मॉड्यूल 10 गतिविधि 6 : विचार करें

 एक ऐसी गतिविधि के बारे में सोचें, जहाँ किसी विषय को सिखाने या सीखने के लिए नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग किया जा सकता है। अपने विचार को साझा करें कि सर्वेक्षण कैसे उस विशेष विषय की समझ को बढ़ाता है

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।


Comments

  1. परिवारों म शौचाल्रय सुविधा का पतालगाना |परिवारो ं का प्रकार(संयुक्त य छोटे परिवार|

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ye ek prakar k learning material hai jismai bacche Ruchi let h note book aadharit shikshan.... Gatividhi k Roop Mai tab aur adhik rochak banega jb baccho ko rubrics k antargat pahele se he related scale aur criteria de de jisse bacche subject se related apne thought descriptions Mai likh sake...

      Delete
  2. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Parivar aur gram me pratidin kitana pani kharch hota hai

      Delete
  3. नमस्कार,
    नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं,अनुभवों,घटनाओं, क्षेत्रों, एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में 1 क्षेत्र अध्ययन 2 मानचित्रण और 3 अभिकलन, कर एक उपचारात्मक कार्य योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है ताकि वांछित उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है। जलीय स्रोत,बीमारियां,निश्चित आयु वर्ग के बच्चों का, कक्षा गत शैक्षिक स्तरों के कौशलों का, जनगणना,पशु गणना तथा पोषण आहार जैसे विषयों पर नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य किया जाता है। हम जानते हैं, कि सर्वेक्षण का उद्देश्य सीमित क्षेत्र में निश्चित व्यक्तियों द्वारा निश्चित समयावधि में क्रमबद्ध रूप से आंकड़े एकत्रित कर उस क्षेत्र की सार्वजनिक समस्या का निवारण करना होता है। हमने अक्सर देखा कि हमारे गांव में ग्रामीणों के घर के दरवाजे पर दिन के समय में जलता हुआ एक बल्ब लटका है। वह भी इसलिए कि लोगों को पता चलता रहे कि बिजली अभी गांव में है। जबकि सभी यह जानते हैं कि यह विद्युत का अपव्यय है।
    प्राथमिक शिक्षक के रूप में किसी विषय को सीखने या सिखाने के लिए हमारी,नोटबुक आधारित सर्वेक्षण गतिविधि का नाम है-" बत्ती गुल "इस गतिविधि के द्वारा हम पहले हम बच्चों को बताएँगे कि दिन में यदि हम 12 घंटे वल्ब केवल इस बात का पता लगाए रखने के लिए जलाए रखते हैं की बिजली है या नहीं, तो हम अपने देश का 2 किलोग्राम शुद्ध कोयला फिजूल में जलाकर खर्च कर रहे हैं।
    बिजली के इस अपव्यय की रोकथाम हेतु हम विद्यालय में एक नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य योजना बनाएंगे,जिसके कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न प्रकार होंगे।
    (01) गांव के नगरी नक्शे को 4 क्षेत्रों में विभाजित करेंगे।
    (02) दो-दो छात्रों के चार समूह बनाएंगे।
    (03) यह छात्र समूह अपने-अपने क्षेत्रों के दिन में जलते हुए बल्बों को जन्नत करेंगे करेंगे।
    (04) बिजली गांव/घर में है इस बात का पता चलते रहने के लिए बल्ब के स्थान छात्रों की सहायता से सही विकल्प जैसे-एल•ई•डी•इन्डीकेटर,ओन/आफ स्विच आदि खोजेंगे।
    (05) पी•टी•ए• की बैठक में बिजली के अपव्यय की रोकथाम हेतु छात्र -शिक्षक और अभिभावक आपस में,सुझावात्मक चर्चा आयोजित करनेगे।
    (06) सर्वेक्षण के दौरान और सर्वेक्षण की समाप्ति पर कार्य मूल्यांकन कर देखेंगे कि किन-किन छात्रों ने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन किया उन्हें पुरस्कृत करेंगे।
    (07) सर्वेक्षण कार्य का पुनर्मूल्यांकन करेंगे और देखेंगे कि दिन में जलने वाले बल्बों की संख्या कितनी कम हुई।
    बिजली,भोजन,पानी के स्रोत,सड़क और स्वच्छता जैसे विषयों पर हम छात्रों की मदद से नोटबुक आधारित सर्वेक्षण करवा कर,जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के कौशलों का विकास कर सकते हैं और किसी विषय को सीखने सिखाने के लिए सहज व गतिविधि आधारित बना सकते हैं।
    धन्यवाद।

    संतोष कुमार अठया
    (सहायक शिक्षक)
    शासकीय प्राथमिक शाला,एरोरा
    जिला-दमोह (म. प्र.)
    डाइज कोड नंबर-23120300502
    मोबाइल नं. - +919893106699

    ReplyDelete
  4. बच्चों को जब हम जोड़ करना सिखाते हैं तब सबसे पहले बच्चों को इकाई दहाई अंकों का ज्ञान कराते हैं जब बच्चा इकाई अंक दहाई अंक की पहचान करना सीख पाएगा तब ही हम बच्चे को जोड़ करना सिखा देंगे सिखाएंगे जब बच्चा 400 +7=407 का जोड़ सही करेगा बच्चों को जोड़कर अपनी समझआपको विकसित कर पाएगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चों को जब हम जोड़ करना सिखाते हैं तब सबसे पहले बच्चों को इकाई दहाई अंकों का ज्ञान कराते हैं जब बच्चा इकाई अंक दहाई अंक की पहचान करना सीख पाएगा तब ही हम बच्चे को जोड़ करना सिखा देंगे सिखाएंगे जब बच्चा 400 +7=407 का जोड़ सही करेगा बच्चों को जोड़कर अपनी समझआपको विकसित कर पाएगा

      Delete
  5. हिंदी या अंग्रेजी विषय को सीखने और सिखाने के लिए हम विभिन्न शिक्षण प्रक्रियाओं, क्षेत्रों गतिविधियों एवं सहायक सामग्रियों से होकर गुजरना पड़ता है। नोटबुक आधारित प्रक्रिया में बच्चों के अभ्यासिका पर लिखो, सुलेखों एवं विभिन्न चिंतन जैसी गतिविधि की शैली रूपण चित्रांकन, बोधगम्यता, लेखन शैली, स्पष्टता, तार्किकता एवं संज्ञानात्मक अभिकल्पों का अभिज्ञान बच्चों में विकसित होता है। जैसे बच्चों को सुलेख लिखने के लिए हम कहते हैं अर्थात समूह मे़ बच्चों की लेखन शैली, वाचन एवं बोधगम्यता एवं लेखन अभिरुचि या विकसित होती है। ऐसी कक्षा गत कार्य हमारे सर्वेक्षण करने से बच्चों की लेखन शैली स्पष्ट था शब्दों की लिखावट वाक्यों की लिखावट शुद्धता एवं शुद्धता लेखन शैली को सहजता से हम जान पाते हैं , कि कौन सा बच्चा लिखने में दक्ष है साथ ही साथ लिखकर उसे पढ़ने में कितनी दक्षता हासिल कर ली है । यह हमें इसका आकलन करने में मदद करता है अर्थात सर्वेक्षण से ही हमें पता चलता है, कि बच्चों में कितना पठन कौशल एवं लेखन कौशल में दक्ष है।

    ReplyDelete
  6. रामेश्वर श्रीवास्तव शासकीय कन्या हाथीखाना दतिया इस वीडियो और लेख में आपके द्वारा समझाया गया की इकाई आजीविका का छात्रों के अंदर कैसे लगाव पैदा किया जा सकता है हम छोटे छोटे व्यवसायियों का निरीक्षण भ्रमण कर छात्रों में कैसे व्यवसायियों के प्रति रुचि पैदा कर सकते हैं

    ReplyDelete
  7. Latika jaiswal,G.P.S.Panjra
    Sarna, chhindwara
    Bachho se swayam jankari ekatrit krwa ker ,note book
    Aadharit sarvekshan kr skte h,v aadhyan m ruchi , manobal bda skte h,EX:
    1.swantr senaniyon k bare m jankari ekatrit krke..
    2. Aattihasik imaraton k chiro k madhyam se jankari v bachoo m ruchi badhana....
    3.manchitr,glob k madhyam se aksnsh, desanter rekha,krk rekha,makar rekha aadi vibhinn jankari dena....
    4. Letter post krne m lgne wali ticket k jankari btana....
    5. Chote chote vyavsay nirikshan kr,baccho m adhyayan m ruchi badhana....

    ReplyDelete
    Replies
    1. ...मौसम,जनजातीय जीवन, सरकार आदि विषयवस्तु हेतु नोटबुक आधारित शिक्षण गतिविधियां बनाई जा सकती हैं।

      Delete
  8. बच्चो से अपने निवास से २५ से ३० किलोमीटर दूर आसपास के धार्मिक एवं एतिहासिक स्थानों की जानकारी एकत्रित करवा कर उके बारे में शाळा में सामूहिक विस्तृत चर्चा करके उनको परिवेस की जानकारी आसानी से दी जा सकती हे ये उनके लिए जिज्ञाषा उत्पन्न करेगा एवं रुचिकर भी रहेगा
    रामनारायण मालवीय
    प्राथमिक शिक्षक
    एकीकृत माध्यमिक विद्यालय
    जाबडिया घरवास
    विकास खंड कालापीपल जिला शाजापुर

    ReplyDelete
  9. छोटे छोटे व्यवसायों का निरीक्षण करकेअलग अलग शिक्षण विधि अपनाकर

    ReplyDelete
  10. बच्चों को जब हम जोड़ करना सिखाते हैं तब सबसे पहले बच्चों को इकाई दहाई अंकों का ज्ञान कराते हैं जब बच्चा इकाई अंक दहाई अंक की पहचान करना सीख पाएगा तब ही हम बच्चे को जोड़ करना सिखा देंगे सिखाएंगे जब बच्चा 400 +7=407 का जोड़ सही करेगा बच्चों को जोड़कर अपनी समझआपको विकसित कर पाएगा

    ReplyDelete
  11. रघुवीर गुप्ता प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव संकुल केंद्र सहस राम विकासखंड विजयपुर जिला sheopur मध्य प्रदेश नोटबुक सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं का अनुभव घटनाओं क्षेत्रों एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और अधिक अलंकार एक उपचारात्मक कार योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण बीमारियों के प्रकारों का सर्वेक्षण लोगों को प्राप्त सुविधाओं का सर्वेक्षण लोगों के पास उपलब्ध मकानों का सर्वेक्षण आज कर सकते हैं और बच्चों को एक व्यवहारिक आंकड़ों के रूप में जानकारी प्रदान कर सकते हैं कि हमारे गांव में कौन-कौन सी सुविधाएं किन के पास किस किस प्रकार की हैं

    ReplyDelete
  12. में योगेन्द्र सिंह रघुवंशी श मा शाला बेरुआ सिलवानी जिला रायसेन एमपी बच्चो को सूची स्वयं त्यार करना औरविभिन्न वस्तुओं का अनुभव घटनाओं क्षेत्रों एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और अधिक के रूप में प्रस्तावित किया जाता है नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण किलोमीटर दूर आसपास के धार्मिक एवं एतिहासिक स्थानों की जानकारी एकत्रित करवा कर उके बारे में शाळा में सामूहिक चर्च करके उनको परिवेस की जानकारी आसानी से दी जा सकती हे ये उनके लिए जिज्ञाषा उत्पन्न करेगा एवं भी रहेगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं बिजेन्द्र सिंह चौहान शंकुल शिक्षक प्र.अ.उ.प्रा.वि.न.बख्ती किशनी मैनपुरी उ.प्र.
      हिंदी या अंग्रेजी विषय को सीखने और सिखाने के लिए हम विभिन्न शिक्षण प्रक्रियाओं, क्षेत्रों गतिविधियों एवं सहायक सामग्रियों से होकर गुजरना पड़ता है। नोटबुक आधारित प्रक्रिया में बच्चों के अभ्यासिका पर लिखो, सुलेखों एवं विभिन्न चिंतन जैसी गतिविधि की शैली रूपण चित्रांकन, बोधगम्यता, लेखन शैली, स्पष्टता, तार्किकता एवं संज्ञानात्मक अभिकल्पों का अभिज्ञान बच्चों में विकसित होता है। जैसे बच्चों को सुलेख लिखने के लिए हम कहते हैं अर्थात समूह मे़ बच्चों की लेखन शैली, वाचन एवं बोधगम्यता एवं लेखन अभिरुचि या विकसित होती है। ऐसी कक्षा गत कार्य हमारे सर्वेक्षण करने से बच्चों की लेखन शैली स्पष्ट था शब्दों की लिखावट वाक्यों की लिखावट शुद्धता एवं शुद्धता लेखन शैली को सहजता से हम जान पाते हैं , कि कौन सा बच्चा लिखने में दक्ष है साथ ही साथ लिखकर उसे पढ़ने में कितनी दक्षता हासिल कर ली है । यह हमें इसका आकलन करने में मदद करता है अर्थात सर्वेक्षण से ही हमें पता चलता है, कि बच्चों में कितना पठन कौशल एवं लेखन कौशल में दक्ष है।

      Delete
  13. Note book ke antargat pashuo ka sarvekshan , dharmik or etihasik sthano ki jankari ekatrit karwa ke bacchon me jigyasa uttppan hogi.

    ReplyDelete
  14. मैं नाथूराम अहिरवार सहायक शिक्षक मा०शा०लोधाखेड़ी विकासखंड लटेरीजिला विदिशा disecode 23310416802

    प्राथमिक शिक्षक के रूप मे किसी विषय को सीखने या सीखने के लिए हमारी नोट बुक आधारित सर्वेक्षण गतिविधि का नाम है । बत्ती गुल इस गतिविधि के द्वारा हम पहले बच्चों को बताएँगे कि दिन मे हम 12 घंटे बल्ब केवल इस बात का पता लगाने के लिए जलाए रखते हैं कि बिजली है या नहीं तो हम अपने देश का दो किलोग्राम कोयला फिजूल मे जला कर बरबाद कर रहे हैं । सर्वेक्षण कार्य का मूल्यांकन करेंगे। और देखेंगे कि दिन मे जलने वाले बल्ब की संख्या कितनी कम हुयी किसी विषय को सीखने सिखाने के लिए सहज व गतिविधि आधारित बना सकते हैं ।

    ReplyDelete
  15. परिवार में शौचालय सुविधा का पता लगाना परिवार को किस प्रकार सुचारु रुप से चलाना संयुक्त छोटे परिवार को आसपास के धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्थानों की जानकारी सामूहिक चर्चा करके उनकी परिवेश की जानकारी आसानी से दे सकते हैं।

    ReplyDelete
  16. छोटे छोटे व्यवसायों को बच्चों और पालकों से करवाकर शिक्षण गतिविधियों को सुगम तथा रुचिकर बनाऐं गे ।सामाजिक वि. के शिक्षण शास्त्र को करायेंगे।

    ReplyDelete
  17. इतिहास में किसी विशेष अवधि की समग्र समझ विकसित करने के लिए हम उस समय की ऐतिहासिक वस्तुओं को एकत्रित करेगें |

    ReplyDelete
  18. संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और अधिक के रूप में प्रस्तावित किया जाता है नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण किलोमीटर दूर आसपास के धार्मिक एवं एतिहासिक स्थानों की जानकारी एकत्रित करवा कर उके बारे में शाळा में सामूहिक चर्च करके उनको परिवेस की जानकारी आसानी से दी जा सकती हे

    ReplyDelete
  19. संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और अधिक के रूप में प्रस्तावित किया जाता है नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण किलोमीटर दूर आसपास के धार्मिक एवं एतिहासिक स्थानों की जानकारी एकत्रित करवा कर उके बारे में शाळा में सामूहिक चर्च करके उनको परिवेस की जानकारी आसानी से दी जा सकती हे

    ReplyDelete
  20. व्यवसाय से सम्बंधित चर्चा सर्वेक्षण कराकर

    ReplyDelete
  21. राजपाल ठाकुर नोट बुक सर्वेक्षण एक ऐसी निर्धारित प्रकिया है जिसमे हम गतिविधि के माध्यम से बच्चो को सिखाते हे हमे मानचित्र अध्ययन मानचित्र और अधिक रूप मे प्रस्तावित किया जाता है नोटबुक सर्वेक्षण मे हम बूको को इस्तमाल करते है धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थानों की जानकारी एकत्रित करवा कर उसके बाद शाला मै सामूहिक चर्चा करके उनको परिवेश की जानकारी आसानी से दी जाती है

    ReplyDelete
  22. नमस्कार,
    मैं बलवीर सिंह कौरव माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बावन पाएगा आनंद नगर ग्वालियर

    नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं,अनुभवों,घटनाओं, क्षेत्रों, एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में 1 क्षेत्र अध्ययन 2 मानचित्रण और 3 अभिकलन, कर एक उपचारात्मक कार्य योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है ताकि वांछित उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है। जलीय स्रोत, बीमारियां, निश्चित आयु वर्ग के बच्चों का, कक्षा गत शैक्षिक स्तरों के कौशलों का, जनगणना, पशु गणना तथा पोषण आहार जैसे विषयों पर नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य किया जाता है। हम जानते हैं, कि सर्वेक्षण का उद्देश्य सीमित क्षेत्र में निश्चित व्यक्तियों द्वारा निश्चित समयावधि में क्रमबद्ध रूप से आंकड़े एकत्रित कर उस क्षेत्र की सार्वजनिक समस्या का निवारण करना होता है। हमने अक्सर देखा कि हमारे गांव में ग्रामीणों के घर के दरवाजे पर दिन के समय में जलता हुआ एक बल्ब लटका है। वह भी इसलिए कि लोगों को पता चलता रहे कि बिजली अभी गांव में है। जबकि सभी यह जानते हैं कि यह विद्युत का अपव्यय है।
    प्राथमिक शिक्षक के रूप में किसी विषय को सीखने या सिखाने के लिए हमारी,नोटबुक आधारित सर्वेक्षण गतिविधि का नाम है-" बत्ती गुल "इस गतिविधि के द्वारा हम पहले हम बच्चों को बताएँगे कि दिन में यदि हम 12 घंटे वल्ब केवल इस बात का पता लगाए रखने के लिए जलाए रखते हैं की बिजली है या नहीं, तो हम अपने देश का 2 किलोग्राम शुद्ध कोयला फिजूल में जलाकर खर्च कर रहे हैं।
    बिजली के इस अपव्यय की रोकथाम हेतु हम विद्यालय में एक नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य योजना बनाएंगे,जिसके कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न प्रकार होंगे।
    (01) गांव के नगरी नक्शे को 4 क्षेत्रों में विभाजित करेंगे।
    (02) दो-दो छात्रों के चार समूह बनाएंगे।
    (03) यह छात्र समूह अपने-अपने क्षेत्रों के दिन में जलते हुए बल्बों को जन्नत करेंगे करेंगे।
    (04) बिजली गांव/घर में है इस बात का पता चलते रहने के लिए बल्ब के स्थान छात्रों की सहायता से सही विकल्प जैसे-एल•ई•डी•इन्डीकेटर,ओन/आफ स्विच आदि खोजेंगे।
    (05) पी•टी•ए• की बैठक में बिजली के अपव्यय की रोकथाम हेतु छात्र -शिक्षक और अभिभावक आपस में,सुझावात्मक चर्चा आयोजित करनेगे।
    (06) सर्वेक्षण के दौरान और सर्वेक्षण की समाप्ति पर कार्य मूल्यांकन कर देखेंगे कि किन-किन छात्रों ने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन किया उन्हें पुरस्कृत करेंगे।
    (07) सर्वेक्षण कार्य का पुनर्मूल्यांकन करेंगे और देखेंगे कि दिन में जलने वाले बल्बों की संख्या कितनी कम हुई।
    बिजली,भोजन,पानी के स्रोत,सड़क और स्वच्छता जैसे विषयों पर हम छात्रों की मदद से नोटबुक आधारित सर्वेक्षण करवा कर,जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के कौशलों का विकास कर सकते हैं और किसी विषय को सीखने सिखाने के लिए सहज व गतिविधि आधारित बना सकते हैं।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  23. सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं,अनुभवों,घटनाओं, क्षेत्रों, एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में 1 क्षेत्र अध्ययन 2 मानचित्रण और 3 अभिकलन, कर एक उपचारात्मक कार्य योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है ताकि वांछित उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है। जलीय स्रोत,बीमारियां,निश्चित आयु वर्ग के बच्चों का, कक्षा गत शैक्षिक स्तरों के कौशलों का, जनगणना,पशु गणना तथा पोषण आहार जैसे विषयों पर नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य किया जाता है। हम जानते हैं, कि सर्वेक्षण का उद्देश्य सीमित क्षेत्र में निश्चित व्यक्तियों द्वारा निश्चित समयावधि में क्रमबद्ध रूप से आंकड़े एकत्रित कर उस क्षेत्र की सार्वजनिक समस्या का निवारण करना होता है। हमने अक्सर देखा कि हमारे गांव में ग्रामीणों के घर के दरवाजे पर दिन के समय में जलता हुआ एक बल्ब लटका है। वह भी इसलिए कि लोगों को पता चलता रहे कि बिजली अभी गांव में है। जबकि सभी यह जानते हैं कि यह विद्युत का अपव्यय है।
    प्राथमिक शिक्षक के रूप में किसी विषय को सीखने या सिखाने के लिए हमारी,नोटबुक आधारित सर्वेक्षण गतिविधि का नाम है-" बत्ती गुल "इस गतिविधि के द्वारा हम पहले हम बच्चों को बताएँगे कि दिन में यदि हम 12 घंटे वल्ब केवल इस बात का पता लगाए रखने के लिए जलाए रखते हैं की बिजली है या नहीं, तो हम अपने देश का 2 किलोग्राम शुद्ध कोयला फिजूल में जलाकर खर्च कर रहे हैं।
    बिजली के इस अपव्यय की रोकथाम हेतु हम विद्यालय में एक नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य योजना बनाएंगे,जिसके कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न प्रकार होंगे।
    (01) गांव के नगरी नक्शे को 4 क्षेत्रों में विभाजित करेंगे।
    (02) दो-दो छात्रों के चार समूह बनाएंगे।
    (03) यह छात्र समूह अपने-अपने क्षेत्रों के दिन में जलते हुए बल्बों को जन्नत करेंगे करेंगे।
    (04) बिजली गांव/घर में है इस बात का पता चलते रहने के लिए बल्ब के स्थान छात्रों की सहायता से सही विकल्प जैसे-एल•ई•डी•इन्डीकेटर,ओन/आफ स्विच आदि खोजेंगे।
    (05) पी•टी•ए• की बैठक में बिजली के अपव्यय की रोकथाम हेतु छात्र -शिक्षक और अभिभावक आपस में,सुझावात्मक चर्चा आयोजित करनेगे।
    (06) सर्वेक्षण के दौरान और सर्वेक्षण की समाप्ति पर कार्य मूल्यांकन कर देखेंगे कि किन-किन छात्रों ने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन किया उन्हें पुरस्कृत करेंगे।
    (07) सर्वेक्षण कार्य का पुनर्मूल्यांकन करेंगे और देखेंगे कि दिन में जलने वाले बल्बों की संख्या कितनी कम हुई।
    बिजली,भोजन,पानी के स्रोत,सड़क और स्वच्छता जैसे विषयों पर हम छात्रों की मदद से नोटबुक आधारित सर्वेक्षण करवा कर,जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के कौशलों का विकास कर सकते हैं और किसी विषय को सीखने सिखाने के लिए सहज व गतिविधि आधारित बना सकते हैं।सर्वेक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं का अनुभव घटनाओं क्षेत्रों एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और अधिक अलंकार एक उपचारात्मक कार योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण बीमारियों के प्रकारों का सर्वेक्षण लोगों को प्राप्त सुविधाओं का सर्वेक्षण लोगों के पास उपलब्ध मकानों का सर्वेक्षण आज कर सकते हैं और बच्चों को एक व्यवहारिक आंकड़ों के रूप में जानकारी प्रदान कर सकते हैं कि हमारे गांव में कौन-कौन सी सुविधाएं किन के पास किस किस प्रकार की हैं

    ReplyDelete
  24. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं,अनुभवों,घटनाओं, क्षेत्रों, एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में 1 क्षेत्र अध्ययन 2 मानचित्रण और 3 अभिकलन, कर एक उपचारात्मक कार्य योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है ताकि वांछित उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है। जलीय स्रोत,बीमारियां,निश्चित आयु वर्ग के बच्चों का, कक्षा गत शैक्षिक स्तरों के कौशलों का, जनगणना,पशु गणना तथा पोषण आहार जैसे विषयों पर नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य किया जाता है। हम जानते हैं, कि सर्वेक्षण का उद्देश्य सीमित क्षेत्र में निश्चित व्यक्तियों द्वारा निश्चित समयावधि में क्रमबद्ध रूप से आंकड़े एकत्रित कर उस क्षेत्र की सार्वजनिक समस्या का निवारण करना होता है। हमने अक्सर देखा कि हमारे गांव में ग्रामीणों के घर के दरवाजे पर दिन के समय में जलता हुआ एक बल्ब लटका है। वह भी इसलिए कि लोगों को पता चलता रहे कि बिजली अभी गांव में है। जबकि सभी यह जानते हैं कि यह विद्युत का अपव्यय है।
    प्राथमिक शिक्षक के रूप में किसी विषय को सीखने या सिखाने के लिए हमारी,नोटबुक आधारित सर्वेक्षण गतिविधि का नाम है-" बत्ती गुल "इस गतिविधि के द्वारा हम पहले हम बच्चों को बताएँगे कि दिन में यदि हम 12 घंटे वल्ब केवल इस बात का पता लगाए रखने के लिए जलाए रखते हैं की बिजली है या नहीं, तो हम अपने देश का 2 किलोग्राम शुद्ध कोयला फिजूल में जलाकर खर्च कर रहे हैं।
    बिजली के इस अपव्यय की रोकथाम हेतु हम विद्यालय में एक नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य योजना बनाएंगे,जिसके कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न प्रकार होंगे।
    (01) गांव के नगरी नक्शे को 4 क्षेत्रों में विभाजित करेंगे।
    (02) दो-दो छात्रों के चार समूह बनाएंगे।
    (03) यह छात्र समूह अपने-अपने क्षेत्रों के दिन में जलते हुए बल्बों को जन्नत करेंगे करेंगे।
    (04) बिजली गांव/घर में है इस बात का पता चलते रहने के लिए बल्ब के स्थान छात्रों की सहायता से सही विकल्प जैसे-एल•ई•डी•इन्डीकेटर,ओन/आफ स्विच आदि खोजेंगे।
    (05) पी•टी•ए• की बैठक में बिजली के अपव्यय की रोकथाम हेतु छात्र -शिक्षक और अभिभावक आपस में,सुझावात्मक चर्चा आयोजित करनेगे।
    (06) सर्वेक्षण के दौरान और सर्वेक्षण की समाप्ति पर कार्य मूल्यांकन कर देखेंगे कि किन-किन छात्रों ने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन किया उन्हें पुरस्कृत करेंगे।
    (07) सर्वेक्षण कार्य का पुनर्मूल्यांकन करेंगे और देखेंगे कि दिन में जलने वाले बल्बों की संख्या कितनी कम हुई।
    बिजली,भोजन,पानी के स्रोत,सड़क और स्वच्छता जैसे विषयों पर हम छात्रों की मदद से नोटबुक आधारित सर्वेक्षण करवा कर,जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के कौशलों का विकास कर सकते हैं और किसी विषय को सीखने सिखाने के लिए सहज व गतिविधि आधारित बना सकते हैं।

    ReplyDelete
  25. इतिहास में किसी विशेष अवधि की समग्र समझ विकसित करना व्यापार से संबंधित चचा करना मद्रा कि पहचान

    ReplyDelete
  26. अपने क्षेत्र में पाये जाने वाले जल स्त्रोतों का सर्वेक्षण का कार्य करवा सकते हैं।उन्हें उपयोगी व अनुपयोगी के आधार पर वर्गीकृत करवाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  27. नमस्कार,
    मैं बलवीर सिंह कौरव माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बावन पाएगा आनंद नगर ग्वालियर

    नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं,अनुभवों,घटनाओं, क्षेत्रों, एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में 1 क्षेत्र अध्ययन 2 मानचित्रण और 3 अभिकलन, कर एक उपचारात्मक कार्य योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है ताकि वांछित उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है। जलीय स्रोत,बीमारियां,निश्चित आयु वर्ग के बच्चों का, कक्षा गत शैक्षिक स्तरों के कौशलों का, जनगणना,पशु गणना तथा पोषण आहार जैसे विषयों पर नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य किया जाता है। हम जानते हैं, कि सर्वेक्षण का उद्देश्य सीमित क्षेत्र में निश्चित व्यक्तियों द्वारा निश्चित समयावधि में क्रमबद्ध रूप से आंकड़े एकत्रित कर उस क्षेत्र की सार्वजनिक समस्या का निवारण करना होता है। हमने अक्सर देखा कि हमारे गांव में ग्रामीणों के घर के दरवाजे पर दिन के समय में जलता हुआ एक बल्ब लटका है। वह भी इसलिए कि लोगों को पता चलता रहे कि बिजली अभी गांव में है। जबकि सभी यह जानते हैं कि यह विद्युत का अपव्यय है।
    माध्यमिक शिक्षक के रूप में किसी विषय को सीखने या सिखाने के लिए हमारी,नोटबुक आधारित सर्वेक्षण गतिविधि का नाम है-" बत्ती गुल "

    इस गतिविधि के द्वारा हम पहले हम बच्चों को बताएँगे कि दिन में यदि हम 12 घंटे वल्ब केवल इस बात का पता लगाए रखने के लिए जलाए रखते हैं की बिजली है या नहीं, तो हम अपने देश का 2 किलोग्राम शुद्ध कोयला फिजूल में जलाकर खर्च कर रहे हैं।
    बिजली के इस अपव्यय की रोकथाम हेतु हम विद्यालय में एक नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य योजना बनाएंगे,जिसके कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न प्रकार होंगे।

    (01) गांव के नगरी नक्शे को 4 क्षेत्रों में विभाजित करेंगे।
    (02) दो-दो छात्रों के चार समूह बनाएंगे

    ReplyDelete
  28. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं,अनुभवों,घटनाओं, क्षेत्रों, एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में 1 क्षेत्र अध्ययन 2 मानचित्रण और 3 अभिकलन, कर एक उपचारात्मक कार्य योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है ताकि वांछित उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है। जलीय स्रोत,बीमारियां,निश्चित आयु वर्ग के बच्चों का, कक्षा गत शैक्षिक स्तरों के कौशलों का, जनगणना,पशु गणना तथा पोषण आहार जैसे विषयों पर नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य किया जाता है। हम जानते हैं, कि सर्वेक्षण का उद्देश्य सीमित क्षेत्र में निश्चित व्यक्तियों द्वारा निश्चित समयावधि में क्रमबद्ध रूप से आंकड़े एकत्रित कर उस क्षेत्र की सार्वजनिक समस्या का निवारण करना होता है। हमने अक्सर देखा कि हमारे गांव में ग्रामीणों के घर के दरवाजे पर दिन के समय में जलता हुआ एक बल्ब लटका है। वह भी इसलिए कि लोगों को पता चलता रहे कि बिजली अभी गांव में है। जबकि सभी यह जानते हैं कि यह विद्युत का अपव्यय है।
    माध्यमिक शिक्षक के रूप में किसी विषय को सीखने या सिखाने के लिए हमारी,नोटबुक आधारित सर्वेक्षण गतिविधि का नाम है-" बत्ती गुल "

    इस गतिविधि के द्वारा हम पहले हम बच्चों को बताएँगे कि दिन में यदि हम 12 घंटे वल्ब केवल इस बात का पता लगाए रखने के लिए जलाए रखते हैं की बिजली है या नहीं, तो हम अपने देश का 2 किलोग्राम शुद्ध कोयला फिजूल में जलाकर खर्च कर रहे हैं।
    बिजली के इस अपव्यय की रोकथाम हेतु हम विद्यालय में एक नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य योजना बनाएंगे।

    ReplyDelete
  29. अल्का बैस, प्राथमिक शाला कूकड़ा जगत छिन्दवाड़ा।
    नोटबुक वो वस्तु है किसके द्वारा हैं अनेकों नोट्स बना सकते हैं जिसके माध्यम से हम वो जानकारी स्थायी रूप से दिमाग में समेटने में सहायक होती है।
    जैसा कि प्रशिक्षण में आर्थिक जीवन के बारे में बताया गया है कि किशोरावस्था में बच्चे जान पाते हैं कि उनके माता पिता क्या करते हैं कहां जाते हैं हमारा घर परिवार कैसे चलता है।
    बच्चो को धीरे धीरे आर्थिक समझ विकसित होने लगती है।
    बच्चे इसके माध्यम से नोटबुक लेकर ये जानेंगे कि क्या दूसरे भी वही काम करते हैं को हमारे माता पिता करते हैं। हमारे घर का खर्च जितने पैसों में चलता है क्या सभी का उतने ही पैसों मै चलता है या चल सकता है या फिर कुछ विद्यार्थी के परिवार वालों को अपनी जरूरतों के साथ समझौता करना पड़ता है। वे किन किं वस्तुओं का प्रयोग करते हैं और वे किन वस्तुओं का प्रयोग नहीं कर सकते। दो या अधिक विद्यार्थियों के परिवारों के बीच इतनी असमानता क्यों होती है।
    सारी जानकारी को हासिल कर विद्यार्थी डायरी या नोटबुक में लिखते हैं। इसके माध्यम से वे एक दूसरे को बेहतर समझ पाते हैं और सभी की परिस्थितियों से परिचित होते हैं जिसका प्रभाव उनके अंतरमन पर पड़ता है और वे उनका सम्मान करते हैं। ये न सिर्फ उन्हें जानकारी देता है बल्कि अच्छा व्यक्ति बनने मै भी मदद करता है।

    ReplyDelete
  30. बच्चों के अलग अलग समूह बनाकर विषय देकर सर्वे कार्य करवाया जाय/

    ReplyDelete
  31. Isme likhit record rahta hai jis pr vishtrit vivechan kiya ja sakta hai

    ReplyDelete
  32. इतिहास में किसी विशेष अवधि की समग्र समझ विकसित करना व्यापार से संबंधित चचा करना मुद्रा की पहचान करना।

    ReplyDelete
  33. ओमप्रकाश पाटीदार प्रा.शा. नाँदखेड़ा रैय्यत विकासखंड पुनासा जिला खण्डवा
    बच्चों से आस पास के परिवेश की जानकारी लिखकर लाने के माध्यम से एवं उस एकत्रित जानकारी पर कक्षा में विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।

    ReplyDelete
  34. By notebook we can discuss on arguments about literature and science subjects

    ReplyDelete
  35. इतिहास में किसी विशेष अवधि की समग्र समझ विकसित करना व्यापार से संबंधित चचा करना मुद्रा की पहचान करना।

    ReplyDelete
  36. अपने क्षेत्र में पाये जाने वाले जल स्त्रोतों का सर्वेक्षण का कार्य करवा सकते हैं।उन्हें उपयोगी व अनुपयोगी के आधार और उनकी पास व दूरी के आधार पर पर वर्गीकृत करवाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  37. Note book m sabhi bachhon ki environmental jankari ko note karne k saath class m sajha ki ja sakti hai.jisse sabhi parikalpnayo ka samadhan ho sakta hai

    ReplyDelete
  38. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैग्यानिक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से हम बच्चों से कई प्रकार के आंकड़ों को एकत्र करवा सकते हैं इससे उनके कौशल में व्रद्धी होती है

    ReplyDelete
  39. हैं।सर्वेक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं का अनुभव घटनाओं क्षेत्रों एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और अधिक अलंकार एक उपचारात्मक कार योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण बीमारियों के प्रकारों का सर्वेक्षण लोगों को प्राप्त सुविधाओं का सर्वेक्षण लोगों के पास उपलब्ध मकानों का सर्वेक्षण आज कर सकते हैं और बच्चों को एक व्यवहारिक आंकड़ों के रूप में जानकारी प्रदान कर सकते हैं कि हमारे गांव में कौन-कौन सी सुविधाएं किन के पास किस किस प्रकार

    ReplyDelete
  40. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बच्चे जानकारी बना सकते हैं कि उनके गांव में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं।

    ReplyDelete
  41. नोटबुक सर्वेक्षण के अंर्तगत हम पशुओ का सर्वेक्षण,शौचालय ,टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी एकत्रित कर हम सीखने के लिए कर सकते है जैसे-टीकाकरण विषय की गणना को नोटबुक पर एकत्रित कर शाला में सामूहिक चर्चा कर उनके बारे में जानकारी को आसानी से दे सकेंगे।

    ReplyDelete
  42. विद्यालय में शिक्षक और विद्यार्थी के बीच समझ सामंजस्य और जानकारी का आदान प्रदान होना आवश्यक है,,,

    ReplyDelete
  43. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा नवीन अवधारणाओं को सहज और सरल रूप से सीखना सिखाना होता है।
    अमर सिंह सोलंकी शासकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारका नगर फंदा पुराना शहर भोपाल मध्यप्रदेश 462010

    ReplyDelete
  44. छोटे छोटे व्यवसायों को बच्चों और पालकों से करवाकर शिक्षण गतिविधियों को सुगम तथा रुचिकर बनाऐं गे ।सामाजिक विज्ञान के शिक्षण शास्त्र को करायेंगे।

    ReplyDelete
  45. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं से अनेक प्रकार की गतिविधि कराई जा सकती है जिसमें विशेष तौर से आंकड़ों का एकत्रीकरण कराया जा सकता है विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर उन्हें जल सर्वेक्षण वन सर्वेक्षण जनसंख्या सर्वेक्षण पशुपालन सर्वेक्षण का कार्य भी कराया जा सकता है जिससे छात्र छात्राओं की समझ बढ़ेगी और वह अनेक प्रकार के नोट्स तैयार कर कक्षा में ग्रुप का प्रस्तुतीकरण कर सकते हैं

    ReplyDelete
  46. नोटबुक आधारित गतिविधि यह पता लगाने के लिए गांव में किन-किन घरों में शौचालयों का उपयोग होता है कितने घर में शौचालय नहीं का एक विवरण अपने घर पर दादा दादी से पूछ कर तैयार कर लाएं

    ReplyDelete
  47. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं से अनेक प्रकार की गतिविधि कराई जा सकती है जिसमें विशेष तौर से आंकड़ों का एकत्रीकरण कराया जा सकता है विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर उन्हें जल सर्वेक्षण वन सर्वेक्षण जनसंख्या सर्वेक्षण पशुपालन सर्वेक्षण का कार्य भी कराया जा सकता है जिससे छात्र छात्राओं की समझ बढ़ेगी और वह अनेक प्रकार के नोट्स तैयार कर कक्षा में ग्रुप का प्रस्तुतीकरण कर सकते हैं

    ReplyDelete
  48. किसी विषय को सीखने सिखाने के लिए नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग किया जा सकता है । इसके लिए हम अपने विद्यालय के बच्चों को किसी भी विषय वस्तु पर सर्वेक्षण करने के लिए कह सकते हैं जैसे आपके आसपास कौन-कौन से वृक्ष हैं, आपके आसपास किस किस प्रकार के भवन बने हैं, आपके आसपास किस प्रकार की शासकीय भवन है ऐसी कई विषय वस्तु बच्चों को सर्वेक्षण करने को कह सकते हैं इस सर्वेक्षण को बच्चे अपनी नोटबुक पर नोट करेंगे एवं जानकारी एकत्रित करेंगे इसके द्वारा बच्चे लेखन शैली तार्किकता संज्ञानात्मकता का विकास होगा। ---मदनगोपाल नामदेव शासकीय हाई स्कूल इमलिया नरेंद्र एकीकृत शाला जन शिक्षा केंद्र शासकीय सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरसिया विकासखंड बैरसिया जिला भोपाल

    ReplyDelete
  49. Agriculture se students ko parichit karana

    ReplyDelete
  50. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं से अनेक प्रकार की गतिविधि कराई जा सकती है जिसमें विशेष तौर से आंकड़ों का एकत्रीकरण कराया जा सकता है विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर उन्हें जल सर्वेक्षण वन सर्वेक्षण जनसंख्या सर्वेक्षण पशुपालन सर्वेक्षण का कार्य भी कराया जा सकता है जिससे छात्र छात्राओं की समझ बढ़ेगी और वह अनेक प्रकार के नोट्स तैयार कर कक्षा में ग्रुप का प्रस्तुतीकरण कर सकते हैं

    ReplyDelete
  51. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं,अनुभवी,घटनाओं,क्षेत्रों एवम् संस्थानों आदि का आकड़ो के रूप में कार्य योजना तैयार कर सकते है।

    ReplyDelete
  52. छोटे छोटे व्यवसाय को अपना कर गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सिखायेंगे

    ReplyDelete
  53. अपने क्षेत्र में पाये जाने वाले जल स्रोतों का सर्वेक्षण कार्य छात्रों से करवा सकते है, उनके उपयोग और अनुपयोग व उनके पास और दूरी के आधार पर उनका वर्गीकरण किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  54. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग करके हम बच्चों से आर्थिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।इसमें कॉलम होंगे:- क्रमांक ,मुखिया का नाम ,रोजगार करने वाले सदस्यों की संख्या ,रोजगार का प्रकार , बचत ( हां या नहीं में लिखना ) एवं अन्य कोई कालम लिख सकते हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि बच्चा समझ जाता है कि यदि रोजगार करने वाले अधिक है तो बचत होती है अन्यथा नहीं ।खासकर ग्रामीण इलाकों में। इस प्रकार उसमें समझ विकसित होती है कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार का रोजगार करना जरूरी होता है ;चाहे शासकीय हो गया प्राइवेट।

    ReplyDelete
  55. Note book adharit gatividhi me school me baccho ko ek sarvekshan karne ko bol sakte hai.class ke sabhi baccho ko apne ghar me subah se sham tak vibhinn karyo me use hone wale pani ki list (litre me) banane ke liye kahe.jab sabhi baccho ke dwara bni list prapt ho jaye to hum sabhi lists ka vishleshan karke ye pata lga sakte hai ki kis karya me jyada pani kharch ho raha hai,isme kami karke pani ka upvyay roka ja sakta hai.
    Santosh Moye
    Madhymik shikshak
    NMS Richhphal,teh-punasa,Dist-khandwa(mp)

    ReplyDelete
  56. अपने क्षेत्र में पाये जाने वाले जल स्त्रोतों का सर्वेक्षण का कार्य करवा सकते हैं।उन्हें उपयोगी व अनुपयोगी के आधार और उनकी पास व दूरी के आधार पर पर वर्गीकृत करवाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  57. नोटबुक सर्वेशन एक वैज्ञानिक पद्धति है ।इसके आधार पर हम विभिन्न प्रकार के आंकड़ों को एकत्रित करके उनका अध्ययन करवा सकते हैं। पानी, जल ,मिट्टी, इनका सर्वेक्षण करना उपयोगी सिद्ध हुआ है।

    ReplyDelete
  58. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण द्वारा नवीन अवधारणाओं को सीखना सिखाना सहज होता है

    ReplyDelete
  59. नोटबुक सर्वेक्षण के अंर्तगत हम पशुओ का सर्वेक्षण,शौचालय ,टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी एकत्रित कर हम सीखने के लिए कर सकते है जैसे-टीकाकरण विषय की गणना को नोटबुक पर एकत्रित कर शाला में सामूहिक चर्चा कर उनके बारे में जानकारी को आसानी से दे सकेंगे

    ReplyDelete
  60. संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और अधिक के रूप में प्रस्तावित किया जाता है नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण किलोमीटर दूर आसपास के धार्मिक एवं एतिहासिक स्थानों की जानकारी एकत्रित करवा कर उके बारे में शाळा में सामूहिक चर्च करके उनको परिवेस की जानकारी आसानी से दी जा सकती हे

    ReplyDelete
  61. विद्यार्थी अपने माता पिता चाचा चाची व पड़ोसियों से संपर्क कर चर्चा कर सकते हैं आप क्या कार्य करते हैं कितना समय लगता है कितनी यात्रा करते हैं क्या काम करना पड़ता है कितना वेतन मिलता है आप घर पे कितने बजे जाते हैं और कितने बजे वापस आते हैं आंकड़े इकट्ठा करना और नोटबुक में लिखना

    ReplyDelete
  62. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं से अनेक प्रकार की गतिविधि कराई जा सकती है जिसमें विशेष तौर से आंकड़ों का एकत्रीकरण कराया जा सकता है विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर उन्हें जल सर्वेक्षण वन सर्वेक्षण जनसंख्या सर्वेक्षण पशुपालन सर्वेक्षण का कार्य भी कराया जा सकता है जिससे छात्र छात्राओं की समझ बढ़ेगी और वह अनेक प्रकार के नोट्स तैयार कर कक्षा में ग्रुप का प्रस्तुतीकरण कर सकते हैं

    ReplyDelete

  63. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैग्यानिक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से हम बच्चों से कई प्रकार के आंकड़ों को एकत्र करवा सकते हैं इससे उनके कौशल में व्रद्धी होती है

    ReplyDelete
  64. छोटे छोटे व्यवसायो क्ष निरीक्षण कर अलग-अलग शिक्षण विधि अपनाकर इतिहास मे किसी विशेष अवधि की समग्र समझ विकसित करने के लिये हम उस समय की एतिहासिक वस्तुओं को इकट्ठा करेंगे।

    ReplyDelete
  65. बच्चो को अपने गली मोहल्ले में प्राथमिक सुविधाओं जैसे नल , बिजली, पेयजल, शौचालय आदि सुविधाये कितने लोगो को मिल रही है इसकी जानकारी हम सर्वे करवा सकते है ।

    ReplyDelete
  66. विषय को सीखने और सिखाने के लिए हम विभिन्न शिक्षण प्रक्रियाओं, क्षेत्रों गतिविधियों एवं सहायक सामग्रियों से होकर गुजरना पड़ता है। नोटबुक आधारित प्रक्रिया में बच्चों के अभ्यासिका पर लिखो, सुलेखों एवं विभिन्न चिंतन जैसी गतिविधि की शैली रूपण चित्रांकन, बोधगम्यता, लेखन शैली, स्पष्टता, तार्किकता एवं संज्ञानात्मक अभिकल्पों का अभिज्ञान बच्चों में विकसित होता है। जैसे बच्चों को सुलेख लिखने के लिए हम कहते हैं अर्थात समूह मे़ बच्चों की लेखन शैली, वाचन एवं बोधगम्यता एवं लेखन अभिरुचि या विकसित होती है।

    ReplyDelete
  67. मै भवन निर्माण मे लगने वाली निर्माण सामग्री को जानने के लिये नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग करूंगा।ईसके लिये मै बच्चो के समूह को एक प्रश्नावलि तैयार कर दूंगा और बच्चे किसी निर्माणाधीन भवन मे जाकर कार्य करने वाले श्रृमिको से प्रश्नपूछकर सर्वेक्षण का कार्य कर अपनी समझ विकसित करेंगे और कक्षा मे आकर अपने अनुभव साझा करपायेंगे।ऐसा करने से बच्चे ये जान पायेंगे कि भवन निर्माण मे कौन सी सामग्री उपयोग होती,कहाँ से आती है ,कैसे कार्य आगे बढता है ,आदि।अनिल केचे,स.शि.,शा.प्रा.शा.भरियाढाना, पातालकोट,तामियाँ, छिंदवाड़ा

    ReplyDelete
  68. नोटबुक सर्वेक्षण से उस विषय विशेष को समझ ने में बच्चों को मदद मिलेगी

    ReplyDelete
  69. नोटबुक सर्वेक्षण से उस विषय विशेष को समझ ने में बच्चों को मदद मिलेगी

    ReplyDelete
  70. संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और अधिक के रूप में प्रस्तावित किया जाता है नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण किलोमीटर दूर आसपास के धार्मिक एवं एतिहासिक स्थानों की जानकारी एकत्रित करवा कर उके बारे में शाळा में सामूहिक चर्च करके उनको परिवेस की जानकारी आसानी से दी जा सकती

    ReplyDelete
  71. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण में हम बरसात कब हुई खेती से संबंधित क्रियाकलाप करवा सकते है।

    ReplyDelete
  72. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण में छात्रों को अपने क्षेत्र में स्थित धार्मिक, ऐतिहासिक, शासकीय इमारतों की जानकारी एकत्र करने को कहा जा सकता हैं। इसके अंतर्गत वे इन इमारतों की परस्पर दूरी, बनावट, उनके निर्माण का समय आदि के आधार पर सर्वेक्षण सूची तैयार की जा सकती हैं।

    ReplyDelete
  73. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण द्वारा विभिन्न वस्तुओं, अनुभवों, घटनाओं आदि का आंकड़ो के रूप में पता लगाकर उद्देसियो की प्राप्ति की जा सकती है उदाहरण हमारे घर का खर्च कितने पैसों म चलता है क्या सभी का उतना ही पैसों में चलता है या चल सकता है कुछ परिवारों को अपनी जरूरतों के साथ समझोता करना पड़ता है दो परिवारों के बीच इतनी असमानता क्यों होती है ये सारी जानकारी हासिल कर विद्यार्थी डायरी या नोटबुक में लिख सकते हैं इसके माध्यम से वे एक दूसरे को समझ पाते हैं एवं सभी परिस्थितियों से भी परिचित होते हैं.

    ReplyDelete
  74. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है। जिसके माध्यम से हम बच्चों से कई प्रकार के आंकड़ों को एकत्र करवा सकते हैं। इससे उनके कौसल में वृद्धि होती है।

    ReplyDelete
  75. Notebook adharit srvekshan ke dvara hum bachcho dvaray yah sarve karva sakte he ki hmare gaw me indhan ya jlavan ke rup me kin kin sansadhno ka upyog kiya jata he jese kitne log ges chulha . Gobar ges. Kerosin
    Hitar .lakdi kando ka upyog jalavan ke rup me karte he .

    ReplyDelete
  76. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं से अनेक प्रकार की गतिविधि कराई जा सकती है बिजली,भोजन,पानी के स्रोत,सड़क और स्वच्छता जैसे विषयों पर हम छात्रों की मदद से नोटबुक आधारित सर्वेक्षण करवा कर,जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के कौशलों का विकास कर सकते हैं और किसी विषय को सीखने सिखाने के लिए सहज व गतिविधि आधारित बना सकते हैं।

    ReplyDelete
  77. हिंदी या अंग्रेजी विषय को सीखने और सिखाने के लिए हम विभिन्न शिक्षण प्रक्रियाओं, क्षेत्रों गतिविधियों एवं सहायक सामग्रियों से होकर गुजरना पड़ता है। नोटबुक आधारित प्रक्रिया में बच्चों के अभ्यासिका पर लिखो, सुलेखों एवं विभिन्न चिंतन जैसी गतिविधि की शैली रूपण चित्रांकन, बोधगम्यता, लेखन शैली, स्पष्टता, तार्किकता एवं संज्ञानात्मक अभिकल्पों का अभिज्ञान बच्चों में विकसित होता है। जैसे बच्चों को सुलेख लिखने के लिए हम कहते हैं अर्थात समूह मे़ बच्चों की लेखन शैली, वाचन एवं बोधगम्यता एवं लेखन अभिरुचि या विकसित होती है। ऐसी कक्षा गत कार्य हमारे सर्वेक्षण करने से बच्चों की लेखन शैली स्पष्ट था शब्दों की लिखावट वाक्यों की लिखावट शुद्धता एवं शुद्धता लेखन शैली को सहजता से हम जान पाते हैं , कि कौन सा बच्चा लिखने में दक्ष है साथ ही साथ लिखकर उसे पढ़ने में कितनी दक्षता हासिल कर ली है । यह हमें इसका आकलन करने में मदद करता है अर्थात सर्वेक्षण से ही हमें पता चलता है, कि बच्चों में कितना पठन कौशल एवं लेखन कौशल में दक्ष है।

    ReplyDelete
  78. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है। जिसके माध्यम से हम बच्चों से कई प्रकार के आंकड़ों को एकत्र करवा सकते हैं। इससे उनके कौसल में वृद्धि होती है।

    ReplyDelete
  79. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    ReplyDelete
  80. We can given the written activities to the students count the population if village
    How many male.
    Female
    Post graduate
    Graduate
    Intermediate
    High school
    And middle pass
    And how many people are doing job.

    ReplyDelete
  81. नोट बुक्स आधरित सर्व छात्रोंका मानसिक विकास के लिए अतिआवश्यक है जैसे शाला में एक सी लम्बाई बाले छात्रों की संख्या लिखना आदि ।

    ReplyDelete
  82. शरद कुमार श्रीवास्तव शिक्षक, शासकीय माध्यमिक शाला सुनपुरा, तहसील व जिला विदिशा मध्य प्रदेश।
    नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के अनुभव करते हैं।वे विभिन्न क्षेत्रों में जाते हैं और आंकड़ों को एकत्रित करके उन्हें संकलित करते हैं।
    इस प्रक्रिया में हम सबसे पहले क्षेत्र का अध्ययन करते हैं,जिसका हमें सर्वेक्षण करना है ।उसके बारे में विद्यार्थियों के समूह से विस्तृत चर्चा करते हैं। उनको सर्वेक्षण के बिंदु नोट कराते हैं जिनके आधार पर वे अपने अवलोकन को लिपिबद्ध करेंगे।इसके बाद निश्चित समय पश्चात सभी बच्चे विद्यालय में एकत्रित होंगे और अपने अपने सर्वेक्षण केबिंदुओं को प्रदर्शित करेंगे। उसके आधार पर शिक्षक और विद्यार्थी सर्वेक्षण के निष्कर्ष निकालेंगे।
    शरद कुमार श्रीवास्तव शिक्षक माध्यमिक शाला सुनपुरा विदिशा।

    ReplyDelete
  83. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं से अनेक प्रकार की गतिविधि कराई जा सकती है जिसमें विशेष तौर से आंकड़ों का एकत्रीकरण कराया जा सकता है विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर उन्हें जल सर्वेक्षण वन सर्वेक्षण जनसंख्या सर्वेक्षण पशुपालन सर्वेक्षण का कार्य भी कराया जा सकता है

    ReplyDelete
  84. नोट बुक सर्वेक्षण एक ऐसी प्रकिया है जिसके माध्यम से हम बच्चों के विचारों को अलग-अलग तरीके से जान सकते हैं। जैसे गांव के कुएँ या हैण्डपम्प के जल की सामान्य गुणवत्ता जानने के लिए की जल मीठा है, खारा है या जंग लगा मटमैला है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं,अनुभवी,घटनाओं,क्षेत्रों एवम् संस्थानों आदि का आकड़ो के रूप में कार्य योजना तैयार कर सकते है।

      Delete
  85. Vibhinna prakar k vyvsayo k bare me jankari lekr suchi banvaye aur bataye ki aarthik arjan hetu kaise karya kiya jata hai,konse karya adhik labh dete hai

    ReplyDelete
  86. छोटे छोटे व्यवसायों का निरीक्षण करकेअलग अलग शिक्षण विधि अपनाकर

    ReplyDelete
  87. पी टी ए.की बैठक मैं बिजली के अपव्यय की रोक थाआम हेतु छात्र पालक और शिक्षक आपस मैं सुझावात्मक चर्चा आयोजित करें गे

    ReplyDelete
  88. इतिहास में किसी विशेष अवधि की समग्र समझ विकसित करना व्यापार से संबंधित चचा करना मुद्रा की पहचान करना।

    ReplyDelete
  89. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    ReplyDelete
  90. को बच्चों और पालकों से करवाकर शिक्षण गतिविधियों को सुगम तथा रुचिकर बनाऐं गे ।सामाजिक वि. के शिक्षण शास्त्र को करायेंगे।

    ReplyDelete
  91. बच्चो को किसी विषय को सिखाने के लिए जैसे किसी व्यसाय, मजदूरी मौसम, जलवायु आदि का सर्वेक्षण कराया जाए तो बच्चो को उस विषय पर विशेष समझ एवम इस्थाई से रूप से सीखने में विषय की समझ को बढ़ाता है।

    महेंद्र यादव
    प्रा वि बलखड़िया

    ReplyDelete
  92. सर्वेक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं के अनुभव, घटनाओं, क्षेत्रों एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और एक उपचारात्मक कार्य योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है। नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण बीमारियों के प्रकारों का सर्वेक्षण लोगों को प्राप्त सुविधाओं का सर्वेक्षण लोगों के पास उपलब्ध मकानों का सर्वेक्षण कर सकते हैं और बच्चों को एक व्यवहारिक आंकड़ों के रूप में जानकारी प्रदान कर सकते हैं कि हमारे गांव में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं और किस किस के पास है।
    शिक्षक छात्रों की शाला में अनियमितता , उसके एकाकीपन, शाला में लड़ाई करना आदि का भी पारिवारिक/सामाजिक सर्वेक्षण कर सकते हैं

    ReplyDelete
  93. नोट बुक आधारित सर्वेक्षण के संबंध में हमारे सभी शिक्षक साथियों के बहुत ही उपयोगी विचार ज्ञान वर्धक जानकारी मिली सभी सरस्वती पुत्रों को हृदय से धन्यवाद

    ReplyDelete
  94. -सर्वेक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं के अनुभव, घटनाओं, क्षेत्रों एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और एक उपचारात्मक कार्य योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है। नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण बीमारियों के प्रकारों का सर्वेक्षण लोगों को प्राप्त सुविधाओं का सर्वेक्षण लोगों के पास उपलब्ध मकानों का सर्वेक्षण कर सकते हैं और बच्चों को एक व्यवहारिक आंकड़ों के रूप में जानकारी प्रदान कर सकते हैं कि हमारे गांव में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं और किस किस के पास है।
    शिक्षक छात्रों की शाला में अनियमितता , उसके एकाकीपन, शाला में लड़ाई करना आदि का भी पारिवारिक/सामाजि

    ReplyDelete
  95. नोटबुक सर्वेक्षण में विषय विशेष की समझ विकसित हो थी है

    ReplyDelete
  96. मैं अपनी कक्षा के छात्रों के समूह बनाकर उनसे अपने मोहल्ले में 10-10 परिवारों में प्रतिएक परिवार में सदस्यों की संख्या और उनमें से प्रत्येक द्वारा किए जाने वाले कार्यों, उनके द्वारा हर माह की कमाई जाने वाली राशि, तथा उनकी योग्यता तथा उनके कार्यों के घंटो को एक सर्वेक्षण कर डायरी में लिखकर लाने को कहूंगा।

    ReplyDelete
  97. सकीना बानो सहायक शिक्षिका
    नोट बुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा नवीन अवधारणाओं को सरल रूप से सीखना सिखाना होता है जिससे किसी सीमित क्षेत्र के आंकड़े एकत्रित कर उस क्षेत्र की समस्या का निवारण करना होता है।

    ReplyDelete
  98. Anil Kumar panthianilkumar141@gmail.com परिवार में शौचालय सुविधा का पता लगाना परिवार को किस प्रकार सुचारु रुप से चलाना संयुक्त छोटे परिवार को आसपास के धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्थानों की जानकारी सामूहिक चर्चा करके उनकी परिवेश की जानकारी आसानी से दे सकते हैं।

    ReplyDelete
  99. छोटे छोटे व्यवसायों को बच्चों और पालकों से करवाकर शिक्षण गतिविधियों को सुगम तथा रूचिकर बनाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  100. ऐसी गतिविधियां जिनमें किसी विषय को सिखाने या सीखने के लिए नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग बेहतरीन तरीके से किया जा सकता है निम्नलिखित हो सकती है

    1. पशु गणना, वर्गीकरण एवं उपयोग
    2. पेड़-पौधों की गणना, वर्गीकरण एवं उपयोग
    3. मित्रों की दिनचर्या संबंधी सर्वे
    4. बसों के संचालन के समय की जानकारी

    आदि गतिविधियां नोट बुक आधारित सर्वे का हिस्सा होकर सीखने-सिखाने में उपयोगी हो सकती है...


    धन्यवाद..

    ReplyDelete
  101. परिवार में शौचालय सुविधा का पता लगाना परिवार को किस प्रकार सुचारु रुप से चलाना संयुक्त छोटे परिवार को आसपास के धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्थानों की जानकारी सामूहिक चर्चा करके उनकी परिवेश की जानकारी आसानी से दे सकते हैं@फ्रॉम-देवीलाल सोनी(प्राथमिक शिक्षक)

    ReplyDelete
  102. नमस्कार मैं सुंदर सूर्यवंशी माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला चिखलीमुकासा विकासखंड अमरवाड़ा
    बच्चों से नोटबुक आधारित गतिविधि करवाने के लिए किसी प्रकार का सर्वेक्षण कराया जा सकता है जो ग्रामीण क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध होगा जैसे पेयजल की समस्या पेयजल की उपलब्धता स्वच्छता शौचालय की उपलब्धता इत्यादि से बच्चे का भाषाई एवं सामाजिक विकास संभव हो सकेगा। एवं समसामयिक तात्कालिक सामाजिक आवश्यकता परेशानियां एवं उनके निदान के बारे में भी सोच सकेंगे।

    ReplyDelete
  103. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण नवीन अवधारणाओं पर सरल रूप से सीखना और सिखाना होता है या एक प्रकार का पूर्ण वैज्ञानिक सर्वेक्षण होता है जनगणना सर्वेक्षण पशु गणना सर्वेक्षण और भी कई प्रकार के सर्वेक्षण हम सफलतापूर्वक बच्चों को करना सिखा सकते हैं

    ReplyDelete
  104. मैं उषा रघुवंशी कन्या प्राथमिक विद्यालय जूना ब्यावरा बच्चों को जब हम जोड़ करना सिखाते हैं तब सबसे पहले बच्चे को इकाई दहाई अंकों का ज्ञान कराते हैं जब बच्चा इकाई अंक दहाई अंक की पहचान करना सीख जाएगा तभी हम बच्चों को जोड़ करना सिखाएंगे जब बच्चा 407 407 बराबर 407 का जोड़ सही करेगा छोटे-छोटे व्यवसाय को बच्चों और पालकों से करवा कर शिक्षण गतिविधियों को सुगम तथा रुचिकर बनाएंगे सामाजिक विज्ञान के शिक्षण शास्त्र को कराएंगे

    ReplyDelete
  105. Notbook aadharit sarvekshan me us isthan vishesh k Majdoor varg k bare me aankden aktrit kr us vyavsay ki jankari kr sakte hain .

    ReplyDelete
  106. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं से अनेक प्रकार की गतिविधि कराई जा सकती है जिसमें विशेष तौर से आंकड़ों का एकत्रीकरण कराया जा सकता है विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर उन्हें जल सर्वेक्षण वन सर्वेक्षण जनसंख्या सर्वेक्षण पशुपालन सर्वेक्षण का कार्य भी कराया जा सकता है जिससे छात्र छात्राओं की समझ बढ़ेगी और वह अनेक प्रकार के नोट्स तैयार कर कक्षा में ग्रुप का प्रस्तुतीकरण कर सकते हैं

    ReplyDelete
  107. बच्चो से अपने निवास से २५ से ३० किलोमीटर दूर आसपास के धार्मिक एवं एतिहासिक स्थानों की जानकारी एकत्रित करवा कर उके बारे में शाला में सामूहिक विस्तृत चर्चा करके उनको परिवेश की जानकारी आसानी से दी जा सकती है यह उनके लिए जिज्ञाषा उत्पन्न करेगा एवं रुचिकर भी रहेगा।

    ReplyDelete
  108. बच्चो से अपने निवास से20 से 40किलोमीटर दूर आसपास के धार्मिक एवं एतिहासिक स्थानों की जानकारी एकत्रित करवा कर उनकेबारे में शाळा में सामूहिक विस्तृत चर्चा करके उनको परिवेश की जानकारी आसानी से दी जा सकती हे ये उनके लिए जिज्ञाषा उत्पन्न करेगा एवं रुचिकर भी रहेगा

    ReplyDelete
  109. अपने घर के आसपास होने वाले व्यवसायों का सर्वेक्षण बच्चों में वास्तविक समझ को बढ़ाएगा।

    ReplyDelete
  110. अलग अलग तरह के व्यवसायियों के बारे में जानकारी नोट करके उनहे वासतविक समझ बढाने के प्रयास करने का अवसर प्रदान करना।

    ReplyDelete
  111. Pushpa singh MS bagh farhat afza phanda old city jsk-girls station bhopal
    Note-Book Aadharit sarvekshan me hum vishay-vastu aadharot chitra,nakshsa,etc.shaikshik dastavejo ko vibhinn books se collect kar adhigam bindu ke anusar arrange kar chart bana kar class me presentation de sakte hai.Students ke samuh banakar is par dis cuss kar sakte hai.jo vishy-vastu ko Rochak ,Saral banati students ki jigyasa ko badhati hai.

    ReplyDelete
  112. Chhote- chhote vyvsayo ko bachcho aur palako se karvakar shikshan gatividhiyo ko sugam ttha ruchikar banayege samajik vigyan ke shikshan shastra ko karayege.

    ReplyDelete
  113. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    ReplyDelete
  114. तत्कालीन परिवेश , अभिलेख , चित्र, सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक अवधारणाएं आदि को आधार बनाकर। तथा पालन पोषण, पारिवारिक परिवेश, विद्यालय गतिविधियों और शिक्षा में भेद भाव को समाप्त कर सुधार की आवश्यकता है।

    ReplyDelete
  115. UnknownDecember 1, 2020 at 4:05 AM
    नोटबुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं से अनेक प्रकार की गतिविधि कराई जा सकती है जिसमें विशेष तौर से आंकड़ों का एकत्रीकरण कराया जा सकता है विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर उन्हें जल सर्वेक्षण वन सर्वेक्षण जनसंख्या सर्वेक्षण पशुपालन सर्वेक्षण का कार्य भी कराया जा सकता है जिससे छात्र छात्राओं की समझ बढ़ेगी और वह अनेक प्रकार के नोट्स तैयार कर कक्षा में ग्रुप का प्रस्तुतीकरण कर सकते हैं

    ReplyDelete
  116. सर्वेक्षण (Surveying) उस कलात्मक विज्ञान को कहते हैं जिससे पृथ्वी की सतह पर स्थित बिंदुओं की समुचित माप लेकर, किसी पैमाने पर आलेखन (plotting) करके, उनकी सापेक्ष क्षैतिज और ऊर्ध्व दूरियों का कागज या, दूसरे माध्यम पर सही-सही ज्ञान कराया जा सके।

    ReplyDelete
  117. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैग्यानिक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से हम बच्चों से कई प्रकार के आंकड़ों को एकत्र करवा सकते हैं इससे उनके कौशल में व्रद्धी होती है

    ReplyDelete
  118. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    ReplyDelete
  119. Vyvsay se sambandhit charcha sarvechhan karakar

    ReplyDelete
  120. Jal ke vibhinna upyog ka note book aadharit sarvekshan kiya ja sakta he.

    ReplyDelete
  121. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    ReplyDelete
  122. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    ReplyDelete
  123. नोटबुक आधारित गतिविधि से हम बच्चों को आसानी से आंकड़ो का एकत्रिकरण कर उसकी समझ विकसित कर सकते है।

    ReplyDelete
  124. नोटनुक आधारित ऐसी गतिविधि होती है जिसके द्वारा हम छात्रों का कौशल ज्ञान वढ़ा सकते है

    ReplyDelete
  125. नोटबुक सर्वेक्षण बच्चे जल्दी समझेंगे क्योंकि इसमें बच्चे स्वयं देखेंगे समझेंगें और लिखेंगे I

    ReplyDelete
  126. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    ReplyDelete
  127. ऐसी गतिविधि जिसमे नोटबुक का उपयोग होता है। सर्वेक्षण करना ,जैसे दैनिक उपयोग कि चिजो कि सुची एवं कक्षा मे सभी विद्यार्थियों की रूची को सुची बध्द करना ।पशुगणना, तेदुपत्ता सर्वेक्षण आदि से बच्चों को गतिविधियों द्वारा समझना चाहिए।

    ReplyDelete
  128. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण में संयुक्त परिवार और एकल परिवार तथा अवैध घरों में शौचालय की व्यवस्था एवं घरों में कचरा प्रबंधन कहां पर होता है इस आधार पर बच्चों को हम सर्वे का कार्य दे सकते हैं
    अरुणा शर्मा
    शासकीय माध्यमिक शाला खूंथी जिला सतना मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  129. Kisi bhi vaigyanik prakriya jaise paudho ka vargikaran,manav ango,evam anya vishayo par aadharit anubhavo ko shredhibaddh kar sikhne sikhane ke liye notebook ka upyog karenge.

    ReplyDelete
  130. नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम छात्रों को अपने गांव में पशु गणना प्रति परिवार विविध पेड़ों की गणना वर्तमान में निर्मित शौचालयों की गणना आदि के आंकड़े एकत्र कर विश्लेषण करते हुए परिचर्चा करना आदि इन विविध गतिविधियों के माध्यम से छात्र अपने आसपास की विविध प्रकार की जानकारी एकत्र करेंगे तथा उनका विश्लेषण करते हुए ज्यादा से ज्यादा सीख पाएंगे
    तीरथ प्रसाद कचेर
    माध्यमिक शिक्षक
    शासकीय माध्यमिक शाला सुडडी

    ReplyDelete
  131. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    ReplyDelete
  132. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    ReplyDelete
  133. विद्यार्थी अपने परिवार के सदस्यों के नाम, उम्र, योग्यता, व्यवसाय का नाम, स्थान, दूरी, परिवहन का साधन, पहनावा आदि के बारे में सर्वे के प्रश्नों से जानकारी एकत्रित कर व्यक्तियों की विविध जानकारी से अवगत हो सकते हैं.विद्यार्थी संवाद कौशल एवं आंकड़ों के एकत्रीकरण एवं प्रस्तुतीकरण द्वारा परिवार की समझ को बढ़ाएंगे.

    ReplyDelete
  134. सभी बच्चों को समूह में बांटकर प्रत्येक समूह को अपने आसपास व्यवसाय नोटबुक सर्वेक्षण करवा सकते हैं जिससे बच्चे विभिन्न प्रकार के व्यवसाय के आंकड़े एकत्र कर सकते हैं उनका वर्गीकरण कर सकते हैं कक्षा में नोटबुक या चार्ट बनाकर या बोर्ड पर लिखकर उनका प्रस्तुतीकरण करवा सकते हैं

    ReplyDelete
  135. बिजली,भोजन,पानी के स्रोत,सड़क और स्वच्छता जैसे विषयों पर हम छात्रों की मदद से नोटबुक आधारित सर्वेक्षण करवा कर,जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के कौशलों का विकास कर सकते हैं और किसी विषय को सीखने सिखाने के लिए सहज व गतिविधि आधारित बना सकते हैं।

    ReplyDelete
  136. नोट बुक आधारित सर्वेक्षण में हम गांव में उपलब्ध जानवरो की जानकारी एकत्रित करके बच्चों को उनकी अलग अलग भूमिका के बारे में बता सकते हैं

    ReplyDelete
  137. Prathamik shikshak ke rup me kisi vishayo ko sikhne sikhane ke lite hamari notebook adharit sarvekshan ke antargat ham pashuyo ka sarvekshan shauchalayo ka sarvekshan kilomiter dur aspas ke dharmik avam aitihasik sthano ki jankari akatrit karvakar uske bare me samuhik charcha karke unke parivar ki jankari asani se de sakte hai.

    ReplyDelete
  138. Notebook sarvekshan karwakar as pas k paryavaran vastu ki jankri ekatrit krwa skte hai.

    ReplyDelete
  139. हिंदी या अंग्रेजी विषय को सीखने और सिखाने के लिए हम विभिन्न शिक्षण प्रक्रियाओं, क्षेत्रों गतिविधियों एवं सहायक सामग्रियों से होकर गुजरना पड़ता है। नोटबुक आधारित प्रक्रिया में बच्चों के अभ्यासिका पर लिखो, सुलेखों एवं विभिन्न चिंतन जैसी गतिविधि की शैली रूपण चित्रांकन, बोधगम्यता, लेखन शैली, स्पष्टता, तार्किकता एवं संज्ञानात्मक अभिकल्पों का अभिज्ञान बच्चों में विकसित होता है। जैसे बच्चों को सुलेख लिखने के लिए हम कहते हैं अर्थात समूह मे़ बच्चों की लेखन शैली, वाचन एवं बोधगम्यता एवं लेखन अभिरुचि या विकसित होती है। ऐसी कक्षा गत कार्य हमारे सर्वेक्षण करने से बच्चों की लेखन शैली स्पष्ट था शब्दों की लिखावट वाक्यों की लिखावट शुद्धता एवं शुद्धता लेखन शैली को सहजता से हम जान पाते हैं , कि कौन सा बच्चा लिखने में दक्ष है साथ ही साथ लिखकर उसे पढ़ने में कितनी दक्षता हासिल कर ली है । यह हमें इसका आकलन करने में मदद करता है अर्थात सर्वेक्षण से ही हमें पता चलता है, कि बच्चों में कितना पठन कौशल एवं लेखन कौशल में दक्ष है।

    ReplyDelete
  140. बच्चों को जब हम जोड़ करना सिखाते हैं तब सबसे पहले बच्चों को इकाई दहाई अंकों का ज्ञान कराते हैं जब बच्चा इकाई अंक दहाई अंक की पहचान करना सीख पाएगा तब ही हम बच्चे को जोड़ करना सिखा देंगे सिखाएंगे जब बच्चा 400 +7=407 का जोड़ सही करेगा बच्चों को जोड़कर अपनी समझआपको विकसित कर पाएगा

    ReplyDelete
  141. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण में हम बरसात कब हुई खेती से संबंधित क्रियाकलाप करवा सकते है।

    ReplyDelete
  142. vidhiyaarti ko aajevika ke bare me arthik gatividhi ke bare me bata sakte hi. bacho se vibhin gatividhi ke suchi banane ekae ko kese pahraya jaye.

    ReplyDelete
  143. नोटबुक आधारित परीक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे हम बच्चों से बहुत प्रकार के आँकडों को इकत्रित करवा सकते।इससे उनके कौशल में वृद्धि होती है।

    ReplyDelete
  144. छोटे छोटे व्यवसायों को बच्चों और पालकों से करवाकर शिक्षण गतिविधियों को सुगम तथा रुचिकर बनाऐं गे ।सामाजिक वि. के शिक्षण शास्त्र को करायेंगेइतिहास में किसी विशेष अवधि की समग्र समझ विकसित करना व्यापार से संबंधित चचा करना मुद्रा की पहचान करना।

    ReplyDelete
  145. Apne aas pass jal sroton ka sarvekshan karvana

    ReplyDelete
  146. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण के द्वारा हम बच्चों में तथ्य व आँकड़ो के संकलन के माध्यम से उनके ज्ञान व कौशल का विकास करते हैं ।

    ReplyDelete
  147. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण बच्चों को परिवार के सदस्य समुदाय के सदस्य की संख्यात्मक जानकारी आसपास के परिवेश की वस्तुएं एवं प्रकार से संबंधित आंकड़े बनाना आदि

    ReplyDelete
  148. बच्चों को जब हम जोड़ करना सिखाते हैं तब सबसे पहले बच्चों को इकाई दहाई अंकों का ज्ञान कराते हैं जब बच्चा इकाई अंक दहाई अंक की पहचान करना सीख पाएगा तब ही हम बच्चे को जोड़ करना सिखा सकते है

    ReplyDelete
  149. छोटे छोटे व्यवसाय को अपनाकर बच्चों से कक्षा में ही गतिविधि करवाएं

    ReplyDelete
  150. मैं पवनेश साहू (प्राथमिक शिक्षक) शा. उ. मा. विद्यालय बरखेड़ा स्टेशन जिला रायसेन मध्य प्रदेश

    किसी विषय को सिखाने या सीखने के लिए नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  151. Notebook ke आधारित सरबेक्छड़ बच्चोंको परिवार के सदस्य समुदाय के सदस्य को जोड़ कर हम अच्छी शिक्षा दे सकते है ।

    ReplyDelete
  152. जब से शालाएं बंद हुई हैं बच्चों का रुझान टी.व्ही.एवं मोबाइल पर कार्टून देखने की तरफ़ बढा है, तो हम इसे ही एक गतिविधि में शामिल करेंगे।
    बच्चों को 1-2 शिक्षाप्रद कार्टून देखने को कहेंगे और उसमें उन्हें क्या बहुत अच्छा लगा?,क्या ग़लत लगा ?, आप उसमें क्या और अच्छा करना चाहेंगे ? तथा आपको इसे देखकर क्या सीख/शिक्षा मिली ?
    इसे नोटबुक पर तरीके से लिखकर लाने को कहेंगे... इससे बच्चे की एकाग्रता बढेगी, कार्टून जिसे वह सिर्फ मनोरंजन के लिए देखता था, उसके प्रति नजरिया बदलेगा, अपने विचारों को व्यक्त करने की क्षमता का विकास होगा, वाक्य सही/ग़लत है की समझ बढेगी, लिखाई सुधरेगी।
    मेरे विचार से यह भी एक नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग हो सकता है।🙏

    ReplyDelete
  153. सर्वेक्षण का उद्देश्य सीमित क्षेत्र में निश्चित व्यक्तियों द्वारा निश्चित समयावधि में क्रमबद्ध रूप से आंकड़े एकत्रित कर उस क्षेत्र की सार्वजनिक समस्या का निवारण करना होता है।

    ReplyDelete
  154. नोट बुक आधरित सर्वेक्षण के लिये बच्चों को अपने आसपास साफ-सफाई किस प्रकार से रखी जाती हैं अपनी नोट बुक में प्रत्येक घर की जानकारी संधारित करे।इस गतिविधि के द्वारा समझ विकसित करेंगें।

    ReplyDelete
  155. नोटबुक सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं का अनुभव घटनाओं क्षेत्रों एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में क्षेत्र अध्ययन मानचित्रण और अधिक अलंकार एक उपचारात्मक कार योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम पशुओं का सर्वेक्षण शौचालयों का सर्वेक्षण बीमारियों के प्रकारों का सर्वेक्षण लोगों को प्राप्त सुविधाओं का सर्वेक्षण लोगों के पास उपलब्ध मकानों का सर्वेक्षण आज कर सकते हैं और बच्चों को एक व्यवहारिक आंकड़ों के रूप में जानकारी प्रदान कर सकते हैं कि हमारे गांव में कौन-कौन सी सुविधाएं किन के पास किस किस प्रकार की हैं

    ReplyDelete
  156. मैं करणसिंह पवार शास. हाई. स्कूल पिपरी रैय्यत त+जि बुरहानपुर (म. प्र) प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हूँ।

    बच्चों को जब हम जोड़ करना सिखाते हैं तब सबसे पहले बच्चों को इकाई दहाई अंकों का ज्ञान कराते हैं जब बच्चा इकाई अंक दहाई अंक की पहचान करना सीख पाएगा तब ही हम बच्चे को जोड़ करना सिखा देंगे सिखाएंगे जब बच्चा 400 +7=407 का जोड़ सही करेगा बच्चों को जोड़कर अपनी समझआपको विकसित कर पाएगा

    ReplyDelete
  157. notebook mey students sey apney aaspass ki jankari ka survey kara saktey hey example village key Male female educated ,uneducated person and other things

    ReplyDelete
  158. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण में छात्रों को अपने आसपास के स्वच्छता अभियान के तहत अपने गांव का अवलोकन कर लोगों को अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाने में छात्रों की अहम भूमिका होती हैं।

    ReplyDelete
  159. छोटे छोटे व्यवसायों का निरीक्षण करकेअलग अलग शिक्षण विधि अपनाकर

    ReplyDelete
  160. बच्चे को आसपास के छोटे-छोटे व्यवसाय को देखकर कक्षा में गतिविधि के लिए प्रेरित करना

    ReplyDelete
  161. मॉड्यूल 10 गतिविधि 6 : विचार करें

    एक ऐसी गतिविधि के बारे में सोचें, जहाँ किसी विषय को सिखाने या सीखने के लिए नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग किया जा सकता है।

    जब से शालाएं बंद हुई हैं, बच्चों का रुझान टी.व्ही.एवं मोबाइल पर कार्टून देखने की तरफ़ बढा है, तो हम इसे ही एक गतिविधि में शामिल करेंगे।
    बच्चों को 1-2 शिक्षाप्रद कार्टून देखने को कहेंगे और उसमें उन्हें क्या बहुत अच्छा लगा?,क्या ग़लत लगा ?, आप उसमें क्या और अच्छा करना चाहेंगे ? तथा आपको इसे देखकर क्या सीख/शिक्षा मिली ?
    इसे नोटबुक पर तरीके से लिखकर लाने को कहेंगे... इससे बच्चे की एकाग्रता बढेगी, कार्टून जिसे वह सिर्फ मनोरंजन के लिए देखता था, उसके प्रति नजरिया बदलेगा, अपने विचारों को व्यक्त करने की क्षमता का विकास होगा, वाक्य सही/ग़लत है की समझ बढेगी, लिखाई सुधरेगी।
    मेरे विचार से यह भी एक नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग हो सकता है। उसी प्रकार से रोज जो डिजिलेप कि सामग्री दी जाती है बच्चो को उसे भी रोजाना दिनाँक सहित अपनी कॉपी में नोट करने को कहे ,ताकि उस गतिविधि को ध्यान से पढ़े और ओर लिखे। यही नही जो हमारा घर हमारा विद्यालय के तहत जो किव्ज़ ली जाती है उसे भी बच्चें अपनी - अपनी नोटबुक में प्रश्नोत्तरी लिखेंगे।
    जिन बच्चों के घर पर अखबार आता है, उन्हें उसमे से नोट्स बनाने के लिए कह सकते है। इत्यादि प्रकार से मेरे विचार से यह भी एक नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग हो सकता है।
    धन्यवाद !!!!!!

    ReplyDelete
  162. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण से हम विद्यार्थियों को सांख्यिकीय गणना, अधिक संख्याओं/विस्तृत क्षेत्र की गणना/संकलन करना आसानी से सीखा सकते हैं।

    ReplyDelete
  163. G M S jhamar District Narsinghpur
    नोट बुक के आधार पर विद्यार्थियों को अपने आसपास के वातावरण से परिचित कराने के लिए भ्रमण पर ले जाये वहा व्यक्तियो के कार्य उनके रहन सहन साफ-सफाई और संस्कृति के विषयों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए अध्ययन किया जाना चाहिए हर वर्ग के लोगों के प्रति संवेदनशील के भा व जाग्रत कराना है ।

    ReplyDelete
  164. नोटबुक सर्वेक्षण के अन्तर्गत हम पशुओं, शौचालय,जल स्रोतों आदि के आंकड़े एकत्रित कर सकते है तथा उनका वर्गीकरण भी कर सकते हैं ।

    ReplyDelete
  165. नमस्कार,
    नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से विभिन्न वस्तुओं,अनुभवों,घटनाओं, क्षेत्रों, एवं संस्थानों आदि का आंकड़ों के रूप में 1 क्षेत्र अध्ययन 2 मानचित्रण और 3 अभिकलन, कर एक उपचारात्मक कार्य योजना के रूप में प्रस्तावित किया जाता है ताकि वांछित उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है। जलीय स्रोत,बीमारियां,निश्चित आयु वर्ग के बच्चों का, कक्षा गत शैक्षिक स्तरों के कौशलों का, जनगणना,पशु गणना तथा पोषण आहार जैसे विषयों पर नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य किया जाता है। हम जानते हैं, कि सर्वेक्षण का उद्देश्य सीमित क्षेत्र में निश्चित व्यक्तियों द्वारा निश्चित समयावधि में क्रमबद्ध रूप से आंकड़े एकत्रित कर उस क्षेत्र की सार्वजनिक समस्या का निवारण करना होता है। हमने अक्सर देखा कि हमारे गांव में ग्रामीणों के घर के दरवाजे पर दिन के समय में जलता हुआ एक बल्ब लटका है। वह भी इसलिए कि लोगों को पता चलता रहे कि बिजली अभी गांव में है। जबकि सभी यह जानते हैं कि यह विद्युत का अपव्यय है।
    प्राथमिक शिक्षक के रूप में किसी विषय को सीखने या सिखाने के लिए हमारी,नोटबुक आधारित सर्वेक्षण गतिविधि का नाम है-" बत्ती गुल "इस गतिविधि के द्वारा हम पहले हम बच्चों को बताएँगे कि दिन में यदि हम 12 घंटे वल्ब केवल इस बात का पता लगाए रखने के लिए जलाए रखते हैं की बिजली है या नहीं, तो हम अपने देश का 2 किलोग्राम शुद्ध कोयला फिजूल में जलाकर खर्च कर रहे हैं।
    बिजली के इस अपव्यय की रोकथाम हेतु हम विद्यालय में एक नोटबुक आधारित सर्वेक्षण कार्य योजना बनाएंगे,जिसके कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न प्रकार होंगे।
    (01) गांव के नगरी नक्शे को 4 क्षेत्रों में विभाजित करेंगे।
    (02) दो-दो छात्रों के चार समूह बनाएंगे।
    (03) यह छात्र समूह अपने-अपने क्षेत्रों के दिन में जलते हुए बल्बों को जन्नत करेंगे करेंगे।
    (04) बिजली गांव/घर में है इस बात का पता चलते रहने के लिए बल्ब के स्थान छात्रों की सहायता से सही विकल्प जैसे-एल•ई•डी•इन्डीकेटर,ओन/आफ स्विच आदि खोजेंगे।
    (05) पी•टी•ए• की बैठक में बिजली के अपव्यय की रोकथाम हेतु छात्र -शिक्षक और अभिभावक आपस में,सुझावात्मक चर्चा आयोजित करनेगे।
    (06) सर्वेक्षण के दौरान और सर्वेक्षण की समाप्ति पर कार्य मूल्यांकन कर देखेंगे कि किन-किन छात्रों ने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन किया उन्हें पुरस्कृत करेंगे।
    (07) सर्वेक्षण कार्य का पुनर्मूल्यांकन करेंगे और देखेंगे कि दिन में जलने वाले बल्बों की संख्या कितनी कम हुई।
    बिजली,भोजन,पानी के स्रोत,सड़क और स्वच्छता जैसे विषयों पर हम छात्रों की मदद से नोटबुक आधारित सर्वेक्षण करवा कर,जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के कौशलों का विकास कर सकते हैं और किसी विषय को सीखने सिखाने के लिए सहज व गतिविधि आधारित बना सकते हैं।
    धन्यवाद।

    गणेशराव देशमुख
    (प्राथमिक शिक्षक)
    शासकीय प्राथमिक शाला बेहड़ी, आमला
    जिला-बैतूल (म. प्र.)
    डाइज कोड नंबर-23350105001

    ReplyDelete
  166. बच्चों को जब हम जोड़ करना सिखाते हैं तब सबसे पहले बच्चों को इकाई दहाई अंकों का ज्ञान कराते हैं जब बच्चा इकाई अंक दहाई अंक की पहचान करना सीख पाएगा तब ही हम बच्चे को जोड़ करना सिखा देंगे सिखाएंगे जब बच्चा 400 +7=407 का जोड़ सही करेगा बच्चों को जोड़कर अपनी समझआपको विकसित कर पाएगा

    ReplyDelete
  167. छोटे छोटे व्यवसायों को बच्चों और पालकों से करवाकर शिक्षण गतिविधियों को सुगम तथा रुचिकर बनाऐं गे ।सामाजिक वि. के शिक्षण शास्त्र को करायेंगे।

    ReplyDelete
  168. नोटबुक सर्वेक्षण के अंतर्गत हम छात्रों को अपने गांव में पशु गणना प्रति परिवार विविध पेड़ों की गणना वर्तमान में निर्मित शौचालयों की गणना आदि के आंकड़े एकत्र कर विश्लेषण करते हुए परिचर्चा करना आदि इन विविध गतिविधियों के माध्यम से छात्र अपने आसपास की विविध प्रकार की जानकारी एकत्र करेंगे तथा उनका विश्लेषण करते हुए ज्यादा से ज्यादा सीख पाएंगे

    ReplyDelete

  169. नोट बुक के आधार पर विद्यार्थियों को अपने आसपास के वातावरण से परिचित कराने के लिए भ्रमण पर ले जाये वहा व्यक्तियो के कार्य उनके रहन सहन साफ-सफाई और संस्कृति के विषयों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए अध्ययन किया जाना चाहिए हर वर्ग के लोगों के प्रति संवेदनशील के भा व जाग्रत

    ReplyDelete
  170. किसी विषय को सीखने सिखाने के लिए नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग किया जा सकता है । इसके लिए हम अपने विद्यालय के बच्चों को किसी भी विषय वस्तु पर सर्वेक्षण करने के लिए कह सकते हैं जैसे आपके आसपास कौन-कौन से वृक्ष हैं, आपके आसपास किस किस प्रकार के भवन बने हैं, आपके आसपास किस प्रकार की शासकीय भवन है ऐसी कई विषय वस्तु बच्चों को सर्वेक्षण करने को कह सकते हैं इस सर्वेक्षण को बच्चे अपनी नोटबुक पर नोट करेंगे एवं जानकारी एकत्रित करेंगे इसके द्वारा बच्चे लेखन शैली तार्किकता संज्ञानात्मकता का विकास होगा

    ReplyDelete
  171. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण का उपयोग किया जा सकता है । इसके लिए हम अपने विद्यालय के बच्चों को किसी भी विषय वस्तु पर सर्वेक्षण करने के लिए कह सकते हैं जैसे आपके आसपास कौन-कौन से वृक्ष हैं, आपके आसपास किस किस प्रकार के भवन बने हैं, आपके आसपास किस प्रकार की शासकीय भवन है ऐसी कई विषय वस्तु बच्चों को सर्वेक्षण करने को कह सकते हैं इस सर्वेक्षण को बच्चे अपनी नोटबुक पर नोट करेंगे एवं जानकारी एकत्रित करेंगे इसके द्वारा बच्चे लेखन शैली तार्किकता संज्ञानात्मकता का विकास होगा।

    ReplyDelete
  172. नोटबुक सर्वेक्षण के द्वारा विद्यार्थी अपने आसपास के दस परिवारों के सदस्यो के व्यवसायों एवं कार्य का सर्वे से जानकारी से अवगत होगे

    ReplyDelete
  173. नोटबुक सर्वेक्षण के द्वारा विद्यार्थी अपने आसपास के दस परिवारों के सदस्यो के व्यवसायों एवं कार्य का सर्वे से जानकारी से अवगत होगे

    ReplyDelete
  174. Different teaching areas, activities, Evam gati vidhiyon se hokr guzarna padta hai note book aadharhit prakriya Mai baccho ki abhyasika pr likhe sulekhon evam vibhin Chintan jesi gatividhi ki sheli rupadn chitrankan bodhgyamyata lekhan shaily spashta tarkikta evam sangyanatmakta abhikalpo Ka abhigyaan bacchon Mai viksit Hota hai sulekh likhne se lekhan shaily vachan tath bodhgyamta evam lekhan abhi Ruchi viksit Hoti hai.

    ReplyDelete
  175. बच्चों के सीखने का तरीका एवं आधार कुछ बच्चे तेज गति से सीखते हैं कुछ माध्यम और कुछ धीरे-धीरे सीखते हैं बच्चों की नोटबुक में + घटाओ और गुणा और भाग के सवाल देकर पता किया जा सकता है! शिक्षक के लिए यह सर्वेक्षण उस विशेष विषय की समझ को बढ़ाता है!

    ReplyDelete
  176. नोट बुक सर्वेक्षण के द्वारा छात्र अपने मुहल्ले की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

    ReplyDelete
  177. रत्नेश कुमार मिश्रा जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्र तेवर जबलपुर ग्रामीण जिला जबलपुर म प्र

    घर पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों का सर्वेक्षण करना हैं। सबसे पहले हम विद्यार्थियों के घर जाकर पालकों से विद्यार्थियों के बारे में पूछेगे कि वह सुबह और शाम कितने बजे से कितने बजे तक पढ़ाई करता हैं और किस किस विषय को प्रतिदिन पढ़ता है। ऐसे कम से कम 5 विद्यार्थियों के सर्वेक्षण को नोट करेगें इसके बाद अंत में निष्कर्ष से तय करते हैं कौन सा विद्यार्थी अधिक समय तक अध्ययन करता हैं और उसका स्तर क्या है।

    इसी तरह हम विद्यार्थियों को आसपास की सजीव और निर्जीव वस्तुओं का सर्वेक्षण कार्य दे सकते हैं। यह प्रक्रिया विद्यार्थियों को करके सीखने की आदत का विकास करती है।

    ReplyDelete
  178. अपने क्षेत्र में पाये जाने वाले जल स्त्रोतों का सर्वेक्षण का कार्य करवा सकते हैं।उन्हें उपयोगी व अनुपयोगी के आधार और उनकी पास व दूरी के आधार पर पर वर्गीकृत करवाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  179. अपनी कक्षा मैं सामाजिक बिज्ञान का सामाजिक जीवन में महात्वपूरण अंग है

    ReplyDelete
  180. नोटबुक में बच्चों से अपने घर के आसपास के लोगों के रहन सहन धंधे,साधनों खेती कऱने के बारे में लिखकर लाने को कहेंगे ।नोटबुक में सवाल करके लाने को.भी कह सकते हैं ।

    ReplyDelete
  181. सड़क किनारे सुरक्षित ढंग से बच्चों को बैठाकर सामने से गुजरने वाले यातायात के साधनों की विशेषताओं जैसे-गति,सुरक्षा, सस्ता, महंगा आदि को अपने अपने नोटबुक में अंकित करने का निर्देश देंगे।फिर वर्ग में उनकी समीक्षा सामुहिक रूप से करेंगे।

    ReplyDelete
  182. बच्चों को जब हम जोड़ करना सिखाते हैं तब सबसे पहले बच्चों को इकाई दहाई अंकों का ज्ञान कराते हैं जब बच्चा इकाई अंक दहाई अंक की पहचान करना सीख पाएगा तब ही हम बच्चे को जोड़ करना सिखा देंगे सिखाएंगे जब बच्चा 400 +7=407 का जोड़ सही करेगा बच्चों को जोड़कर अपनी समझआपको विकसित कर पाएगाchhaya malviya p/s paijanwara CHHINDWARA parasia

    ReplyDelete
  183. Notebook adhaarit sarvekshan se baccho me tark shakti avem tulnaatmak shakti ka vikas hota hai aur ve notebook sarvekshan se stithi ko samajh pate hai.

    ReplyDelete
  184. बच्चों के साथ तालमेल है जरूरी
    कोई रफ़्तार के साथ काम करने का आदी होता है तो कोई धीरे-धीरे काम करना पंसद करता है। हर शिक्षक को अपनी क्षमता बढ़ाने और नई चीज़ें सीखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके लिए अपने विचारों को चुनौती देना और ख़ुद को नये अनुभवों के लिए तैयार करना काफ़ी मददगार होता है।

    REPLY

    ReplyDelete
  185. हम बच्चों को ऐतिहासिक स्थान का भ्रमण करा कर नोटबुक में एकत्रित करना महापुरुषों की जीवनशैली से अवगत करा सकते है ओर व्यापार व्यसाय हेतु उपयोगी बना सकते है।

    ReplyDelete
  186. Mausam janjati Jeevan Sarkar Aadi Vishay vastu per notebook aadharit Shikshan vidhiyan Banaye Ja sakte hain

    ReplyDelete
  187. नोटबुक आधारित सर्वेक्षण एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है। जिसके माध्यम से हम बच्चों से कई प्रकार के आंकड़ों को एकत्र करवा सकते हैं। इससे उनके कौसल में वृद्धि होती है।

    ReplyDelete
  188. Note book aadharrit sarvekshan me baccho ko aajivika topik par baccho se apne ghar par dada dadi mammi papa se unka vyapar ,shaikshik yogyata,karya ka nam, ityadi par note likhakar is vishay vishesh par samajh badhegi.

    ReplyDelete
  189. अपने क्षेत्र में पाये जाने वाले जल स्त्रोतों का सर्वेक्षण का कार्य करवा सकते हैं।उन्हें उपयोगी व अनुपयोगी के आधार और उनकी पास व दूरी के आधार पर पर वर्गीकृत करवाया जा सकता है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मॉड्यूल 13 गतिविधि 3: विद्यालय नेतृत्व एवं छात्र अधिगम

मॉड्यूल 13 गतिविधि 1 : प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के गुण

मॉड्यूल 15 गतिविधि 1: अपने बचपन की यादों को साझा करें