मॉड्यूल 2 - गतिविधि 1 : एक दृष्टिकोण

बर्फ़ की कल्पना करें। जो भी तुरंत आपके दिमाग में आता है उसे साझा करें। आपको कैसा लगेगा अगर कोई बर्फ़ के बारे में कुछ ऐसा साझा करता है जो आपके द्वारा साझा किए गए से बहुत अलग है? इस अंतर के कारण क्या हो सकते हैं?

​​चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।

Comments

  1. यह मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति, उसकी रूपरेखा, पाठ्यचर्या व इनके प्रकार और शिक्षा-शास्त्र की एक अच्छी समझ विकसित करने पर केन्द्रित है जिससे विभिन्न असाधारण परिस्थितियों, जिनमें COVID-19 भी सम्मिलित है, में विविधता को स्वीकार किया जा सके और समावेशी कक्षाओं का निर्माण किया जा सके।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बर्फ से याद बचपन कि आती है जब हम स्कूल जाते थे तब घंटी बजती थीं तो मुंह मीठा और ठंडा हो जाता था।बाद में जब पढ़ा तब पता चला कि पानी की तीन अवस्थाएं होती है ।ठोस,द्रव, गैस।वर्ग ठोस अवस्था में होती है

      Delete
    2. Baraf ek Pani ka rup hota hai ya Thanda hota hai ham isase icecream bhi banaa sakte hain baraf ke kafi sare upyog Hain

      Delete
    3. Barf pani ka ek roop hota hai yah cool hota hai isko khane Me aanand aata hai Nadiya esi ke karan sadaneera rahati hai

      Delete
    4. Ji ha
      Barf ke laddoo Jo bachpan me khate the barf ka name sunte hi yaad ajati he unki

      Delete
    5. बचपन में जब हम किसी शादी विवाह में जाते थे तो वहां कई बार हमने पानी में बर्फ के टुकड़े को पानी मे तेरते हुए देखें है एक बार मुझे ऐसा प्रतीत हुआ कि यह मुझे अपनी विज्ञान के शिक्षक से साझा करना चाहिए जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा क्योंकि पानी का घनत्व बर्फ के घनत्व से अधिक होता है इसीलिए बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है

      Delete
    6. बर्फ की कल्पना करते ही हमारे दिमाग में जम्मू कश्मीर आता है दूसरे की कल्पना हमारी कल्पना से अलग होगी मतलब , हो सकता है उसे बर्फ के बारे में कुछ और याद आता हो

      Delete
  2. Pani dravy avashtha me hota hai jiski thos avashtha barf hoti hai.
    Barf pani se halka hota hai.

    ReplyDelete
  3. pani liquid awastha me hota hai jabki barf ek solid awastha me hai. jalwasp gas awastha hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji bilkul ,0 degree we kam tapman par pani Jo ki dravya roop me hota he WO solid roop me convert ho jata he

      Delete
  4. barsaat me ole girna b ekk barf ka hii roop hai.

    ReplyDelete
  5. बर्फ के नाम को सुनकर मैं डर सा जाता हूं, एक बार में केदारनाथ की यात्रा पर गया था तो बर्फ और ठंडक कारण मैं बीमा हो गया था, मेरा शरीर जकड़ गया था । मैं सोचने लगा था कब इस बर्फ से छुटकारा मिले, कब इससे दूर हो जाऊं।

    ReplyDelete
  6. Barf ko muh me rakhte he to thanda lagta he aur pighalne ke sath pani bhi muh me jata he. Jo fidge wala barf hota he plates me jama hua

    ReplyDelete
    Replies
    1. बर्फ शब्द मेरे मन मस्तिष्क में पानी का याद और बचपन में बारिस में जो ठन्डी छोटी छोटी बर्फ के टुकडे गिरा करती थीं तरोताजगी जागाती हैं। बर्फ का गुण डंडा और ठोस पानी का गुण मीठा और तरल गर्म पानी करना और नाहाना और भाप का निकलना याद दिलातेहैं।अर्थात् बर्फ से पानी के तीनों रूप ठोस, तरल और वाष्प के बारे जानते हैं। उनकी प्रकृति ठंडा मीठा और गरम के बारे में सीखते हैं।

      Delete
  7. बर्फ बहुत ठंडा लगता हैं |मै बर्फ का इस्तेमाल बहुत कम करती हूँ, किस भी खाने की वस्तु को या हरी सब्जियों को सुरक्षित रखने में भी उपयोग होती हैं|

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ha bilkul ,ESE products Jo kam temperature par kharab ho jate he to unhe bhi barf me rakh diya jATA he

      Delete
  8. बर्फ की कल्पना karte ही मुझे बर्फ से ढंके पहाड़ दिखाई देते है जिन पर घूमने जाना मुझे बहुत प्रिय है, मेरे विचार से अलग अगर कोई बर्फ के बारे मे अपने विचार साझा karta है तो मुझे कुछ विशेष नहीं लगेगा क्युकी ये उनके व्यक्तिगत विचार है l

    ReplyDelete
  9. बर्फ पानी का ही एक रूप है । पानी कम तापमान( शून्य से नीचे ) पर ठोस रूप मे आ जाता है ।

    ReplyDelete
  10. पानी के जमने से बर्फ बनता है ।तापमान शून्य के नीचे जाने से ऎसा होता है

    ReplyDelete
  11. Barf ki prakriti thos hoti he .Barf chune me thanda lagata he .Samanya swasth me rakha ne per vah pighal jata he

    ReplyDelete
  12. मां माड्यूल वन अधिगम 21 दृष्टिकोण ने विद्यार्थी केंद्रित सीखने की क्रिया को सक्षम बनाना चक्र गतिविधियों का नियोजन तथा अन्य क्रियाओं में नवीनता लाना गतिविधियों गतिविधि आधारित सीखने की प्रक्रिया एवं इकाई में एक शिक्षण शास्त्रीय बदलाव लाना परियोजना के बारे में मार्गदर्शन देती है।

    ReplyDelete
  13. बर्फ पानी का ठोस रूप होता है जिसे छूनै पर ठण्डक का एहसास होता है और बर्फ पिघलकर वापस अपने मूल रूप पानी में आ जाता है ।

    ReplyDelete
  14. बर्फ पानी की तीन अवस्थाओं(ठोस, द्रव, गैस) में से ठोस रूप है। इसका उपयोग बहुत से कार्यों के लिए किया जाता है

    ReplyDelete
  15. बर्फ एक ठोस अवस्था है जबकि पानी liqvid है दोनों एक दूसरे के पूरक है।

    ReplyDelete
  16. बर्फ़ ठंडा होता है। यह जल से हल्का होने के कारण जल मै तैरता है। यह ठोस रूप में होता है।

    ReplyDelete
  17. बर्फ पानी का ठोस रूप है जिसे छूने पर ठंड का एहसास होता है फिर पिघलकर पानी रूप में आ जाता है।

    ReplyDelete
  18. बर्फ पानी का ही एक रूप होता है, जो 0 डिग्री तापमान से जमने लगता है और ठोस रूप लेलेता है।

    ReplyDelete
  19. अलग अलग व्यक्ति के विचार अलग होते हैं तो स्वाभाविक बात है कि बर्फ के बारे में भी अलग विचार हो इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे-- कोई कश्मीर गया हो तो उसे वह पहाड़ी पर जमी बर्फ दिखाई देगी। किसी को घर पर फ्रिज में जमी हुई बर्फ का विचार आएगा किन्तु सभी का अपना अपना नजरिया है जिसे एक दूसरे को समझना चाहिए।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  20. बर्फ की कल्पना करने पर मुझे फ्रिजर में रखें पानी के बर्फ के रूप में बदलना/परिवर्तित होना दृष्टिगोचर होता है और उसके ठंडे अनुभव को स्पर्श के माध्यम से महसूस करना दृष्टिगोचर होता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. बर्फ की याद करे तो पहाड़ो के बर्फ की याद आती है जो जोखिम भरा भी हो सकता है

      Delete
  21. बर्फ पानी का टोस रूप हैं जिसमें पानी द्रव अवस्था से ठोस अवस्था में रहता है लेकिन गर्मी लगने पर वह फिर से द्रव अवस्था में अा जाता है

    ReplyDelete
  22. बर्फ की कल्पना मात्र से ही ठंडक का एहसास होता है !! यह कैसे बनती है या इसे कैसे बनाया जा सकता है ,यह सहज प्रश्न आता है !!

    प्रीतेश कुमार श्रीवास्तव
    gms surdaha
    सतना

    ReplyDelete
  23. अलग अलग व्यक्ति के विचार अलग होते हैं तो स्वाभाविक बात है कि बर्फ के बारे में भी अलग विचार हो इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे-- कोई कश्मीर गया हो तो उसे वह पहाड़ी पर जमी बर्फ दिखाई देगी। किसी को घर पर फ्रिज में जमी हुई बर्फ का विचार आएगा किन्तु सभी का अपना अपना नजरिया है जिसे एक दूसरे को समझना चाहिए।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  24. Barf ek thos vashtu hai mu me
    , hath me rakhne par thandi lagti hai garm vatawaran ke sampark me aane par pighal kar drav ho jati hai .

    ReplyDelete
  25. आहा ! वर्फ का नाम सुनकर मुँह में पानी आ जाता है, वर्फ के रंग बिरंगे गोले याद आते हैं| यह छूने देखने में ठोस होता है किन्तु हाँथ में या खुले वातावरण में रखने पर पानी या द्रव में बदल जाता है |

    ReplyDelete
  26. बर्फ ठण्डा होता है। बर्फ का नाम सुनकर शरीर कंपकपाने लगता है।

    ReplyDelete
  27. ice is water frozen into a solid state.dependding on the presence of impurities such as pparticles of soil or bubbles of air,

    ReplyDelete
  28. बर्फ पानी की ठोस अवस्था है यह तापमान के जीरो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने पर निर्मित होती है

    ReplyDelete
  29. Just thinking about ice, I feel temperature. I'm science teacher & feel that summer days in which I used to take cold drinks with ice...
    How it works when I use in Icecream or drinks . How it works when we take bath with cold water.. so many things in my minds..

    ReplyDelete
  30. बर्फ के बारे मे सबके अपने अलग अलग विचार होते है।बर्फ पानी की ठोस अवस्था है।

    ReplyDelete
  31. हमने बर्फ को देखा फिर उसे छुआ गर्मियों में तो बहुत ही अच्छी लगती है परंतु ठंडा आते ही बर्फ से डर लगने लगता है क्योंकि बहुत ठंडी होती है बर्फ पानी का ठोस रूप है जो पानी से हल्की होती है और पानी की सतह पर तैरती है

    ReplyDelete
  32. बर्फ ठोस अवस्था में पाया जाता है बर्फ ठंडा होता है बर्फ से बने ठंडे घर को इग्लू कहते हैं बच्चों को बर्फ के साथ खेलना बहुत अच्छा लगता है जब कभी चोट लग जाती है तो डॉक्टर भी बर्फ से सिकाई करने की सलाह देते हैं दैनिक जीवन में बर्फ का बहुत महत्व है बर्फ से आइसक्रीम बनाई जाती है जो बच्चों को बहुत पसंद है धन्यवाद दुर्गेश साहू

    ReplyDelete
  33. Pani ki teen avastha hoti he solid, liquid and ges. Pani ki solid avstha hi barf he.

    ReplyDelete
  34. बर्फ पानी की ठोस अवस्था है,0 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पानी बर्फ में बदल जाता है। इसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होने के कारण यह पानी पर तैरता है ।
    बर्फ के विषय में किसी के विचार मुझसे भिन्न हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि बर्फ़ के बारे में सभी के अलग अलग विचार उनके आसपास के तापमान, शैक्षणिक योग्यता या व्यवसाय के कारण अलग अलग हो सकते हैं।

    ReplyDelete
  35. विद्यार्थी केंद्र सीखने की क्रिया को सक्षम बनाने का चक्र है गतिविधियों का नियोजन तथा अंतर क्रियाओं में नवीनता लाना गतिविधि आधारित सीखने की प्रक्रिया इकाई में एक शिक्षण शास्त्रीय बदलाव लाना परियोजना के बारे में मार्गदर्शन देती है।

    ReplyDelete
  36. Barf bahut thandi hoti hai. Use dekhakar kashmir ki yad ati nai.

    ReplyDelete
  37. बर्फ में तीन गुण होते हैं, ठोस, द्रव्य, गैस। बर्फ ठंडी होती है और पानी मे तैरती है।

    ReplyDelete
  38. पानी 0 डिग्री सेंटीग्रेड के नीचे आते ही बर्फ बन जाता है। हर व्यक्ति का दृष्टिकोण अलग होने के कारण सब अलग अलग सोचते है।

    ReplyDelete
  39. पानी की ठोस अवस्था है,0 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पानी बर्फ में बदल जाता है। इसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होने के कारण यह पानी पर तैरता है ।
    बर्फ के विषय में किसी के विचार मुझसे भिन्न हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि बर्फ़ के बारे में सभी के अलग अलग विचार उनके आसपास के तापमान, शैक्षणिक योग्यता या व्यवसाय के कारण अलग अलग हो सकते हैं।

    ReplyDelete
  40. पानी की ठोस अवस्था है,0 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पानी बर्फ में बदल जाता है। इसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होने के कारण यह पानी पर तैरता है ।
    बर्फ के विषय में किसी के विचार मुझसे भिन्न हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि बर्फ़ के बारे में सभी के अलग अलग विचार उनके आसपास के तापमान, शैक्षणिक योग्यता या व्यवसाय के कारण अलग अलग हो सकते हैं।

    ReplyDelete
  41. बर्फ पानी की ठोस अवस्था है

    ReplyDelete
  42. ठोस रूप है और अच्छी भी है और भूर भूरी भी है

    ReplyDelete
  43. Nasreen Khan
    Barf pighal Kar bhap banta hai. Barf ke liye Sab ki soch alag alag hai apni apni mansikta ke aadhar per.

    ReplyDelete
  44. Berph ki Kalpana karne per muze bachpan me berf ke gole ki yaad aae jo khane me bahut achchha lagata h kise bhe cheej ke liye prateek vyakti ka drastikon alag alag ho sakta h aur ise hame swikar karna jaruri h

    ReplyDelete
  45. अध्ययन के समय बच्चों पर निगरानी करना आकलन करना और फीडबैक देना अभ्यास समाहित होते हैं ।एक शिक्षक विद्यार्थियों की परीक्षा चिंता का विषय होता है। अर्थात बच्चों का प्रदर्शन उनकी क्षमता से कम हो सकता है । टेस्ट एवं परीक्षाएं अक्सर सीखने के अवधि के अंत में ली जाती हैं और इस तौर पर इसके लिए फीडबैक नहीं दिया जाता। इसका अर्थ है कि उनके परिणामों का समायोजित व सतत तरीके से कार्यवाही नहीं की जा सकती विद्यार्थी अक्सर उन कार्यों के करने में कार्यों के बारे में दिए जाने वाले फीडबैक को अनदेखा कर देते हैं।

    ReplyDelete
  46. मैंने आसमान से बर्फ को ओलो के रूप में देखा है कभी पेड़ पर गिर गई थी कभी सर पर छत पर बहुत सारी बर्फ जमा हो गई थी

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji ha barf ,pedo par jami hui bahot jkhubsurat Lahti he
      Ye bat alag he ki uske nuksaan bhi he

      Delete
  47. बर्फ को देख कर सोचते यह कैसे बनता है

    ReplyDelete
  48. बर्फ को देख कर सोचते यह कैसे बनता है

    ReplyDelete
  49. बर्फ को देख कर सोचते यह कैसे बनता है

    ReplyDelete
  50. बर्फ को देख कर सोचते यह कैसे बनता है

    ReplyDelete
  51. बर्फ पानी की ठोस अवस्था है, बर्फ पानी पर तैरती है।

    ReplyDelete
  52. सभी के विचार अलग अलग होंगे मुझे बर्फ से बर्फ के गोले की याद आई।

    ReplyDelete
  53. बर्फ को देखकर ठंड का एहसास होता है
    बर्फ पानी का ही एक रूप है

    ReplyDelete
  54. बर्फ का चिंतन करने से मन में विभिन्न प्रकार के विचार उत्पन्न होते है कि यह किस प्रकार बनता होगा और ठंडा किस प्रकार होता होगा और इसके क्या क्या उपयोग हो सकते हैं वह किस काम में आता होगा इस प्रकार मन में विभिन्न प्रकार के विचार उत्पन्न होते हैं

    ReplyDelete
  55. बर्फ पानी का ठोस रूप है जिसे छूने पर ठंड का एहसास होता है फिर पिघलकर पानी रूप में आ जाता है।

    ReplyDelete
  56. Ice reminds me the coolness. If it's winter then I feel like shivering and if it's summer then I want a glass of water with ice. A single thought of ice can give me the relief in summer.

    ReplyDelete
  57. बर्फ गर्मी के समय शीतलता महसूस करवाती है तथा ठंडी के समय कष्ट दायी होती है।

    ReplyDelete
  58. बर्फ एक गलनांक चीज है

    ReplyDelete
  59. barf ki tulna yadi ek balak se ki jaye to abodh ka nirman hota hei jise shiksha rupi jyoti se pighlaya ja sakata hei.

    ReplyDelete
  60. बर्फ का तात्पर्य ठोस से है

    ReplyDelete
  61. Body me manspeso me agar dard hai to us sthan me barf se sekai krne se dard se kafee rahat melti hai

    ReplyDelete
  62. बर्फ पानी का ठोस रूप है जिसे छूने पर ठंड का एहसास होता है फिर गर्मी की वजह से पिघलकर द्रव रूप में आ जाता है.

    ReplyDelete
  63. बर्फ की पतली परत जैसे पारदर्शी होती है यानी कांच नुमा।
    मोटी सिल्ली ठोस होने के कारण पारदर्शी नजर नहीं आती हैं।
    बर्फ छूने में ठंडा पर उसकी तासीर गर्म होती है

    ReplyDelete
  64. बर्फ की कल्पना करते ही हमें बर्फ से ढँके पहाड, हिमालय पर्वत, बर्फ के गोले , फ्रिज़ की बर्फ,शिमला जैसे शहरों मे ठंड मे गिरती बर्फ, पानी के तीन रूप ठोस,द्रव,गैस, ठंडे इलाकों मे बर्फ में चलने वाली स्लेज गाड़ी आदी की याद आ जाती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. देविका पाठक कुंडाली कला,परासिया,छिंदवाड़ा

      Delete
  65. Bhut thanda mai to soc kr kap rhi hu

    ReplyDelete
  66. वर्फ वहुत ठंडा होता है .

    ReplyDelete
  67. जब बर्फ कल्पना करते ही मुझे ऐसा लगता है जैसे एक ट्रांसपेरेंट कोई पदार्थ है यह पानी से बना होता है , पानी की तीन अवस्था होती है ठोस द्रव और गैस तो यह ठोस रूप में जो रूप में जब ठंडा होकर बर्फ के रूप में बन जाता है।

    ReplyDelete
  68. बर्फ बहुत ठंडा व ठोस होता हैं ।

    ReplyDelete
  69. Kailash prasad yadav m.s sooji purwa rewa

    Barf ka upog sareer ke manspeseo me dard hai to us sthan pr barf se sekai krne pr us sthan pr dard se rahat milta hai

    ReplyDelete
  70. बर्फ का नाम सुनते ही ,मन में उसकी ठण्डक का अनुभव होने लगता है।जबकि मैंने बर्फ को अभी स्पर्श नहीं किया है।पूर्व अनुभव पर ठण्डक का आभाष हुआ है

    ReplyDelete
    Replies
    1. बर्फ का नाम सुनते ही ,मन में उसकी ठण्डक का अनुभव होने लगता है।जबकि मैंने बर्फ को अभी स्पर्श नहीं किया है।पूर्व अनुभव पर ठण्डक का आभाष हुआ है

      REPLY

      Delete
  71. jal hai, to kal hai, jal ke bina jeevan namumkin hai, aur barf hame atyant shitatla pradan karta hai,

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bilkul sahi
      JAL he to kal he air JAL he to hi barf bhi he

      Delete
  72. प्रश्न को पढ़कर बचपन की याद आ गई जब बर्फ को मेने पहली बार पानी में तेरते हुए देखा

    ReplyDelete
  73. बर्फ सुनते ही सबसे पहले शीतलता की कल्पना होती है जिसे हमने शादी विवाहों में पीने बाले पानी को ठंडा करने में उपयोग किया जाता है है।

    ReplyDelete
  74. बर्फ से बचपन की याद आती हैं

    ReplyDelete
  75. बर्फ से मुझे अपना बचपन याद आता है जब हम अपनी दादी को परेशान किया करते थे की हमें बर्फ दिला दो बहुत मजा आता था।

    ReplyDelete
  76. बर्फ सुनते ही उसके ठंडेपन का एहसास होता है और उससे खेलने का मन करता है वह बचपन की याद दिलाता है बर्फ से एक दूसरे को उसके गुणों को बताने के लिए जिज्ञासा पैदा होती है

    ReplyDelete
  77. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  78. बर्फ सुनते ही सबसे पहले शीतलता की कल्पना होती है जिसे हमने शादी विवाहों में पीने बाले पानी को ठंडा करने में उपयोग किया जाता है है।

    ReplyDelete
  79. बर्फ का चिंतन आने पर हमें ठंड पन का अहसास होने लगता है,उसकी शीतलता की उपयोगिता हमे गर्मी के मौसम में अपने आप होने वाली अनुभूति की याद दिलाता है,साथ ही बर्फ की विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता, उपयोगिता, अपने आप परिलक्षित होने लगती है।
    दूसरे स्वरूप के रूप में आइसक्रीम, बर्फ का गोला ,कुल्फी का तत्काल ध्यान आने लगता है।
    साथ ही लंबे समय तक सहजने के लिएबर्फ की उपयोगिता लगती है।
    गंगा का उद्भव भी बर्फ के परिवर्तित स्वरूप का परिणाम है।
    इस लिए बर्फ का नाम या देखते ही इसकी उपयोगिता और महत्त्व ,गुण लाभ सामने आ जाता है

    ReplyDelete
  80. Barf lo dekha Kar man me anel prakar ke prashn aate ki barf kese banata he yah thos kese ho jata he our phor pami ka rup le leta he itana thanks kese hota hoga

    ReplyDelete
  81. वर्फ़ की कल्पना
    से हमे पानी की विभन्न अवस्थाओं की स्मिर्ति जैसे ठोस,द्रव,गैस का भान होता है लेकिनसहित आइसक्रीम खाने एवं स्केटिंग करने का मन होता है।

    ReplyDelete
  82. बर्फ जिन्दगी के अनुभवों के लिए एक उदाहरण हैं। अगर अनुकूल तापमान नहीं है तो जल्दी पिघल जायेगा।

    ReplyDelete
  83. बर्फ पानी का एक ठोस रूप है

    ReplyDelete
  84. किसी भी बस्तु अथबा व्यक्ति के संपर्क से ही उसके गुणों और गुणवत्ता का पता चलता है।

    ReplyDelete
  85. बर्फ से ठंडक महसूस होती है

    ReplyDelete
  86. मैं श्रीमती सीमा दवे शा.क.मा.वि.नीमच नगर
    पानी की हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है पानी की हर अवस्था हमारे लिये उपयोगी है। इसीलिए कहा गया है कि जल ही जीवन है।

    ReplyDelete
  87. बर्फ पानी का एक ठोस अवस्था होती है

    ReplyDelete
  88. हमारे शरीर की त्वचा नामक ज्ञानेन्द्री हमें बर्फ के ठंडा होने का अहसास कराती हैं| हमारा दिमाग उसे महसूस कर कराता हैं|फिर हमारे मन के विचार उसे पुराने अनुभव से जोड़ता हैं|फिर कही जाकर हमारे मन में विचार आता हैं की हमने इसका उपयोग कब और खान किस रूप में किया था|

    ReplyDelete
  89. बर्फ रुई के गोले की भांति होता है। इसका बचपन से बहुत नाता है क्योंकि हर कोई अपने बचपन मे बर्फ से कुछ बनाने का प्रयास व एक दुसरो के ऊपर फेक कर अपनी खुशी जाहिर करता है।

    ReplyDelete
  90. बर्फ पानी का ठोस रूप होता है जिसे छूनै पर ठण्डक का एहसास होता है और बर्फ पिघलकर वापस अपने मूल रूप पानी में आ जाता है ।

    ReplyDelete
  91. Barf safed thos or thandi hoti h

    ReplyDelete
  92. बर्फ की तीनों अवस्थाये ही जीवन मे बहुत मेहत्त्वपुन्न है जीवन मे जल का विशेष महत्त्व है

    ReplyDelete
  93. Barf pani ka thos roop hai. Barf garmi me thandak pradan karne ke kaam aata hai.

    ReplyDelete
  94. बच्चो के समक्ष किसी भी विषय वास्तु को अलग अलग प्रकार से बताया जय तो और भी हो सकता hai

    ReplyDelete
  95. Barf thandak pradan krti hai. Ye thos hoti hai.

    ReplyDelete
  96. बर्फ ठंडी होती है।

    ReplyDelete
  97. Pani ki awastha ko barf k roop me samjhaya gya hai

    ReplyDelete
  98. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  99. बर्फ शून्य डिग्री तापमान दर्शाता है और तीनों अवस्थाओ का बहुत अच्छा example है

    ReplyDelete
  100. Jal hi Jivan hai Jal Ke Bina Sab suna hai

    ReplyDelete
  101. बर्फ का नाम सुनते ही गर्मी के दिनों में बचपन की याद आ जाती है । वो गर्म गर्म दोपहरी और बाहर से आइसक्रीम वाले की घंटी की आवाज़ सुनते ही मुंह में पानी आना फिर भाग कर जाना आइसक्रीम लेकर खाना अंत में छोटा टुकड़ा बचने पर एक दूसरे की शर्ट के अंदर डाल कर मस्ती करना और गर्मी में ठंडक का मजा लेना कुल-मिलाकर बर्फ मतलब ठंडा - ठंडा मतलब बर्फ ।

    ReplyDelete
  102. किसी भी वस्तु की कल्पना अपने विवेक और जानकारी के अनुसार होती है।
    अभी हम जानते हैं कि बर्फ पानी की ठोस अवस्था का रूप है परंतु जो नहीं जानते हैं उनके लिए बर्फ एक ठोस पदार्थ है ।

    ReplyDelete
  103. Barf ka Naam sunte hi Himalay ki barfili pahadiya yaad aati he ya fir hamare refrigerator me Rakha barf yaad aata he

    ReplyDelete
  104. मैं सचिन कुमार द्विवेदी-प्रा शिक्षक प्राथमिक शाला कुलवारा के बच्चे डरे हुए थे छात्रों तक पहुंचने के लिए शासन के आदेश अनुसार डिजीलेव ग्रुप बनाया गये इसमें जो शैक्षिक सामग्री प्रति दिन आती थी हमने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाई ऐसे छात्र जिन के पास किसी भी प्रकार के मोबाइल नहीं थे वहां खुद जाकर संपर्क किया टीवी रेडियो पाठ्य पुस्तकें ऐसे बहुत संसाधन थे जिन के माध्यम से हम छात्र तक पहुंचे

    ReplyDelete
  105. बर्फ पानी का ही एक रूप है । पानी कम तापमान( शून्य से नीचे ) पर ठोस रूप मे आ जाता है ।


    ReplyDelete
  106. बर्फ का नाम सुनते ही ठंडक का एहसास होने लगता है l एक बार मैने बर्फ का टुकडा खाया तो इतना ठंडा लगा कि मुंह से बाहर निकालना पडा l

    ReplyDelete
  107. अभिजीत चोलकर प्राथमिक विद्यालय मेलकलमा सांवेर बर्फ पानी की एक अवस्था है । जिसे ठोस कहते है।

    ReplyDelete
  108. Barf thandi hoti he or barf Pani me badal jata hai

    ReplyDelete
  109. बर्फ को देखकर याद आता है कि भारत के जिन राज्यों में बर्फ पड़ती है वहां के लोग कैसे रहते होंगे और उनका खानपान किस प्रकार से हमसे अलग है

    ReplyDelete
  110. बर्फ का नाम सुनते ही एक ठंड़क का एहसास होता और वो कान्हा कान्हा उपयोग में आती है उन का ख्याल एकदम से दिमाग मे घूम जाता है और बर्फीले पहाड याद आते है

    ReplyDelete
  111. बर्फ का नाम सुनते ही मुझे अंटार्कटिका महाद्वीप की याद आ जाती है जहाँ हिमशैल व्हेल फिश भी याद आते है यहाँ बर्फ ही बर्फ है !

    ReplyDelete
  112. बर्फ का नाम सुनते ही मुझे अंटार्कटिका महाद्वीप की याद आ जाती है जहाँ हिमशैल व्हेल फिश भी याद आते है यहाँ बर्फ ही बर्फ है !

    ReplyDelete
  113. बर्फ नाम से ही ठंडक का एहसास होता है, बच्चों को बर्फ अत्यधिक पसन्द होती हैं

    ReplyDelete
  114. बर्फ का नाम सुनकर आइसक्रीम की याद आती है। जिसे हम बचपन में फेरीवाले के पास से खरीद कर बड़े चाव से खाते थे।

    ReplyDelete
  115. Natural ice jo himalaya main darshya hai safed chadar jab dekho lata hai yeh kaun chitrkar hai jisne prakriti main anoka sanjaya hai

    ReplyDelete
  116. Barf ka naam sunte hi garmi ki yaad aa jati hai kyon ki jab garmi hoti hai to sabse jyada jaroorat barf ki hi parti hai . Hum log apne gharo me refregerator me barf ko jamate hai aur pani aur sarbat me milakar peete hai. Jab hum choote the to barf bahut khate the

    ReplyDelete
  117. बचपन मे हम जानते थे कि बर्फ जो बरसात मे पानी गिरता था वो बदलो मे जम जाता था और भारी होने के कारण नीचे टुकड़ो मे गिरता था ,लेकिन ज़ब हम बड़े होकर आगे पढ़े तब पानी 0° से काम तापमान होता हैं तब पानी द्रव अवस्था से ठोस अवस्था मे बदल जाता हैं

    ReplyDelete
  118. बर्फ नाम से बचपन में बर्फ के झमक लड्डू खाए याद आते हैं

    ReplyDelete
  119. बर्फ का नाम सुनते ही सिमला की याद आ जाती ह वाहा की बर्फीली पहाड़िया और वाहा की हवाएं सबका मन मोह लेती है।

    ReplyDelete
  120. बर्फ पानी का 1 रूप होता ह जो ठोस अवस्था में पाया जाता ह
    पानी 0℃ मे बर्फ का रूप प्राप्त कर लेती ह ।

    ReplyDelete
  121. बरसात पानी का रूप होता जो कि ठोस अवस्था में पाया जाता है तथा इस को गर्म करने पर यह वाष्पीकरण होकर हवा में उड़ जाता है

    ReplyDelete
  122. बचपन मे हम जानते थे कि बर्फ जो बरसात मे पानी गिरता था वो बदलो मे जम जाता था और भारी होने के कारण नीचे टुकड़ो मे गिरता था ,लेकिन ज़ब हम बड़े होकर आगे पढ़े तब पानी 0° से काम तापमान होता हैं तब पानी द्रव अवस्था से ठोस अवस्था मे बदल जाता हैं यही तो पानी गोला बर्फ कहलाता है

    ReplyDelete
  123. बर्फ का नाम सुनते ही मेरे बचपन के दिन याद आजाते है, मेरे पिताजी बर्फ के लड्डू का व्यापार कर ते थे उनदिनों में ओर मेरे भाई बहन हम सब साथ मे बैठ के बर्फ से बना लडुडु खाते थे।
    बर्फ पानी से बनता है, बर्फ को जमाने के लिए बड़े से फ्रीजर की आवश्यकता होती है, बर्फ ठोस, द्रव,और गैस से मिलकर बनता है।

    ReplyDelete
  124. बर्फ का नाम सुनते ही बचपन की वो यादे ताजा हो जाती है जब हम दिन की दोपहर में ठन्डी ठन्डी बर्फ का मजा लेते थे

    ReplyDelete
  125. बर्फ़ का नाम लेते ही दिमाग मे ,फ्रीजर में जमा हुवा बर्फ याद आता है ,जिसका हम बचपन मे शरारत करने के लिए उपयोग करते थे।गर्मी के मौसम में गन्ने के रस में बर्फ के टुकड़े डालकर पीने का जो अहसास है ,वो बहुत ही मजेदार होता है।बर्फ का जिक्र हो और ,हम झम्मक लड्डू को कैसे भूल सकते है,वो बचपन का मजेदार रस भरा आनंद...

    ReplyDelete
  126. पानी की ठोस अवस्था बर्फ है हमारे दिमाग में एक बर्फ के टुकड़े की
    आकृति बनती है और उसके उपयोग आते हैं।।

    ReplyDelete
  127. बर्फ की शीतलता ,उसकी मोहकता हमें उसके भरपूर आनन्द, प्रेम, शीतलता, उपयोगिता व महत्वपूर्ण गुणों की ओर ध्यान आकर्षित करता है ।
    शीतलता से मनमोहक ,निर्मल जल जो हमें तृप्ति दे ।
    किसी भी वस्तु का सुरक्षित ताजा बनाये रखने का माध्यम ।

    ReplyDelete
  128. बर्फ पानी का एक रूप है जो ठोस अवस्था में पाया जाता है। बर्फ हमें ठंडक का एहसास दिलाता है।

    ReplyDelete
  129. बर्फ का नाम सुनते ही मेरे बचपन के दिन याद आजाते है, मेरे पिताजी बर्फ के लड्डू का व्यापार कर ते थे उनदिनों में ओर मेरे भाई बहन हम सब साथ मे बैठ के बर्फ से बना लडुडु खाते थे।
    बचपन की याद में झमक लडुडु को कैसे भूल सकते है, वो बचपन का मजेदार दौर बस अब सिर्फ यादो में ही रह गया है

    बर्फ पानी से बनता है, बर्फ को जमाने के लिए बड़े से फ्रीजर की आवश्यकता होती है, बर्फ ठोस, द्रव,और गैस से मिलकर बनता है।

    ReplyDelete
  130. बर्फ पानी का ही एक रूप है । पानी कम तापमान( शून्य से नीचे ) पर ठोस रूप मे आ जाता है ।

    ReplyDelete
  131. पानी की ठोस रूप बर्फ है।।




    ReplyDelete
  132. बर्फ पानी की ठोस अवस्था है,जो पिघलने पर द्वव्य एवं गर्म करने पर गैस के रूप में परिवर्तित होने में सक्षम है।

    ReplyDelete
  133. हमें बर्फ नहीं खाना चाहिए क्योंकि बर्फ हमारे शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है क्योंकि खाते समय हमें बहुत अच्छा लगता है लेकिन बाद में यह शरीर में गर्मी पैदा कर देती है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक है

    ReplyDelete
  134. बर्फ़ पानी का एक ठोस रूप है । बर्फ़ को हम बड़े मजे के साथ खाते हैंः बर्फ़ हम घर पर ही जमा सकते हैंं। फ्रीज़र में हम ट्रे में पानी भर कर एक निर्धारित तापमान 0℃ रखकर बर्फ़ को जमा सकते हैं।

    ReplyDelete
  135. कोविड 19 के दौरान बच्चों को पूर्ण नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहने का पहला संदेश देते हुए हमारा घर हमारा विद्यालय साप्ताहिक समय सर्णी का पालन करते हुए बच्चों को घर जाकर क्लास के अनुसार समूह बनाकर तथा डिजिल ऐप कार्यक्रम के माध्यम से pdhaya गया
    अब pdhai नहीं रुकेगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमारे द्वारा पूर्ण प्रयास किया गया

    ReplyDelete
  136. बर्फ का शब्द सुनते ही, उसके पानी से बनने ओर उसके उपयोग करने के लिए विचार किया जाता है.बर्फ को कुछ समय के लिए खुले वातावरण में रखा जाता है तो अपना ठोस का आकार बदल जाये गा. उसके तीन रूप का विचार मन में आता है, .

    ReplyDelete
  137. freezer mein Rakhi thandi thandi thos बर्फ. ji se bahar nikalne par thodi der mein pighal kar pani ke roop main Badal Jana

    ReplyDelete
  138. baraf pani ka ek thos roop hai iska ghanatv pani ke ghanatv se kam Hota Hai

    ReplyDelete
  139. बचपन की तरह हम भी बच्चे बन कर खेल ते

    ReplyDelete
  140. Barf thos aakruti zero degree temperature thos drav gas ka example

    ReplyDelete
  141. बर्फ़ की कल्पना पहाड़ी क्षेत्रों की याद
    अाती है जो चारों तराफ से सफेद बर्फ से ढके रहेते है कीसी आन्य जवाब का कारण उस व्यक्ति की बर्फ के बारे में अलग सोच है

    ReplyDelete
  142. बर्फ के बारे में सोचते हैं तो बर्फबारी के पहाड़ों की याद आती है बर्फ की भी कई अवस्थाएं होती है पहाड़ों में कुछ वर्ष साल भर बर्फ रहता है कुछ कुछ समय तक रहता है

    ReplyDelete
  143. Barf zero degree temperature thos drav gas ka Uttam udaharan ham sharbat icecream jaisa thandak aur dard mein shikay per v. Chehre par lagate Hain

    ReplyDelete
  144. बर्फ़ पानी का एक ठोस रुप है । बर्फ़ बहुत ठंडा होता है । बर्फ़ से बहुत सारी खाने-पिने की वस्तुएं बनाई जाती है ।बर्फ़ को हम बहुत आसानी से घर पर ही बना सकते है ।रेफ्रीजरेटर में फ्रीज़र होता है उसमें पानी की ट्रे रखकर 0℃तापमान में इसे जमा सकते हैऔ।

    ReplyDelete
  145. बर्फ पानी का एक रूप है। बर्फ पानी को 0 डिग्री तापमान पर करने से बनती है। बर्फ बहुत से कामों में सहायक होती है परंतु इसका अत्यधिक सेवन हानिकारक हो सकता है

    ReplyDelete
  146. बर्फ से हमें ठंडक का एहसास होता है गर्म होने पर बर्फ का पिघलना, माना बर्फ हमें यह अहसास दिलाना चाहता है कि हमें हमेशा ही ठण्डा रहना चाहिए

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मॉड्यूल 13 गतिविधि 3: विद्यालय नेतृत्व एवं छात्र अधिगम

मॉड्यूल 13 गतिविधि 1 : प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के गुण

मॉड्यूल 6 - गतिविधि 6: प्रतिबिंब