मॉड्यूल 6 - गतिविधि 4 : द मेमोरी लेन

 कृपया बारिश के मौसम से जुड़े अपने बचपन के अनुभवों को लिखें या चित्र बनाएँ ।


निर्देश: यह गतिविधि आपके बचपन की यादें / बारिश के मौसम का आनन्द साझा करने के लिए है। आप नीचे दिए गए बिंदुओं के आधार पर अपना अनुभव लिख सकते हैं तरह-तरह की आवाज़ें जो आपको याद हों - बारिश की आवाज़, छत पर गिरने वाली बारिश, हवा, बादलों के गर्जन , पक्षियों की तथा झरनों आदि की आवाज़ । बरसात के मौसम में मिट्टी की गंध - वनस्पति की, गीली मिट्टी की, नमी की, मौसम के दौरान विशेष भोजन की गंध जो आपको याद है ।उस समय पहनने वाले वस्त्र। बरसात के मौसम में भोजन, मौसम के विशेष गाने। त्यौहार और फसलें जो आपको याद हों कोई भी बीमारी जो लोग सोचते हों कि वह इस समय में उन्हें प्रभावित कर सकती है? भारी बारिश के कारण आने वाली समस्याओं या कठिनाइयों का सामना कभी आपको करना पड़ा हो । कुछ और जो आप साझा करना चाहते हैं?

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।

Comments

  1. मै वह शिक्षक हूँ ,जो विद्यालय को साधना केन्द्र मान हूँ। अपने ज्ञान, सामर्थ्य, ओर मन से क साधक केरुप मे बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वस्थ रहने की शिक्षा देता हूँ।ओर एक राष्ट्र के प्रति समर्पित देशभक्त उर्जावान व्यक्तिव्य का निर्माण करने देश का सहयोग करता हूँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं राजेंद्र प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण पुर विकासखंड रीवा जिला रीवा मध्य प्रदेश बरसात का समय बचपन की याद आते ही हर्षोल्लास से भर जाता है बचपन में बादलों की गर्जना सुनकर अंदर भाग जाते थे बिजली गिरने का भय लगता था पक्षी जोर जोर से क्या चाहते थे बरसात में उछल कूद कर मित्रों के साथ एक दूसरे पर पानी के छींटे मारते कपड़े भेज दिया ते बरसात के मौसम में दाल पुरी और मोहरी जो महुआ के फूल से बनती है मजे से खाया करते थे बरसात में कजली हिंदू ली और पपीहे मोर के संबंधित गीत गाए जाते थे कभी-कभी भेजने पर जब सर्दी जुकाम होता तो बड़ों के द्वारा बाहर ना निकलने की हिदायत दी जाती थी सर्दी होने पर हल्दी और दूध पीने को मिलता सर्दी छूमंतर हो जाती कभी कभी मैं जोकर नमक राय से नजर झाड़ती उससे भी कहे बीमारी ठीक हो ना बताती थी

      Delete
    2. बारिश को बुलाना हाथों को फैलाकर घूमना और बोलना पाणी बाबा आई जा काकड़ी भुट्टा लईजा

      Delete
    3. बारिश को बुलाना हाथों को फैलाकर घूमना और बोलना पाणी बाबा आई जा । काकड़ी भुट्टा लईजा।

      Delete
    4. मैं रवि बेन शासकीय कन्या हाई स्कूल विजयराघवगढ़, जिला कटनी
      जब हम छोटे थे, उस समय हमें बारिश का मौसम बहुत प्यारा लगता था। मम्मी के बार-बार मना करने के बाद भी हम लोग किसी ना किसी बहाने से बारिश में भीग जाया करते थे। जगह-जगह भरे हुए पानी को पैरों से उछालना, कागज की नाव बनाकर तैराना,उफनती हुई नदियों को देखना और घर में मम्मी से भजिया पकौड़ी बनाने की डिमांड करना।बहुत मजेदार मौसम लगा करता था।
      🙏🙏जय हिंद

      Delete
    5. बरसात से जुड़ा यादों का कलेवर कुछ इतना लंबा है कि उसे इस पोस्ट में थोड़ी जगह में समेट पाना मुमकिन नहीं है फिर भी जो याद आता है वह यह की बरसात में हमेशा हर साल एक नई बरसाती (rain coat)की जिन हुआ करती थी जो यकीनन हर साल नहीं तो नहीं मिल पाती थी तेज वर्षा हो और उस दिन छुट्टी हो जाए तो यह बड़े हर्ष का विषय होता था अपेक्षा होती थी जब नौकरी लगी तो बारिश एक बहुत बड़ी मुसीबत होती थी क्योंकि सुदूर वनांचल के जिस गांव में में पदस्थ हूं वहां पर जो झोपड़ी की वह अक्सर पानी घुस जाया करता था बारिश का मौसम बड़ी मुसीबत में करता था जब अब डाउन की स्थिति शुरू हुई तो रास्ते में बारिश ने कई बार रोका है और पढ़ने वाली नदियों को घंटों इंतजार करके फिर पानी में डूब के पार करना पड़ता है इस तरह की कई खट्टी मीठी यादें बारिश से जुड़ी हुई हैं

      Delete
  2. यह माड्यूल बहुत ही सुन्दर तरीके से कला के माध्यम से विभिन्न विषयों को जोड़ने के लिए सेतु का कार्य कर रहा है। शिक्षक विभिन्न विषयों और उनसे संबंधित अवधारणाओं को बच्चों से सरल तरीके जुड़ता है और आंकलन भी कर सकता है।

    ReplyDelete
  3. विनोदकुमार द्विवेदी
    GMS Ambedkar Kripalpur Satna MP
    बारिश होने पर मिट्टी की सोंधी खुशबू, की पहिचान,बूदों के गिरने की आवाज, पेड़ो में बैठे पक्षियों के हावभाव,वर्षा गीत का आनंन्द,अचानक बारिश होने से लोग छाया की तरफ कैसे भागते है का दृश्य,साथ ही बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर लोग अपने बचाव के लिए क्या करते है,एक किसान के हाव भाव का प्रदर्शन कर कला के माध्यम से सामाजिक विज्ञान का अध्यापन करा सकते है।

    ReplyDelete
  4. Barish mane sabhi taraf mitti ki Khushboo se bhara dhula hua vatavaran. Jo sabko pasand hai

    ReplyDelete
  5. Jab main Chhota tha aur gussa mein barish hoti thi to main Apne doston ke sath galiyon mein Pani mein chhapa chhap kar ke khela karte the aur kheton mein bahar aane per Chetan ko dekhne Jaya karte the halki halki barish mein bhi nahin karke khila karte the

    ReplyDelete
  6. Me apne bachpan ki brish ki
    sukhad yado Ko bachcho K sath sajha karungi or unke vicharo Ko bhi sunungi or kagaj ki nav banakar un yado Ko taza karungi

    ReplyDelete
  7. बारिश का नाम सुनते ही मन उत्साहित होता था कभी बारिश मे नहाना कभी बारिश मे खेलना आदि।
    बारिश में बिमारियां जैसे-बुखार,सर्दी ज़ुकाम आदि रोग होते थे

    ReplyDelete
  8. बरसात बचपन का वह अनुभव है जो जीवन को पानी ही नहीं, बल्कि ढेरों/अनगिनत छम-छम उल्लसित खुशियों की फुहारों से तर कर देता था।वाह!उन दोनों में जाकर /कुछ देर फ्लैशबैक लेकर ही मन मयूरा होने लगा,तन पपीहा हो गया और 'वदन'तो कहना ही क्या!
    लो नाव चली भई नाव ........
    काले बादल पानी दे,पानी दे गुड़ धानी दे
    ओह!!क्या सब कुछ भूल-भाल बीके गुनगुनाते थे,बस सोचते ही अंदर घोर बरसात के गहरे अहसास फुदकने लगे।
    कई त्यौहार, कई पर्व,कई उत्सव,कई राग-रंग के पल जो अब हैं आंखों से ओझल लेकिन हमने उन्हें जिया है, इसलिए अंतर्मन में मीठे थोड़े खट्टे से समाए हैं, वर्षा के वे दिन बड़े ही नाचते, गाते,फिसलते, लिपटते,उठते फिर गिरते या भीगते ही भागते पर रोके न रुकते ;हाँ ज्यादा करते तो ठुकते तो थे;पर खुशी में वह चटाचट किसी संगीत की ही थाप लगती थी।
    कभी तो सूखे कपड़े ही कम पड़े तो कहीं सूखा घर का कोना ही न रहा फिर भी भीगने,नहाने,दौड़ने पानी की उलवाती को झेलने के आनन्द कम न थे।

    ReplyDelete
  9. Me apne bachpan ki brish ki
    sukhad yado Ko bachcho K sath sajha karungi or unke vicharo Ko bhi sunungi or kagaj ki nav banakar un yado Ko taza karungi

    ReplyDelete
  10. बस सोचते ही अंदर घोर बरसात के गहरे अहसास फुदकने लगे।
    कई त्यौहार, कई पर्व,कई उत्सव,कई राग-रंग के पल जो अब हैं आंखों से ओझल लेकिन हमने उन्हें जिया है, इसलिए अंतर्मन में मीठे थोड़े खट्टे से समाए हैं, वर्षा के वे दिन बड़े ही नाचते, गाते,फिसलते, लिपटते,उठते फिर गिरते या भीगते ही भागते पर रोके न रुकते ;हाँ ज्यादा करते तो ठुकते तो थे;पर खुशी में वह चटाचट किसी संगीत की ही थाप लगती थी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बरसात के मौसम में पुरी पृथ्वी हरियाली की चादर ओड़ लेती है ।रंग बिरंगे पक्षीयों का कलरव कलकल करते झरने ,वर्षा के बूंदों की भीनी भीनी खुश्बू बरबस ही मन को मोह लेती है।

      Delete
  11. parasram uikey NPSkhuddatola Nainpur बारिश होने पर मिट्टी की सोंधी खुशबू, की पहिचान,बूदों के गिरने की आवाज, पेड़ो में बैठे पक्षियों के हावभाव,वर्षा गीत का आनंन्द,अचानक बारिश होने से लोग छाया की तरफ कैसे भागते है का दृश्य,साथ ही बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर लोग अपने बचाव के लिए क्या करते है,एक किसान के हाव भाव का प्रदर्शन कर कला के माध्यम से सामाजिक विज्ञान का अध्यापन करा सकते है।

    ReplyDelete
  12. मैं ममता सिंह गौर इस प्रशिक्षण से अच्छे से सीख रही हूँ और बच्चों के लिए भी यह प्रशिक्षण बहुत अच्छा है।

    ReplyDelete
  13. मैं प्रभा सिंह राय प्रशिक्षण से अच्छे से कर रही हूं आपने जो बारिश की गतिविधि सिखाए वह बहुत ही अच्छी लगी इससे बच्चों का मानसिक बल बढ़ेगा तनाव भी दूर होगा पढ़ाई में मन लगेगा धन्यवाद

    ReplyDelete
  14. जब हम छोटे थे तो बारिश मे bhogne me मजा आता था और स्कूल से छुट्टी मिल जाती थी.
    पर कीचड़ बहुत होती थी इसलिए बारिश बहुत बुरी लगती थी

    ReplyDelete
  15. बारिश का नाम सुनते ही मनमे सबसे पहले एक सुहावने मौसम का । चित्र दिमाग में आता है ' वो पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना बिजली / टेलीफोन केतारो पर चलता हुआपानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना ' समूल मे बाहर थो पानी मे कागज़ की नाव चलाना और मैडम की प्यार भरी डाँट सब आद आता है । आजभी वो झूले जो हम पेड - पर बांधते थे याद आते हे । काश कोई मुझको लौटा दे बचपन की यादे वो कागज़ की कश्ती वो बारिश के दिन । धन्यवाद MP कला समेकित शिक्षको जिसने इतना बेहतरीन विषय चुना ' मज़ा . आ गया । कक्षामे बच्चो को भी बहुत मजा आयेगा।

    ReplyDelete
  16. बारिश का नाम सुनते ही मनमे सबसे पहले एक सुहावने मौसम का । चित्र दिमाग में आता है ' वो पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना बिजली / टेलीफोन केतारो पर चलता हुआपानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना ' समूल मे बाहर थो पानी मे कागज़ की नाव चलाना और मैडम की प्यार भरी डाँट सब आद आता है । आजभी वो झूले जो हम पेड - पर बांधते थे याद आते हे । काश कोई मुझको लौटा दे बचपन की यादे वो कागज़ की कश्ती वो बारिश के दिन । धन्यवाद MP कला समेकित शिक्षको जिसने इतना बेहतरीन विषय चुना ' मज़ा . आ गया । कक्षामे बच्चो को भी बहुत मजा आयेगा।

    ReplyDelete
  17. बारिश का नाम सुनते ही मनमे सबसे पहले एक सुहावने मौसम का । चित्र दिमाग में आता है ' वो पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना बिजली / टेलीफोन केतारो पर चलता हुआपानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना ' समूल मे बाहर थो पानी मे कागज़ की नाव चलाना और मैडम की प्यार भरी डाँट सब आद आता है । आजभी वो झूले जो हम पेड - पर बांधते थे याद आते हे । काश कोई मुझको लौटा दे बचपन की यादे वो कागज़ की कश्ती वो बारिश के दिन । धन्यवाद MP कला समेकित शिक्षको जिसने इतना बेहतरीन विषय चुना ' मज़ा . आ गया । कक्षामे बच्चो को भी बहुत मजा आयेगा।

    ReplyDelete
  18. बरसात बचपन का वह अनुभव है जो जीवन को पानी ही नहीं, बल्कि ढेरों/अनगिनत छम-छम उल्लसित खुशियों की फुहारों से तर कर देता था।वाह!उन दोनों में जाकर /कुछ देर फ्लैशबैक लेकर ही मन मयूरा होने लगा,तन पपीहा हो गया और 'वदन'तो कहना ही क्या!
    लो नाव चली भई नाव ........
    काले बादल पानी दे,पानी दे गुड़ धानी दे
    ओह!!क्या सब कुछ भूल-भाल बीके गुनगुनाते थे,बस सोचते ही अंदर घोर बरसात के गहरे अहसास फुदकने लगे।
    कई त्यौहार, कई पर्व,कई उत्सव,कई राग-रंग के पल जो अब हैं आंखों से ओझल लेकिन हमने उन्हें जिया है, इसलिए अंतर्मन में मीठे थोड़े खट्टे से समाए हैं, वर्षा के वे दिन बड़े ही नाचते, गाते,फिसलते, लिपटते,उठते फिर गिरते या भीगते ही भागते पर रोके न रुकते ;हाँ ज्यादा करते तो ठुकते तो थे;पर खुशी में वह चटाचट किसी संगीत की ही थाप लगती थी।
    कभी तो सूखे कपड़े ही कम पड़े तो कहीं सूखा घर का कोना ही न रहा फिर भी भीगने,नहाने,दौड़ने पानी की उलवाती को झेलने के आनन्द कम न थे।

    ReplyDelete
  19. बारिश मे मिट्टी की भीनी भीनी सुगंध आती हैं मेढक टर टर बोलते हैं।

    ReplyDelete
  20. पानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना,
    बारिश होने पर मिट्टी की सोंधी खुशबू
    कभी बारिश मे नहाना कभी बारिश मे खेलना
    बारिश की आवाज़, छत पर गिरने वाली बारिश, हवा, बादलों के गर्जन , पक्षियों की तथा झरनों आदि की आवाज़ ।
    पानी मे कागज़ की नाव चलाना
    बरसात के मौसम में भोजन में पकौड़े खाना, मौसम के विशेष गाने सब अाज
    एक याद बन गए हैं ।

    ReplyDelete
  21. बारिश होने पर मिट्टी की सोंधी खुशबू, बूंंदो के गिरने की आवाज, पैैड़ो में बैठे पक्षियों का कलरव ,वर्षा गीत का आनन्द,अचानक बारिश से बचने के लिए आश्रय तलाश करतेे भागने का आनन्‍द। बाढ़ की स्थिति में बचाव के लिए किए जाने वाले प्रयास, घरों में बारीश में गर्म भजिए खाने का आनन्‍द भीग जाने पर पिता की डांट, मॉ का प्‍यार से सिर का पोंछना, पिता को डॉटने से राेेकना। सर्दी होने पर लोंग, अदरक, तुलसी का काढा मॉ के हाथों से पीना, इस प्रकार बारिश से जुडी अनगिनत यादें मन को प्रसन्‍न कर देती है।

    ReplyDelete
  22. शेखर देथलिया टोंकखुर्द टोंकखुर्द
    बारिश का नाम सुनते ही बचपन के दिन याद आते है , गिरते पानी मे नहाना ,गलियों में दौड़ लगाना कागज की नाव बनाकर बहते पानी मे बहाना,कच्चे मकान में जगह जगह पानी गिरने से बचाने के लिए बर्तन रखना ,बिजली कड़कने से डर लगना ,ज्यादा पानी गिरने पर स्कूल की छूटी हो जाना बड़ा सुखद अनुभव था ।और कई अनुभवहै जो बहुत आनन्ददायक है ।

    ReplyDelete
  23. बारिश होने पर मिट्टी की सोंधी खुशबू, बूंंदो के गिरने की आवाज, पैैड़ो में बैठे पक्षियों का कलरव ,वर्षा गीत का आनन्द,अचानक बारिश से बचने के लिए आश्रय तलाश करतेे भागने का आनन्‍द। बाढ़ की स्थिति में बचाव के लिए किए जाने वाले प्रयास, घरों में बारीश में गर्म भजिए खाने का आनन्‍द भीग जाने पर पिता की डांट, मॉ का प्‍यार से सिर का पोंछना, पिता को डॉटने से राेेकना। सर्दी होने पर लोंग, अदरक, तुलसी का काढा मॉ के हाथों से पीना, इस प्रकार बारिश से जुडी अनगिनत यादें मन को प्रसन्‍न कर देती है।

    ReplyDelete
  24. बारिश का मौसम मे भिगना चाहे बचपन हो या बुढापा।यह मौसम तनमन को भिगोकर तरोताजा कर देता है

    ReplyDelete
  25. Barish k mousam yaad aate h wo ghar k aagan me pani k bhar jana usme lakdi se paani uchhalna ya usme kudna kagaj ki nav chalana yaaad aata h .yah module bachcho ki activity aur unke bau pradarshan aur milkar work krne k liy bahut hi achchha h sabhi bache Anand lete huye activity pr dhyan dege

    ReplyDelete
  26. Barish k mousam yaad aate h wo ghar k aagan me pani k bhar jana usme lakdi se paani uchhalna ya usme kudna kagaj ki nav chalana yaaad aata h .yah module bachcho ki activity aur unke bau pradarshan aur milkar work krne k liy bahut hi achchha h sabhi bache Anand lete huye activity pr dhyan dege

    ReplyDelete
  27. Barish k mousam yaad aate h wo ghar k aagan me pani k bhar jana usme lakdi se paani uchhalna ya usme kudna kagaj ki nav chalana yaaad aata h .yah module bachcho ki activity aur unke bau pradarshan aur milkar work krne k liy bahut hi achchha h sabhi bache Anand lete huye activity pr dhyan dege

    ReplyDelete
  28. Barish ke mausam ki yad aate hi bhini bhini mitti ki saugandh hamare man mein a jaati hai Charo taraf hariyali dekhna atyant Anand dayak lagta hai

    ReplyDelete
  29. बारिश का मौसम बड़ा ही अच्छा होता है ।मुझ याद है, हम बारिश के मौसम में भीगते थे,खेलत थे।

    ReplyDelete
  30. Barish ke mausam me jo indra dhanush nikalta hai vah bahut hee sundar lagta hai .

    ReplyDelete
  31. बारिश की आवाज़, छत पर गिरने वाली बारिश, हवा, बादलों के गर्जन , पक्षियों की तथा झरनों आदि की आवाज़ । बरसात के मौसम में मिट्टी की गंध - वनस्पति की, गीली मिट्टी की, नमी की, मौसम के दौरान विशेष भोजन की गंध जो याद है ।उस समय पहनने वाले वस्त्र। बरसात के मौसम में भोजन, मौसम के विशेष गाने। मम्मी की डांट के बाबजूद फिर से भीगना । पहले बीमार भी नही पड़ते थे। बीत चुका समय सबको अच्छा लगता है

    ReplyDelete
  32. मै वह शिक्षक हूँ ,जो विद्यालय को साधना केन्द्र मान हूँ। अपने ज्ञान, सामर्थ्य, ओर मन से क साधक केरुप मे बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वस्थ रहने की शिक्षा देता हूँ।ओर एक राष्ट्र के प्रति समर्पित देशभक्त उर्जावान व्यक्तिव्य का निर्माण करने देश का सहयोग करता हूँ।

    ReplyDelete
  33. बारिश का नाम सुनते ही मन उत्साहित होता था कभी बारिश मे नहाना कभी बारिश मे खेलना आदि।
    बारिश में बिमारियां जैसे-बुखार,सर्दी ज़ुकाम आदि रोग होते थे
    Barish ke mausam me jo indra dhanush nikalta hai vah bahut hee sundar lagta hai .

    ReplyDelete
  34. मैं श्रीमती करुणा ठाकरे आदिवासी कन्या आश्रम भंडारकुंड विकासखंड मुखेड़ जिला छिंदवाड़ा बारिश का मौसम मुझे ही नहीं अपितु हर किसी को अच्छा लगता है बारिश की शुरुआत मैं मिट्टी की सोंधी सोंधी खुशबू लेह ला हाती फसल और हरे भरे बागान को देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है बारिश से जमीन के जल का स्तर भी बढ़ जाता है एवं फसलों के लिए भी बारिश बहुत जरूरी होती है इसलिए कहा जाता है जल ही जीवन है बारिश होगी तो हमें ना ही पीने की पानी परेशानी होगी और ना ही खाने के लिए अन्य की कमी होगी बारिश के मौसम में बारिश की पहली फुहार मैं गोल गोल रानी ठंडा ठंडा पानी और भी मजेदार खेल खेलने में मजा आता

    ReplyDelete
  35. बचपन के दिनों में जब बारिश का मौसम आता था तो मेरे गांव में किसानों चेहरे खिल जाते थे सभी लोग अपने अपने खेतों में बोवनी करते पहली बारिश में मिट्टी की भीनी भीनी सुगंध बहुत अच्छी लगती है बरसात का मौसम मुझे बहुत भाता है

    ReplyDelete
  36. बचपन के दिनों में जब बारिश का मौसम आता था तो मेरे गांव में किसानों चेहरे खिल जाते थे सभी लोग अपने अपने खेतों में बोवनी करते पहली बारिश में मिट्टी की भीनी भीनी सुगंध बहुत अच्छी लगती है बरसात का मौसम मुझे बहुत भाता है

    ReplyDelete
  37. बचपन के दिनों में जब बारिश का मौसम आता था तो मेरे गांव में किसानों चेहरे खिल जाते थे सभी लोग अपने अपने खेतों में बोवनी करते पहली बारिश में मिट्टी की भीनी भीनी सुगंध बहुत अच्छी लगती है बरसात का मौसम मुझे बहुत भाता है

    ReplyDelete
  38. Barish k ate hi sb jgh hatiyali hi haryali dikhai deti h. Barish k pani me nahana ,kagaj ki naav pani me chlana ye sb yad ata h

    ReplyDelete
  39. अतीत की नकारात्मक घटनाएं यदि आप याद करते हैं तो आप का जीना दुश्वार हो जाएगा क्या हो जाता है आपको चाहिए कि अतीत की नकारात्मक घटनाओं को पीछे छोड़ आप सकारात्मक अतीत की याद भी सकारात्मक होनी चाहिए हम अपने शिक्षण अधिगम में सकारात्मक भावनाओं का संचार करें जिससे बच्चे कहानियां कविताएं घटनाएं जो पूर्व में में घटित याद किए हैं उसकी अतीत की याद यानी स्मरण शक्ति बनी रहे साथ ही अपने सीखने के के अनुभवों को मुखर होकर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सकारात्मक या नकारात्मक घटनाएं प्रकट कर सकें अशांति रूपी घटनाएं या भावनाएं एक बार की भांति उत्पन्न होती रहती हैं। अतः बच्चों में डर भय का वातावरण ना होकर उन्हें सकारात्मकता की ओर ढालने का प्रयास करना एक शिक्षक का गुण

    ReplyDelete
  40. मैं राजकुमार सोनी अध्यापक माध्यमिक विद्यालय छिग्गे सिंह का पुरा मेरा बचपन था बरसात हो रही थी मैं छाता लेकर स्कूल के लिए जा रहा था तो पेड़ पर बैठी चिड़िया बरसात की ठंड से चहचहा रही थी मैं अपने छाते के साथ फिसलता हुआ संभलता हुआ विद्यालय पहुंचाबरसात की वजह से मिट्टी भीग गई थी जिसकी मीठी-मीठी खुशबू आ रही थी जिसका आनंद लेते हुए मैं चला जा रहा था

    ReplyDelete
  41. parasram uikey NPSkhuddatola Nainpur बारिश होने पर मिट्टी की सोंधी खुशबू, की पहिचान,बूदों के गिरने की आवाज, पेड़ो में बैठे पक्षियों के हावभाव,वर्षा गीत का आनंन्द,अचानक बारिश होने से लोग छाया की तरफ कैसे भागते है का दृश्य,साथ ही बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर लोग अपने बचाव के लिए क्या करते है,एक किसान के हाव भाव का प्रदर्शन कर कला के माध्यम से सामाजिक विज्ञान का अध्यापन करा सकते है।

    ReplyDelete
  42. बारिश में पशुओं की चारागाह में सिर झुका कर वर्षा का आनंद लेना शाला में बैठे निकट के खेत में मोर का नृत्य करना मन को आल्हादित कर देता है।

    ReplyDelete
  43. बचपन में बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था, बारिश की ठंडी फुहारों का आनन्द लेते हुए न जाने क्या-क्या करना था. हां, पहले से बना कर रक्खे विभिन्न साइज के कागज़ के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छप-छपाक करना।

    ReplyDelete
  44. मानसून मेरा पसंदीदा मौसम है। छमछम बरसता पानी, लुभावनी जलवायु, हरी-भरी हरियाली और समग्र वातावरण मुझे अंदर से खुश करने में कभी असफल नहीं होता ! मेरे बच्चों को भी पानी उतना ही प्यारा है जितना मुझे – चाहे वह पूल हो, नहाने का समय हो।

    ReplyDelete
  45. मै मो. खुर्शीद आलम मध्य वि गुंडी बरहरा भोजपुर बिहार का हूं जहां बारिश और बाढ दोनों ज़िन्दगी के साथ जुड़े हैं बचपन के दिनों में बारिश के मौसम कि कल कल छल छल यादे आते ही मन छमा छम हिलोरें मारने लगता है। मिट्टी कि सोंधी खुशबू लहलहाते खेतों से उठती मन को खुशबू के तरंगों से भर देती थी स्कूल से मजेदार खेल खेलते हुए कीचड़ पानी के साथ घर लौटना, येसभी सकारात्मक यादें आज भी जीने की चाहत को बढ़ा देती है

    ReplyDelete
  46. बारिश का मौसम सभी को अच्छा लगता है। बच्चे खाशतौर पर बारिश का आनंद लेते है। चाहे बारिश टिप टिप हो या झमाझम मन को आनंदित करती है। शीतल शीतल पवन के झोंके मन को आल्हादित करते हैं। बच्चों का भींगना कपड़ों का कीचड़ से सना होना कागज की नाव चलाना अनायास ही मन को मोह लेते हैं।

    ReplyDelete
  47. वो पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना बिजली / टेलीफोन केतारो पर चलता हुआपानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना ' बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था.

    ReplyDelete
    Replies

    1. वो पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना बिजली / टेलीफोन केतारो पर चलता हुआपानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना ' बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था.

      Delete
  48. वो पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना बिजली / टेलीफोन केतारो पर चलता हुआपानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना ' बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था.

    ReplyDelete
  49. वो पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना बिजली / टेलीफोन केतारो पर चलता हुआपानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना ' बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था.

    ReplyDelete
  50. Suresh Sharma
    वो पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना बिजली / टेलीफोन केतारो पर चलता हुआपानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना ' बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था.

    ReplyDelete
  51. वारिश के मोसम में मिट्टी की सोंधी-सोंधी खूशबू मेंढक की टर्र-टर्र की आवाज ,पानी में नाव चलाना,एवं रिमझिम -वारिश मेंभींगना बड़ा आनंद देता हैं ।

    ReplyDelete
  52. यह प्रशिक्षण मेरे लिए बहुत ही उत्साहवर्धक साबित हुआ है क्योंकि इसमें बहुत सी अच्छी बातें बताई गई है जिसके द्वारा हम बच्चों को सही ढंग से पढ़ा सकते हैं । यहां पर जो टॉपिक दिया गया है की बरसात में कैसा लगता है बरसात के मौसम में मिट्टी की सोंधी खुशबू बहुत अच्छी लगती है स्कूल की छत टपकती थी सभी लोग बैठने के लिए झगड़ा करते थे अपनी अपनी स्कॉर्पियो का कागज लेकर ना चलाने के लिए मैदान में भागते थे कपड़ों का भीगना और छुट्टी का होना बहुत ही मजेदार होता था वह पल आज भी नहीं भूलते जब वर्षा होती थी तो सभी लोग स्कूल से घर भागते थे ।

    ReplyDelete
  53. बचपन में सर्वाधिक यदि कोई ऋतु बच्चों को प्रभावित है तो वह वर्षा ऋतु ही है। जिसे हम वरखा रानी के नाम से भी जानते हैं। यह हर बच्चे को आवश्य ही अपनी ओर आकर्षित कर लेतीं है। भीगते हुए पानी में उछलना कूदना हम सभी को बचपन की यादें ताजा कर देता है।

    ReplyDelete
  54. बाल्यकाल के अनेक अनुभव आज भी हमारी स्मृति मे है । बरसात शुरु होते ही मौहम बहुत सुहाना हो जाता था , चारो और हरियाली छा जाती थी । बचपन में बरसात के दौरान हम अनेक खेल खेला करते थे ।

    ReplyDelete
  55. बचपन मे बरसात का मौसम बहुत सुहाना लगता था ।

    ReplyDelete
  56. एक बार जब रविवार को स्कूल के अवकाश के दिन में अपने गांव खेत देखने चला गया। अपनी छोटी बहन की बिना डण्डे वाली साइकिल जो बहुत आसानी से चलती थी, उसे लेकर गया। लौटते समय रोड़ से आते हुए, शॉर्ट कट के चक्कर में नहर वाली रास्ते से आया। आधे रास्ते में पानी शुरू हो गया, सर्दियों का पानी उसपर कीचड़ से पहिए जाम। साइकिल में डण्डा भी नहीं एक-डेढ़ किमी का रास्ता जैसे पार किया, उसे याद करना ही.......। उस समय ईश्वर को जितना याद किया उससे पहले तब तक तो नहीं ही किया था।

    ReplyDelete
  57. बचपन में सर्वाधिक यदि कोई ऋतु बच्चों को प्रभावित है तो वह वर्षा ऋतु ही है। जिसे हम वरखा रानी के नाम से भी जानते हैं। यह हर बच्चे को आवश्य ही अपनी ओर आकर्षित कर लेतीं है। भीगते हुए पानी में उछलना कूदना हम सभी को बचपन की यादें ताजा कर देता है।

    ReplyDelete
  58. मैं रेवा प्रसाद चौबे प्राथमिक शिक्षक हूँ। बारिस का नाम सुनते ही में काली घटाओं के साथ तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश का आभास कराती है,, और लाइट गुल हो जाती है तब मन ही मन एक विचार आता है कि सिंह की दहाड़ सी मेघ गर्जना के डर लाईट भी कहीं दुबककर छिप गयी है

    ReplyDelete
  59. बारिश का नाम सुनते ही काली घटाओं के साथ तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश का आवास कराती है और लाइट गुल हो जाती है तब मन ही मन एक विचार आता है कि सिंह की दहाड़ सिम 1 गजना केडर लाइट भी कई तो वर्क कर छिप गई है।

    ReplyDelete
  60. बचपन मैं ,सबसे सुखद और मजे का अनुभव बच्चे सिर्फ बरसात मैं ही उछल कूद करके ही लेते हैं और अपने अनुभव साझा करते हैं यू.एल.चौपरिया पृधानाध्यापक शा.मा.वि.गिन्दौरा जिलाशिवपुरी म.पृ. डाइस कोड23060306602

    ReplyDelete
  61. बारिश का मौसम आते ही वह मिट्टी की सौंधी सौंधी खुशबू व पानी में भीगने का आनन्द छतरी का हवा में उल्टा हो जाना पिताजी की डांट स्कूल से छुट्टी मिल जाना बचपन की याद ताजा कर देती है।

    ReplyDelete
  62. बारिश का मौसम आते ही वह मिट्टी की सौंधी सौंधी खुशबू व पानी में भीगने का आनन्द छतरी का हवा में उल्टा हो जाना पिताजी की डांट स्कूल से छुट्टी मिल जाना बचपन की याद ताजा कर देती है।साथ ही कला समेकित शिक्षण भी बच्चो के लिए अनिवार्य होता है इससे बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है

    ReplyDelete
  63. यह माड्यूल बहुत ही सुन्दर तरीके से कला के माध्यम से विभिन्न विषयों को जोड़ने के लिए सेतु का कार्य कर रहा है। शिक्षक विभिन्न विषयों और उनसे संबंधित अवधारणाओं को बच्चों से सरल तरीके जुड़ता है और आंकलन भी कर सकता है।

    ReplyDelete
  64. वारिश के मोसम में मिट्टी की सोंधी-सोंधी खूशबू मेंढक की टर्र-टर्र की आवाज ,पानी में नाव चलाना,एवं रिमझिम -वारिश मेंभींगना बड़ा आनंद देता हैं ।

    ReplyDelete
  65. मेरी बचपन की यादें बारिश को लेकर बहुत ही सुंदर हैं जिसमें मैं अपने भाई बहनों के साथ अपने घर की छत पर जाकर खूब भीगा करते थे और कागज की नाव बनाकर छत पर रुके जमे पानी में डालकर खेला करते थे इसी प्रकार हम अपने बच्चों से भी उनके अनुभव को पूछ सकते हैं जिससे उनका शब्दकोश बढ़ेगा उनके सोचने का पैमाना बढ़ेगा और जो बातें उनकी जिंदगी से जुड़ी होंगी उसी साझा करने में उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा

    ReplyDelete
  66. इस मॉड्यूल मैं बारिश की बूंदों की आवाज के माध्यम से हम अपनी उंगली की करतल ध्वनि निकालकर बच्चों को उल्टी कुंती एवं सीधी गिनती आसानी से सिखा सकते हैं यह गतिविधि खेल खेल के माध्यम से बहुत ही रोचक एवं मनोरंजन युक्त है राजेश नामदेव

    ReplyDelete
  67. पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना बिजली / टेलीफोन केतारो पर चलता हुआपानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना ' समूल मे बाहर थो पानी मे कागज़ की नाव चलाना और मैडम की प्यार भरी डाँट सब आद आता है । आजभी वो झूले जो हम पेड - पर बांधते थे याद आते हे । काश कोई मुझको लौटा दे बचपन की यादे वो कागज़ की कश्ती वो बारिश के दिन । धन्यवाद MP कला समेकित शिक्षको जिसने इतना बेहतरीन

    ReplyDelete
  68. पहली बारिश में भीगना तथा कवेलू की छत से पानी का टपकना और टपकते पानी के को रोकने के लिए उसके नीचे बर्तनों को रखना तथा टीन की छत के से पानी आने पर उसके नीचे खड़े होकर नहाना साथ ही पहली बारिश की मिट्टी की सोंधी खुशबू बहुत अच्छी लगती है कागज की नाव बनाना तथा छत पर पानी को रोकना अच्छा लगता है साथ ही छतरी को हवा में उल्टा हो जाने पर पिताजी की डांट खाना आदि बचपन की यादें ताजा होती है तथा कला समेकित शिक्षा बच्चों के लिए अनिवार्य हो जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।

    ReplyDelete
  69. बारिश में भीगने का आनंद ही कुछ और है।बारिश के मौसम में धरती हरी भरी हो जाती है जो मन को मोह लेती है

    ReplyDelete
  70. यह माड्यूल बहुत ही सुन्दर तरीके से कला के माध्यम से विभिन्न विषयों को जोड़ने के लिए सेतु का कार्य कर रहा है। शिक्षक विभिन्न विषयों और उनसे संबंधित अवधारणाओं को बच्चों से सरल तरीके जुड़ता है और आंकलन भी कर सकता है

    ReplyDelete
  71. Prakash Shrivastava
    बचपन के समय बारिश का मौसम शुरू होता था तब बारिश की पहली बोने जमीन पर पड़ती तुम उसकी सोंधी सोंधी खुशबू बहुत ही मनमोहक लगती। उसी पानी में नहाने का मजा अपने साथियों के साथ लिया करते। गड्ढों में भरे पानी का आनंद एक दूसरे के ऊपर उछालना एवं उसके कीचड़ में खेलने का मजा लेना रिमझिम बारिश मैं भीगना एवं रात भर आसपास के गड्ढों से मेंढकों की टर्र-टर्र की आवाज भी कभी-कभी डरावनी लगने लगती थी। बादलों की जोरदार घटना सुनकर घर के अंदर भागना। गड्ढों में भरे पानी पर अपने दोस्तों के साथ कागज की नाव बनाकर चलाना जो हम अपनी कॉपियों के नए कोरे पेज निकाल कर बनाना, जब पिताजी
    को पता चलता तो उनका नाराज होना। गिरते पानी में फुटबॉल, कबड्डी खेलना। इस मौसम में आसपास के सभी मैदानों पर हरी हरी घास होना पेड़ों पर नई पत्तियों का निकलना बड़ा ही सुंदर लगता। अधिक बारिश के समय पूरे परिवार के साथ पकोड़े खाना बड़ा अच्छा लगता था। सी मौसम के बीच हरियाली रक्षाबंधन जन्माष्टमी एवं गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाना।
    उस समय सभी जगह सड़कें नहीं होल्ड होने के कारण सड़कों में कीचड़ होता था जिससे चलने में बड़ी दिक्कत होती थी चप्पले स्लिप होती हो ना अपने साथियों के साथ चलती समय एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछालना बड़ा मजा आता था। यह मौसम सबके मन में हर्ष उल्लास भर देता है।

    ReplyDelete
  72. कला समेकित शिक्षा द्वारा हम छात्रों को किसी भी विषय के पाठ को लेकर कला के माध्यम से एक स्थाई ज्ञान करा सकते है।जैसे वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में पानी कैसे गिरता है ,किसी छत से नीचे कैसे आता है फिर वह किस प्रकार किसी बनाए हुए गड्ढे में भारत हुआ आवाज करता है। उस से क्या लाभ है। इस को कर हम किस समश्या का समाधान पा सकते है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं चंदूलाल चौहान शा.मा.शाला अमेडा भरवेली बालाघाट से मैं अपनी बचपन मे बरसात की कुछ यादें शेयर कर रहा हूँ , हमारा बचपन ग्रामीण क्षेत्र में बिता घर कच्चे थे ,घर ग्रामीण कवेलू वाले घर थे ,घर के पास जंगल था जिससे घर पर हमेशा बंदर आते रहते थे जिससे घर के कवेलू टूट जाते और बरसात में घर के अंदर बर्तन रखकर पानी फेकना पढ़ता था । घर के पास एक नाला था जिस में अक्सर बाढ़ आने से गांव में पानी आ जाता था जिससे बहुत घर मे पानी भर जाता था , बाढ़ का पानी देखने हम वहाँ जाते थे इसका आनन्द भी लिया जाता था भीगने पर सर्दी हो जाती माँ गर्म-गर्म चाय पिलाती गर्म-गर्म भजिये खाने मिलते। इस समय स्कूल की छुट्टी हो जाती क्योकि कक्षा के रुम पानी से गिले होने के कारण पढ़ाई नही होती थी। घर जाने की जल्दी में हम भीगते बचते घर पहुचते कपड़े भी भीग जाते मम्मी की डॉट पड़ती। बहुत मज्ज आता था।

      Delete
  73. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  74. In rainy season I enjoyed ☔ and go to school

    ReplyDelete
  75. In rainy season I enjoyed and go to school

    ReplyDelete
  76. inrainyseasonienjoyedandgotoschool

    ReplyDelete
  77. In rainy seasons I enjoyed and go to school

    ReplyDelete
  78. अहा!
    बरसात की ऋतु की कितनी स्मृतियां !
    सबसे अधिक मस्ती का मौसम सबसे अधिक यादगार।

    अच्छी तरह याद है कि गांव में बारिश के आने की आहट सुनते ही ग्रामीण जनों द्वारा आल्हा पढ़ने के लिए बैठा दिया जाता था और हमें हिदायत दी जाती थी कि सस्वर और ऊंची आवाज में ही गाना वरना बारिश नहीं आएगी।

    कितनी ही आवाजें है जो बरसात के मौसम से जुड़ी हुई है बारिश आने से पहले बादलों की गड़गड़ाहट, बारिश आने के साथ घर की कवेलू की छत पर आने वाली आवाज, टीन,की छत पर आने वाली आवाज, कभी किसी पेड़ की छांव में बारिश से बचने के लिए खड़े होने पर आने वाली आवाज, पहली बारिश रुकने पर शाम को जब गांव में निकलते थे तो मेंढकों के टर्राने की आवाज, तेज हवा के साथ जब बारिश की बूंदे जमीन पर पड़ती हैं तो उनकी टकराने के साथ जो आवाज उत्पन्न होती है वह बड़ी अद्भुत आवाज थी। खूब तेज बारिश के पश्चात किसी नदी के पास पहुंचने पर जो गर्जन भरी आवाज बड़ी दूर से ही सुनाई देती है गजब होती है। नदी देखने जा रहे हो तो खुशी की और अगर गुजर रहे हो तो कोतूहल/सावधानी की भावना स्वयं मन में उत्पन्न हो जाती है।
    पहली बारिश के पश्चात सौंधी खुशबू जमीन से निकलती है उसके तो क्या कहने । नहाए धोए सब पेड़ पौधों के पास से गुजरने पर जो भीनी भीनी खुशबू आती है अलौकिक लगती थी/है। घूम- घाम कर रास्ते में मिलने वाले
    चाट कचौड़ी के ठेलों से जो खुशबू आती थी वह दिव्य होती थी और इसका लोभ संवरण करना बहुत मुश्किल होता था।
    अपने गीले कपड़ों के साथ घर में घुसने पर बेसन के चीले अथवा भजियों की खुशबू जो बारिश के मौसम में मिलती थी वह दिव्यता का ही रूप है।
    पहली बारिश होने के बाद सोयाबीन और मक्का की बुवाई की तैयारी होते देखना और कुछ ही समय बाद उनके नन्हें नन्हें पौधों को जमीन से निकलते हुए देखना बरसात के मौसम मौसम की विशेष याद है ।
    किसी भी रोड के दोनों तरफ से जाने वाली हरियाली सबसे शानदार दृश्य होता था जो आज भी यथावत है।

    बारिश के मौसम में जिस आनंद की तलाश में बिना छतरी या रेनकोट के अपनी साइकिल और वर्तमान में मोटरसाइकिल और जब निकलते हैं तो किसी समस्या या कठिनाई का वास यह आभास होता ही नहीं था परंतु कभी किसी के घर या दीवालों के ढह जाने का समाचार अथवा अप्रत्यक्ष रूप से उसे देखकर मन रुक सा जाता था।
    हां !
    वर्तमान में शहरों में बारिश के मौसम में जो नालियों उफान मारती हैं वह मजे को किरकिरा करने का काम बखूबी करती है।

    सैकड़ों स्मृतियां है कई किस्से है।
    सुनाएंगे कभी।।
    Arun Prakash Kaushik(CAC),
    JSK GIRLS SAROJINI NAIDU BERASIA, DIST BHOPAL

    ReplyDelete
  79. Rama Khare MS dhonda majholi Jabalpur... Barish bahut majedar bhi e aur bahut musibat wali bhi. Mujhe yad hai barish ke samay school jaane ke liye ham shoes and socks hathon mein lekar jaate aur rail line per baithkar pahante. Har aur kichad ghutno tak pani pani. Aas paas bahut se ped the. Use samay Maine dudhraj pakshi ko Dekha Jo aaj dur dur tak kahin najar Nahin aata. Chulhe shigdi per banne wala har bhojan khaskar bhajiya gulgula...... Aaha. Kya kahana din bhar bhi gana aur bimar hona Sardi khansi bukhar.. Sarkar ko dhanyvad aaj hamare bacchon ko itni adhik kichad pani ka samna nahin karna padta unke naseeb mein pakki sadake Hain...

    ReplyDelete
  80. बारिश का नाम सुनते ही मनमे सबसे पहले एक सुहावने मौसम का । चित्र दिमाग में आता है ' वो पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना बिजली / टेलीफोन केतारो पर चलता हुआपानी की बुन्दो को मोती के समान चमकते देखना ' समूल मे बाहर थो पानी मे कागज़ की नाव चलाना और मैडम की प्यार भरी डाँट सब आद आता है । आजभी वो झूले जो हम पेड - पर बांधते थे याद आते हे । काश कोई मुझको लौटा दे बचपन की यादे वो कागज़ की कश्ती वो बारिश के दिन । धन्यवाद MP कला समेकित शिक्षको जिसने इतना बेहतरीन विषय चुना ' मज़ा . आ गया । कक्षामे बच्चो को भी बहुत मजा आयेगा

    ReplyDelete
  81. बारिश के मौसम मे हम जब स्कूल जाते है तो गांवो मे हरियाली दिखाई देती है| बारीश का मौसम बहुत अच्छा और सुहावना मौसम हैं|
    बारीश के मोसम में मिट्टी की सोंधी-सोंधी खूशबू मेंढक की टर्र-टर्र की आवाज ,पानी में नाव चलाना,एवं रिमझिम बारीश मेंभींगना बड़ा आनंद देता हैं ।

    ReplyDelete
  82. बारीश मैं पकोड़ो कि खुशबू अच्छी लगती हैं

    ReplyDelete
  83. दीपक कोरान्ने मा वि चक्रवदा बारिश एक ऐसा मौसम हए जो बच्चो से लेकर बदो तक सबको अच्छा लगता है ऐसे में बारिश की गतिविधि बच्चो को बहुत अच्छी लगेगें और वो ऐसे बहुत अच्छे से enjoy Kar सकते है इस माध्यम से वे अपने शिक्षक और विषय से जुड़ सकते है।

    ReplyDelete
  84. बारिश के समय में जूते मोजे गीले हो जाते थे। साला जाने में और आने में बहुत परेशानी होती थी। रात के समय मेंढकों की टर्र टर्र की आवाज नींद नहीं आती थी।

    ReplyDelete
  85. Bacchon ko barish ka anubhav karana FIR uske madhyam se sikhana bahut hi achcha udaharan hai

    ReplyDelete
  86. मै समीर गुप्ता मुझे बारिश का मौसम बचपन से ही बहुत अच्छा लगता है सूखी भूमि पर बारिश की बुंदे जब पडती हैं तो भीनी भीनी सुगंध बहुत अच्छी लगती है

    ReplyDelete
  87. Myself dr KAMALAKANT DUBEY ms boys mangawn
    गर्मी, सर्दी और मानसून जैसे विभिन्न मौसम होते हैं। लेकिन मेरे सभी पसंदीदा मौसम में से मानसून का मौसम या बारिश का मौसम है। मैं एक संयुक्त परिवार में रहता हूं। मैं और मेरे चचेरे भाई बारिश के लिए पूरे साल इंतजार करते हैं और जब बारिश होती है तो हमारी आंखें खुशी से चमक उठती हैं।

    सीज़न की पहली बारिश पर हम अपने घर के बाहर बारिश में भीगते हैं और खुश होकर मुस्कुराते हैं। धूप के दिनों में बारिश में ठंडा प्राकृतिक स्नान करने के बाद यह बहुत ताज़ा लगता है।

    हम बगीचे में खेलना पसंद करते हैं क्योंकि बारिश की बारिश हम पर बरसती है। हम गीत गाते हैं और एक दूसरे पर पानी के छींटे मारने के लिए मैला ढोते हैं। हम जमीन पर बिल्लियों और कुत्तों की तरह लड़ते हैं जो पानी और एक दूसरे पर चिपचिपा कीचड़ फैलाते हैं।

    ReplyDelete
  88. बारिश मुझे बचपन की याद दिलाती है बारिश मे भीगना, कागज की नाव बनाना
    और उससे खेलना, बारिश मे गीत गाना
    झूले झूलना आदि

    ReplyDelete
  89. Myself Sukhchain Singh Pendro my theme-एक बार बारिश के मौसम में जब मैं गांव के अन्य बच्चों के साथ 10कि.मी.दूर प‌‌ढने के लिए जा रहा था। रास्ते पर लगभग 6फिट चौड़ा नाला पड़ता था। जब कभी रा‌‌त में तेज बारिश हो जाती थी तो वह नाला सुबह तक तेज बहाव के साथ उफान में आ जाता था।उस नाले को पार करके ही विद्यालय जाना पड़ता था। इसके लिए 2-3साथी हमसे बड़े उम्र के थे, तो वे कूदकर उस नाले को पार कर जाते फिर सभी छोटे-छोटे साथी अपने अपने बस्ते उस पार फेंकते और फिर दूर से दौड़ते हुए छलांग लगाकर नाला पार कर जाते थे। एक बार एक साथी जैसे ही छलांग लगाया तो वह बीच नाले में जा गिरा और वह नीचे की ओर जोर जोर से चिल्लाते हुए बहने लगा, तभी अन्य साथियों ने कहा कि नाले में जो जड़ें लटकी हुई हैं उसे जमकर पकड़ ले इस तरह उसने जड़ पकड़ लिया और लटका रहा उसके बाद सभी बच्चों ने उसके हाथ पकड़ कर बाहर निकाला।

    ReplyDelete
  90. Barish me bhigna bachpan me bhahut acha lagta tha mitti ki sodhi khusbu or ghar ake bhajiye kana or jukam hone ke dar sekada pina

    ReplyDelete
  91. बरसात का एक अपना ही आनंद है बहुत बरसात होने पर नदियों में बाढ़ देखने में कागज की नाव चलाने में बड़ा आनंद आता था चारों ओर हरियाली ध्यान आ जाती है बरसात मैं ही अधिकांश त्यौहार आते है जिनका आनंद का आनंद लिया जाता है बचपन में ज्यादा बारिश हो जाने पर स्कूलों की छुट्टियां भी हो जाती थी

    ReplyDelete
  92. kailash prasad yadav
    m.s soojipurva Gangeo rewa m.p
    मेरे विचार
    सबसे पहले एक सुहावने मौसम का । चित्र दिमाग में आता है ' वो पहली बारिश मे भीगना घर की टीन की छ्त से टपटप पानी टपकना पानी के नीचे बरतन रखना फिर कितना पानी जमा हुआ है देखना

    ReplyDelete
  93. बचपन में बारिश का आनंद और मजा ही कुछ और था! बारिश होते ही बारिश में भीगने के लिए बाहर चले जाते थे और निमाड़ी गाना गाते थे ! " पानी बाबा आरे काकडी भुट्टे लारे " और खूब गोल गोल घूमते थे ! माताजी डाटती थी की सर्दी हो जाएगी बुखार आ जाएगा ! और हम नासमझ होने के कारण सुनते नहीं थे! और बारिश थमने के बाद पांव के ऊपर गीली मिट्टी बहुत सारी डाल कर कुकड़ु कु या घोंसला बनाते थे ! पानी में पत्थर फेंकते थे, पांव से पानी उछालते थे, वास्तव में बारिश के पानी में भीगने में बहुत मजा आता था ! धन्यवाद शासकीय माध्यमिक विद्यालय रूपाबेड़ी !

    ReplyDelete
  94. I am Ghasiram bisen ms khamghat lalburra district Balaghat Madhya pradesh बारिश के मौसम ak अलग ही मजा आता है kbhi भीग जाते है तो सर्दी jukam हो जाती है ये मौसम सावधानी बरतने का होता है बिजली गिरने का mn me भय रहता है चारों तरफ हरियाली होती है इस मौसम में कुछ गर्म चीज खाने का मन होता है अतिवृष्टी से नुकसान होता है बहुत परेशानियां बढ़ जाती है मेरे विचार से बारिश का मौसम बहुत ही अच्छा लगता है

    ReplyDelete
  95. वारिश के मोसम में मिट्टी की सोंधी-सोंधी खूशबू मेंढक की टर्र-टर्र की आवाज ,पानी में नाव चलाना,एवं रिमझिम -वारिश मेंभींगना बड़ा आनंद देता हैं ।

    ReplyDelete
  96. बारिश का आनंद और बारिश का मजा ही कुछ और था बारिश में खूब भीगते थे गोल गोल घूमते थे और कहते थे पानी बाबा रे काकडी भुट्टे लारे माताजी का डॉटती थी और कहां की थी सर्दी हो जाएगी बुखार आ जाएगा पानी थमने के बाद पांव के ऊपर गिर गई मिट्टी डालकर कुकड़ू कु बनाते थे और पानी में पत्थर फेकते थे कभी छोटे गड्ढे के पानी में खूब कूदते थे ! और कभी पानी में कागज की नाव चलाते थे ! वास्तव में बारिश का आनंद ही कुछ और होता है धन्यवाद

    ReplyDelete
  97. नमस्कार साथियो,
    इस गतिविधि ने मुझे अपने बचपन की यादें तरो-ताजा कर दी, जो भूली-बिसरी यादें बन गई थीं। वो बीती अनमोल यादें जब हम संगी-साथियों के साथ मिलकर बारिश के दिनों का आनन्द उठाते थे। वो पहली बारिश में घर से बाहर गलियों में भीगना, छत से गिरने वाले पानी को दोनों हाथों में भरना और धीरे से चुपचाप नहा लेना, घर मे टपकते पानी के लिए अपने- अपने बर्तन लेकर रखना, वो काली अंधेरी रातो को मेंढकों की टर्र-टर्र, झिंगुर की आवाजें, जुगनुओं का प्रकाश, का कुछ अलग ही आनंद था। घर से बाहर निकलो तो कल -कल करती नदी में फिसलना, नहाना, मित्रों के साथ मिलकर मछलियों को हाथों से और कपड़ों से पकड़ने का प्रयास करना। आते-जाते कभी-कभार तेज बारिश आ जाने पर बाढ़ में फॅस जाना और नदी का पानी कम होने का घंटो इंतजार करना। खेती-किसानी में मदद हेतु जाने पर खेतों की मेंढ़ों किनारे भरे पानी में कूदना-तैरना। खेतों में सिंचाई करते हुए मिट्टी की सौंधी-सौंधी महक मुग्ध हो खा लेना,भले ही बाद में इस हेतु पिटाई हुई हो। आषाढ़ श्रावण मास में वो सामूहिक आल्हा गीत, सावनी गीत, शैला गीत जिन्हें सुनकर सबके पैर अपने आप थिरकने लगते थे, ऐसी न जाने कितनी सुहानी,यादें हैं, जो......
    अपने अनुभव....
    पूनाराम राजपूत

    ReplyDelete
  98. बारिश होने पर किसान का मन प्रफुल्लित हो जाता है। बारिश होने से जल भी जाता है
    Dharmraj रहांगडाले Nps Bhurkatola मेहंद्वानी डिंडोरी

    ReplyDelete
  99. बचपन में बारिश में स्कूल जाते समय अक्सर भीग जाता करता था क्योंकि तब न छाता था न बरसाती।रात में घर के आसपास पानी से भरे गड्ढो से मेंढ़कों की टर्र टर्र की आवाजें आती थीं।
    अमर सिंह सोलंकी
    शासकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारका नगर फंदा पुराना शहर भोपाल मध्यप्रदेश

    ReplyDelete
  100. मुझे बारिश बहुत पसंद है। मै यह गतिविधि बच्चों के साथ ज़रूर करूंगी। बच्चे बहुत ख़ुश होगे।

    ReplyDelete
  101. बारिश होने पर मिट्टी की सोंधी खुशबू, की पहिचान,बूदों के गिरने की आवाज, पेड़ो में बैठे पक्षियों के हावभाव,वर्षा गीत का आनंन्द,अचानक बारिश होने से लोग छाया की तरफ कैसे भागते है का दृश्य,साथ ही बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर लोग अपने बचाव के लिए क्या करते है,एक किसान के हाव भाव का प्रदर्शन कर कला के माध्यम से सामाजिक विज्ञान का अध्यापन करा सकते है।

    ReplyDelete
  102. बारिश होने पर मिट्टी की सोंधी खुशबू, की पहिचान,बूदों के गिरने की आवाज, पेड़ो में बैठे पक्षियों के हावभाव,वर्षा गीत का आनंन्द,अचानक बारिश होने से लोग छाया की तरफ कैसे भागते है का दृश्य,साथ ही बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर लोग अपने बचाव के लिए क्या करते है,एक किसान के हाव भाव का प्रदर्शन कर कला के माध्यम से सामाजिक विज्ञान का अध्यापन करा सकते है।

    ReplyDelete
  103. Barsat ka samay bachpan ki yad aate he has last se Bhar jata hai mitti ki khushbu ki pahchan sath hi badh ki sthiti nirmit hone per log Apne bachav ke liye kya kya Nahin karte Hain

    ReplyDelete
  104. Barish ka mousam bahut hi suhawna hota h..pachpan me barish me bhigna, khelna, kagaz ki boat bnakar pani me bahana achha lgta tha..

    ReplyDelete
  105. Barish ka mausam aane par bada anand aata h ,bachapan k dino ki Yaad taza ho jati h ,mitti ki vo sodhi khushboo,barish m bheegna ,charo trf hariyali aa jati h .barish ka mausam anek anubhav lata h .

    ReplyDelete
  106. Sadhna pandey
    Ps makronia sagar
    Vikas khand sagar mp
    Barish ke Mausam Mein Mitti ki wo saundhi Khushboo aur Pani Ki Awaaz aur vah garam garam pakode chai bachpan ki Yad Dila aati Hai

    ReplyDelete
  107. Savan Ka Mahina tha Halki Halki pachiya Hawa chal rahi thi sign ka samay Ho Chala tha Achanak Paschim ke Taraf Kale Aasman per Badal Umra Ne Ghumar Ne Lage pahle to Dhire Dhire FIR jodon Ki Barish Hone Lagi ped per Charo Aur Barish Ka Shor Yahan tak ki Samne Baithe vyakti se batchit karne mein kathinai Bij bich Mein Aasman Se chamakti bijali Kuchi second Mein joron ki Garjana hirday in gardan ko sunkar daal kutta tha FIR jhingurda dhoran Ka Shor Kali ghataen Umar Ghumar kar Barish kar rahi thi Barish se Mitti Se Sondhi Khushboo Man Ko tasalli de rahi thi ya Kya Main To kapde saaf Karke Chhat per faila diye the Sare kapde bhinge Itni Barish Man Ki khoon mein badh ka Drishya ghumne Laga Hona Ho is bar bhi badh Hamen

    ReplyDelete
  108. मैं शंकर लाल परधान शासकीय प्राथमिक शाला सुआतला करेली नरसिंहपुर कक्षा (1और 2)मेरे बचपन के अनुभव मैं बारिश का मौसम बड़ा ही सुहावना लगता है आसमान से गिरता पानी और उससे बचने के लिए सागौन के पत्तों का छाता गजब का था

    ReplyDelete
  109. Barish Ka Mausam bahut Achcha Suhana Hota Hai

    ReplyDelete
  110. बारिश का मौसम बहुत ही सुहाना मौसम होता है क्योकि हम गर्मी के कारण परेशान होते हैं ओर जब बारिश का मौसम आता है तो मानो जैसे पर निकल आए हों और हम आनंदित होजाते हैं। किसान झूमने लगता है। और बचपन का क्या कहना वो दिन जब हम बारिश थमने के बाद बेहेते पानी को रोकने की कोशिश करना मिट्टी की पार बनाना वाह! यह विषय यह एक्टिविटी बच्चों को सिखाने के नजरिए से बहुत ही सुंदर है।

    ReplyDelete
  111. मैं रत्नेश कुमार मिश्रा जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्र तेवर जबलपुर ग्रामीण जिला जबलपुर म प्र
    मेरे बचपन में बारिश का मौसम बड़ा कौतुहल भरा होता था। स्कूल में पढ़ते समय तेज बारिश होती थी और जब अर्ध्द अवकाश होता तो गांव की गलियों में भरे पानी में चलते हुए आनंद महसूस होता था। ज्यादा तेज बारिश होने पर 1:30 बजे पूरी छुट्टी हो जाती थी तब घर पहुंचकर बारिश में झूला पर झूलते हुए बारिश का आनंद लिया जाता था। भरे पानी में कागज की नाव बनाकर चलाना। जीवन का वह पल एक अद्भुत आनंदित करने वाला था।

    ReplyDelete
  112. मैं दीप्ति जैन शा. मा. वि .सोनागिर स्टेशन दतिया मे पदस्थ हूँ ..ये मॉड्यूल कला समेकित शिक्षा...बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा ।
    इस गतिविधि मे बारिश से जुड़े अनुभव साझा करना है । वैसे तो मुझे बारिश का मौसम बहुत पसंद है और बारिश मे भीगना भी ....क्योंकि मैं एक आशावादी और हर माहौल मे ढलने वाली महिला हूँ ...पर कुछ यादें बारिश को लेकर ज्यादा अच्छी नही .....बचपन मे आर्थिक परेशानियों के चलते किराए के मकान मे रहना पड़ा और चूंकि आर्थिक परेशानी रही तो ज्यादा अच्छा घर affort भी नही कर सकते थे .....तो कई बार रात मे नींद से जागकर बगल मे बर्तन रखकर तक सोये है मैं और मेरा परिवार ......कभी कभी तो ये हालत रही कि बैठने ही जगह मुश्किल से बच पाती थी ....but हम लोग तब भी दुखी नही होते थे और मैं ...मैं तो तब भी बर्तन पास मे रखकर गधे घोड़े बेचकर सोती थी ...और जब कभी पानी भर जाता ज्यादा तो माँ के साथ help भी कराती थी ...means कुल मिलाकर मैंने adjust और enjoy दोनों किया परिस्थितियों को ......और ये सब सीख मुझे मेरी माँ से मिली ......wotld best mother🙏🙏👌my mom....

    thanks and नमस्कार सभी को

    ReplyDelete
  113. वर्ष शुरू होते ही किसानों के चेहरे खिल उठते हैं मिटटी से खुशबू आने लगती हैं चारो तरफ हरियाली फेल जाती हैं तथा पर्यावरण मन मोहक हो जाता हैं।

    ReplyDelete
  114. Main B. P. Singh Teacher M. S. Kharkata singrauli Mujhe barish ka mausam pasand hai. Barish me nahana daurna maja aata hai bachapan me dhan ke khet me kam karna mahua ka rasputka khana etc.

    ReplyDelete
  115. Latika jaiswal G.P.S.panjra , chhindwara
    Bachho ko barish se snbndhit activities clapping wali bhut achi lgt h.....

    ReplyDelete
  116. Latika jaiswal G.p.s panjra , chhindwara
    Barish se smdhit activities cllaping wali bacho ko bhut achi lgti h...

    ReplyDelete
  117. पहली बारिश में सोंधी सोंधी खुशबू महसूस करना जलभराव में नाव चलाना
    बच्चों को न साफ सफाई एवं संक्रमण से बचने के उपाय बताना

    ReplyDelete
  118. पहली बारिश में सोंधी सोंधी खुशबू महसूस करना जलभराव में नाव चलाना
    बच्चों को न साफ सफाई एवं संक्रमण से बचने के उपाय बताना

    ReplyDelete
  119. मैं पवनेश साहू (प्राथमिक शिक्षक) शा. उ. मा. विद्यालय बरखेड़ा स्टेशन जिला रायसेन मध्य प्रदेश
    बरसात शुरू होते ही मौसम सुहाना हो जाता है। बरसात के मौसम में मिट्टी की सोंधी खुशबू बहुत ही अच्छी लगती है। चारों और हरियाली छा जाती है। कागज की नाव बनाना , पानी में भीगने का आनंद, छतरी का हवा में उल्टा हो जाना, गरमा गरम पकोड़े खाना बचपन की याद दिलाता है।

    ReplyDelete
  120. मै पुखराज अग्रवाल पानी बाबा आ जे काकडी भूट्टा् लाजे गीत का आनंद बच्चे बहुत लेते है/

    ReplyDelete
  121. बारिश आने वाली हैं बचपन मे देखकर बहुत अच्छा लगता था।ऐसा लगता था पेड़ नहाये हुए बाढ़ से नदियाँ साफ साफ । चारो तरफ हरियाली बड़ा खूबसूरत नज़ारा।
    बारिश में भीगने का एक अलग मजा
    लेकिन उस टाइम घर खपरैल वाला हुआ करता था तेज बारिश से घर में बहुत जगह पानी भर जाता था रात की बारिश में एक डर।स्कूल जाते समय एक छोटी नदी उसमें बाढ़ आ जाती थी घंटो ििइंतजार करते थे बाढ़ का पानी कम हो तो घर आये।
    कहते है न बचपन की बारिश में दिल खोल के भीगा करते थे अब तो भीगे हुए ज़माना हो गया।

    ReplyDelete
  122. आनंद खरे प्राथमिक शाला मगदूपुरा
    बारिश के मौसम में किसानों के चेहरे खिल जाते है बच्चों को खेलने में बहुत मजा आता है। बारिश के कारण ही हमें खाद्य पदार्थों की प्राप्ति होती है बारिश में भीगने में बहुत मजा आता है

    ReplyDelete
  123. द मेमोरी लेन
    बारिश के मौसम की मधुर स्मृतियों में मां की यादें जुड़ी हुईं हैं। मां का कपड़ों को चूल्हे पर सुखाना तवे पर रखकर सुखाकर देना। डांट ते जाना।
    "नुनबरिया" एक पकवान जो उत्तरभारत में हमारे गांव में बनता है ।आटे में प्याज नमक मिर्च डालकर भजिए की तरह बनाकर सबके साथ भरपेट खाना चटनी आचार या जो भी कुछ मिले उसके साथ।मज़े से आम चूसना।
    घर से बाहर नाली में नाव बनाकर बहाना।देखे किसकी नाव कितनी दूर तक जाती है।नाव के साथ साथ नाली के किनारे दौड़ना।गिरना, गंदे भीगे कपड़ों के साथ घर आना । पिटना ।नहाना । कांपना।
    गपन्नी , चीटीधप सड़क पर,बनाकर खेलना।गीली मिट्टी के, रेत के घरौंदे बनाना । नए पौधे।कलम लगाना ।एक दूसरे की घरों में पेड़ो को देखना ।लगाना ,तोडना , लड़ना,।
    मां के साथ पहली बार की बारिश की भीनी भीनी सी खुशबू को याद करना आज भी मन को द्रवित करता है।

    ReplyDelete
  124. सुनीलकुमार बिसेन शा,मा,क,शाला रामपायली,बालाघाट
    इस प्रतिक्रिया से बचपन के दिन ,,बरसातों के दिन याद आते है,,वर्तमान में भी बरसात के दिनों में मेण्ठको के टर्राने की आवाज ,,हवा का चलना,सरसराहट,,कानो में गूंजती है,,,घर के छतो से पानी की बूंदों का टपकना,,,टपक-टपक की आवाज मन को आनन्दित व आल्हादित करती है,,,व इस गतिविधि के साथ तुलना करने की इक्छा होती है

    ReplyDelete
  125. जब हम छोटे थे तो बारिश मे bhogne me मजा आता था और स्कूल से छुट्टी मिल जाती थी.
    पर कीचड़ बहुत होती थी इसलिए बारिश बहुत बुरी लगती थी

    ReplyDelete
  126. Barish Ke Mausam Mein Mitti ki Soni Soni Khushboo bahut hi acchi Lagti Hai Barsaat ke Mausam main mendhak ki Awaaz Karte Hain Rimjhim Barish Mein bheegna Bada Anandita Hai Sari Prithvi hariyali ho jati h jise dekh kar man bhut aanandit hota h

    ReplyDelete
  127. Barsat ke dino ki poem yad aa jati----wo barish ki cham cham wo pakshiyon ka chahchahana yad aa gaya mujhe Mera bachpan suhana.wo barish me Kagaj ki Nav banana or nav ke piche piche bhage jana.

    ReplyDelete
  128. Barsaat Ke Mausam Mein bahut Achcha lagta hai sari Prithvi Mein Hariyali Ho Jaati hain Bada Hi Sundar Drishya lagta hai

    ReplyDelete
  129. मैं राहुल खेड़कर प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय पटेल फल्या घट्या विकासखंड पानसेमल जिला बड़वानी मध्यप्रदेश ।
    हमारा बचपन गाँव मे गुजरा , जब बारिश का मौसम होता हैं बारिश आने वाली होती हैं तो हमारे दादाजी हमे अंदर बुलाते ओर हम छुपकर बाहर जाने की कोशिश करते हैं , बारिश में भीगने मैं बहुत आनंद आता हैं ।
    जब छोटे -छोटे ओले गिरते थे हम उनको उठा-उठाकर खूब खाते थे । बहुत आनंद आता था ।

    अब लगता हैं वो दिन वापस कैसे आएंगे ।

    ReplyDelete
  130. Bachpan m barish ke mosam ka maze liye h aaj tak bhool nahi Paa rahe h 3 Rd class me padhta ttha ek chhote se nale kood kar nahane ka Manzar bahut yaad aaya.apni Sanstha ke bachcho Ko dekhta hu mujhe apna bachpan yaad aaya h

    ReplyDelete
  131. बारिश हमे बचपन की याद दिलाता है वह बारिश में भीगना पानी में छप-छप- करना नाव चलाना ऐसी कितनी बातें याद आती है।

    श्रीमती श्रीलेखा तारे शा.सुभाष प्रा.वि.क्र.२रतलाम

    ReplyDelete
  132. मुझे याद है एक दिन मैं जब अपने स्कूल पैदल जा रही थी मेरा स्कूल 3 किमी अंदर था बहुत तेज बारिश हो रही थी मैं पूरी भीग गई थी रास्ते में कहीं भी रुकने की जगह नहीं थी मेरा एक पैर काम नहीं कर रहा था लंगड़ाते हुए ही जैसे तैसे अपने स्कूल पहुँची |

    ReplyDelete
  133. When it rains the aroma of soil and children's bathing boat refreshes chikdhood memories and recalls childhood experiences

    ReplyDelete
  134. Rainy season is really a beautiful season at this time the whole environment become fresh , green and beautiful. I remember that in my childhood how i used to enjoy making paper boats and playing with them and how i enjoyed eating fried food like pakoras n all....So...i have wonderful memory of my childhood of rainy season. Govt.MS Guradiyadeda Mandsaur

    ReplyDelete
  135. Barsaat Ke Mausam Mein bahut Achcha lagta hai sari Prithvi Mein Hariyali Ho Jaati hain Bada Hi Sundar Drishya lagta hai

    ReplyDelete
  136. Mei bachpan mei jab chote the to barish mei nahate the or kagaj ke boat banake chalate the purani yade baccho ke sath share karunge Or baccho se puchege unhe kaisa lagta hai jaab barish hote hai barish hme bachpan ke yad dilate hai

    ReplyDelete
  137. बारिश होने पर मिट्टी की सोंधी खुशबू, बूंंदो के गिरने की आवाज, पैैड़ो में बैठे पक्षियों का कलरव ,वर्षा गीत का आनन्द,अचानक बारिश से बचने के लिए आश्रय तलाश करतेे भागने का आनन्‍द।वर्षा शुरू होते ही किसानों के चेहरे खिल उठते हैं। मिटटी से खुशबू आने लगती हैं चारो तरफ हरियाली फेल जाती हैं तथा पर्यावरण मन मोहक हो जाता हैं।

    ReplyDelete
  138. बचपन में बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था, बारिश की ठंडी फुहारों का आनन्द लेते हुए न जाने क्या-क्या करना था. हां, पहले से बना कर रक्खे विभिन्न साइज के कागज़ के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छप-छपाक करना सभी बच्चों का पसंदीदा शगल था।
    राकेश पंथी प्राथमिक शिक्षक खैरोदा बागरोद जिला विदिशा

    ReplyDelete
  139. Sawan Ka Mahina Tha. halki Halki Pachhiya hawa Chal rahi Thi Sham ka samay ho Chala Tha. achanak pachim ke taraf aasman par kale kale badal uramrne ghumarne lage. pahle to dhire dhire fir joroun ki baris hone lagi. pad pad baris ka shor yaha tak ki samne baithe wyakti se bat-chit karne me kathinai. Bich -bich me ashman se chamakti bijali. kuchh hi second me joroun ki garjna. Dil in garjanao ko sunkar dahal uthata tha. Fir jhiguro daduro ka shor barish se mitti se saundhi khushaboo man ko tasalli de rahi thi. itani baris se man ke kone me badh ka bhayawah drishya ghumne laga. Khair in sabhi asankayen chinta ke sath hi barish ka jod thamne laga. Dil ko tasalli huwa. Thank You

    ReplyDelete
  140. कला शिक्षा वह पृकिर्या है जो संवेदी भावों को पृकट करती ह है। सीखने की गति मैं कला विभिन्न रूपों से जुड़ने मैं विचार कौशल भाव अहम हैं। कला ही आधार है।

    ReplyDelete
  141. mai Ajay khare ms padwar majholi Jabalpur हम गांव के बच्चे और बारिश का मौसम हमें तो मानो स्वर्ग मिल जाता था ऊंचे ऊंचे पेड़ से तालाब में कूदना.. बहते पानी में तैराकी करना .मछली पकड़ना. और जाने क्या-क्या और फिर बड़ो से डांट खाना. भजिया मंगोड़े का क्या कहना.. कभी कोई बीमार नहीं होते थे. पर हां गांव में कुछ बच्चे अत्यधिक बीमार हो जाया करते थे मेरे पापा डॉक्टर भी थे इसलिए उन्हें दिखा कर हमें डांटते थे. स्कूल का आलम तो यह रहता था कि आसपास अधिक पानी भर गया तो मास्टर जी आई नहीं पाएंगे तो हम सब की मजा ही मजा हो जाती थी. आज तो बस उन दिनों की यादें. चारों और पक्की सड़कों का क्या कहना फिर भी बारिश तो बारिश है मजा आज भी लेते हैं अपने बच्चों के साथ.......

    ReplyDelete
  142. Ms no ol kasrawad khargon
    MedaK la tare tar insects ki
    Aavaje night me dar sa hota
    Niche Kuchar sky me badal bijli
    Ek anjana sa khou f peda Kate
    hai muse ma ko bar bar pukar
    na hota tha.

    ReplyDelete
  143. Baarish ke mausam me bahut hi achha lagta h sab jagah hariyali ho jati h mitti ki sondhi sondhi khushbu bahut achhi lagti h

    ReplyDelete
  144. सावन का महीना था हल्की-हल्की पछिया हवा चल रही थी साईं का समय हो चला था अचानक पश्चिम के तरफ काले बादल उमड़ने उमर ने घूमर ने लगे काले बादल उमड़ने घूमर ने
    उमर ने घूमर ने लगे पहले तो धीरे-धीरे फिर जोरों की बारिश होने लगी पर पर चारों और बारिश का शोर यहां तक की सामने बैठे व्यक्ति से बातचीत करने में कठिनाई बीच-बीच में आसमान से चमकती बिजली कुछ ही सेकंड में जोरो की गर्जना हृदय इन गर्जना को सुनकर दहल उठता था फिर जिम गौरव दादर ओं का शोर काली घटाएं उमर घूमर कर बारिश कर रही थी बारिश से मिट्टी से सोंधी खुशबू मन को तसल्ली दे रही थी यह क्या मैंने तो कपड़े साफ करके छत पर फैला दिए थे सारे कपड़े भीग गए इतनी बारिश से मन के कोने में बाढ़ का दृश्य घूमने लगा हो ना हो इस बार भी बाढ़ हमेशा पाएगा खैर इन इन आशंकाओं को सोचने के साथ ही बारिश का शोर थमने लगा दिल को तसल्ली हुआ

    ReplyDelete
  145. बारिश का होना बहुत अच्छा लगता है। बारिश में नहाने से मन प्रसन्न हो जाता है। बारिश होने से सभी के चेहरे खिल उठते है मानो सबकी मनोकामना पूर्ण हो गई हो।

    ReplyDelete
  146. बारिश का मौसम बचपन से ही मन को प्रफुल्लित कर देता है 😊😊

    ReplyDelete
  147. जब बचपन की बात होती है वो भी बरसात की तब बहुत यादे ताजा हो जाती है बचपन में बरसात पूर्व खेती की तैयारी में हम छोटे बच्चे सहयोग करते मूंगफली तोड़ने में लकड़ी की हतौड़ी से जब वारिस आती तब चिड़ियों को छब्ला के नीचे फसाना और उन्हें लाल रंग से रंग कर छोड़ना तितलियों को पकड़ना छत के पाइप के नीचे नहाना बिजली की चमक देखकर कान बंद कर लेना की बादल टड़केगा मां के हाथ की महुआ से बनी डुब्री बेसन के चीले आटे के मीठे चीले बेसन के पकोड़े मूंग दाल की मगोड़ी दही बड़े आदि खाने की यादें ताजा हो जाती है

    ReplyDelete
  148. Ranjana Raut p.s ghanadhana,chdangaon
    Barish m Bache ko khelna bhut psnd h

    ReplyDelete
  149. बारिश की मौसम बहुत ही मनभावन लगते हैं बचपन की वह पहली बारिश का मौसम जिसमें पानी में भीगना मिट्टी की नमी में खेलना बहुत ही अच्छा लगता था

    ReplyDelete
  150. Rita sharma
    MS Satnoor
    Block parsiya
    Dist Chhindwara
    बारिश जो मन को आन्नाद से भर देती है
    मिट्टी की सोंधी खुशबू, की पहचान,बूदों के गिरने की आवाज, पेड़ो में बैठे पक्षियों के स्वर और गरमा गरम पकोङे की याद आ जाती है। बारिश में भीगने में बहुत मजा आता है।

    ReplyDelete
  151. सावन का महीना था हल्की-हल्की पछिया हवा चल रही साईं का समय हो चला था अचानक पश्चिम के तरफ आसमान पर काले काले बादल उमर ने घूमर ने लगे पहले तो धीरे-धीरे फिर जोरों की बारिश होने लगी पढ़-पढ़ का शोर चारों ओर छा गया यहां तक की सामने बैठे व्यक्ति से बातचीत करने में कठिनाई बीच-बीच में आसमान से चमकती बिजली कुछ ही सेकंड में जोरो की गर्जना ह्रदय इन घटनाओं को सुनकर दहल उठता था फिर जिंगरों दादर ओं का शोर काली घटाएं उमर घूमर कर बारिश कर रही थी बारिश से मिट्टी जय सौंधी खुशबू मन को तसल्ली दे रही थी यह क्या मैंने तो कपड़े साफ करके छत पर फैला दिए थे सारे कपड़े भी गए इतनी बारिश से मन के कोने में बाढ़ का भयावह दृश्य तक आने लगा घर इन सभी आशंकाओं चिंताओं सोचने के साथ ही अचानक से बारिश का शोर हमने लगा दिल को तसल्ली हुआ धन्यवाद

    ReplyDelete
  152. बचपन के दिनों में जब बारिश का मौसम आता था तो मेरे गांव में किसानों चेहरे खिल जाते थे सभी लोग अपने अपने खेतों में बोवनी करते पहली बारिश में मिट्टी की भीनी भीनी सुगंध बहुत अच्छी लगती है बरसात का मौसम मुझे बहुत भाता है

    ReplyDelete
  153. बचपन में जुलाई के शुरुआत में दिन के समय तेज बारिस के बाद हल्की बूंदों में साथियों के भींगना और इन्द्र धनुष के निकलने पर बहुत ही खुश होना व मौजमस्ती करना अच्छा लगता था।

    ReplyDelete
  154. Rekha Thakur .chhindwara.Barish keMousam main mitti. ki khushboo sondhin -sondhi acchi lagti hai. Dal meBhaji dali yaad aati hai. Sardi-jukam hone par gurha adarak ki chai milti thi.

    ReplyDelete
  155. ASHIM KUMAR TIWARI CAC BALSAMUD RAJPUR BARWANI
    इस मौसम में सभी पेड़ पौधे फिरसे एक बार खिल उठते है और पूरी तरह से बारिश की वजह से हरे भरे हो जाते है। बारिश की वजह से गर्मियों के मौसम में सूखे तालाब और नदियां भी फिर से एक बार बहने लगती है। बारिश के कारण वातावरण में फैली गर्मी के मौसम की गर्मी भी नष्ट हो जाती है। जिससे पूरा वातावरण ठंडा हो जाता है।

    ReplyDelete
  156. in rainy season , i enjoy the environment all around me . it is very cool . in rainy season the farmers get most benefit there farm get water and there crop can grow.

    ReplyDelete
  157. बारिश मौसम में सभी पेड़ पौधे फिरसे एक बार खिल उठते है और पूरी तरह से बारिश की वजह से हरे भरे हो जाते है। बारिश की वजह से गर्मियों के मौसम में सूखे तालाब और नदियां भी फिर से एक बार बहने लगती है। बारिश के कारण वातावरण में फैली गर्मी के मौसम की गर्मी भी नष्ट हो जाती है। जिससे पूरा वातावरण ठंडा हो जाता है।

    ReplyDelete
  158. barish ka mausam aata tha tab Ham mitti ki tab hamen mitti ki khushbu bahut acchi lagti thi aur hamara khane ka man hota tha per hamesha kha nahin paate the ham aur jab Hum barish mein nahane jaate the tab badalon ki gardan sunkar Ham dar jaate the aur jab barish hoti thi tab hamara pakode chai peene ka man karta tha

    ReplyDelete
  159. hamen Bachpan mein barish ka mausam bahut achcha lagta tha aur ham barish mein bahut nahate bhi the per jab badal Gairajta the to Ham darkar Ghar ke andar chale jaate the hamen Gili mitti ki sugandh bahut acchi lagti thi

    ReplyDelete
  160. मै वह शिक्षक हूँ ,जो विद्यालय को साधना केन्द्र मान हूँ। अपने ज्ञान, सामर्थ्य, ओर मन से क साधक केरुप मे बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वस्थ रहने की शिक्षा देता हूँ।ओर एक राष्ट्र के प्रति समर्पित देशभक्त उर्जावान व्यक्तिव्य का निर्माण करने देश का सहयोग करता हूँ।

    ReplyDelete
  161. बारिश से मिट्टी की सुगंध आती है पानी की बूंद मोती के समान दिखाई देना बारिश में चाय की याद कागज की नाव बनाना तथा प्रकृति का सौंदर्य ठंडी हवा बादलों का आना जाना होता है बहुत अच्छा लगता है।

    ReplyDelete
  162. बारिश का नाम सुनते ही मन उत्साहित होता था कभी बारिश मे नहाना कभी बारिश मे खेलना आदि।
    बारिश में बिमारियां जैसे-बुखार,सर्दी ज़ुकाम आदि रोग होते थे

    ReplyDelete
  163. .बस सोचते ही अंदर घोर बरसात के गहरे अहसास फुदकने लगे।
    कई त्यौहार, कई पर्व,कई उत्सव,कई राग-रंग के पल जो अब हैं आंखों से ओझल लेकिन हमने उन्हें जिया है, इसलिए अंतर्मन में मीठे थोड़े खट्टे से समाए हैं, वर्षा के वे दिन बड़े ही नाचते, गाते,फिसलते, लिपटते,उठते फिर गिरते या भीगते ही भागते पर रोके न रुकते ;हाँ ज्यादा करते तो ठुकते तो थे;पर खुशी में वह चटाचट किसी संगीत की ही थाप लगती थी।(by anjana chopra)

    ReplyDelete
  164. बचपन में बारिश के मौसम में भीगना और खेलना अच्छा लगता था।

    ReplyDelete
  165. बचपन में बारिश के दिनों में हमको कई प्रकार के अनुभव हुए हैं जैसे- मिट्टी की सौंधी-सौंधी सी महक , चारों और हरियाली , ठंडी-ठंडी हवा ये सब मन को बहुत सुकून देता था, छोटी -छोटी सी कागज़ की नावों को पानी में तैराना आसमान में कभी -कभी इंद्रधनुष का बनना एक अलग ही अहसास देता था, कभी -कभी में बारिश में भीगकर घर आना, झूलें झूलना सभी बहुत अच्छा लगता था

    ReplyDelete
  166. बारिश के मौसम का हमको बचपन में बहुत इंतजार रहता था और हम पहली बारिश में ही भीग कर खेलते और बारिश का खूब आनंद उठाते बचपन के दिन को याद करके हमे आज भी सकून मिलता है बारिश हमे बहुत अच्छी लगती थी।

    ReplyDelete
  167. Barish,umas bhari garmi,mitti ki sondhi Mehak,paddi(dhan)ki ropai wah,kya baris hae

    ReplyDelete
  168. वर्षा के आगमन के साथ ही प्रकृति हरी भरी हो जाती है। इस बारिश के मौसम में प्रकृति में विभिन्न परिवर्तन होते है। बारिश इस मौसम में नवीन जीव जंतु जैसे मेंढ़क, केचुए आदि देखने को मिलते है। मानव जीवन में भी इस मौसम नई शुरुआत होती है। किसान इस मौसम में नई फसल की तैयारी शुरू करते है। आम जीवन में भी बारिश आने से नवीन परिवर्तन आते है।

    ReplyDelete
  169. Pushpa singh MS bagh farhat afza phanda old city jsk-girls station bhopal
    Barish ka mousam matlab Har taraf hariyali,mitti ki Khushbu se pata chal jata tha ki kahi barish ho rahi hai.Road par jaha bahut Sara pani ikttha ho jata tha usme aasman ka pratibimb dekhkar lagta tha jaise aakash bhi jamin par aagaya ho.pani me bhigna achha lagta tha.

    ReplyDelete
  170. बचपन में बारिश में भिंगना,जगह - जगह भरे पानी में उछालना, पानी में कागज के नाव बनाकर तैराना ,घर में मस्ती करते गरम गरम पकौड़े खाना बहुत अच्छा लगता था।

    ReplyDelete
  171. बारिश के मौसम में धरती हरी भरी हो जाती है जो मन को मोह लेती है

    ReplyDelete
  172. मैं मंगलिया ककोडिया इस प्रशिक्षण से अच्छे से सीख रही हूं और बच्चों के लिए भी यह प्रशिक्षण बहुत अच्छा है।

    ReplyDelete
  173. बचपन की बहुत सी यादें बारिश से जुड़ी हुई हैं। बारिश आरम्भ होते ही गांव की गलियों में कीचड़ जमा हो जाता था। कहीं पर भी पक्का रोड नहीं था।हमारा स्कूल भी घर से दूर था और कच्चा था।

    ReplyDelete
  174. बचपन में पानी में भीगना कागज की नाव चलाना तथा बादल की गर्जना सुनकर डर जाना ।
    बहुत ही अच्छा लगता था बारिश का मौसम ।

    ReplyDelete
  175. बचपन में पानी में भीगना कागज की नाव चलाना तथा बादल की गर्जना सुनकर डर जाना ।
    बहुत ही अच्छा लगता था बारिश का मौसम ।

    ReplyDelete
  176. बचपन की बहुत सी यादें पानी से जुड़ी हुई है कागज की नाव बनाकर पानी में चलाना बारिश के पानी में भीगना बारिश होते समय चाय के साथ पकोड़े खाना बारिश के मौसम में हर तरफ हरियाली छाई होती है मिट्टी की बहुत ही अच्छी खुशबू आती है मिट्टी की खुशबू से हमें पता चलता है कि कहीं बारिश हो रही है इंद्रधनुष का बनना एक अलग ही एहसास देता था किसान इस मौसम में नई फसलें उगाने की शुरुआत करते हैं। कला शिक्षा वह प्रक्रिया है जो संवेदी भावों को प्रकट करती है। सीखने की गति में कला विभिन्न रूपों से जुड़ने में विचार कौशल भाव अहम है।
    चंद्रिका कौरव
    एमएस स्टेशन गंज
    गाडरवारा
    जिला-नरसिंहपुर
    मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  177. बारिश को लेकर बचपन के अनुभव शायद सभी के लिए मजेदार ही होंगे ,पहली बारिश होने पर मिट्टी से उठने वाली सोंधी खुशबू हो या जमीन में इकट्ठे पानी पर कागज की नाव चलाना बच्चों के लिए सबसे प्रिय मौसम है यह ,मुझे याद है बरसात होने पर जानबूझकर बरसात में भीगना, फिर अपने टीचर से भीग गए कहकर छुट्टी मांगना और टीचर का छुट्टी देना ,उस समय टीचर से छुट्टी पाकर ऐसा अनुभव होता था जैसे किसी बड़ी योजना में सफलता प्राप्त हो गई बारिश अपने साथ कई बीमारियों की संभावना भी साथ लेकर आती है लेकिन बचपन में इन सबसे बेपरवाह हम केवल इसका आनंदी उठाते थे ,लेकिन हां मां और दादी के नुस्खे और परवाह हमें बारिश के मौसम का पूरा आनंद उठाने का भरपूर मौका देते थे

    ReplyDelete
  178. Jab barish hoti he to mujhe school phuchene me afat ka samna karna padta he school ki rasta chikni mitti ka pure 2k.m. ka he so school jane me dar lagta he

    ReplyDelete
  179. गर्मी के बाद जब बरसात होती है तो चारों तरफ खुशी का माहौल समाया हुआ होता है और सड़कें सूनी हो जाती है जिससे आवागमन के साधन संपन्न हो जाते हैं और चारों तरफ मिट्टी की खुशबू आने लगती है और कुछ लोग बरसात के पानी का मजा लेने के लिए घर से बाहर निकलते हैं कुछ अपने घर में बैठकर पानी की बूंदों को निहारते हैं और कुछ अपने खेती का काम करने के लिए हजारों को तैयार करते हैं

    ReplyDelete
  180. मुझे अभी भी अपना बचपन याद है जिस समय बरसात के मौसम में पानी जोरो से वाह धीमे धीमे टप टप गुणों के साथ करता था बादल की तेज गर्जना होती थी मन भयभीत हो जाता था पानी गिरने के बाद हम बहते पानी में कागज की नाव बनाकर चलाते थे कितना सुंदर था वह दृश्य जब मन बहुत प्रसन्न हो जाए करता था ताली बजाकर अपने दोस्तों के साथ खुशी जाहिर करते थे।

    ReplyDelete
  181. Yah moudle bada hi rochak hai apne bachpan yad kara diya barsat me to rimjhim barish me to cycle chalna or bhigna Bahut pasand tha sath me mummy ki dat padti thi

    ReplyDelete

  182. बारिश होने पर मिट्टी की सोंधी खुशबू, बूंंदो के गिरने की आवाज, पैैड़ो में बैठे पक्षियों का कलरव ,वर्षा गीत का आनन्द,अचानक बारिश से बचने के लिए आश्रय तलाश करतेे भागने का आनन्‍द। बाढ़ की स्थिति में बचाव के लिए किए जाने वाले प्रयास, घरों में बारीश में गर्म भजिए खाने का आनन्‍द भीग जाने पर पिता की डांट, मॉ का प्‍यार से सिर का पोंछना, पिता को डॉटने से राेेकना। सर्दी होने पर लोंग, अदरक, तुलसी का काढा मॉ के हाथों से पीना, इस प्रकार बारिश से जुडी अनगिनत यादें मन को प्रसन्‍न कर देती है।

    ReplyDelete
  183. Bachpan me jab barish Aati thi.to bahut suhani lagti thi. Mitro ke sath Bahut maje karte the. Jab Aata tha sawan ka mahina. Tab bo rimghim pani ki fuware. Bo jhulon ki bahare.man ko Aanndit kar deti thi. Barish par likhane ko to bahut hai.kintu bakat come hai.

    ReplyDelete
  184. Sawan ke mahua mein gaon Jana jhule jhulna barsat mein bheeg na yah sab bahut sohani bachpan ki yaden Hain

    ReplyDelete
  185. बारिश के मौसम में कागज़ की नाव बनाना और बताना कि मेरी नाव सबसे आगे जा रही है।नावचलाना बहुत याद आता है ।

    ReplyDelete
  186. मे एम.एस.चाँवड़ी मे पदस्थ हूँ। बात उन दिनों है की जब हमारे गांव मे कच्ची सड़क हुआ करती थी। वारिस मे सब तरफ किचड़ हुआ करता था रास्ते मे तथा घर के नीचे से पानी के झिर निकल जाया करते थे। हम लोग उन झिर के पानी को रोक कर बांध बनाया करतेथे। कुछ शरारती साथी बांध को बार बार फोड़ दिया करते थे । न कपड़ों की चिंता रहती थी और न कोई बीमारी का डर। मेरा बांध खाली है और उसका बांध भरा है इस बात को लेकर खूब लड़ाई हुआ करती थी। इसकी शिकायत हम घर मे करते थे। मेरे पिता जी शिक्षक थे। हम लोगों को समझाते थेकि पहाड़ों के झिर से इसी प्रकार नदियां निकलती है जो आगे जाकर बड़ा रुप ले लेती है और आप लोग जो बांध बांधते हो इसी प्रकार बड़े बड़े बाँध बनाए जाते है जिसका पानी नहरों से खेतों तक पहुंचाया जाता है जिससे फसलों मे सिचाई की जाती है। कभीकभी तुम्हारे बांध की तरह बड़े बांध भी फूट जाया करते है जिससे बड़ी जन धन की हानि हो जाती है।
    अतः खेल खेल मे हमको बहुत सी जानकारी प्राप्त हो जाती थी। सच मे बचपन बहुत याद आता है और हमारे बड़ों की सीख भी .........

    ReplyDelete
  187. मे एम.एस.चाँवड़ी मे पदस्थ हूँ। बात उन दिनों है की जब हमारे गांव मे कच्ची सड़क हुआ करती थी। वारिस मे सब तरफ किचड़ हुआ करता था रास्ते मे तथा घर के नीचे से पानी के झिर निकल जाया करते थे। हम लोग उन झिर के पानी को रोक कर बांध बनाया करतेथे। कुछ शरारती साथी बांध को बार बार फोड़ दिया करते थे । न कपड़ों की चिंता रहती थी और न कोई बीमारी का डर। मेरा बांध खाली है और उसका बांध भरा है इस बात को लेकर खूब लड़ाई हुआ करती थी। इसकी शिकायत हम घर मे करते थे। मेरे पिता जी शिक्षक थे। हम लोगों को समझाते थेकि पहाड़ों के झिर से इसी प्रकार नदियां निकलती है जो आगे जाकर बड़ा रुप ले लेती है और आप लोग जो बांध बांधते हो इसी प्रकार बड़े बड़े बाँध बनाए जाते है जिसका पानी नहरों से खेतों तक पहुंचाया जाता है जिससे फसलों मे सिचाई की जाती है। कभीकभी तुम्हारे बांध की तरह बड़े बांध भी फूट जाया करते है जिससे बड़ी जन धन की हानि हो जाती है।
    अतः खेल खेल मे हमको बहुत सी जानकारी प्राप्त हो जाती थी। सच मे बचपन बहुत याद आता है और हमारे बड़ों की सीख भी .........

    ReplyDelete
  188. Barish ka mausam yani bahar jane se pahle sochna.kabhi kabhi gadhon ka andaaz lagnana mushkil hota h kabhi khud gir jana kabhi dushron Ko girte dekhna anand ki anubhuti deta hai.prakriti nahaai hui si lagti hai.

    ReplyDelete
  189. Pankaj Kumar Patel,gms-suddi.बारिश का मौसम मुझे बहुत अच्छा लगता है।बचपन में हम बारिश के मौसम में भीगते थे,खेलते थे, कागज की नाव बना कर पानी में बहाया करते थे।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मॉड्यूल 13 गतिविधि 3: विद्यालय नेतृत्व एवं छात्र अधिगम

मॉड्यूल 13 गतिविधि 1 : प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के गुण

मॉड्यूल 6 - गतिविधि 6: प्रतिबिंब