मॉड्यूल 2 - गतिविधि 2 : व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों को समझना
हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों की क्या भूमिका है? क्या यह अधिगम में सहायक हैं? शिक्षक व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों को बढ़ाने में भूमिका निभाते हैं?
चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।
यह मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति, उसकी रूपरेखा, पाठ्यचर्या व इनके प्रकार और शिक्षा-शास्त्र की एक अच्छी समझ विकसित करने पर केन्द्रित है जिससे विभिन्न असाधारण परिस्थितियों, जिनमें COVID-19 भी सम्मिलित है, में विविधता को स्वीकार किया जा सके और समावेशी कक्षाओं का निर्माण किया जा सके।
ReplyDeleteमें राकेश कुमार kummariya शा.मा. वि.tundil व्यतिगत और सामाजिक गुणों को समझना व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्व पूर्ण होता है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति में अलग अलग भावनाएं जैसे गुस्सा,प्यार, ईर्ष्या,उदासी ,रोष,आदि होती है लेकिन इनका समाज और शिक्षा जगत में अपना ही अलग महत्व होता है।शिक्षक में सभी गुण होना चाहिए ।जब किसी छात्र द्वारा कोई अच्छा कार्य किया जाए तो शाबाशी देना चाहिए।जब कोई छात्र काम ठीक से नहीं कर पाता तो उसे क्रोधित नहीं होना चाहिए उसमे धैर्य होना चाहिए।शिक्षक को भी सामाजिक होना चाहिए जिससे छात्र अपनी बात बिना डरे कह सके
Deleteहमारे दैनिक जीवन में स्कूल मे बच्चों व सहकर्मियों के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनानें में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं |
DeleteHamare dainik Jivan Me vyatikgat samajik guno ki bhoomika mahtvpoorna hai. Pratidin teacher student ke jivan Me sahas, dhirya, samvedansilata, upkar, dukh, sukh, aadi gatividhiyan chalati rahati hai .aachhe guno Vale shikshak aapane baccho Me enhi guno ko poshan karata hai. Is karan shikshak ki bhoomika mahatvpoorna hai
DeleteBarf ka Matlab Pani ka ek kathore thanda swaroop h denik jivan me Kai bar iska upyog hota h
Deleteहम सभी शिक्षक छात्रों के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार करते हैं जिससे कक्षा में छात्र भयमुक्त होकर अपना अध्यापन का कार्य करते हैं
Deleteसरयू प्रसाद विश्वकर्मा
Deleteकोरोना काल में मैं बच्चों के घर घर जाकर रेडियो,डिजीलेप एवं पाठ्य पुस्तकों से शिक्षण कार्य जारी रखा तथा गांव एवं S.M.C.के सदस्यों के सहयोग से भी शिक्षण कार्य कराया जा रहा है इससे बच्चों को लाभ प्राप्त हो रहा है ।
व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की भूमिका,
Deleteज्योति सियुनिया,
कोरोना काल में मैंने बच्चों को घर-घर जाकर अध्यापन कार्य तथा रेडियो,डिजिलेप, पाठ्य पुस्तकों द्वारा शिक्षण कार्य कराया |
पालकों तथा एस.एम.सी. के सदस्यों से सहयोग लिया, इससे बच्चों को लाभ प्राप्त हो रहा है |
Hum sikshak hmari padhsala main alag alag vyavhar ke bachhe rehte hain sabhi ke sath madhma vaani bolna chahiye jisse khusiyon ka mahol bna rhe baccho main ruchi jaagrat krna jisse padhsala ka mahol acha bnana.
Deleteहम विद्यालय मे अपने विचार व्वहार ,कार्य शैली ,सामाजिक परिवेश ,शासनके नियमानुसार कार्य करते है। अब शिक्षा सिर्फ नौकरी के लिए है। आदर्श एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा जिससे विद्यार्थियों को अपने जिवनोपयोगी एवं समाजिक परिवेशों के अनुरूप ,
Deleteनयी शिक्षा नीति लागू कि जा रही है।
Hamare jiwan me vyaktigat or samajik guno ki aham bhoomika hai. Jisse class me marg darshan pradan krne ke liye aavashyak guno or kaushalo ko viksit krne me madad krta hai.
ReplyDeleteHumari pratidin kii dincharya me vayktigat samajik guno ki mahatvpoorna bhoomika hai.
ReplyDeleteHaan ye adhigam me sahayak hai.
Haan shikhsak samaaj me margdarshak ki bhoomika nibhakar samaaj me ek positive parivartan laa sakta hai.
अपने क्रियाकलापों से बोलचाल अपने व्यवहार से अपने-अपने पढ़ने के तरीके से अपने होने से शिक्षक सामाजिक एवं व्यक्तिगत विकास बच्चों का कर सकता है शिक्षक का व्यवहार शिक्षक का ज्ञान शिक्षक का अपने प्रति तथा बच्चों के प्रति दृष्टिकोण भी सामाजिक एवं व्यक्तिगत विकास को प्रभावित करता है
ReplyDeleteदैनिक दिनचर्या मे व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इससे हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती है, व्यक्तिगत और सामाजिक गुण adhigam मे सहायक होते है छात्र और शिक्षक का सम्बंध मधुर होने से adhigam सरल हो सकता है, निश्चित ही शिक्षक व्यक्तिगत और सामाजिक गुण के विकास मे महती भूमिका निभा सकते है
ReplyDeleteएक प्रत्येक व्यक्ति में कुछ विशेष गुण या विशेषताएं होती हैं जो दूसरे व्यक्ति में नहीं होती इन्हीं गुणों एवं विशेषताओं के कारण प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से भिन्न होता है इन गुणों का समूचा ही व्यक्ति का व्यक्तित्व कहलाता है व्यक्तित्व एक स्थिर अवस्था ना होकर एक गत्यात्मक समझती है जिस पर परिवेश का प्रभाव पड़ता है इसी कारण से उसने बदलाव आ सकता है व्यक्ति के आचार विचार व्यवहार क्रियाएं और गतिविधियों में व्यक्ति का व्यक्तित्व झलकता है व्यक्ति का समस्त व्यवहार उसके बाद आवरण या परिवेश में समायोजन करने के लिए होता है अर्थात हम जैसे शिक्षक बच्चों के समग्र विकास के लिए तत्पर रहते हैं उन्हें संवेदनशीलता जागरूकता भावनात्मक था तथा सहृदयता की भावना से उद्वेलित करते हैं जिससे बच्चे अपने गुरु और अभिभावक एवं माता पिता के द्वारा सीख लेते हैं। संपूर्ण रूप से ऐसे वातावरण में बच्चे अपने गुणों से शिष्य और गुरु की परंपरा का निर्वहन करते हैं
ReplyDeleteKisi bhi shiksha ka aadhar bachhon ka sarvangin vikas hi hai
Deleteदैनिक जीवन में व्यक्तिगत सामाजिक गुणो की महत्ता सर्व विदित है ।इसके अभाव मे आपसी समझ ,व्यवहार निर्वहन मे भी कठिनाई होती है
ReplyDeleteदैनिक जीवन में व्यक्तिगत सामाजिक गुणो की महत्ता सर्वविदित है इसके अभाव मे आपसी समझ और व्यवहार निर्वहन मे भी कठिनाई होती है
ReplyDeleteदैनिक दिनचर्या में व्यक्तिगत एवम् सामाजिक गुणों का समावेश होने से पाठ्यचर्या का अधिगम सरल हो जाता है।यह विद्यार्थियों को अनुकरणीय होता है ।
ReplyDeleteशिक्षक अपने गुणों के माध्यम से ही बच्चों तक अपनी बात रख पाता है यदि शिक्षक दैनिक दिनचर्या में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों का उपयोग करता है तो उसे बच्चों की समझ जानने मैं आसानी होगी।
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणो के माध्यम से हम दोस्ताना माहौल तैयार कर सकते हैं जो हमारे विद्यायल में भयमुक्त वातावरण तैयार करने में सहायक होता हैं
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत एवम सामाजिक गुणों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका हैं, हाँ यह अधिगम में सहायक है, शिक्षक इन गुणों को बढ़ाने में बहुत योगदान देते हैं।
ReplyDeleteदैनिक दिनचर्या मेव्यक्तिगत एवम् सामाजिक गुणों के आदर्श उदाहरण बच्चों को प्रेरित करते है ,जिससे अधिगम प्रक्रिया सरल सहज ग्राहय हो जाती है
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुणों को चार भागों में विभक्त किया गया है पहला भाग समझ विकसित करने के लिए माइनस पहला हिस्सा परिप्रेक्ष्य लेने के बारे में समझना दूसरा हिस्सा व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को समझना तीसरा हिस्सा स्कूल में अवसर जहां व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की पोषण किया जा सकता है चौथा हिस्सा - सीखने सिखाने वालों को समझना दूसरा भाग 5 व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के बारे में है जिसको सीखना है और उन्हें अपने छात्रों में कैसे पोषित किया जाए इस बारे में केंद्रित है तीसरा भाग विभिन्न सूचनाओं के बारे में है जिसके बारे में स्कूल और कक्षा में शारीरिक और भावनात्मक रूप से सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए किसी को भी जागरूक होने में आवश्यक है
ReplyDeleteनिश्चित रूप से , यही एक अच्छे शिक्षक कि पहचान भी है
Deleteमनोवैज्ञानिक चरित्र को व्यक्तित्व लक्षणों का एक संयोजन कहते हैं जो इसके व्यवहार को निर्धारित करते हैं चरित्र लोग यह नहीं सोचते कि चरित्र उनकी सफलताओं या असफलताओं को कैसे प्रभावित करता है लेकिन चरित्र को बनाने वाले व्यक्तिगत गुणों को देखते हुए यह समझना आसान है कि वह समग्र रूप से व्यक्तित्व को कैसे प्रभावित करते हैं व्यक्ति के चरित्र लक्षण तंत्रिका गतिविधि अनुवांशिकता और शिक्षा के वातावरण के प्रकार के आधार पर विकसित होते हैं वे जीवन भर बनाते हैं कुछ लक्षणों की व्यापकता किसी व्यक्ति की जीवन शैली को निर्धारित करती है दूसरों के प्रति दृष्टिकोण स्वयं के प्रति दृष्टिकोण भौतिक मूल्यों के प्रति दृष्टिकोण काम करने का रवैया अर्थात शैक्षणिका स्तर पर बच्चों से कैसे व्यवहार करना चाहिए गतिविधि के साथ हमको अध्यापन कराएं जिससे हम आप जैसे शिक्षकों से वह प्रभावित हो सके और साथ ही साथ भविष्य में एक अच्छे नागरिक भी बन सके जो स्वयं के व्यक्तित्व और गुणों को देखते हुए देश और कल्याण की भावना बच्चों में विकसित हो सके।ग
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों का शिक्षण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान होता है व्यक्ति हर समय समाज में यह बाहरी वातावरण में कुछ न कुछ नया सीखता है और हमारे द्वारा यह सीखे गए बिंदु शिक्षण के दौरान बहुत उपयोगी होते हैं
ReplyDeleteव्यक्ति समाज में रहते हुए हर समय सामाजिक तौर पर और व्यक्तिगत तौर पर कुछ न कुछ सीखता है और उन्हें अपने शब्दों में अपने व्यवहार में रूपांतरित करके बेहतर शिक्षण कार्य कर सकता है एक शिक्षक के लिए व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का पूर्णरूपेण विकास होना बहुत आवश्यक है
ReplyDeleteजी हाँ बिलकुल सही है कि हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों के विकाश में और अधिगम को बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
ReplyDeleteक्योंकि हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या का असर व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों व अधिगम पर होता हैं , तथा हम जो भी दिनचर्या करते है उसका सीधा प्रभाव हमारे सामाजिक गुणों और अधिगम को प्रभावित करते है।
हमारे प्रतिदिन की दिनचर्या मैं व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है शिक्षण को प्रभावित करता है बच्चे शिक्षक को आदर्श मानते हैं इसलिए इन इन गुणों के विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है
ReplyDeleteShikshak chhatron Mein vyaktigat avam Samajik ganon ka Vikas karte hue student Mein adhigam ki prakriya ko sucharu V Saral kar sakte hain aur class ke sath sath Desh Ke Liye bhi Adarsh avum acche Charitra ke Nagrik pradan kar sakte hain
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं समाजिक गुणों का शिक्षण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान है !
ReplyDeleteहमारे क्रियाकलाप को देखकर ही बच्चा सीखता है जिसे हिडेन करिकुलम भी कहा गया है ..अतः ऐसी गतिविधि हों जो बच्चे पर सकारात्मक प्रभाव डालें!!
प्रीतेश कुमार श्रीवास्तव
gms surdaha
सतना
हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका है
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण समझ विकसित करने पर केंद्रित है इनसे सामाजिक गुणों के बारे में सीखा जा सकता है विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के बारे में जाना जा सकता है
व्यक्तिगत सामाजिक गुणों से अधिगम में सहायता प्राप्त होती है, विद्यालय का वातावरण अधिगम प्रक्रिया में भावनाएं जो सकारात्मक और नकारात्मक हो सकती हैं सकारात्मक भावनाएं खुशी और उत्साह से प्रेरणा देती हैं और अधिगम में मदद करती हैं जबकि नकारात्मक भावनाएं जैसे क्रोध उदासी अपराध बोध दोष असुरक्षा प्रेरणा से ध्यान हट आती हैं और अधिगम में बाधा आती है
शिक्षक व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, शिक्षक शिक्षार्थियों के विश्वास भावनाओं विचार प्रक्रियाओं और व्यवहार में बदलाव की सुविधा प्रदान करते हैं
बच्चो को बोलने का अवसर देकर,सुनकर समझकर उनमे व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का विकास कर सकते है।
ReplyDeleteऐसे बच्चों में नैतिक शिक्षा का विकास होता है, वह सामाजिक बनता है, और वह एक दूसरे के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाता है।
ReplyDeleteBachhao me vayktigat vikas ke liye shikshak ki aham bhumika nai.
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास बच्चों को मार्गदर्शन देने तथा कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण है |
ReplyDeleteBachhe sikshak ke kriyakalap ko dekhkar anusharan karte hai atah vyaktigat samajik gunon ka vikas sikhak ke sikshan ko or prabhvi banata hai
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में सामाजिक एवं व्यक्तिगत गुणों की बहुत भूमिका है क्योंकि हमारा व्यवहार आचरण सब अपने आसपास के परिवेश संस्कृति एवं व्यक्तिगत आचरण पर निर्धारित होता है
ReplyDeleteसामाजिक परिवेश की स्थिति का बच्चों पर मानसिक एवं शारीरिक प्रभाव पड़ता है। शिक्षक को बच्चों के मानसिक स्थिति का आंकलन कर उन्हें ज्ञान देना चाहिए ।
ReplyDeleteदैनिक कार्यों मै हमारे हमारे सामाजिक गुणो का विकास होता हैं
ReplyDeleteसमाजिक और व्यक्तिगत गुण हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और शिक्षक बच्चों के सामने निडरता का महौल बनाता है ताकि क्षात्र शिक्षक से डरे नहिं
ReplyDeleteहम समाज मे रहते हुए, होने वाले परिवर्तन से प्रभावित होते है
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास बच्चों को मार्गदर्शन देने तथा कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण है |
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है हमारा व्यवहार ही हमारे और हमारे बच्चो में सामंजस्य स्थापित करता है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत व सामाजिक गुण शिक्षा के लिये अनिवार्य है खुशी उत्साह ईमानदारी आदि के गुणों का विकास करना
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन का सामाजिक और व्यक्तिगत व्यवहार हमारे जीवन और हमारे छात्रों के जीवन पर महत्वपूर्ण पर प्रभाव डालता है जिससे हम बच्चों को भयमुक्त वातावरण प्रदान कर सकते हैं
ReplyDeleteसामाजिक ओर व्यक्तिगत गुड़ हमारे जीवन मे बहुत महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने व भयमुक्त वातावरण बनाने में सहायक होते है
ReplyDeleteVyaktigat samajik guno ka abhyas pratidin ki dincharya main sammilit hona avshyak hai.
ReplyDeleteबच्चों के अध्यापन उनके रहन सहन के तरीको की जानकारी सत्य प्रेम ईमानदारी नियमितता क्रोध सहिष्णुता के भावो की जानकारी व्यक्तिगत सामाजिक गुणों से होती है।
ReplyDeleteविद्यार्थी के जीवन में सामाजिक और व्यक्तिगत संबंधों का बहुत ही महत्व है क्योंकि अगर विद्यार्थी अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक विचारों से अवगत नहीं होगा तो वह समाज में अपने व्यवहारिक जीवन में कुछ अलग नहीं कर पाएगा इसलिए व्यक्ति तो सामाजिक संबंध व्यक्ति और शिक्षक के लिए उतना ही जरूरी है जितना एक मछली के लिए जल की आवश्यकता होती है।
ReplyDeleteगनपत पन्द्राम शासकीय प्राथमिक शाला डूंगरिया जेएसके बटका खापा हर्रई छिंदवाड़ा_
व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है
ReplyDeleteYes, manav ek samajik prani hei. Balak ko acche bure ki pehchan samaj mea rehkar hi prapt hoti hei. Samaj mea ghatne vali samast ghatnay balak ke neatik avm vyaktigat unnati mea sahayak hoti hei. Shikshak ek acche samaj ka darpan hota hei jisse balak ko margdarshan milta hei, vha swablambi banne ka prayas karta hei.
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण हमें कुछ सीखने एवम सिखाने का अवसर प्रदान करते हैं
ReplyDeleteश्रीमती कमलेश यदुवंशी
ReplyDeleteप्रा.शा.गांगापुरा
प्रत्येक व्यक्ति में कुछ व्यक्तिगत और सामाजिक गुण होते हैं व्यक्तिगत गुण जैसे वहस्वयं के गुण होते हैं कि वह किस तरह अपने आप को प्रदर्शित करता है उसका व्यवहार आचार विचार उसी से उसके व्यक्तिगत गुण दिखाई देते हैं उसी तरह सामाजिक गुण होते हैं जैसे समाज के प्रति क्या कर्तव्य हैं ।समाज में वह अपनेआपको कैसे प्रस्तुत करता है कैसे वह समाज के दायित्वों को पूर्ण करता है यह उसके सामाजिक गुण होते हैं एक शिक्षक के व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों बच्चों के लिए बहुत अहम होते हैं कि वह बच्चों में किस तरह से उन व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का विकास करने में सक्षम हैशिक्षक इस प्रकार की कुछ गतिविधियां कर सकते हैं जिनसे वह अपने विद्यार्थियों में सामाजिक और व्यक्तिगत गुणों का विकास कर सकें।
Vyaktigat aur samajik gunon se naitikta ke vikas mai sahayak. hai. Udham lal chahiya H.M. m. s.Gindaura 23060306602 m.p.
Deletepratyek vyakti me vyaktigat evam samajik guno ka hona atyant avashyak hai, iske bina vah ek pashu ks saman hai. kyanki in guno ke dwara hi vah samaj me apne kartavyon ka nirvahan kar sakta hai,
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों का शिक्षण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान होता है व्यक्ति हर समय समाज में यह बाहरी वातावरण में कुछ न कुछ नया सीखता है और हमारे द्वारा यह सीखे गए बिंदु शिक्षण के दौरान बहुत उपयोगी होते हैं
ReplyDeleteहर शिक्षक को व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों की पहचान होना चाहिए।ताकि वह अपने समाज ,छात्रों और पालको के बीच सही तालमेल बैठा सके।
ReplyDeleteBecause teacher is important roles for society and students .every student understand roll model our teachers so teachers have more responsibility for society so we have always keep smiling then our students feel very happy because we are teachers.
ReplyDeleteमुझे लगता है कि व्यक्ति गत सामाजिक गुडों का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि इसी गुड़ के कारण हम समाज और स्कूल में बच्चो के साथ अच्छे से जुड़ पाते हैं।
ReplyDeleteव्यक्तिगत ओर सामाजिक गुण अधयापन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हे इन्ही गुणों के कारण है बच्चों ओर शिक्षको में सही तालमेल बैठ पाता है इन्ही गुणों से ही बच्चा शिक्षक को ओर शिक्षक बच्चा को सही तरीके से समझ सकता है ओर अध्ययन की सही गतिविधियों को करा पाता है
ReplyDeleteव्यक्ति गत सामाजिक गुणो़ से हम समाज और स्कूल में बच्चों के साथ अच्छे से जुड़ पाते हैं
ReplyDeleteसुरेश चन्द़ शर्मा
Deleteव्यक्ति गत सामाजिक गुणो़ से हम समाज और स्कूल में बच्चों के साथ अच्छे से जुड़ पाते हैं
Deleteसुरेश चन्द़ शर्मा
शिक्षण की योजना ऐसी होने चाहिये कि व्यक्ति और समाज दोनों के बीच में समन्वय स्थापित किया जा सके। इससे व्यक्ति और समाज दोनों की प्रगति सम्भव है। अत: जहाँ एक ओर बालक को उसके विकास हेतु पूर्ण अवसर प्रदान किये जाने चाहिये वहाँ दूसरी ओर शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात बालक को भी नागरिक के रूप में समाज की उन्नति में यथाशक्ति योगदान देना चाहिये। ऐसी दशा में में जहाँ एक ओर प्रत्येक माता-पिता, गुरुजन तथा राज्य का कर्त्तव्य है कि वे बालकों को सर्वांगीण विकास करने के लिए उन्हें पूर्ण अवसर प्रदान करें वहाँ दूसरी ओर बालकों का भी यह कर्त्तव्य है की वे जब नागरिक जीवन में प्रवेश करें तो वे भी समाज की यथाशक्ति सेवा करें।
ReplyDeleteजीवन का हर पहलू व्यक्तिगत व सामाजिक गुणों की एक परीक्षा है। व्यक्ति के अंदर सामाजिक गुणों व व्यक्तिगत गन इतने आवश्यक है कि इनके कारण ही एक व्यक्ति को मनुष्य के तूल समझा जाता है। अतः शिक्षकों के अंदर इन गुणों का होना अनिवार्य है तभी वह छात्रों के अंदर भी सामाजिक व व्यक्तिगत गुणों का विकास कर सकता है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत ओर सामाजिक गुणों से बच्चो ओर पालको में को समझाने में सुविधा होती है
ReplyDeleteVeyaktigat avam samajik gudo ka vikash hone per hi viksit samaj ki kalpna kar sakte hai
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में स्कूल मे बच्चों व सहकर्मियों के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनानें में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं |हाँ हम शिक्षक बच्चों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करके उन्हें भयमुक्त वातावरण देकर,उन्हें बोलने का अवसर दे कर उन्हें सुनकर समझकर उन में व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का विकास कर सकते हैं|
ReplyDeleteमैं श्रीमती सीमा दवे शा.क.मा.वि.नीमच नगर
ReplyDeleteहमारे प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों की बहुत अहम भूमिका है हाँ यह अधिगम में बहुत सहायक है ।क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का सीखना सिखाना निरन्तर चलता रहा हैं और यह कहना भी उचित ही प्रतित होगा की यह सर्वागीण विकास मे सहायक है। हमारे द्वारा किसी को समझना समझाना इन्हीं गुणों पर निर्भर करता है। और यह गुण ही व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में सहायक सिद्ध होता है
इस मॉड्यूल से कोविद 19 के दौरान किस तरह से हम बच्चो की सहायता कर सकते है विषम परिस्थतियों में बच्चो के साथ जुड़े रहने की शिक्षा मिलती hai
ReplyDeleteछात्रों का विद्यालय में सामाजिक विकास होता है। छात्र आपस में एक दूसरे का सहयोग आपसी प्रेम, भाई चारे के साथ साथ विद्यालय में समाज के विकास के लिए भी विचार विमर्श करते हैं। उनमें दया सहानुभूति के साथ साथ सत्य और ईमानदार बनने के गुण भी विकसित होते हैं।
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में स्कूल मे बच्चों व सहकर्मियों के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनानें में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों के विकास हेतु हमे छात्रों की भावनाओ को समझना होगा,उनके विचारों को गहराई से लेकर उनकी समझ को परख कर आगे का रास्ता तय करना होता है,उनके विचारों में हमे अपने विचार समावेश करना होता है,ताकि उन्हें उचित रास्ता,और उनके अंदर सही विचार उत्पन्न हो कर ,सही मार्ग दर्शन उन्हें मिल सके और एक जुम्मेवार नागरिक बन सके।विचारों का आदान प्रदान ही सही मार्ग दर्शन का एक सफल रास्ता हो सकता ।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण जैसे क्रोध,खुशी,गम ,दया,प्रेम,ईर्ष्या आदि
ReplyDeleteके वावजूद कक्षा में प्रभावी शैक्षणिक वातावरण तैयार करना चिंतन द्वारा ही सम्भव है।
मानव सामाजिक गुणों के बिना पशु के समान हे शिक्षक होने व् एक सामाजिक प्राणी होने के नाते हममे समाजिक गुणों का होना अत्यंत आवश्यक हें तभी हम अपने छात्रों में व्यक्ति गत व् सामाजिक गुणों का विकास पोषित कर पायेंगे जेसा की हम जानते हे की हर छात्र के परिवेश के अनुसार अपने कुछ पूर्वाग्रह होते हे वो उन्ही पूर्वाग्रह के साथ शाला में प्रवेश करता हें इसी कारण से हमें ज्यादा सुनने का अवसर देना चाहिए ताकि हम उनसे आंतरिक भाव से जुड़ सकें और उनमें व्यक्ति गत सामाजिक गुणों का विकास क्र सकें |
ReplyDeleteमैं अनिरुद्ध प्रसाद यादव शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती मांजन व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों के विकास को बच्चों में विकसित करने के लिए हमें अपने व्यक्तित्व व व्यवहार को बच्चों के बीच चर्चा करना होगा यहां तक की बच्चों के अभिभावकों पालको के बीच बैठक आयोजित करके सभी के सामाजिक व्यक्तित्व को समझना होगा और बच्चों में उसका प्रभाव डालना होगा।
ReplyDeleteVyaktigat samajik gun hona samaj mein ek swasth watavaran ka nirman krta hai
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण ही व्यक्ति के जीवन की दिशा तय करते हैं।व्यक्तिगत सामाजिक गुण ही किसी व्यक्ति के सामाजिक स्थान को त य करते हैं। यदि आपका व्यवहार शिष्टता और सद्भावना पूर्ण है तो लोग आपको एक अच्छा व्यक्ति मानते हैं और आपको सम्मान की दृष्टि से देखते हैं यदि आप में सामाजिक गुणों की कमी है और आपका व्यवहार अभद्र है या अशोभनीय है तो आप सम्मान के पात्र नहीं होते हैं। अतः व्यक्ति में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का होना अत्यंत आवश्यक है
ReplyDeleteGood study
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों के विकास हेतु हमे छात्रों की भावनाओ को समझना होगा,उनके विचारों को गहराई से लेकर उनकी समझ को परख कर आगे का रास्ता तय करना होता है ।
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत एवम सामाजिक गुणों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका हैं, हाँ यह अधिगम में सहायक है, शिक्षक इन गुणों को बढ़ाने में बहुत योगदान देते हैं।
ReplyDeleteशिक्षक का चरित्र,, रहन सहन, उसका व्यवहार ही समाज को दिशा देता है ,, जिसके सर्वोत्तम साधन छात्र हैं,, जैसा शिक्षक होगा वैसे बच्चे उसके आदर्शों को अपनाएंगे
ReplyDeleteHar EK vyakti Mein Apni Apni Samaj Hoti Hai Koi jaldi sakta hai koi let sakta hai
ReplyDeleteमनुष्य एक सामाजिक प्राणी है अतः उसमें कुछ सामाजिक गुणों एवं व्यक्तिगत गुणों का होना परम आवश्यक है और शिक्षक शाला रूपी रेल का इंजन होता है अतः उसमें इन गुणों के रहने से सभी बच्चों में भयमुक्त वातावरण का निर्माण होगा ।
ReplyDeleteHamare jeevan me vyaktigat or samajik guno ki aham bhoomika hai. Jisse class me marg darshan pradan krne ke liye aavashyak guno or kaushalo ko viksit krne me madad krta hai.
ReplyDeleteHar vyakti me apne apne gun hote he shikshak ki bhumika aham hoti he
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुण ही हमारे जीवन के मापदंड है,इन्ही के द्वारा हमारी दिशा, एवं दशा का निर्धारण होता है। हमारे क्रियाकलापो का निर्धारण इन्ही के द्वारा होता है।यदि हम अपने सफल दिशा निर्देशों का पालन छात्र हित मे उनके द्वारा करवा पाते है,उनमें समझ पैदा कर पाते है,तो यह हमारी सफलता के मापदंड होंगे। सामाजिक गुणों का उद्भव हमारा परिवार है साथ मे परिवेश ।
ReplyDeleteकिन्तु हम अपने व्यक्तिगत गुणों द्वारा छात्रों में नैतिक गुण, परोपकार, सहयोग ,सहकार की भावना ,देशभक्ति जैसे गुणों व भावो का समावेश कर सकते है।
एक शिक्षक समाज गुरु को बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता सचिव समाज के साथ कैसे कार्य करें एवं शिक्षा में विकास किस प्रकार कार्य इसकी प्रमुख भूमिका शिक्षक केदार निभाई जाती है और भारत की नई शिक्षा नीति में इसी को दर्शाया गया है कि से ज्यादातर छात्र का विकास किया जा सके
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में स्कूल मे बच्चों व सहकर्मियों के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनानें में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं |
ReplyDeleteशिक्षक छात्रों में सामाजिक गुणों और मूल्यों का विकास करने में सहायक होते हैं। वह छात्रों के मानसिक और भावनात्मक विकास में सहायक होते हैं
ReplyDelete
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का शिक्षा में बहुत योगदान है इनके द्वारा ही शिक्षकों और छात्रों मे सामंजस्य होता है जिससे शिक्षण कार्य मे सफलता मिलती है l
छात्र के प्रतिदिन की दिनचर्या में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसके द्वारा शिक्षा का एक ऐसा छात्रों को सुझाव देता जो उसके विकास में किस आशा समाज में कैसा जीवन यापन करें साथ ही शिक्षा का अपना विकास अधिकारी महत्वपूर्ण जानकारी शिक्षक के माध्यम से ही छात्र को पहुंचाई जाती
ReplyDeleteMangala Upadhyay samajik aur vaytigat Gino ke dwara hi pahuchana photo hai ki bachho ko kis disha main praytan karne par adhik saflata milegi
ReplyDeleteशिक्षक ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों के विकाश से वह अपने विद्यार्थियों व अन्य व्यक्तियों के साथ पारस्परिक ताजमेल से अपने आसपास के वातावरण कों खुशनुमा बनाने में सफल रहेगा
ReplyDeleteसामाजिक गुण मनुष्य के लिए पहली सीढ़ी है बच्चों में संस्कार समाज और परिवार से प्राप्त होते है,जिनका होना बहुत जरूरी है
ReplyDeleteHamare dainik jeevan me vaiyaktigat samajik gudo ka bahut mahatav kyuki vidhayal me bacchon me sabhi gudo ka vikas Kiya jata hai
ReplyDeleteHamare dainik jeevan me vaiyaktigat samajik gudo ka bahut mahatav kyuki vidhayal me bacchon me sabhi gudo ka vikas Kiya jata hai
ReplyDeleteशिक्षक अपने गुणों के माध्यम से ही बच्चों तक अपनी बात रख पाता है यदि शिक्षक दैनिक दिनचर्या में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों का उपयोग करता है तो उसे बच्चों की समझ जानने मैं आसानी होगी
ReplyDeleteशिक्षक छात्रों में सामाजिक गुणों और मूल्यों का विकास करने में सहायक होते हैं। वह छात्रों के मानसिक और भावनात्मक विकास में सहायक होते हैं
ReplyDeleteयशोदा जवादे - चिंतन द्वारा ही एक शिक्षक धेर्य रखते हुवे बच्चों की बातों को समझ सकता है। बच्चों के अच्छे कार्यों को सर्हाना एवं उन्हें शाबाशी देकर प्रोत्साहित करना चाहिये और ग़लत कार्य करने पर उन पर क्रोधित ना होकर उन्हें प्यार से समझाना चाहिये।
ReplyDeleteदेविका पाठक,कुंडाली कला,परासिया,छिंदवाड़ा
ReplyDeleteहमारे व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का हमारे शिक्षण कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका है।वह शिक्षक उतना ही सफल होता है ,जिसके समाज के साथ व्यवहार अच्छा होता है,जिसके व्यक्तित्व का प्रभाव छात्रों में अच्छा पड़ता है ,जो छात्रों से पुत्रवत व्यवहार करता है। शिक्षक निर्व्यसनी,कार्यकुशल,समय का पाबंद सामाजिक और अपने विषय में दक्ष हो , छात्रों के साथ घुल मिलकर पढ़ाने वाला हो,तो छात्रों का चहुमुखी विकास होता है
निधि रघुवंशी
ReplyDeleteहमारे जीवन में व्यक्तिगत और सामाजिक गुडों की बोहोत आवश्यकता होती ह क्योंकि वो हमारी छवि को दर्शाता है समाज के प्रति हमारे कर्तव्य को दर्शाता है । और हम हमारे बच्चों को इन्हीं गुडों से अवगत कराते है ताकि आगे चलकर वह भी समाज में अपनी छवि बना सके।
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है,और शिक्षक व छात्र इस समाज की अहम कड़ी है।व्यक्तिगत रूप से शिक्षक में जितने अधिक मात्रा में सामाजिक गुणों का विकास होगा,उतना अधिक छात्रों के लिए उपयोगी होगा।
ReplyDeleteबच्चों के सामाजिक एवं व्यक्तिगत गुणों से ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, सहयोग की भावना का विकास होता हैं ।
ReplyDeleteहमारी दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की बहुत भूमिका रहती है क्योंकि हम अपने ही विचारों से बच्चों पालको एवं समाज के लोगों को अच्छी दिशा एवं अच्छा सुझाव दे सकते हैं
ReplyDeleteकोविड 19 के दौरान बच्चों को पूर्ण नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहने का पहला संदेश देते हुए हमारा घर हमारा विद्यालय साप्ताहिक समय सर्णी का पालन करते हुए बच्चों को घर जाकर क्लास के अनुसार समूह बनाकर तथा डिजिल ऐप कार्यक्रम के माध्यम से pdhaya गया
ReplyDeleteअब pdhai नहीं रुकेगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमारे द्वारा पूर्ण प्रयास किया गया
में Rajendra kumar rai ps bhadli व्यतिगत और सामाजिक गुणों को समझना व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति में अलभावनाएं जैसे गुस्सा,प्यार, ईर्ष्या आदि होती है लेकिन इनका शिक्षा जगत में अपना ही महत्व होता है।शिक्षक में सभी गुण होना चाहिए ।जब किसी छात्र द्वारा कोई अच्छा कार्य किया जाए तो शाबाशी देना चाहिए।जब कोई छात्र काम ठीक से नहीं कर पाता तो उसे क्रोधित नहीं होना चाहिए उसमे धैर्य होना चाहिए।जिससे छात्र अपनी बात बिना डरे कह सके
ReplyDeleteहमारे जीवन में व्यक्तिगतओर सामाजिक गुणों का होना अति आवश्यक है, छात्र के प्रतिदिन की दिनचर्या में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसके द्वारा शिक्षा का एक ऐसा छात्रों को सुझाव देता जो उसके विकास में किस आशा समाज में कैसा जीवन यापन करें साथ ही शिक्षा का अपना विकास अधिकारी महत्वपूर्ण जानकारी शिक्षक के माध्यम से ही छात्र को पहुंचाई जाती है।
ReplyDeleteहमारी दिनचर्या व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों पर निर्भर रहती है प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीखता है और खुद में परिवर्तन लाने का प्रयास भी करता है और हमारे सामाजिक गुणहमें समाज में विशेष बनाते हैं।
ReplyDeleteहमारे प्रतिदिन के जीवन मे व्यक्ति गतऔऱ सामाजिक मूल्यो का बहुत महत्व है हमारे ये गुण ही हमे समाज मे एक आदर्श नागरिक बनाते है एक शिक्षक बच्चों के व्यक्ति गत और सामाजिक गुणों को बढाने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है
ReplyDeleteशिक्षक और समुदाय दोनों एक साथ व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों को बढ़ाने में मदद करते है
ReplyDeleteशिक्षक और आसपास का परिवेश बदलाव के लिए उत्तरदायी है।
ReplyDeleteमैं सुनीत कुमार पाण्डेय
ReplyDeleteदोनो की जिम्मेदारी है।
व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों का शिक्षण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान होता है व्यक्ति हर समय समाज में यह बाहरी वातावरण में कुछ न कुछ नया सीखता है और हमारे द्वारा यह सीखे गए बिंदु शिक्षण के दौरान बहुत उपयोगी होते हैं
ReplyDeleteशाला मे व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का सकारात्मक उपयोग किया जाना चाहिए
ReplyDeletePratik manushya ki dincharya vyakti ke to Samajik Gudiyon per nirbhar Karti Hai Pratidin Kuchh naya Karta Hai vah Naya sakta hai vah Swayam Mein vah samaj mein Parivartan Gane Ka Har Sambhav Prayas karta hai
ReplyDeleteमैं अजय कुमार खरे शासकीय प्राथमिक शाला पड़वार मझौली जबलपुर. शिक्षक होने के नाते हमारा व्यवहार बच्चों को प्रभावित करता है वे अनुसरण करते हैं शिक्षक का व्यवहार उसके छात्रों अभिभावकों के साथ मित्रवत सहयोगी हो विद्यार्थी अपने शिक्षक के साथ खुशी-खुशी ज्ञान अर्जित करें. भ य मुक्त हो ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए
ReplyDeleteVyakitigat aur samajik gun mahtvpurn hote hi kunki chatra ke liye sikhak ek rol modal ki tarah hota hi vah uski har ek gatividhi ko notice karta hi aur bahut had tak apne jevan me utarne ka prayas karta hi ....
ReplyDeleteबच्चों के सामाजिक की बुनियादी परिवार से पड़ती है| सामाजिक की इस प्रक्रिया में माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदार प्रमुख अभिकर्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है| तत्पश्चात बाल्यावस्था में आस-पड़ोस, मित्रमंडली एवं विद्यालय की भूमिका भी सामाजिक विकास प्रक्रम में महत्वपूर्ण हो जाती है| जैसे-जैसे बालक परिवार के दायरे से निकलकर बाहरी लोगों से सम्पर्क बनाता है वैसे-वैसे उसकी सामाजिक दुनिया विस्तृत होती जाती है| माता-पिता पर बच्चे की निर्भरता कम होने लगती है तथा उसके स्थान पर परिवार के बाहरी व्यक्तियों से सम्बन्ध बनते जाते हैं| हिथर्स (1957) का मानना है कि घर के बाहर की आरंभिक सामाजिक अनुभव संवेगों की दृष्टि से बालक के लिए प्रायः समस्या उत्पन्न करने वाले होते है
ReplyDelete
ReplyDeleteव्यक्तिगत व सामाजिक गुणों से परिवार,समाज द्वारा में छात्रों, सहकर्मियों से व्यवहार दौरान ससमझ विकसित होकर व्यक्तित्व निखार होता है
अपने अच्छे विचारों से विधालय में छात्रों के समक्ष समझाना, हमारे हर तरह के कार्य का छात्रों पर प्रभाव होता है.
ReplyDeleteशिक्षक हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या मैं व्यक्तिगत - सामाजिक गुणों मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
ReplyDeleteहम सभी शिक्षक छात्रों के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार करते हैं जिससे कक्षा में छात्र भयमुक्त होकर अपना अध्यापन का कार्य करते हैंlछात्रों में सामाजिक , पारिवारिक,व्यक्तिगत गुणों की भावना का होना अतिआवश्यक है।
ReplyDeletemujhe barf ki parikalpna krte hue bachpan yad aata he,jese hi ham barf ko hath me lete he to bhut jyada thanda lgta he,or dekhte hi dekhte hi pighalkar pani ho jata he?
DeleteSala me Samajik Ayam yakthigaut gurdro ka sakaatamk samavas hona chiyha jesa ki bharf ka naam sunte hi barfille bhardo ki yad aa jati haan
ReplyDeleteNamaskar main Mamta Namdev girls PS khannodhi Hamare Jivan mein Hamen vyaktigat aur Samajik chijon ka bahut Tak Gyan Hona chahie jisse ki ham har vyakti ko acche se per Rakh sakte hain Uske vyavhar ko per Rakh sakte hain ki ki uski Soch kya hai aur Hamari Samajik daily karyon mein vyaktigat aur Samajik chijen ko bahut mahatvpurn kar Hota Hai
ReplyDeleteशिक्षक में व्यक्तिगत सामाजिक गुण भरपूर होना चाहिये उनके बिना बच्चों के सम्पूर्ण विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती
ReplyDeleteयह निष्ठा शिक्षा नीति कि एक अच्छी पहल है
ReplyDeleteNai rashtriya Shiksha niti e 2020 ke dwara bacchon ka sarvangeen Vikas karte hue shasan ke dwara diye Gaye nirdeshan ka palan karte hue gatividhi aadharit learning outcomes sikhane ka pratifal ke dwara bacchon ka sarvangeen Vikas Kiya ja raha hai
ReplyDeleteशिक्षक में व्यक्तिगत सामाजिक गुण भरपूर होना चाहिये उनके बिना बच्चों के सम्पूर्ण विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती बच्चों के सामाजिक की बुनियादी परिवार से पड़ती है| सामाजिक की इस प्रक्रिया में माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदार प्रमुख अभिकर्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है| तत्पश्चात बाल्यावस्था में आस-पड़ोस, मित्रमंडली एवं विद्यालय की भूमिका भी सामाजिक विकास प्रक्रम में महत्वपूर्ण हो जाती है| जैसे-जैसे बालक परिवार के दायरे से निकलकर बाहरी लोगों से सम्पर्क बनाता है वैसे-वैसे उसकी सामाजिक दुनिया विस्तृत होती जाती है| माता-पिता पर बच्चे की निर्भरता कम होने लगती है तथा उसके स्थान पर परिवार के बाहरी व्यक्तियों से सम्बन्ध बनते जाते हैं|
ReplyDeleteबिल्कुल सही शिक्षक व्यक्तिगत समाजिक गुणो को बढाने मे भूमिका निभाते है ! शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं
ReplyDeleteव्यक्ति का विकास सामाजिक वातावरण में ही होता है और बच्चों का सर्वांगीण विकास समाज में ही रहने से होगा
ReplyDeleteएक िशिक्षक के व्यक्तिगत और सामाजिक गुणो का बहुुुत ज्यादा प्रभाव बच्चो पर पडता हैं इसलिये एक िशिक्षक को अपने जीवन में सामाजिकता को अधिक महत्व िदिया जाना चाहिये
ReplyDeleteHamare vyavhar or samaj ko banane ke liye samajik avm vayktigat guno ki mahatavpurn bhumika hoti hai.
ReplyDeleteShikshak me ye dono gun hoge to wah bachcho ki bhavnao ko achchhe se samajh sakte hai dharya se bina gussa kiye bachcho ko samjha sakte hai bachche bhi shikshak ke vyavhar se sekhege
ReplyDeleteMain shrimati Rama khare. Vyakti ka samajik gunon ka dincharya main bahut mahatva hota hai ek shikshak hone ke naate shikshak ka vyavhar sabse adhik Uske vidyarthiyon par prabhav dalta hai yah ati avashyak hai hai ki hamara vyaktigat samajik vyavhar ATI Uttam ho kyunki vidyalay mein main yah adhigam ko bhi prabhavit karta hai ek achcha samajik gun adhigam ko saral aur Uttam banata hai. Bacchon ke vyaktigat samajik gunon ko badhane mein ek shikshk ki mahatvpurn bhumika hoti hai alag alag prakar ke ke vidyarthiyon ko ek acche gunon ka shikshak apni sakaratmak Soch se unhen samaj mein main ek accha nagrik banane ki ki vyavastha Kar leta hai aur yah shikshak ka Param kartavya bhi hai
ReplyDeleteme manoj singh baghel GMS Girls Sapahi (1to8)me Corona ke samay bachho ka ek group banaya usme video bheja aur muhalla class chalu ki gai isme unke ghar ke pass bachho ko padhne ke liye ek walintiyar rakha gaya
ReplyDeleteme manoj singh baghel GMS Girls Sapahi (1to8)me Corona ke samay bachho ka ek group banaya usme video bheja aur muhalla class chalu ki gai isme unke ghar ke pass bachho ko padhne ke liye ek walintiyar rakha gaya
ReplyDeletehamara Ghar hamara Vidyalay ke antargat bacchon ko mohalla class mein khatta bulakar ke social distancing ka palan karte hue munh mein mans lagakar bacchon ko nai Shiksha niti ke antargat unka sampurn samajik vyaktigat Vikas ka sarvangeen Shiksha Di ja rahi hai
ReplyDeleteमैं सुरेश कुमार पटेल माध्यमिक शाला पहरा ब्लॉक राजनगर जिला छतरपुर
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों का हमारी दिन प्रतिदिन की दिनचर्या में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। ये गुण हमे हमारे सामाजिक परिवेश से सामंजस्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक शिक्षक के लिए इन गुणों का अधिगम प्रक्रिया में बहुत योगदान है। शिक्षक छात्रों में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों का समावेश कर उनमे आवश्यक गुणों एवं कौशलों का विकाश करता है। जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जागता है और छात्र इन गुणों का उपयोग अपने आने बाले जीबन में एक दूसरे की भलाई के लिए करते हैं।
ओक
Deleteहम सभी शिक्षक छात्रों के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार करते हैं जिससे कक्षा में छात्र भयमुक्त होकर अपना अध्यापन का कार्य करते हैं
ReplyDeleteDeepika meda students ko school me kai gun prapt hote he,teacher apne sarvsreshth pradarshan kar shikshan dvara students ke vyaktigat or samajik gunoo ka vikas krne me aham bhumika nibhate he thank u
ReplyDeleteMain Bhagbai Rohit -byakti ke samajik guno ka dincharya me mahatvpurn sthan hai har byaktu ke pratyek karta me samajik gun dikhte hai.yadi koi shikshak bidhayarthi ko kuch sikhatha hai ya padhata hai tab bhi samajik guno ki bhumika ati mahatwpurn hai samajik gun adigam ke marg ko saral banate hai .
ReplyDeleteबहुत अहम भूमिका है अधिगम में सहायक है शिक्षक इसमें भूमिका निभाने हैं
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में स्कूल मे बच्चों व सहकर्मियों के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनानें में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं |
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में स्कूल मे बच्चों व सहकर्मियों के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनानें में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं |दैनिक जीवन में व्यक्तिगत सामाजिक गुणो की महत्ता सर्व विदित है ।इसके अभाव मे आपसी समझ ,व्यवहार निर्वहन मे भी कठिनाई होती है
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में स्कूल मे बच्चों व सहकर्मियों के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनानें में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं |हाँ हम शिक्षक बच्चों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करके उन्हें भयमुक्त वातावरण देकर,उन्हें बोलने का अवसर दे कर उन्हें सुनकर समझकर उन में व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का विकास कर सकते हैं|
ReplyDeleteयह मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत हमें कोविड-19 जैसी पांडेमिक बीमारी में भी अपने विद्यालय के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण एवं योग्य शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रेरित करती है
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिकगुणों का बड़ा महत्व इनके द्वारा ही छात्रों से आत्मीय संपर्क स्थापित होता है
ReplyDeleteहाँ, हमारे दैनिक जीवन में सामाजिक गुणों का बहुत महत्व है और यह हमारी दैनिक दिनचर्या मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ReplyDeleteशिक्षक की व्यक्तिगत आचरण व्यवहार का समाज व अपने शैक्षिक कर्तव्यनिष्ठा पर बहुत ही गहरा प्रभाव होता है ।
ReplyDeleteसमाज का सबसे सम्पर्क, व बच्चों के भाग्य रचेता के रूप मे अभिभावक, पालक सम्मान प्रदान करते है ।
सामाजिक, सद्धाभावना धार्मिकता का मूल गढ़ है ।
सकारात्मक व चिन्तनशील समाज को जोडने वाला है शिक्षक ।
Mai Rajendra pratap singh GPS kolan tola surdaha..ik teacher hone ke nate samajik gundo ke mahtva ko smjhana wa apne bachho ko bhi is bare me smjhana ati awasyak hota h taki wo samaj ke bare me jagruk ho
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में स्कूल मे बच्चों व सहकर्मियों के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनानें में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं |हाँ हम शिक्षक बच्चों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करके उन्हें भयमुक्त वातावरण देकर,उन्हें बोलने का अवसर दे कर उन्हें सुनकर समझकर उन में व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का विकास कर सकते हैं|
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में स्कूल मे बच्चों व सहकर्मियों के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनानें में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं |हाँ हम शिक्षक बच्चों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करके उन्हें भयमुक्त वातावरण देकर,उन्हें बोलने का अवसर दे कर उन्हें सुनकर समझकर उन में व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का विकास कर सकते हैं|
ReplyDeleteMai ek shikshika hu , Mera kaam sirf bcho ko pdhana nhi unhe vyaktigat v samajhik guno ki smajh viksit krana bhi h . Hmm unhe kitabo ke alwa smajik Gyan ke vishay me btana bhi h kuki safalta sirf kitabo me nhi balki hmare vyawhar pr bhi nirbhar krti h .Hme unhe shikhana chahiye ki dooshro ki galti ko nazarandaz krte hue aage bdh Jana chahiye . Or aese bht se gun h Jo ki likhne Jaye agr to baate khatm nhi hongii isliye hme bcho ko jitna ho ske utna Gyan dene ka prayash krna chahiye taking aage unki safalta me koi rukawat ka aane paye. Dhnyawad🙏
ReplyDeleteBachho k saath friendship banaya. Social distence ka matalab batay.bachho ki sankoch ki bhawna ko door karne ki prarena de jaye
ReplyDeleteदैनिक दिनचर्या में व्यक्तिगत एवम् सामाजिक गुणों का समावेश होने से पाठ्यचर्या सरल हो जाती हैं
ReplyDeleteVyaktigat samajik guno ka hona param aawshak hain.
DeleteMe salma Qureshi block barghat.haan ek sikshak ke liye uska vyakatigat or samajik swabhav bahut mayne rakhta h apne isi svabhav ke Karan ham apni shala me ek bhaymukt va anaddayi vatavaran Bana sakte h or bachche ,hamare isi svabhav se prerit hokar bina dar ke khel khel me sikhsha hasil karenge or hamare school ka vatavaran anandayi ban jayega.
ReplyDeleteme bhagbai rohit kahna chahungi ki manushya ke ek samajik prani hone ke nate usme samajik guno ka hona atiaawashyak hai yah adhigam me sahayak hai or bidhayartiyo ko padhate hue hame unhe bolne ka purn awarar dena chaiye
ReplyDeleteVyaktigat avam samjik gun adhigam mein mahatvpurn bhumika nibhate hai. Ek shikshak students mein en guno ko badhane mein aham bhumika nibhate hai. Bachha netikta, emandari, satywadita, anushasan, deshprem jesi bhawnao ko apne vyaktigat guno mein samahit kar k ek achha nagrik banta hai aur achhe samaj ka nirman karta hai. Ye gun shaikshik adhigam mein bhi bahut sahayak hote hai.
ReplyDeleteVyaktitwa me positive attitude, motivational thoughts zaroori hote hai ek shikshak k liye..wahi us k vyaktitwa ki pehchan hai ..adigam m sahayak ..aur samaj me sudhar kar skte hai.
ReplyDeleteहम सभी शिक्षक कक्षा में भयमुक्त वातावरण में बच्चों को अध्यापन कार्य कराते समय सामाजिक और व्यक्तिगत गुणों का समावेश होना चाहिए जिससे छात्र भयमुक्त वातावरण में अपना अध्यापन कर सके
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में स्कूल मे बच्चों व सहकर्मियों के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनानें में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं |हाँ हम शिक्षक बच्चों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करके उन्हें भयमुक्त वातावरण देकर,उन्हें बोलने का अवसर दे कर उन्हें सुनकर समझकर उन में व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का विकास कर सकते
ReplyDeleteशाला में शिक्षक को व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए व्यक्ति हर समय समाज में वबाहरी वातावरण में रहकर कुछ ना कुछ नया सीखता है शिक्षक द्वारा दिखाए गए बिंदु शिक्षण के दौरान बहुत उपयोगी होते हैं
ReplyDeleteAmit Kumar Sharma GMS Dehgaon block-Gohad District-Bhind se,Dainik dincharyaa mn vyakti ke vyaktigat avn samajik gudon ka mahatvapoorna yogdaan rehtà he, school mn baccho avm sahkarmiyo ke saath hmaare aapsi sahyog avm aapsi samjh vikshit krne mn bhiiii vyaktigat avn samaajik gudon ki mahatvapoorna bhumikaa rehti he
ReplyDeleteHumhe baccho ko keval kitaabi gyaan nahi dena h hme unhe samaaj , samajik guno se bhi parichit karana h...baccho ke beech ek bhaymukt vatavaran hona ek anivaryta honi chaiye taaki bacche prashan puch kr apni samasyaein suljha sake.... bhaymukat vatavaran avashyak h iska tatparya anushashan heenta se nahi h...
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण बच्चों के अधिगम व शिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं व शिक्षक व बच्चों के बीच मधुर संबंध बनाते हुए एक शिक्षक बच्चों को सर्वगुण संपन्न बना सकते हैं।
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का हमारे जीवन पर बहुत असर होता है ।बच्चे इससे बहुत प्रभावी होते है।
ReplyDeleteHmare dainik jeevan ki dincharya me hmare vyaktigat or samajik bhavnao ki bhut adhik bhumika h isi ke karan hm baccho ko sala me adhyan krvate h.baccho me saman roop se vyvhar krte h.
ReplyDeleteहमारे वयवहार ही विधाथी और हमारे बिच मित्रता का सबध बनाते हैं जिससे उन्हें भयमुक्त वातावरण मिलता है और वो अपनी हर विचार को हमसे साझा कर सकते हैं
ReplyDeleteChhatro me samajik avm vyakitgat gudo ka vikas karke hi unhe ik adrash nagrik bnaya ja sakta he
ReplyDeleteप्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों से सर्वांगीण विकास होता है शिक्षक में सामाजिक गुण होंगे तो शिक्षक बच्चों में भी सामाजिक गुणों का विकास कर सकेंगे जिससे बच्चों में सर्वांगीण विकास भी होंगे
ReplyDeleteशिक्षक अपने गुणों से छात्रों का मार्गदर्शक बनकर उसे एक नई राह दिखाता है।एक सफल शिक्षक ही बच्चों में इन गुणों का विकास कर पाता है ।बच्चों को सुनने के साथ साथ बोलने का भी अवसर दे ताकि सुनकर ,समझकर,बोलकर उनके व्यक्तिगत एवम् सामाजिक गुणों का विकास किया जा सके ।
ReplyDeleteनिश्चित रूप से हमारा व्यवहार ही हमारा दर्पण होता है दैनिक जीवन मे हमारा व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार हमारे अपने व्यवहार पर डिपेंड करता है।हमें चाहिए कि हम अपने आस पास के परिवेश तथा बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें ,समय और स्थिति के हिसाब से हमे अपने व्यवहार में परिवर्तन भी करना चाहिए।
ReplyDeleteभीमसिंह सिसोदिया
शा.मा.विद्यालय. कालीकिराय
हम सभी शिक्षक छात्रों के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार करते हैं जिससे कक्षा में छात्र भयमुक्त होकर अपना अध्यापन का कार्य करते हैंशिक्षक अपने गुणों से छात्रों का मार्गदर्शक बनकर उसे एक नई राह दिखाता है।एक सफल शिक्षक ही बच्चों में इन गुणों का विकास कर पाता है ।बच्चों को सुनने के साथ साथ बोलने का भी अवसर दे ताकि सुनकर ,समझकर,बोलकर उनके व्यक्तिगत एवम् सामाजिक गुणों का विकास किया जा सके ।
ReplyDeleteShikshak ki daink dinchrya me mehtavpurn bhumika hoti hai shikshak chhatro ke sahygatmak byabhar jar unke Aachar bichar ko samaghkar apne sarles byabhar se unke byktigat ,samajik Gino ka vikas karne me mahtvpurn bhumika nihal sakte hai
ReplyDeleteBaccho ko padhane me vyaktigat samajik gudo ka vikas hota h, baccho ke gyaan ko badhaana wa unki smjh anusaar sahi disha nirdesh dene me baccho aur sikshako ki karyachamta ka vikas hota h
ReplyDeleteप्रत्येक व्यक्ति में कुछ व्यक्तिगत और सामाजिक गुण होते हैं व्यक्तिगत गुण जैसे वहस्वयं के गुण होते हैं कि वह किस तरह अपने आप को प्रदर्शित करता है उसका व्यवहार आचार विचार उसी से उसके व्यक्तिगत गुण दिखाई देते हैं उसी तरह सामाजिक गुण होते हैं जैसे समाज के प्रति क्या कर्तव्य हैं ।समाज में वह अपनेआपको कैसे प्रस्तुत करता है कैसे वह समाज के दायित्वों को पूर्ण करता है यह उसके सामाजिक गुण होते हैं एक शिक्षक के व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों बच्चों के लिए बहुत अहम होते हैं कि वह बच्चों में किस तरह से उन व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का विकास करने में सक्षम हैशिक्षक इस प्रकार की कुछ गतिविधियां कर सकते हैं जिनसे वह अपने विद्यार्थियों में सामाजिक और व्यक्तिगत गुणों का विकास कर सकें।
ReplyDeleteHamare pratidin ki dincharya mein vyaktigat samajik good ki mahatvpurn bhumika hai yah adhigam mein ati mahatvpurn hai shikshak vyaktigat or samajik gudoko badhane mein mahatvpurn bhumika nibhate Hain shikshak ke dwara hi diye Gaye vicharon se Hi vidyarthiyon ki vyaktigat jivan ka mahatvpurn vikas hota h
ReplyDeleteहम सभी शिक्षकों को कक्षा में भयमुक्त वातावरण रखना चाहिए जिससे बच्चे खुलकर बातें कर सके सुन सके और अगर पढ़ने में कुछ समझ में नहीं आया तो वह शिक्षक के पास आकर कुछ पूछ सके अध्यापन कार्य कराते समय सामाजिक और व्यक्तिगत व्यक्तिगत गुणों का समावेश होना चाहिए जिससे छात्र भयमुक्त अध्यापन कार्य कर सके
ReplyDeleteहम सभी के जीवन में व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों जैसे परवाह, देखभाल, संवेदनशीलता, एक दुसरे के प्रति सम्मान,दुसरों की भावनाओं को महत्व देना, स्वीकार्यता,चिंतन आदि अनेक गुणों का गहरा वअमिट प्रभाव होता है। स्वयं के अतिरिक्त हमारे विद्यार्थियों में ईन गुणों को विकसित करने के लिए विद्यालय परिसर एवं संचालित होने वाली गतिविधियाँ महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
ReplyDeleteईन गुणों के विकास से हम एक स्वस्थ दृष्टिकोण के साथ हमारे पेशे व सामाजिक जीवन के मध्य तालमेल साधते हुए सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकते ह़ै।
सार यह है कि व्यक्तिगत व सामाजिक गुण हम सबके जीवन की दशा वदिशा तय करने मे अहम भूमिका निभाते हैं।
ईन्ही गुणों के कारण समाज मे हमारी पहचान बनती है।ये हमारे व्यक्तित्व का आईना है।
शिक्षक और विद्यार्थी के मध्य सेतु का काम करते हैं।
सभी व्यक्तियों के गुण एक समान नही होतेहै व्यक्तिगत गुणों की हम चर्चा कर तो कुछ व्यक्ति पेंटर, कुछ लेखक होते है एवम हर व्यक्तित्व अलग ही होताहै
ReplyDeleteसामाजिक गुणों की चर्चा करें तो सर्वप्रथम तो व्यक्ति सामाजिक प्राणी है वह समाज मे रहकर ही जीता है।कुछ में नेतृत्व कीक्षमता होती है
Hamare vyaktigat evam samajik gun hamare vyavhar ko nikharte hai inke dwara hum vidhyalay me bachcho ka sarvangin vikas karne me madad kerte hai
ReplyDeleteहमारे जीवन में व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों को बहुत महत्व होता है हम शिक्षक हैं वह हमारे लिए इनका महत्व और बढ़ जाता है क्योंकि हमारे पास छोटे-छोटे बच्चों के रूप में कच्ची मिट्टी अर्थात जिनको सांचे में ढालने का कर्तव्य हमारा है और हमारे सामाजिक और व्यक्तिगत गुणों से ही हम उनका एक आकार प्रदान करते हैं ।
ReplyDeleteham shala me chatro k sath snehpurvak vayvahar karte h jisse kaksh me chatro ko aanndmay va prasannchit ho kar apana adhayyapann karya ko karte hai
ReplyDeletesmt bharti badole
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक रूप से विद्यार्थियों के परिवेश को समझकर उनकी समस्याओं का निदान कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना होगा तभी उसका सर्वांगीण विकास संभव है।
hamari pratidin ki dincharya mein vyakti ke to samajik gaudo ki mahatvpurn bhumika hai aur yah adhigam mein sahayak hote hain shikshak vyaktigat aur samajik gudo ko badhane mein mahatvpurn bhumika ka nirvah karte Hain
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या मैं व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है | बच्चो के परिवेश , उनकी व्यक्तिगत और सामाजिक पृष्ठभूमि को जानकर हमे उनमे सकारात्मक सोच के साथ अध्यापन करें तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है |
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की अहम भूमिका है जब हम दूसरों के प्रति सकारात्मक स्वयं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं तो यह हमें अधिक सशक्त बनाता है कक्षा में दृष्टिकोण की क्षमता एक आधार बनती है जब शिक्षक छात्र को समझने और उसकी सहाना करने के लिए बातचीत करते हैं तो वह व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का अभ्यास सुविधा प्रदान करते हैं विद्यालय विद्यार्थियों के जीवन के सभी पहलुओं में उनके अधिगम और व्यवहार को प्रभावित करता है इसमें भी दो तरह की भावनाएं होती हैं सकारात्मक व नकारात्मक आदि छात्रों के अधिगम और प्रदर्शन को सुविधाजनक बनाती हैं अपराध बोध की भावनाएं या किसी के द्वारा ना कोई आरोप लगाना आमतौर ध्यान हटाती हैं और अधिगम में बाधा डालती हैं विद्यार्थी जब समूह में काम करते हैं तो उनकी अलग-अलग पृष्ठभूमि या और अनुभव व्यक्तिगत विशेषताओं रुचि और संस्थाओं के साथ अपने व्यक्तिगत और सामाजिक क्षमता विद्यार्थियों के आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्ति बनने में सहायता करती हैं एक शिक्षक विद्यार्थियों के विश्वास उनकी भावनाओं उनके विचार प्रक्रियाओं और व्यवहार में बदलाव की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों के द्वारा जीवन में सामंजस्य स्थापित कर अपना कौशलों को विकसित करने में सहायता मिलती है
ReplyDeleteव्यक्तिगत एंव सामाजिक गोनू में एक शिक्षक आदर्श शिक्षक मिलनसार होना, शैक्षणिक योग्यता मजबूत होंना, प्रेरित करने की क्षमता होंना, अच्छा मार्गदर्शन करनें वाला, अच्छा व्यक्तित्व वाला, उचित व सही सलाह देनें वाला
ReplyDeleteH S dighwar हमारे दैनिक जीवन में स्कुल में बच्चों व सहकर्मियो के साथ हमारे व्यवहार और आपसी समझ को बनाने में व्यकितगत एवं सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम शिक्षक बच्चो के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करके उन्हें भयमुक्त वातावरण देकर उन्हें बोलने का अवसर दे उन्हें संवेदनशील जागरूकता देकर ।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुणों को चार भागों में विभक्त किया गया है पहला भाग समझ विकसित करने के लिए माइनस पहला हिस्सा परिप्रेक्ष्य लेने के बारे में समझना दूसरा हिस्सा व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को समझना तीसरा हिस्सा स्कूल में अवसर जहां व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की पोषण किया जा सकता है चौथा हिस्सा - सीखने सिखाने वालों को समझना दूसरा भाग 5 व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के बारे में है जिसको सीखना है और उन्हें अपने छात्रों में कैसे पोषित किया जाए इस बारे में केंद्रित है तीसरा भाग विभिन्न सूचनाओं के बारे में है जिसके बारे में स्कूल और कक्षा में शारीरिक और भावनात्मक रूप से सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए किसी को भी जागरूक होने में आवश्यक है
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुणों में शिक्षक एक महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाते हैं जिसमें शिक्षक बच्चों को व्यक्तिगत सामाजिक गुणों से परिपूर्ण बनाते हैं
ReplyDelete