कुछ सीखा है। भविष्य में वह हमारे लिए बहुत उपयोगी है जिसका उपयोग आवश्यकता पढ़ने पर कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  71. विद्यार्थी जीवन में आज तक हमने जो भी कुछ सीखा है वह भविष्य में बहुत उपयोगी उपयोगी है जिसका उपयोग हम आवश्यकता पढ़ने पर कभी भी कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  72. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं|

    ReplyDelete
  73. हम अपने विधार्थी जीवन में जो कुछ भी सीखते हे ,वह हमारे जीवन में भविष्य में काम आता है और उससे कुछ न् कुछ सीखने को मिलता है ।

    ReplyDelete
  74. हम दूसरे के द्वारा किए गये कार्य को देखकर उसको स्वयं करते है जिससे प्रेक्टिकल भी हो जाता हैं और उस व्यवसाय करना सीख सकते है।और जब बच्चों के सामने करते है तो भी करके देखते है और जल्दी सीखते हैं।जो भविष्य मे उनके रोजगार में सहायक होता है।

    ReplyDelete
  75. हम दूसरे के द्वारा किए गये कार्य को देखकर उसको स्वयं करते है जिससे प्रेक्टिकल भी हो जाता हैं और उस व्यवसाय करना सीख सकते है।और जब बच्चों के सामने करते है तो भी करके देखते है और जल्दी सीखते हैं।जो भविष्य मे उनके रोजगार में सहायक होता है।

    ReplyDelete
  76. ऐसे अनेक कार्य होते हैं ,जिन्हें बार बार देखने से हमें प्रशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ।समय आने पर तथा अन्य विकल्प ना होने पर हम उस काम को आसानी से कर लेते हैं ।जैसे बल्ब बदलना, फ्यूज डालना, बाइक का प्लग से कार्बन साफ करना ,कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  77. सीख जीवन के लिए अति आवश्यक है

    ReplyDelete
  78. हमने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा प्राप्त की और अब प्रदान कर रहे हैं। हमने जो कुछ सीखा है वह किसी भी रूप बच्चों को सीखने को मिल रहा है।

    ReplyDelete
  79. मेरे विचार

    दैनिक जीवन मे बहुत से कार्य करते कुछ कार्य लगातार करते रहने से हम अपने आप ही प्रशिक्षित हो जाते है। जैसे बच्चे के साईकिल चलाना वह शौकिया तौर पर सीखता है। परन्तु कुछ कार्य पर जाने हेतु वह तत्पर हो जाता है क्योंकि उसने साइकिल चलाना सीख लिया है। अब वह अपने दैनिक जीवन के वे सभी कार्य जहाँ साईकिल से जाने की आवश्यकता हो आनंद पूर्वक करता है। शौक से करता है। व इन कार्यों से अन्य कार्य भी सीखता।जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें

    नेमवती गौर
    सांची

    ReplyDelete
  80. पुरानी विधा रटन्त थी
    । आज की विधा सीखने के प्रतिफल पर आधारित है।जब हम सीखे हुए ज्ञान को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करते हैं,यही तो सीखने का प्रतिफल है।यह गतिविधि इसी का उदाहरण है EpEs AASi H S kori tahsil devri jila Sagar madhya Pradesh

    ReplyDelete
  81. प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के दौरान व्यावसायिक शिक्षा जीवन का लक्ष्य तो निर्धारित तो करेगी ही साथ ही बेरोजगारी से मुकाबला करने मे भी सहायक होगी ।

    ReplyDelete
  82. स्कूली पढ़ाई के साथ व्यवसायिक शिक्षा देने से बच्चों को बहुत ही लाभ मिलता है जब वह स्कूल पास करके निकालते हैं तो वह आत्मनिर्भर बन जाते हैं हमने इस तरह की कई घटनाएं देखी है कि बच्चे स्कूल के समय अगर उनसे खुद चर्चा होती है जैसे छोटी छोटी चीजें स्कूल बिजली का स्विच लगा लेना बल्ब होटल में तार लगा लेना इस प्रकार की छोटी-छोटी घटनाएं उनको अपना आप स्वयं कर लेते हैं इससे उनको याद में मरने में बड़ी सहायता मिलती है

    ReplyDelete
  83. हमारे सीखने का कौशल हमारे दैनिक जीवन मे काम आ सके इसके लिए हमारे शैक्षिक जीवन मे सीखे गये अनुभव का उपयोग आवशयकता पड़ने पर आकस्मिक तौर पर काम आना व्यवसायिक सीख का उदाहरण है।

    ReplyDelete
  84. विद्यार्जन के साथ साथ बच्चों को कम से कम कौशलों का आधार भूत ज्ञान एव्ं व्यवसायिक शिक्षा कौन ज्ञान दे ना चाहिए बागवानी, चित्रकला पेंटिंग आदि जो हम सीखते हैं वह जीवन मुझे काम आता है

    ReplyDelete
  85. अनेक कार्य एसे होते हैं जिन्हें बार बार करने से प्रशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है समय आने पर हम अपने अनुभव से कार्य कर लेते हैं

    ReplyDelete
  86. मैं अपने विद्यार्थी जीवन में एक बार
    कमरे का वल्व फ्यूज हो जाने पर
    उसे चेंज किया था ।

    ReplyDelete
  87. दैनिक जीवन में ऐसे बहुत से कार्य होते हैं जब हमें स्वयं वह कार्य करने होते हैं जैसे -नल सुधारना ,बल्ब बदलना, ट्यूबलाइट सुधारना ,फ्यूज बदलना आदि। हमारा ज्ञान एवं अनुभव काम आता है
    अमर सिंह सोलंकी शासकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारका नगर फंदा पुराना शहर भोपाल 462010

    ReplyDelete
  88. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं

    ReplyDelete
  89. जब हम बड़ई को बार बार टेबल कुर्सी बनाते देखते है तो हम स्वयं बनाना सीख जाते है यही जीवन कौशल है।

    ReplyDelete
  90. अनेक कार्य ऐसे हैं जो बार बार देखने से हमे प्रशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता हैं। समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते हैं। जैसे बल्ब बदलना, फ्यू ज डालना, बाइक का प्लग से कर्वन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं।

    ReplyDelete
  91. हम गांव में रहते हैं चूंकि गांव में सभी सुविधाएं नहीं होती है ,हर काम के लिए बार बार शहर नही जाया जा सकता ,ऐसी परिस्थितियों में गांव के लोग अपने काम स्वाम ही करते हैं ।इस लोक डाउन में मुझे समय बिताने के लिए कुछ तो करना था ,मै एक छोटे से भू भाग में सब्जी की खेती किया । जिसमें पानी देने के लिए बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलों में सुई से पंचर कर टपक सिचाई (ड्रिप) का सिस्टम बनाया ,पानी की भी बचत हुई फसल भी शानदार।

    ReplyDelete
  92. Skillful students are the requirement of future.

    ReplyDelete
  93. जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें। जैसे घरेलू उपकरणों का रखरखाव मरमत् करना घर परिवेश मे स्वतचता स्वस्थ भोजन तत्व तथा कृषि खाद वागवानी की शिक्षा देना आदि।

    ReplyDelete
  94. Seema khalil Bps Chandbarh Bhopal
    Professional training students ko middle se dena students ko practical life m bahut useful rahega

    ReplyDelete
  95. मैंने एक बार देखने के बाद अनेक कार्य जैसे घर की बिजली फीटीग, आटा चक्की के समस्त कार्य, कुल्फी मशीन के सारे काम सीख गया था। उपरोक्त सभी कार्य मैंने कक्षा दसवीं पढने तक किये थे।

    ReplyDelete
  96. मैंने इंजीनियरिंग ड्रॉइंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया था जिसमें किसी वास्तविक वस्तु को कैसे चित्र के रूप में प्रदर्शित कर सकते हैं।
    तो लॉकडाउन के समय ही हमारे गृह निर्माण हेतु नक्शा कि वह कैसा बनना चाहिए और एक बार मैंने वास्तु शास्त्र की पुस्तक पड़ी थी तो उसके अनुसार मैंने अपनी इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के प्रशिक्षण को घर के नक्शे को तैयार करने में उपयोग किया ।

    ReplyDelete
  97. हमारे जीवन में ऐसे बहुत से अनुभव और समय है जिसमें हम अपने सीखे हुए कौशलों को साक्षात रूप देते हैं कुछ वक्त पहले ही मेरे घर में वॉशिंग मशीन खराब हुई लॉक डाउन की वजह से हम टेक्नीशियन को भुला नहीं सकते थे पर उसको पिछली बार काम करते हुए देखा था उसी को ध्यान में रखते हुए तब को खोला और उसकी पूरी क्लीनिंग स्वयं की कोविड-19 की परिस्थितियों में ऐसे बहुत से अनुभव है जो हम पहले खुद नहीं करते थे लेकिन ऐसे समय में सारे काम स्वयं करें हमारे अनुभव ऐसे वक्त में हमें 1 सीट भी देते हैं कि अपना काम आप करो यह सीख हमने अपने बच्चों में अपनी शाला के विद्यार्थियों में बार-बार दोहराई और उन्हें बहुत से काम करने एवं अपने बड़ों को कॉर्पोरेट करने के तथ्य पर बार-बार समझाएं

    ReplyDelete
  98. जो हम सीखते हैं वह जीवन में कभी न कभी काम आता है।

    ReplyDelete
  99. पूर्व प्राथमिक के 3 से 4 वर्ष के बच्चों को बहुत ही अच्छी तरीके से गतिविधि कराकर t.l.m. के साथ ऐसे जैसा मैडम ने वीडियो में बताएं कुछ खिलौने कुछ कार्ड्स लेकर उनको बता सकते हैं 4 से 5 साल तक के बच्चे भी इनके साथ कर देंगे तब एक दूसरों को से देखकर सीखते हैं बच्चे

    ReplyDelete
  100. GMS CHAKGUNDHARA MORARRURAL Gwalior
    सामान्य शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा या प्रशिक्षण बहुत ही आवश्यक है यह शिक्षा छात्रों में हुनर का विकास करतीं हैं साथ ही यह आगे चलकर जीवन यापन के लिए भी मदद करती है
    मैंने अपनी शिक्षा के साथ इलेक्ट्रिकल का डिप्लोमा किया साथ ही टायपिंग का कोर्स किया मैं अपने घर तथा पहचान बालों के यहां लाईट कार्य ।खुद ही कर लेता हूं तथा टायपिंग कोर्स की मदद से मैं कम्पयूटर पर आसानी से कार्य कर पाता हूं

    ReplyDelete
  101. मैंने बचपन में सिलाई कढ़ाई बुनाई सिखा था जिसका फायदा आज भी उठा रही हूं।
    अपने बच्चों के लिए स्वयं कपड़े सिलती हूं।

    ReplyDelete
  102. वास्तव में शिक्षा ज्ञान के साथ बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा का ज्ञान भी होना चाहिये, क्योंकि आवश्यकता होने पर वह अपने शिक्षण ज्ञान के साथ सीखे हुए व्यवासायिक कार्य भी कर सके।। राजेश कुमार जांगिड, ढोटी स्कूल, जिला-श्योपुर, मध्यप्रदेश।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. वास्तव में शिक्षा ज्ञान के साथ बच्चो को व्यवसायिक शिक्षा का ज्ञान भी होना चाहिए। क्यो कि आवश्यक ता होने पर वह अपने शिक्षण ज्ञान के साथ सीखे हुए । व्यवसायिक कार्य भी कर सके ।

      Delete

  103. पढ़ाई करने के दौरान लिया गया व्यवसायिक प्रशिक्षण भविष्य में हमारे बहुत काम आता है मैंने भी एक प्रशिक्षण लिया था जो वेल्डर का था जिसके आधार पर मुझे जब भी घर पर कोई वैल्डिंग का काम आता है तो मैं स्वयं उसको पूर्ण करता हूं
    कहने का तात्पर्य यह है कि शिक्षा ग्रहण करने के दौरान लिया गया कोई भी विशेष प्रशिक्षण हमारे जीवन में काम आता है और हमें शिक्षा ग्रहण करने के दौरान कोई ना कोई विशेष प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए जिसके आधार पर हम जीवन में कम से कम स्वयं के कार्य निपटा सकते हैं एवं रोजगार भी पा सकते है जो निकट भविष्य में हमारे लिए बहुत आवश्यक होता है

    ReplyDelete
  104. C R Maravi ms pali हम अपने पेशेवर व्यवसाय के अतिरिक्त कई ऐसे कार्य हैं जिन्हें हम समय -समय पर अपने घर पर करते हैं जिन्हें हमने देखकर या अपने अनुभव से सीखा है जैसे कृषि से संबंधित उपकरण या विद्युत संबंधी छोटे मोटे सामान बदलना या थोड़ी बहुत सुधार करना हम अपने घर पर कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  105. Vyavsayik.parsiksan.hamare.jivan.mai.bahut.kam.atta.hai

    ReplyDelete
  106. प्रत्येक कार्य एक अनुभव देता है

    ReplyDelete
  107. हमारे जीवन में ऐसे बहुत से अनुभव और समय है जिसमें हम अपने सीखे हुए कौशलों को साक्षात रूप देते हैं कुछ वक्त पहले ही मेरे घर में वॉशिंग मशीन खराब हुई लॉक डाउन की वजह से हम टेक्नीशियन को भुला नहीं सकते थे पर उसको पिछली बार काम करते हुए देखा था उसी को ध्यान में रखते हुए तब को खोला और उसकी पूरी क्लीनिंग स्वयं की कोविड-19 की परिस्थितियों में ऐसे बहुत से अनुभव है जो हम पहले खुद नहीं करते थे लेकिन ऐसे समय में सारे काम स्वयं करें हमारे अनुभव ऐसे वक्त में हमें 1 सीट भी देते हैं कि अपना काम आप करो यह सीख हमने अपने बच्चों में अपनी शाला के विद्यार्थियों में बार-बार दोहराई और उन्हें बहुत से काम करने एवं अपने बड़ों को कॉर्पोरेट करने के तथ्य पर बार-बार समझाएं।

    ReplyDelete
  108. आज के परिदृश्य के बारे में विचार करें- कु. लक्ष्मी कक्षा 11वीं की छात्रा है। कोविड-19 के अन्तर्गत लॉकडाउन के पश्चात् अचानक एक दिन उसके अध्ययन कक्ष की ट्यूबलाइट ने काम करना बंद कर दिया। उसने कुछ समय पहले फिल्ड टेक्नीशियन का व्यावसायिक प्रशिक्षण लिया था। उसने अपने इस प्रशिक्षण को आजमाया और अपने कक्ष की ट्यूबलाइट बदल दी। आप अपने शब्दों में अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में अपने अनुभव को साझा करें जब आपने अपने पेशेवर जीवन कौशल का प्रयोग भलीभाँति कर अपनी दिनचर्या को सुलभ बनाया।

    चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।

    उपरोक्त संदर्भ में मेरे पास ऐसा कोई भी व्यक्तिगत अनुभव नहीं है क्योंकि हमारे विद्यार्थी जीवन में विद्यालयीन शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा का समावेश नहीं था और एक शिक्षक के रूप में पेशेवर कौशल के रूप में भी कुछ विशेष अनुभव नहीं।बस इतना ही रहा कि स्वयं के बच्चों को घर पर होमवर्क और कोचिंग दी।
    वास्तव में विद्यालयीन शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा का समावेश किया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  109. हम जीवन में अपने अनुभव के आधार पर कई समस्याओं का समाधान स्वता ही ढूंढ लेते हैंl यह हमारी कौशल का परिचय देता हैl
    कांतिलाल पाटीदार शासकीय माध्यमिक विद्यालय राज सिंह पिपलिया तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर दैनिक जीवन में कई ऐसी समस्याएं आती है जिनका हम समाधान कर लेते l

    ReplyDelete
  110. स्कूली पढ़ाई के साथ व्यवसायिक शिक्षा देने से बच्चों को बहुत ही लाभ मिलता है जब वह स्कूल पास करके निकालते हैं तो वह आत्मनिर्भर बन जाते हैं हमने इस तरह की कई घटनाएं देखी है कि बच्चे स्कूल के समय अगर उनसे खुद चर्चा होती है जैसे छोटी छोटी चीजें स्कूल बिजली का स्विच लगा लेना बल्ब होटल में तार लगा लेना इस प्रकार की छोटी-छोटी घटनाएं उनको अपना आप स्वयं कर लेते हैं इससे उनको याद में मरने में बड़ी सहायता मिलती है

    ReplyDelete
  111. व्यावसायिक शिक्षा को दैनिक जीवन में प्रयोग करने पर ही अनुभव प्राप्त होता है और जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में सीखने का अवसर मिलता है छात्रों को भी अवसर मिलना चाहिए सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा होनी चाहिए उसी से व्यावसायिक प्रशिक्षण समृद्ध एवं उपयोगी होता है!

    ReplyDelete
  112. Vyawsayik gyan hone se hm awshyakta hone pr uska upyogy kr skate he.

    ReplyDelete
  113. जीवन मे शिक्षा हमेशा उपयोगी होती है मैने अपने जीवन मे वाहन चालक , गृह निमाड़, एवं दैनिक कार्य के संपादन में शिक्षा के उपयोग किया।

    ReplyDelete
  114. Sikhne ke pratifal ke antargat jo humne sikha wo hum denik. Jeevan main upyog kar sake ye hi vyavasayik shiksha he

    ReplyDelete
  115. मैं निलेश पाटीदार, माध्यमिक शिक्षक, शा.मा. वि. पांजरिया, तहसील महू, जिला इन्दौर (म.प्र.), अपने जीवन की कई ऐसी समस्याए ,जो व्यावसायिक कौशल में दक्ष व्यक्ति ही सुलझा सकता है, लेकिन मैनें स्वयं के प्रयासों से उन्हें सुलझाया है आपसे साझा करना चाहता हूँ |
    बिजली के तारों का संयोजन, स्वीच बदलना, प्रेस सुधारना, पंखे असेंबल करके लगाना और उनमें होने वाली छोटी छोटी समस्याओं को हल करना, कुलर सुधारना पानी की मोटर बदलना, मोबाइल और इंटरनेट से संबंधित छोटी छोटी समस्याओं का समाधान करना जैसे कई कार्य मै कर लेता हूँ |
    हालांकि इन सब के लिए मैंने कौई प्रमाणित व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है | बस "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" के सिद्धांत अनुसार कही यू- ट्यूब से तो कहीं इंटरनेट से तो कहीं किसी को देख कर सब सीख लिया है|
    इस प्रशिक्षण को लेते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जब मैं बीना प्रशिक्षण के इतना सब कर लेता हूँ तो मेरे विद्यार्थियों को शाला स्तर से ही व्यावसायिक प्रशिक्षण मिलेगा तो वे अपने जीवन को कितनी आसानी से सुगमतापूर्वक जी सकेंगे साथ ही जीवन यापन के लिए व्यवसाय के लिए चुनाव करने के असिमित विकल्प उनके पास उपलब्ध होगे |

    ReplyDelete
  116. बचपन से ही मुझें पढाता हुआ व्यक्ति बहुत अच्छा लगता था और मैंने उसे अपनी पेशा माना और दृढ़ निश्चय किया कि मैं भी पढूंगा और 12वी पढ़ने साथ ही पढ़ाना शुरू कर दिया और आज एक शिक्षक हूँ ।

    ReplyDelete
  117. Mene I t I ki he mere har ke motar band ho gai thi menne kolkar tikh kar di

    ReplyDelete
  118. नव वर्ष सब के लिए मंगलमय हो ।🙏💐
    मैं अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग समय समय पर करता रहता हूँ । मेरे मित्रों निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने में जब भी कोई कठिनाई आती है मै सरलता से सुलझा देता हूँ ।कई बार नेटवर्क की समस्या के कारण मेमोरी अधिक भर जाने के उनके मोबाइल पर लागइन करने में या वीडियो नहीं चल पाने में कठिनाई आती है तो मुझ से मदद ले लेते हैं ।
    तकनीकी जानकारी होने से मित्र सम्मान देते हैं ।खुश रहते हैंBrijkishor Baroliya

    ReplyDelete
  119. जब मैं हाई स्कूल में अध्ययनरत थी तब हमारी एक शिक्षिका द्वारा गृह विज्ञान के अंतर्गत पाक कला से संबंधित कुछ tips तथा recipes सिखाई गई थी जिसका उपयोग हम हमारे दैनिक जीवन में करते हैं और विशेषकर lockdown में youtube channel में देख कर बहुत सारी recipes try की गई एवं कुछ के लिए अभी भी प्रयासरत हैं।😊

    ReplyDelete
  120. जीवन के ऐसे कई अनुभव या प्रशिक्षण जो खेल खेल में प्राप्त किए गए, वह आगे चलकर बहुत मददगार होते हैं उदाहरण के लिए- मैंने बचपन में कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त किया वह भी खेल-खेल में लेकिन आज वह प्रासंगिक है और हर क्षेत्र में मददगार साबित हो रहा है।आज मोबाइल और कंप्यूटर का जमाना है उसमें सामंजस्य बिठाने में वह बहुत मददगार है। बचपन में मुझे किसी इलेक्ट्रॉनिक चीज को निकाल कर देखना बहुत ही पसंद था जैसे कि रेडियो, टीवी, प्रेस, घड़ी आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शुरुआती दौर में मुझसे कई रेडियो और घड़ियां खराब हुईं लेकिन बाद में उन्हें सुधारना भी सीख गया।टेलीविजन के छोटे-मोटे पार्ट्स को भी मैं घर पर ही बदल लेता हूं और प्रेस, कूलर, पंखा आदि की रिपेयरिंग भी मैं अनुभव के आधार पर ही सीखा हूं और आज मुझे बहुत से कार्यों के लिए टेक्नीशियन तक नहीं जाना पड़ता और मैं घर पर ही कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  121. व्यवसायिक शिक्षा सेजीवन सफल हो

    ReplyDelete
  122. दैनिक जीवन मे बहुत से कार्य करते कुछ कार्य लगातार करते रहने से हम अपने आप ही प्रशिक्षित हो जाते है। जैसे बच्चे के साईकिल चलाना वह शौकिया तौर पर सीखता है। परन्तु कुछ कार्य पर जाने हेतु वह तत्पर हो जाता है क्योंकि उसने साइकिल चलाना सीख लिया है। अब वह अपने दैनिक जीवन के वे सभी कार्य जहाँ साईकिल से जाने की आवश्यकता हो आनंद पूर्वक करता है। शौक से करता है। व इन कार्यों से अन्य कार्य भी सीखता।जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें

    ReplyDelete
  123. अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग समय समय पर करता रहता हूँ । मेरे मित्रों को निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने में या कंप्यूटर से संबंधित कार्य में जब भी कोई कठिनाई आती है मै सरलता से सुलझा देता हूँ ।कई बार नेटवर्क की समस्या के कारण मेमोरी अधिक भर जाने के उनके मोबाइल पर लागइन करने में या वीडियो नहीं चल पाने में कठिनाई आती है तो मुझ से मदद ले लेते हैं ।
    तकनीकी जानकारी होने से मित्र सम्मान देते हैं और मुझे उनकी सहायता करने में खुशी होती हैं ।

    ReplyDelete
  124. पढ़ाई के साथ व्यवसायिक शिक्षा भी जरूरी है इससे बच्चों को बहुत फायदा होगा जैसे कि लक्ष्मी ने अपनी ट्यूबलाईट बदल ली ।

    ReplyDelete
  125. इस कॉविड काल में मेरा अनुभव रहा है एक बार मेरा पानी का फिल्टर सही पानी नहीं निकाल रहा था मेने टेक्नीशियन को बुलाता था मगर कोविड-19 के कारण उसको बुलाने में असमर्थ था लेकिन वह पहले काम करता था जिसको मैं देखता था उसको देख कर मैं भी थोड़ा बहुत काम करना सीख गया मैंने पानी के फिल्टर जार को खोला तो देखा कि उसमें बहुत सारी मिट्टी जमी हुई थी उसको साफ करके फिर से लगा दिया इस प्रकार मेरा फिल्टर वापिस चालू हो गया यह मेरा अनुभव रहा की कोई भी काम कैसा भी हो हम उसमें मन लगाकर करें तो कोई भी ऐसा काम नामुमकिन नहीं है जिसे हम कर नहीं सकते ।

    ReplyDelete
  126. मेरे विचार
    सत्र 2005-06 मैं मैंने कक्षा दसवीं का अध्यापन कार्य पूरा किया दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की इस सत्र में खास बात यह रहेगी गांव में बिजली आपूर्ति की समस्या के कारण बहुत समय तक बिजली नहीं रहती थी और दिए गए होमवर्क को पूरा करना काफी कठिन रहता था इस समस्या के समाधान हेतु पिताजी द्वारा एक बैटरी लैंप दिलवाया गया वह बैटरी लैंप कहीं बाहर बिगड़ा जिसको मेरे द्वारा सुधारा गया मैंने कई बार घड़िया बंद होने पर और ना आने वाली समस्या को समझा और उनका समाधान किया बचपन में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान के अंदर क्या-क्या चीजें होती है यह जानने की जिज्ञासा मेरे में थी धन्यवाद

    ReplyDelete
  127. हमारे जीवन में ऐसे बहुत से अनुभव और समय है जिसमें हम अपने सीखे हुए कौशलों को साक्षात रूप देते हैं कुछ वक्त पहले ही मेरे घर में वॉशिंग मशीन खराब हुई लॉक डाउन की वजह से हम टेक्नीशियन को भुला नहीं सकते थे पर उसको पिछली बार काम करते हुए देखा था उसी को ध्यान में रखते हुए तब को खोला और उसकी पूरी क्लीनिंग स्वयं की कोविड-19 की परिस्थितियों में ऐसे बहुत से अनुभव है जो हम पहले खुद नहीं करते थे लेकिन ऐसे समय में सारे काम स्वयं करें हमारे अनुभव ऐसे वक्त में हमें 1 सीट भी देते हैं कि अपना काम आप करो यह सीख हमने अपने बच्चों में अपनी शाला के विद्यार्थियों में बार-बार दोहराई और उन्हें बहुत से काम करने एवं अपने बड़ों को कॉर्पोरेट करने के तथ्य पर बार-बार समझाएं

    ReplyDelete
  128. मैने अध्ययन काल मे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान मे कार्य किया जिससे मे घर मे शाला रेडियो, टेलीविजन विधुत बोर्ड आदि मे आसानी से सुधार कार्य करता हूँ।

    ReplyDelete
  129. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उसके अनुभव के माध्यम से सीखी गई प्रक्रिया के आधार पर दूसरी प्रक्रियाओं को करने में आसानी होती है। इसी तरह कु. लक्ष्मी ने अपनी नई प्रक्रिया में सफल हुई।

    ReplyDelete
  130. हमारे दैनिक जीवन में बहुत से कार्य हैं जिन्हें हम देख कर या स्वयं करके सीख जाते हैं । बच्चे जिस परिवेश में रहते हैं उस परिवेश के कार्य आसानी से सीख सकते हैं ।लकड़ी के समान बनाते हुए देखकर बच्चे लकड़ी के समान बनाने मे दक्ष हो जाते हैं ।

    ReplyDelete
  131. मैं दयाराम सेनानी सहायक शिक्षक मां वि रामपुरा बरसलाय कसरावद खरगोन जिले से निष्ठा प्रशिक्षण के माड्यूल 16के पूर्व वयवसायीक शिक्षा के अन्तर्गत अपने कार्य अनुभव और सीखने के प्रतिफल को अपने व्यवहारिक जीवन में बच्चों के साथ सकारात्मक सोच के साथ साझा करने की बात और अपने जीवन में सीखी गई घटना जैसे हम शुरू में साईकिल सीखते सीखते अभ्यस्त हो जातें हैं और फिर साईकिल में कोई समस्या आने पर सुधारलेते है इसी प्रकार मोटरसाइकिल के प्लग में कार्बन आने पर साफ कर लेते हैं। इसी प्रकार घर से बाहर होस्टल में पढ़ने वाले बच्चे अपने हाथ से विभिन्न कार्यों को सिख जातें हैं और फिर उनका उपयोग अपने व्यवसायिक विकास में करते हैं वर्तमान समय में कोविन्द 19 जैसी प्राकर्तिक आपदाओं के कारण बच्चों की पढ़ाई तकनीकी शिक्षा डीजीटल आईसीटी के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा रहा है। यह भी एक प्रशिक्षण कार्य अनुभव है इसी प्रकार घर में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खराब होने पर बदलना व सही करना भी एक कार्य अनुभव प्रशिक्षण है।

    ReplyDelete
  132. हमारे विद्यार्थी जीवन में हम कुछ ना कुछ सीखते रहते है ।वो हमारे भविष्य में कहीं ना कहीं काम आता है ।

    ReplyDelete
  133. hamarejeevan meeise pal bhi aate hai jinhe ham aage hal kar sakte hai maine heandpamp sudharne ka training liya hai samar sizan me adhiktar handpump band ho jate hai tab kuch loghno ke madad se khrab hendpump khud sudharne ki koshish karta hun.
    S.S.DHURVE P/S SURNADEHI JSK CHIP.PIPARIYA DIS. BETUL [M.P.]

    ReplyDelete
  134. हमने जो सीखा है उसको ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार‌ उपयोग करें।

    ReplyDelete
  135. अनेक कार्य ऐसे हैं जो हम बार-बार देखते हैं और उसे जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उस कार्य को कर भी लेते हैं जैसा कि लक्ष्मी ने किया।

    ReplyDelete
  136. दैनिक जीवन मे बहुत से कार्य करते कुछ कार्य लगातार करते रहने से हम अपने आप ही प्रशिक्षित हो जाते है। जैसे बच्चे के साईकिल चलाना वह शौकिया तौर पर सीखता है। परन्तु कुछ कार्य पर जाने हेतु वह तत्पर हो जाता है क्योंकि उसने साइकिल चलाना सीख लिया है। अब वह अपने दैनिक जीवन के वे सभी कार्य जहाँ साईकिल से जाने की आवश्यकता हो आनंद पूर्वक करता है। शौक से करता है। व इन कार्यों से अन्य कार्य भी सीखता।जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें

    ReplyDelete
  137. अनेक कार्य ऐसे होते है जो दैनिक जीवन में देखने से हमे प्रशिक्षण जैसा अनुभव हो जता है और हम वह कार्य आसानी से करना सीख लेते है।हमे बच्चो को व्यवसायिक शिक्षा देनी चाहिये ताकि बच्चे अपना विकाश कर सके।

    ReplyDelete
  138. व्यवहारिक जीवन में बच्चों के साथ सकारात्मक सोच के साथ साझा करने की बात और अपने जीवन में सीखी गई घटना जैसे हम शुरू में साईकिल सीखते सीखते अभ्यस्त हो जातें हैं और फिर साईकिल में कोई समस्या आने पर सुधारलेते है इसी प्रकार मोटरसाइकिल के प्लग में कार्बन आने पर साफ कर लेते हैं। इसी प्रकार घर से बाहर होस्टल में पढ़ने वाले बच्चे अपने हाथ से विभिन्न कार्यों को सिख जातें हैं और फिर उनका उपयोग अपने व्यवसायिक विकास में करते हैं वर्तमान समय में कोविन्द 19 जैसी प्राकर्तिक आपदाओं के कारण बच्चों की पढ़ाई तकनीकी शिक्षा डीजीटल आईसीटी के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा रहा है। यह भी एक प्रशिक्षण कार्य अनुभव है इसी प्रकार घर में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खराब होने पर बदलना व सही करना भी एक कार्य अनुभव प्रशिक्षण है।

    ReplyDelete
  139. दैनिक जीवन मे बहुत से कार्य करते कुछ कार्य लगातार करते रहने से हम अपने आप ही प्रशिक्षित हो जाते है। जैसे बच्चे के साईकिल चलाना वह शौकिया तौर पर सीखता है। परन्तु कुछ कार्य पर जाने हेतु वह तत्पर हो जाता है क्योंकि उसने साइकिल चलाना सीख लिया है। अब वह अपने दैनिक जीवन के वे सभी कार्य जहाँ साईकिल से जाने की आवश्यकता हो आनंद पूर्वक करता है। शौक से करता है। व इन कार्यों से अन्य कार्य भी सीखता।जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें

    ReplyDelete

  140. अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें प्रशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं|

    ReplyDelete
  141. लोकेश विश्वकर्मा, भूमका टोला, हर्रई, छिंदवाड़ा ,
    Ham Jo sikhate Hain, या बार-बार देखते हैं और मन में जिज्ञासा है तो उस कार्य को हम सफलतापूर्वक कर लेते हैं जिस प्रकार जो कार्य लक्ष्मी ने किया।

    ReplyDelete
  142. कक्षा5वी की गणित में जब मैने दस हजार वर्ग मीटर बराबर एक हेक्टेयर वाला पैमाना सीखा तब मैं अपने आस पास की जमीनों का रकबा वर्ग मीटर से नाप कर लगभग ढिस्मिलो में निकलने लगा था।

    ReplyDelete
  143. माड्यूल छात्रोंशिक्षक और अन्य हितकारकों में कोविड 19 वायरस के कारण संक्रमण के बारे में जागरुकता पैदा करने और विद्यालय शिक्षा के मुद्दों तथा चिंताओं को अतिरिक्त अध्धयन कार्य आधारित शिक्षा का ऐतिहासिक चिंता को दूर करने के लिए है।

    ReplyDelete
  144. Roj jo kam ham kartes hai usme ham prashikshit ho gate hai

    ReplyDelete
  145. DHARMENDRA SINGH PARIHAR
    M.s.baari
    यह शुभ अवसर पहले-पहल घुड़सवारी करने जैसा था। जिसके प्रथम चरण में ही लगभग एक-दो झटकों की संभावना तो बनती ही है। 16 अक्टूबर 2020 को प्रातः 07:16 पर माड्यूल एक की गतिविधि चार -"कोविडनाईटीन के दौरान आपका कक्षा संम्पर्क" दो बार पब्लिश हो गया। पता ही नहीं था कि पब्लिकेशन के बाद प्रॉपर पब्लिकेशन के लिए 15 से 20 सेकंड इंतजार करना पडता है।अब हमारा विचार 'ब्लाग' के रूप मैं दो बार पब्लिक हो चुका था। देख कर बहुत खुशी है, पर खुशी में लाग आउट हुए बगैर मॉडल दो की गतिविधि एक- एक दृष्टिकोण- "बर्फ की परिकल्पना" पब्लिश कर दिया जिसे डिलीट कर पाना संभव नहीं था।
    इन सभी ग़लतियों का परिणाम यह हुआ कि हमने अपना ब्लॉग मोबाइल फोन के व्ही.नोट पेड़ में मॉडल क्रमांक और गतिविधि नंबर डालकर,प्रश्नसह- उत्तर के रूप में, हिंदी में बोलकर लिखना शुरू कर दिया। जहां से हम इसे सिलेक्ट ऑल कर,कॉपी कर, वास्तविक ऑनलाइन गतिविधि के रूप में-
    Enter your comment.....पेस्ट करने लगे। पर अभी भी पब्लिश करने के पहले एक कार्य बाकी था। वह यह कि ऊपर लिखे मॉड्यूल क्रमांक और गतिविधि नंबर कोऔर प्रश्न को बैकस्पेस से मिटाना था। ताकि हमारे द्वारा लिखे हुए सार्थक शब्द ही ब्लॉक के रूप में पब्लिश हो ।
    अब मेरे पास, प्रत्येक माड्यूल की ऑनलाइन गतिविधि के रूप में लिखे गए मेरे विचार, मेरे फोन के व्ही नोट पेड़ में,पब्लिशिंग टाइम के साथ हमेशा मौजूद रहते हैं। जिसे मैं चाहे गए प्रश्न के उत्तर के रूप में दिखाकर पढ़कर किसी को भी, किसी भी समय समझा सकता हूं।

    ReplyDelete
  146. दैनिक जीवन मे बहुत से कार्य करते कुछ कार्य लगातार करते रहने से हम अपने आप ही प्रशिक्षित हो जाते है। जैसे बच्चे के साईकिल चलाना वह शौकिया तौर पर सीखता है। परन्तु कुछ कार्य पर जाने हेतु वह तत्पर हो जाता है क्योंकि उसने साइकिल चलाना सीख लिया है। अब वह अपने दैनिक जीवन के वे सभी कार्य जहाँ साईकिल से जाने की आवश्यकता हो आनंद पूर्वक करता है। शौक से करता है। व इन कार्यों से अन्य कार्य भी सीखता।जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें

    ReplyDelete
  147. बच्चों के समग्र विकास का शिक्षा ही एकमात्र साधन है प्राथमिक स्तर तक जो विषय पढ़ाए जाते हैं उनमें जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें

    ReplyDelete
  148. हमने कोरा ज्ञान कहानी पड़ी है जैसा कि कोरा ज्ञान काम नहीं आता जीवन में हमेशा हुनर काम आता है इसलिए जीवन में व्यवसायिक शिक्षा बहुत जरूरी है अगर हमने हुनर सीखा है तो हम कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं जैसा कि लक्ष्मी ने हुनर सीखा था तो उसने ट्यूबलाइट ठीक कर दी।

    ReplyDelete
  149. Satynarayan tripathi GPS Dafai ma fitar se ITI hoo.apne ghar wa school ke chote tools ka sudar wa electric se sambandhit karya swyam kar leta hoon.

    ReplyDelete
  150. कुछ कार्य ऐसे हैं जो हम अपनी जिंदगी में देखते हैं और उनको करने की कोशिश करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें करते हैं यही कार्य लक्ष्मी द्वारा किया गया है।
    राकेश पंथी प्राथमिक शिक्षक खैरोदा बागरोद ब्लॉक गंजबासौदा जिला विदिशा मध्य प्रदेश
    By7721

    ReplyDelete
  151. व्यावसायिक शिक्षा को दैनिक जीवन में प्रयोग करने पर ही अनुभव प्राप्त होता है और जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में सीखने का अवसर मिलता है छात्रों को भी अवसर मिलना चाहिए सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा होनी चाहिए उसी से व्यावसायिक प्रशिक्षण समृद्ध एवं उपयोगी होता है!

    ReplyDelete
  152. कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन के समय अचानक एक दिन मिक्सर ग्राइंडर चलते चलते बंद हो गई। देखा तो डोरी फाल्ट हो चुकी थी। फिर हमने पेंचकस से प्लग खोलकर देखा और समझकर डोरी बदल ली । जिससे हमारी मिक्सर ग्राइंडर फिर से चालू हो गई।

    ReplyDelete
  153. बच्चों को उनके घर के छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में सुधारने के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं

    ReplyDelete
  154. Vyavsayik shiksha ke madhyam se baccho mein unke nai hunar ki khoj ki ja Sakti hai jiska upyog apne jivan mein kar sakte hain .

    ReplyDelete
  155. कई कार्य ऐसे हैं जो बार-बार देखने पर हमें प्रशिक्षण जैसा अनुभव होता है जैसा बल्ब या ट्यूब लाइट को बदलना नल की टोटी को बदलना बड़े बूढ़ों ने कहा है कि बच्चों में हुनर होना बहुत आवश्यक है जिससे भविष्य में रोजगार के लिए तैयार हो सके

    ReplyDelete
  156. कुछ कार्य बार बार करने पर हम उसमे perfect हो जाते हैं उसे ही हम अपना रोजगार बना सकते हैं।

    ReplyDelete
  157. कोविड 19के समय लाइट चले जाने पर मैंने कट आउट बदल कर लाइट ठीक की ।

    ReplyDelete
  158. अनेक कार्य ऐसे हैं जो हम बार-बार देखते हैं और उसे जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उस कार्य को कर भी लेते हैं जैसा कि लक्ष्मी ने किया।

    ReplyDelete
  159. कुछ कार्य बार बार करने पर हम उसमे perfect हो जाते हैं उसे ही हम अपना रोजगार बना सकते हैं।

    ReplyDelete
  160. अनेक कार्य ऐसे हैं जो हम बार-बार देखते हैं और उसे जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उस कार्य को कर भी लेते हैं जैसा कि लक्ष्मी ने कियाकई कार्य ऐसे हैं जो बार-बार देखने पर हमें प्रशिक्षण जैसा अनुभव होता है जैसा बल्ब या ट्यूब लाइट को बदलना नल की टोटी को बदलना बड़े बूढ़ों ने कहा है कि बच्चों में हुनर होना बहुत आवश्यक है जिससे भविष्य में रोजगार के लिए तैयार हो सके

    ReplyDelete
  161. व्यावसायिक शिक्षा को दैनिक जीवन में प्रयोग करने पर ही अनुभव प्राप्त होता है और जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में सीखने का अवसर मिलता है छात्रों को भी अवसर मिलना चाहिए सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा होनी चाहिए उसी से व्यावसायिक प्रशिक्षण समृद्ध एवं उपयोगी होता है!

    ReplyDelete

  162. पेशेवर जीवन कौशल का प्रयोग भली-भांति कर , मैंने अपनी दिनचर्या को इस सुलभ प्रकार बनाया -
    कोविड-19 के अंतर्गत लॉकडाउन के पश्चात सीएम राइस प्रशिक्षण के अंतर्गत हमने नई नई गतिविधियों और जानकारियों को समझा तथा बच्चों , पालकों और समुदाय की भागीदारी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए लगातार उनसे संपर्क बनाए रखा ।और बचे हुए समय में टी एल एम का निर्माण किया ।

    ReplyDelete
  163. व्यावसायिक शिक्षा बड़े काम की चीज है जो विशेष परिस्थितियों में अपना अटका हुआ कार्य स्वयं से हो जाता है और रुका काम चालू हो जाता है अतः व्यावसायिक शिक्षा बड़े काम की चीज है इसे लेना बहुत जरूरी है
    B.P.Dwivedi
    GHSS Nakaila Satna MP

    ReplyDelete
  164. दैनिक जीवन मे बहुत से कार्य करते कुछ कार्य लगातार करते रहने से हम अपने आप ही प्रशिक्षित हो जाते है। जैसे बच्चे के साईकिल चलाना वह शौकिया तौर पर सीखता है। परन्तु कुछ कार्य पर जाने हेतु वह तत्पर हो जाता है क्योंकि उसने साइकिल चलाना सीख लिया है। अब वह अपने दैनिक जीवन के वे सभी कार्य जहाँ साईकिल से जाने की आवश्यकता हो आनंद पूर्वक करता है। शौक से करता है। व इन कार्यों से अन्य कार्य भी सीखता।जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें

    ReplyDelete
  165. अनेक कार्य ऐसे होते है जो दैनिक जीवन में देखने से हमे प्रशिक्षण जैसा अनुभव हो जता है और हम वह कार्य आसानी से करना सीख लेते है।हमे बच्चो को व्यवसायिक शिक्षा देनी चाहिये ताकि बच्चे अपना विकाश कर सके।

    ReplyDelete
  166. हम अपने विधार्थी जीवन में जो कुछ भी सीखते हे ,वह हमारे जीवन में भविष्य में काम आता है और उससे कुछ न् कुछ सीखने को मिलता है ।

    ReplyDelete
  167. जो कार्य को हम सीखते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उस कार्य का उपयोग अपने जीवन में करते हैं यही व्यवसायिक शिक्षा है।

    ReplyDelete
  168. Sikhne ke pratifal ke antargat jo humne sikha wo hum denik. Jeevan main upyog kar sake ye hi vyavasayik shiksha he

    ReplyDelete
  169. एक बार मेरी प्रेस की क्वायल जल गई थी !पास में इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर क्वाइल मिल गई !प्रेस को सुधारने के लिए दूर जाना पड़ता था ! मैंने प्रेस को खोला और सुधारने का प्रयास किया, कोशिश करते करते मैं इसमें क्वायल बिठाने में कामयाब हो गया ! और मेरी प्रेस ठीकहो गई ! इस प्रकार थोड़ा सा अनुभव मेरे काम आया! धन्यवाद

    ReplyDelete
  170. आने करो ऐसे होते हैं जो हम बार-बार देखते हैं और उसे जीवन में बताने की कोशिश करते हैं और कभी भी आवश्यकता पड़ने पर उस कार्य को भी कर लेते हैं

    ReplyDelete
  171. मैं सुनीता निक्कम प्रा वि दिलावरा हम दूर क्यों जाएँ रसोईघर को ही ले लीजिये अगर देखते रहे है तो कभी नहीं कूछ कर पायेगें घर पर ही पूरा खाना बनाएं ओर बाजार से केक पेस्ट्री क्रीम रोल लाने की बजाय घर पर बनाया ओर सीख लिया अब ये में कर सकती हूँ

    ReplyDelete
  172. ऐसे बहुत से कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से हमें परशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता है ,समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे वल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं

    ReplyDelete
  173. अनेक कार्य ऐसे हैं जो बार-बार देखने से हमें प्रशिक्षण जैसा अनुभव हो जाता हैं।समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते हैं जैसे बल्ब बदलना फ्युज जाने पर फ्युज डालना बाइक का प्लग साफ करना प्रेस की लीङ़ बदलना बोर्ङ से स्विच बदलना आदि ।किसान भाई खेती के उपकरणो को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं ।

    ReplyDelete
  174. व्यावसायिक शिक्षा को दैनिक जीवन में प्रयोग करने पर ही अनुभव प्राप्त होता है और जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में सीखने का अवसर मिलता है छात्रों को भी अवसर मिलना चाहिए सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा होनी चाहिए उसी से व्यावसायिक प्रशिक्षण समृद्ध एवं उपयोगी होता है!

    अनेक कार्य ऐसे है जो बार बार देखने से और करने से हम सीख जाते हैं , समय आने पर और अन्य विकल्प न होने पर हम कर लेते है |जैसे बल्व बदलना ,फ्यूज डालना ,बाइक का प्लग से कारबन साफ करना, प्लंबर का कार्य जैसे नल में वाशर बदलना आदि

    ReplyDelete
  175. Vyavsayik shiksha ke madhyam se bachchon me unke naye hunar ki khoj ki ja sakti hai jiska upyog ve apne Jeevan me kar sakte hain.

    ReplyDelete
  176. हमारे जीवन में अनेक कार्य ऐसे हैं जिनके बिना ना होने पर जीवन रुका सा महसूस होता है हमारे दैनिक जीवन में अनेक कार्य ऐसे हैं जो बार-बार देखने से हमें प्रशिक्षण जैसा अनुभव होता है मेरे पास कंप्यूटर की कोई डिग्री नहीं थी मैं अपने मामा जी के घर पर जब मामाजी कंप्यूटर में काम करते थे तो मैं उनकी सीट के पीछे खड़े होकर देखा करता था के कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे किया जाता है धीरे-धीरे में देखकर कंप्यूटर चलाने लगा l
    एक बार घर का रेडियो ऊंचाई से गिर गया उसके पीते टूट गए तब मैंने उसे रेडियो सुधारने वाले के पास ले गया मैंने उसे सुधारते हुए देख लिया कुछ सालों पश्चात जब मेरी पोस्टिंग प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक के रूप में हुई तब विद्यालय का रेडियो टूटी फूटी अवस्था में था तब मैंने अपने उस बीते हुए अनुभव का प्रयोग कर उस रेडियो को सुधार कर बच्चों को प्रतिदिन आने वाली रेडियो कार्यक्रम सुनाने लगे l
    बच्चे भी उस रेडियो को सुनकर उत्साहित हो उठे और उनमें एक विशेष उत्साह भर उठा

    ReplyDelete
  177. मै घर पर अनेक बार पंखा टीवी लाइट कोसुधार कर चुका हूं

    ReplyDelete
  178. अनेक कार्य ऐसे होते हैं जो देखने पर पुनः बन जाते हैं

    ReplyDelete
  179. मैंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ iti इलेक्ट्रॉनिक का भी प्रशिक्षण लिया जिसका फायदा मुझे यह हुआ कि में अपने घर का, स्कूल का ओर रिश्तेदारों सभी का काम अपने हुनर से स्वम् कर लेता हूं।हमे बाहर से किसी इलेक्ट्रिशन को बुलाने की आवश्यकता नहीं होती है लाइट फिटिंग, खराब हो जाये तो सही करना आदि में स्वम कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  180. व्यवसायिक शिक्षा का मौजूदा वक्त में छात्र हित में और खासतौर पर स्वरोजगार ढूंढने में शिक्षा जगत में सराहनीय पहल है इससे लाभान्वित होगा अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सहयोग से कौशलों की परिपक्वता से एक बड़ा समुदाय अपना स्वरोजगार अपना व्यवसाय अपनी जीविका पार्जन का काम खुद कर सकता है

    ReplyDelete
  181. Anek karya ese hote hai jo bar bar dekhne se hame prashikshan jaisa anubhav ho jata hai samay aane per or doosra bikalp na hone per karya ho kar lete hai jaise motorcycle ka panchar bnana

    ReplyDelete
  182. Seema Shrivastava BV1588 G.M.S.Panari pipariya Hoshangavad दैनिक जीवन के कार्यो से ही हम अपने जीवन मे व्यावसाय चुन सकते है एवं जीवन को आर्थिक मजबूती दे सकते है

    ReplyDelete
  183. रामबरन सिंह खरे
    मेरे विचार से पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा बहुत जरूरी है मेरा अनुभव यह है कि मैं लॉकडाउनसे पहले मोबाइल मे किस तरह से अपनी बात को टाइप करके दूसरों को भी भेज सकते हैं मुझे पहले हिंदी टाइपिंग करना मोबाइल में नहीं आता था लेकिन मैंने अपने सीनियरो से मार्गदर्शन लेकर टाइप करना सीखाआज मैं ब्लॉक स्पॉट परभी अपने विचार टाइप करके साझा कर पा रहा हूं और अपने अन्य साथी शिक्षकों को भी सुझाव देकर उनकी मदद कर पा रहा हूं इस प्रकार पढ़ाई के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरूरी है इसके साथ ही ऐसे कईकाम है यह पढ़ाई के साथ साथ चलते रहते हैं घर की बिजली खराब हो गई उसको ठीक करना बल्बबदलकर लगाना बिजली का फ्यूज उड़ जाने पर फ्यूज लगाना आदि।

    ReplyDelete
  184. पूर्व व्यवसायिक शिक्षा कक्षा 6 से 8 के बच्चे जो अपने आसपास हो रही गतिविधियों से परिचित होते हैं और उत्सुकता बस उसे करने की कोशिश भी करते हैं आज की परिस्थिति में बहुत सारे इस प्रकार के कार्य हैं जो व्यवसाय के रूप में यदि बच्चे कक्षा 6 और 8 की उम्र से ही उस पर कार्य करना प्रारंभ कर दें तो निश्चित ही उनके अंदर उस व्यवसाय के प्रति दक्षता आ जाएगी और वह जो है उस कार्य को जीविका के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं इसलिए नई शिक्षा नीति 2020 का माध्यमिक शिक्षा में पूर्व माध्यमिक शिक्षा में लाना एक अच्छा प्रयास है

    ReplyDelete
  185. हम अपने जीवन में जो देखते हैं, वातावरण से सिखाते है, वही कठिन परिस्थितियों के समय काम आता है ।ञ

    ReplyDelete
  186. बच्चों के समग्र विकास का शिक्षा ही एकमात्र साधन है प्राथमिक स्तर तक जो विषय पढ़ाए जाते हैं उनमें जीवन उपयोगी कौशल पर बल देते हुए व्यवहारिक रूप से बच्चों को करने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सीखे गए ज्ञान का उपयोग जीवन में अपने कठिनाइयों के निराकरण में कर सकें।

    मेरे पास कंप्यूटर की कोई डिग्री नहीं थी लेकिन टाइप करना हिंदी अंग्रेजी दोनों तरह से आता था हिंदी टाइपिंग में मेरी स्पीड काफी अच्छी थी एक बार मैं किसी दुकान पर टाइप कर रहा था तो एक कंप्यूटर सेंटर संचालक ने मुझे वहां पर देखा शायद किताबों को पब्लिश का काम करते थे फिर उन्होंने अपने यहां पर मुझे ₹5 एक पेज टाइप करने के हिसाब से रख लिया उस समय में कंप्यूटर पर पहली बार बैठा था इस तरह मैं दिन में करीब 20 से 30 पेज टाइप कर देता था जिससे मुझे सो डेड सो रुपए की आमदनी हो जाती थी धीरे धीरे मेरी रुचि कंप्यूटर में पड़ने लगी और फिर कंप्यूटर के बारे में मुझे अच्छा नॉलेज हो गया।

    ReplyDelete
  187. अनेक कार्य ऐसे हैं , जो हम बार-बार देखते हैं और उसे जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उस कार्य को कर भी लेते हैं , जैसा कि लक्ष्मी ने किया। विक्रम सिंह गवाटिया प्राथमिक शिक्षक, एकीकृत शाला मा वि नरोला-हीरापुर,जिला-शाजापुर म. प्र.

    ReplyDelete
  188. पेस्ट करने लगे। पर अभी भी पब्लिश करने के पहले एक कार्य बाकी था। वह यह कि ऊपर लिखे मॉड्यूल क्रमांक और गतिविधि नंबर कोऔर प्रश्न को बैकस्पेस से मिटाना था। ताकि हमारे द्वारा लिखे हुए सार्थक शब्द ही ब्लॉक के रूप में पब्लिश हो ।
    अब मेरे पास, प्रत्येक माड्यूल की ऑनलाइन गतिविधि के रूप में लिखे गए मेरे विचार, मेरे फोन के व्ही नोट पेड़ में,पब्लिशिंग टाइम के साथ हमेशा मौजूद रहते हैं। जिसे मैं चाहे गए प्रश्न के उत्तर के रूप में दिखाकर पढ़कर किसी को भी, किसी भी समय समझा सकता हूं।
    अपने पाँच मित्र शिक्षक साथियों से चर्चा के दौरान ज्ञात हुआ कि वह ब्लॉक लिखने की प्रोसेस को जटिल मानकर उस में रुचि नहीं ले रहे हैं। तब उन्हें एक फैसिलिटेटर के रूप में, उनके ही फोन पर यह संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न करा कर समझाई। और उन्हें आधुनिक शैक्षिक तकनीक आईसीटी से वास्तविक रूप में जोड़ने मैं सफलता प्राप्त की।
    आधुनिक समय के परिपेक्ष में,मैं अपनी समस्या का हल सर्वहित में निकाल पाऊंगा ऐसा मैंने सोचा भी ना था।
    पूर्व व्यवसायिक शिक्षा कक्षा 6 से 8 के बच्चे जो अपने आसपास हो रही गतिविधियों से परिचित होते हैं और उत्सुकता बस उसे करने की कोशिश भी करते हैं आज की परिस्थिति में बहुत सारे इस प्रकार के कार्य हैं जो व्यवसाय के रूप में यदि बच्चे कक्षा 6 और 8 की उम्र से ही उस पर कार्य करना प्रारंभ कर दें तो निश्चित ही उनके अंदर उस व्यवसाय के प्रति दक्षता आ जाएगी और वह जो है उस कार्य को जीविका के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं इसलिए नई शिक्षा नीति 2020 का माध्यमिक शिक्षा में पूर्व माध्यमिक शिक्षा में लाना एक अच्छा प्रयास हैमेरे विचार से पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा बहुत जरूरी है मेरा अनुभव यह है कि मैं लॉकडाउनसे पहले मोबाइल मे किस तरह से अपनी बात को टाइप करके दूसरों को भी भेज सकते हैं मुझे पहले हिंदी टाइपिंग करना मोबाइल में नहीं आता था लेकिन मैंने अपने सीनियरो से मार्गदर्शन लेकर टाइप करना सीखाआज मैं ब्लॉक स्पॉट परभी अपने विचार टाइप करके साझा कर पा रहा हूं और अपने अन्य साथी शिक्षकों को भी सुझाव देकर उनकी मदद कर पा रहा हूं इस प्रकार पढ़ाई के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरूरी है इसके साथ ही ऐसे कईकाम है यह पढ़ाई के साथ साथ चलते रहते हैं घर की बिजली खराब हो गई उसको ठीक करना बल्बबदलकर लगाना बिजली का फ्यूज उड़ जाने पर फ्यूज लगाना आदि।हमारे जीवन में अनेक कार्य ऐसे हैं जिनके बिना ना होने पर जीवन रुका सा महसूस होता है हमारे दैनिक जीवन में अनेक कार्य ऐसे हैं जो बार-बार देखने से हमें प्रशिक्षण जैसा अनुभव होता है मेरे पास कंप्यूटर की कोई डिग्री नहीं थी मैं अपने मामा जी के घर पर जब मामाजी कंप्यूटर में काम करते थे तो मैं उनकी सीट के पीछे खड़े होकर देखा करता था के कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे किया जाता है धीरे-धीरे में देखकर कंप्यूटर चलाने लगा l
    एक बार घर का रेडियो ऊंचाई से गिर गया उसके पीते टूट गए तब मैंने उसे रेडियो सुधारने वाले के पास ले गया मैंने उसे सुधारते हुए देख लिया कुछ सालों पश्चात जब मेरी पोस्टिंग प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक के रूप में हुई तब विद्यालय का रेडियो टूटी फूटी अवस्था में था तब मैंने अपने उस बीते हुए अनुभव का प्रयोग कर उस रेडियो को सुधार कर बच्चों को प्रतिदिन आने वाली रेडियो कार्यक्रम सुनाने लगे l
    बच्चे भी उस रेडियो को सुनकर उत्साहित हो उठे और उनमें एक विशेष उत्साह भर उठा।
    श्रीमती चंद्रिका कौरव
    एमएस स्टेशन गंज गाडरवारा नरसिंहपुर मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  189. व्यवसायिक प्रशिक्षण ,जीवन में जहां हम किसी कार्य के प्रति परेशान हो जाते हैं उस स्थिति में हमारा कौशल हमें उस परेशानी से निकलने में सहयोग प्रदान करता है यदि बच्चों को हम व्यवसायिक शिक्षण के माध्यम से बच्चों के अंदर किसी विशेष कौशल को सीखने का सिखाने का प्रयास करते हैं तो वह कौशल उसके जीवन में कई कठिनाइयों से बाहर निकालने मैं मदद करता है।
    मैंने भी अपने जीवन में अपने व्यवसाय कौशल से घरेलू जीवन के कई कार्य संपन्न किए हैं क्योंकि जब मैं शिक्षा विभाग में नहीं आया था उसके पूर्व में मशीनी कार्य एवं टेक्निकल जॉब में था वह ज्ञान मुझे अपने निजी जीवन में कई प्रकार का सहयोग प्रदान कर गया

    श्रद्धानंद उपाध्याय शासकीय माध्यमिक विद्यालय मौसार तहसील बदनावर जिला धार मध्य प्रदेश।

    ReplyDelete
  190. दैनिक जीवन में अनेक कार्य ऐसे हैं जो बचपन से बार-बार देखने से उसे सीख लेते हैं तथा समय आने पर उस कार्य को सफलतापूर्वक कर भी लेते हैं जैसे बलफ बदलना फ्यूज लगाना कृषक भाई कृषि उपकरणों को अपने अनुभव के आधार पर ठीक करते हैं

    ReplyDelete
  191. ज्ञान कभी भी बेकार नहीं जाता ।हम अपने दैनिक जीवन में बहुत कुछ देखते हैं।लगातार देखने से बहुत सी चीजें हम सीख जाते है।और बहुत कुछ हम कर कर के सीख जाते हैं।ध्यान से देखने और सुनने से ही हमें बहुत कुछ आ जाता है।

    ReplyDelete
  192. हमारे दैनिक जीवन में बहुत सारे ऐसे कार्य होते हैं जो कि हमारे विषय से संबंधित होते हैं और हम उसे अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर हमारी अनेक समस्याओं को हल कर सकते हैं लक्ष्मी की तरह

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मॉड्यूल 13 गतिविधि 3: विद्यालय नेतृत्व एवं छात्र अधिगम

मॉड्यूल 13 गतिविधि 1 : प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के गुण

मॉड्यूल 15 गतिविधि 1: अपने बचपन की यादों को साझा करें